Class 12 Political Science MCQs Chapter – 10
81. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है ?
( a ) महात्मा गाँधी को
( b ) पं . जवाहरलाल नेहरु को
( c ) बल्लभभाई पटेल को
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
82. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन – सा कथन असत्य है ?
( a ) इसकी स्थापना 1953 ई . में की गई थी ।
( b ) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया ।
( c ) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी ।
( d ) सभी कथन असत्य हैं ।
Ans . ( a )
83. किस आन्दोलन आन्ध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी ?
( a ) तेलंगाना आन्दोलन
( b ) विशाल आन्ध्र आन्दोलन
( c ) रेड रिबन आन्दोलन
( d ) इनमें से कोई नहीं –
Ans . ( b )
84. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?
( a ) मायावती
( b ) बी.आर. अम्बेडकर
( c ) पंडित नेहरू
( d ) कांशी राम
Ans . ( b )
85. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ – शासित प्रदेश हैं ?
( a ) 6
( b ) 7
( c ) 8
( d ) 9
Ans . ( c )
86. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया ?
( a ) वर्ष 1948
( b ) वर्ष 1949
( c ) वर्ष 1950
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )