You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 7

21. “ आधुनिकीकरण एक प्रक्रिया है , जो परम्परागत समाज से प्रौद्योगिकी पर आधारित समाज की ओर अग्रसर होती है । ” उक्त परिभाषा दी है 

( a ) रिटजर 

( b ) एस.सी. दुबे 

( c ) एम.एस. गोरे

( d ) इनमें से कोई नहीं  .

 Ans . ( b ) 

 

22. निम्न में से आधुनिकीकरण का लक्षण है 

( a ) औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन 

( b ) नवीन तकनीकी का प्रयोग 

( c ) संचार व यातायात के साधनों में वृद्धि 

( d ) उपर्युक्त सभी 

Ans . ( d ) 

 

23. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य के नागरिकों के साथ के . जाति , धर्म , वंश अथवा जन्मस्थान आदि के आधार पर विभेद नहीं किया जायेगा ? 

( a ) अनुच्छेद 14  

( b ) अनुच्छेद 38 

( c ) अनुच्छेद 9

( d ) अनुच्छेद 15 

Ans . ( d ) 

 24. किसने कहा- “ नगरीयता एक जीवन पद्धति है ” ? 

( a ) रॉस 

( b ) बर्गल  

( c ) विर्थ  

( d ) कारपेंटर

Ans . ( b )  

 

 25.  1995 ई . में भारत में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की संख्या कितनी थी ? 

( a ) 250 लाख 

( b ) 450 लाख 

( c ) 300 लाख

 ( d ) 500 लाख 

Ans . ( b ) 

 

26. वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के बदलाव को कहते हैं 

( a ) परिवर्तन 

( b ) मौसमी प्रवसन

( c ) नगरीकरण 

 ( d ) मलिन बस्तियाँ

Ans . ( c )

 

27.यूरोप और अमेरिका की सभ्यताओं होने वाले परिवर्तन को कहते हैं 

( a ) उपनिवेशवाद 

( b ) मौसमी प्रवसन

( c ) पश्चिमीकरण 

 ( d ) औद्योगिकीकरण 

Ans . ( a )

 

 28. “ सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे के परिवर्तन से है ” यह कथन किसका था ? 

( a ) जॉनसन 

( b ) गिलिन तथा गिलिन 

 ( c ) डॉ . मजूमदार

( d ) मैकाइवर तथा पेज

Ans . ( a )

 

 29 . भारत में औद्योगिकीकरण लगभग कितना वर्ष पुराना है ? 

( a ) 200 वर्ष 

( b ) 300 वर्ष 8 . 

( c ) 400 वर्ष “

( d ) 100 वर्ष

Ans . ( d )

 

30. ज्ञान उपयोगी और व्यावहारिक होना    चाहिए । ” यह कथन किसका है ? 

( a ) एडम स्मिथ

( b ) अई.बी. शर्मा 

( c ) स्टीबेन्सन 

( d ) बेलार्ड 

Ans . ( b )

 

31. आधुनिक भारत में प्रौद्योगिक विभाजन होता जा रहा है , ऐसा कौन कहा ? 

( a ) श्रीनिवास 

( b ) डॉ . श्यामचरण दूबे

( c ) योगेन्द्र 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans . ( a )

Leave a Reply