Class 12 Political Science MCQs Chapter – 12
21. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया ?
( a ) महात्मा गाँधी ने
( b ) जवाहरलाल नेहरू ने
( c ) सुभाष चन्द्र बोस ने
( d ) जयप्रकाश नारायण ने
Ans . ( c )
22. किस पंचवर्षीय योजना में समाज के समाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया ?
( a ) पहली पंचवर्षीय योजना
( b ) दूसरी पंचवर्षीय योजना
( c ) तीसरी पंचवर्षीय योजना
( d ) चौथी पंचवर्षीय योजना
Ans . ( b )
23. ‘ सामाजिक न्याय के साथ विकास ‘ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया ?
( a ) तीसरी पंचवर्षीय योजना
( b ) चौथी पंचवर्षीय योजना
( c ) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
( d ) छठी पंचवर्षीय योजना
Ans . ( b )
24. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
( a ) 1950 ई . में
( b ) 1952 ई . में
( c ) 1955 ई . में
( d ) 1960 ई . में
Ans . ( a )
25. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?
( a ) 30 वर्ष
( b ) 35 वर्ष
( c ) 40 वर्ष
( d ) 45 वर्ष
Ans . ( b )
26. दस – सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया ?
( a ) पं . जवाहरलाल नेहरू
( b ) लाल बहादुर शास्त्री
( c ) इन्दिरा गाँधी
( d ) राजीव गाँधी
Ans . ( c )
27. प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
( a ) 1951-56
( b ) 1952-57
( c ) 1947-52
( d ) 1955-60
Ans . ( a )
28. बीस – सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
( a ) राजीव गाँधी
( b ) इन्दिरा गाँधी
( c ) वी.पी. सिंह
( d ) आई.के. गुजराल
Ans . ( b )
29. ‘ मनरेगा ‘ कार्यक्रम की शुरुआत किसके शासन काल में हुई ?
( a ) अटल बिहारी बाजपेयी
( b ) इन्द्र कुमार गुजराल
( c ) मनमोहन सिंह
( d ) एच ० डी ० देवगौड़ा
Ans . ( c )
30. एक साथ कितने निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
( a ) 8
( b ) 10
( c ) 12
( d ) 14
Ans . ( d )
31 . भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ?
( a ) 1950 ई . को ,
( b ) 1951 ई . को
( c ) 1952 ई . को
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
32. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
( a ) 1956-56
( b ) 1956-61
( c ) 1961-66
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
33. गोलकनाथ मुकदमा कब आया हुआ ?
( a ) 1965 ई . में
( b ) 1966 ई . में
( c ) 1970 ई . में
( d ) 1960 ई . में
Ans . ( a )
34. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई ?
( a ) 1989 ई . में
( b ) 1991 ई . में
( c ) 1970 ई . में
( d ) 1993 ई . में
Ans . ( b )
35. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है ?
( a ) उदारवाद
( b ) साम्यवाद
( c ) गाँधीवाद
( d ) लोकतांत्रिक समाजवाद
Ans . ( d )
36. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?
( a ) 1950 ई . में
( b ) 1951 ई . में
( c ) 1952 ई . में
( d ) 1953 ई . में
Ans . ( c )
37 . योजना आयोग कौन – सा निकाय था ?
( a ) संवैधानिक निकाय
( b ) गैर – संवैधानिक निकाय
( c ) व्यक्तिगत निकाय
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
38. भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
( a ) निजी अर्थव्यवस्था को
( b ) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को
( c ) मिश्रित अर्थव्यवस्था को
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( C )
39. 1952 ई . में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?
( a ) योजना आयोग
( b ) वित्त आयोग
( c ) राष्ट्रीय विकास परिषद्
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )