Class 12 Sociology MCQs Chapter – 3
101. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्षों में विभाजित था ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पाँच
( d ) दो
Ans . ( b )
102. हिन्दू विवाह का कौन – सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है ?
( a ) गंधर्व
( b ) प्रजापत्य
( c ) असुर
( d ) राक्षस
Ans . ( a )
103. निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं है ?
( a ) परिहार
( b ) वर्गीकृत संज्ञाएँ
( c ) परिहास सम्बन्ध
( d ) माध्यमिक संबोधन
Ans . ( b )
104. निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धान्त की वकालत की ?
( a ) होकार्ट एवं सेनार्ट
( b ) हबर्ट रिजले
( c ) मजूमदार एवं मदान
( d ) जी ० एस ० घुर्ये
Ans . ( a )
105. किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है ?
( a ) हिन्दू समाज में
( b ) मुस्लिम समाज में
( c ) जनजातीय समाज में
( d ) सिख समाज में
Ans . ( c )
106. जाति व्यवस्था में परिवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कौन – सा कारण उत्तरदायी है ?
( a ) शिक्षा का प्रसार
( b ) धर्म के प्रभाव में कमी
( c ) पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
107. किस समाजशास्त्री ने ‘ जाति ‘ की अवधारणा का प्रयोग ‘ प्रजाति ‘ के सन्दर्भ में किया है ?
( a ) मैक्स वेबर
( b ) अब्बे डुवॉयस
( c ) केतकर
( d ) रिजले
Ans . ( b )
108. यह कथन किसका है कि “ जब एक वर्ग लगभग पूर्ण रूप से वंशानुक्रमण पर आधारित होता है , तब उसे हम जाति कहते हैं ” ?
( a ) चार्ल्स कूले
( b ) लुई ड्यूमा
( c ) एम.एन. श्रीनिवास
( d ) आन्द्रे बेताई
Ans . ( a )
109. ‘ द्विधर प्रतिकूलता का सिद्धान्त ‘ दिया है
( a ) एस.सी. दुबे
( b ) एम.एन. श्रीनिवास
( c ) आन्द्रे बेताई
( d ) लुई ड्यूमा
Ans . ( d )
110. सर हरबर्ट रिजले के नेतृत्व में किस वर्ष जाति आधारित जनगणना आयोजित की गयी ?
( a ) सन् 1971 में
( b ) सन् 1981 में
( c ) सन् 1901 में 31
( d ) सन् 1921 में न्या
Ans . ( c )
111. निम्नलिखित में से जाति व्यवस्था की विशेषता है
( a ) खान – पान एवं सामाजिक सहवास पर प्रतिबन्ध
( b ) खुली व्यवस्था
( c ) एक अन्तर्विवाही समूह
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( a )
112. नातेदारी की कितनी श्रेणियाँ होती हैं ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Ans . ( b )
113. धर्म की उत्पत्ति के ‘ आत्मवाद ‘ का सिद्धान्त किसने दिया ?
( a ) टायलर
( b ) दुर्थीम )
( c ) मैक्स मूलर
( d ) फ्रेजर
Ans . ( a )