Class 12 Political Science MCQs Chapter – 14
21. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
( a ) एनी बेसेन्ट
( b ) सरोजिनी नायडू
( c ) इन्दिरा गाँधी
( d ) सोनिया गाँधी
Ans . ( a )
22 . 1885 में किस राजनीतिक दले की स्थापना हुई थी ?
( a ) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
( b ) मुस्लिम लीग
( c ) बी.जे.पी.
( d ) जनता पार्टी
Ans . ( a )
23 . निम्न में से किस राज्य में सबसे पहले गैर – काँग्रेसी सरकार बनी ?
( a ) तमिलनाडु
( b ) केरल
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) पश्चिमी बंगाल
Ans . ( b )
24 . 2010 ई . के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
( a ) जनता दल ( यू )
( b ) काँग्रेस
( c ) राष्ट्रीय जनता दल
( d ) भारतीय जनता पार्टी
Ans . ( a )
25. भारत किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता
( a ) अनुच्छेद 350
( b ) अनुच्छेद 356
( c ) अनुच्छेद 360
( d ) अनुच्छेद 368
Ans . ( b )
26. गैर – काँग्रेसवाद ‘ का नारा किसने दिया ?
( a ) जयप्रकाश नारायण
( b ) मोरारजी देसाई
( c ) राममनोहर लोहिया
( d ) राजनारायण
Ans . ( c )
27. स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे ?
( a ) जाकिर हुसैन
Q( b ) राधाकृष्णन
( c ) शंकर दयाल शर्मा
( d ) आर . वेंकटरमन
Ans . ( b )