You are currently viewing Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10
Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10

 

Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10

61. भारतीय संविधान का 73 वाँ संशोधन सम्बन्धित है-

( a ) ग्राम पंचायत से

( b ) पंचायती राज से

( c ) नगरपालिका से

( d ) नगर निगम से

Ans . ( b )

 

62. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? |

( a ) प्रधानमंत्री

( b ) मंत्रिमंडल

( c ) राष्ट्रपति

( d ) उप – राष्ट्रपति

Ans . ( c )

 

63. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है ?

( a ) अनुच्छेद -105

( b ) अनुच्छेद -108

( c ) अनुच्छेद -111

( d ) अनुच्छेद -113

Ans . ( b )

 

64 . भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है ?

( a ) प्रस्तावना

( b ) मौलिक अधिकार

( c ) निर्देशक सिद्धान्त

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

65 . संविधान सभा के अध्यक्ष कौन   है ?

( a ) डॉ . अम्बेडकर

( b ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

( c ) डॉ . राधा कृष्णन

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

66 . संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है ?

( a ) अंग्रेजी

( b ) उर्दू

( c ) हिन्दी

( d ) हिन्दुस्तानी

Ans . ( c )

 

67. संविधान के किस अनुच्छेद में केन्द्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है ?

( a ) अनुच्छेद – 245-255

( b ) अनुच्छेद – 240-250

( c ) अनुच्छेद – 352-360

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

68. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

( a ) राष्ट्रपति

( b ) प्रधानमंत्रीय

( c ) राज्यपाल

( d ) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Ans . ( c )

 

69. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं ?

( a ) 8

( b ) 9

( c ) 10

( d ) 11

Ans . ( d )

 

70. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है ?

( a ) राज्यपाल

( b ) मुख्यमंत्री

( c ) उप – मुख्यमंत्री

( d ) विधान सभा के अध्यक्ष

Ans . ( a )

 

71. कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है ?

( a ) 75 वाँ

( b ) 74 वाँ

( c ) 73 वाँ

( d ) 72 वाँ

Ans . ( b )

 

72. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?

( a ) यू.एस.ए.

( b ) रूस

( c ) दक्षिणी अफ्रीका

( d ) भारत

Ans . ( d )

 

73. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति – निर्देशक तत्व निहित है ? –

( a ) भाग- II

( b ) भाग- III

( c ) भाग- IV

( d ) भाग- V

Ans . ( c )

 

74. ग्राम कचहरी5 का प्रधान कौन होता है ?

( a ) सरपंच

( b ) मुखिया

( c ) वार्ड सदस्य

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

75. भारत ने लम्बे संघर्ष के बाद स्वतन्त्र पायी

( a ) 15 अगस्त , 1947 में

( b ) 26 जनवरी , 1950 में

( c ) 15 अगस्त , 1948 में

( d ) 26 जनवरी , 1951 में

Ans . ( a )

 

76. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

( a ) 1905 ई . में

( b ) 1906 ई . में

( c ) 1907 ई . में

( d ) 1908 ई . में

Ans . ( b )

 

77. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?

( a ) 1953 ई . में

( b ) 1955 ई . में

( c ) 1956 ई . में

( d ) 1957 ई . में

Ans . ( a )

 

78. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?

( a ) 26

( b ) 27

( c ) 28

( d ) 29

Ans . ( d )

 

79. भारत में अनाव आयोग का गठन कब हुआ ?

( a ) जनवरी , 1950

( b ) फरवरी 1950

( c ) जून 1950

( d ) अगस्त 1950

Ans . ( a )

 

80. किसने कहा- ” स्वतन्त्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है । “

( a ) सरदार पटेल

( b ) भगत सिंह

( c ) बालगंगाधर तिलक

( d ) चन्द्रशेखर आजाद

Ans . ( c )

 

Leave a Reply