You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 5
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 5

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 5

1. निम्न समूहों में से किससे आप भारत के सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं ?

( a ) मुस्लिम

( b ) ईसाई

( c ) सिक्ख

( d ) पारसी

Ans . ( d )

 

2. भारत में किस प्रांत में मुसलमानों की संख्या सर्वाधिक है ?

( a ) आंध्र प्रदेश

( b ) केरल

( c ) असम

( d ) कश्मीर

Ans . ( d )

 

3. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति का अधिकार है ? घोषित करने

( a ) भारत के राष्ट्रपति

( b ) राज्य का राज्यपाल

( c ) अनुसूचित जाति आयुक्त

( d ) केन्द्रीय मंत्रीमंडल

Ans . ( c )

 

4. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए सीट का आरक्षण किया गया है ?

( a ) अनुच्छेद -334

( b ) अनुच्छेद -332

( c ) अनुच्छेद -320

( d ) अनुच्छेद -338

Ans . ( a )

 

5 संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता निवारण का प्रावधान  किया गया है ?

( a ) अनुच्छेद -23

( b ) अनुच्छेद -17

( c ) अनुच्छेद- 29

( d ) अनुच्छेद- 25

Ans . ( b )

 

6. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है , उनकी

( a ) गरीबी के संदर्भ में

( b ) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

( c ) संख्या के संदर्भ में

( d ) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

Ans . ( d )

 

7. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है ?

( a ) हिन्दू

( b ) इस्लाम

( c ) सिख

( d ) पारसी

Ans . ( b )

 

8. निम्न में से कौन मादक द्रव्य व्यसन एवं मद्यपान का कारण है ?

( a ) सुख की इच्छा

( b ) निराशा

( c ) बुरी संगत

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

9. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे ?

( a ) काका कलेलकर

( b ) कर्पूरी ठाकुर

( c ) धनिकलाल मंडल

( d ) राम मनोहर लोहिया

Ans . ( a )

 

10. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है ?

( a ) नैतिक पतन से

( b ) गरीबी से

( c ) मद्यपान से

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( d )

 

11. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है ?

(  a ) बाल श्रम

( b ) भ्रष्टाचार

( c ) तस्करी

( d ) आधुनिकीकरण

Ans . ( d )

 

12. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई ?

( a ) 1975

( b ) 1976

( c ) 1977

( d ) 1948

Ans . (c )

 

13. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है ?

( a ) मुसहर

( b ) दुसाध

( c ) रजक

( d ) धनुक

Ans . (c )

 

14. किस वर्ष संसद में ” तीन तलाक ” पास हुआ ?

( a ) 2016

( b ) 2017

( c ) 2018

( d ) 2019

Ans . ( b )

 

15. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ ?

( a ) 2005

( b ) 2007

( c ) 1998

( d ) 2009

Ans . ( a )

 

16. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब गया ?

( a ) 1975-85

( b ) 1980-90

( c ) 1985-95

( d ) 1990-2000

Ans . ( a )

 

17. अनुसूचित जनजाति को पहले निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता था ?

( a ) आदिवासी

( b ) जंगली जाति

( c ) वनजाति

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

18. भारत में अनुसूचित जातियों जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस धारा में किया गया है ?

( a ) धारा 335

( b ) धारा 379

( c ) धारा 369

( d ) धारा 330

Ans . ( c )

 

19. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जाति की संख्या कितना प्रतिशत है ?

( a ) 10 प्रतिशत

( b ) 13 प्रतिशत

( c ) 15 प्रतिशत

( d ) 18 प्रतिशत

Ans . ( c )

 

20. हिन्दू विवाह का उद्देश्य धर्म , प्रजनन , रीति तथा कुछ अन्य दायित्वों का निर्वहन है

( a ) पूर्णत : सही है

( b ) आंशिक रूप से सही है

( c ) गलत है

( d ) नहीं कह सकते

Ans . ( b )

Leave a Reply