You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

 

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

21. ‘ दलित वर्ग कल्याण लीग ‘ की स्थापना किसने की थी ?

( a ) महात्मा गाँधी

( b ) राम विलास पासवान

( c ) जगजीवन राम

( d ) बी ० आर ० अम्बेदकर

Ans . ( d )

 

22. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

( a ) पाँच वर्ष

( b ) तीन वर्ष

( c ) सात वर्ष

( d ) चार वर्ष

Ans . ( a )

 

23. पंचायतों को बल प्रदान करने वाला विधेयक संविधान के किस संशोधन द्वारा लाया गया ?

( a ) 71 वाँ

( b ) 73 वाँ

( c ) 75 वाँ

( d ) 69 वाँ

Ans . ( b )

 

24. एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है ?

( a ) मुखिया

( b ) सरपंच

( c ) पंच

( d ) ग्राम सेवक

Ans . ( b )

 

25. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में लगाना दंडनीय अपराध माना गया है ?

( a ) 14 वर्ष

( b ) 18 वर्ष

( c ) 10 वर्ष

( d ) 20 वर्ष

Ans . ( a )

 

26. पंचायती राज संस्थाओं में निम्नलिखित में कौन निम्नतम इकाई है ?

( a ) ग्राम पंचायती

( b ) पंचायत समिति

( c ) जिला परिषद्

( d ) पंचायत सेवक

Ans . ( d )

 

27. रानाडे व भण्डारकर ने सन् 1867 में किस संस्था की स्थापना की

( a ) प्रार्थना समाज

( b ) आर्य समाज

( c ) ब्रह्म समाज

( d ) पारसी समाज

Ans . ( a )

 

28. सिस्टर निवेदिता किसकी शिष्य थीं ?

( a ) महर्षि दयानन्द सरस्वती

( b ) स्वामी विवेकानन्द

( c ) गोकुल चन्द नारंग

( d ) डॉ . मानिक चन्द्र

Ans . ( b )

 

29. आर्य समाज ने गुजराँवाला में गुरुकुल की स्थापना किस वर्ष की थी ?

( a ) 1900 में

( b ) 1901 में

( c ) 1903 में

( d ) 1904 में

Ans . ( a )

 

30. ‘ Indian Miror ‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

( a ) केशवचन्द्र सेन

( b ) देवेन्द्र नाथ ठाकुर

( c ) राजा राममोहन राय

( d ) स्वामी विवेकानन्द

Ans . ( b )

 

31. “ प्रजातंत्र जनता के लिए , जनता के द्वारा , जनता की सरकार है ” प्रजातंत्र की यह परिभाषा किसने दी है ?

( a ) बाराक ओबामा

( b ) महात्मा गाँधी

( c ) अब्राहम लिंकन

( d ) जवाहरलाल नेहरू

Ans . ( c )

 

32. स्वतंत्र भारत में सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में उद्योग पर जोर   दिया गया ?

( a ) प्रथम पंचवर्षीय योजना

( b ) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

( c ) तृतीय पंचवर्षीय योजना

( d ) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Ans . ( b )

 

33. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का काल क्या है ?

( a ) 2002-2007

( b ) 2007-2009

( c ) 2007-2012

( d ) 2008-2013

Ans . ( c )

 

34. ‘ सत्य शोधक समाज ‘ के संस्थापक कौन थे ?

( a ) आचार्य रामानुज

( b ) स्वामी विवेकानन्द

( c ) स्वामी दयानन्द

( d ) ज्योतिबा फुले

Ans . ( d )

 

35. ” गाँव एक लघु गणराज्य है ” किसने कहा ?

( a ) मेटकॉफ

( b ) ए.आर. देसाई

( c ) कार्ल मार्क्स

( d ) महात्मा गाँधी

Ans . ( a )

 

36. बाल विवाह निरोधक अधिनियम  किस साल लागू हुआ ?

( a ) 1929

( b ) 1939

( c ) 1910

( d ) 1925

Ans . ( a )

 

37. राज्य द्वारा पारित किए गये वे कानून जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने , सामाजिक विघटन को रोकने तथा समाज सुधार के अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न करने के उद्देश्य से बनाये जाते हैं , उन्हें कहते हैं

( a ) सामाजिक विधान

( b ) प्रार्थना समाज

( c ) आर्य समाज

( d ) भारत सेवक समाज

Ans . ( a )

 

38. निम्नलिखित में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 % आरक्षण दिया गया ?

( a ) मध्य प्रदेश

( b ) राजस्थान

( c ) पश्चिम बंगाल

( d ) बिहार

Ans . ( d )

 

39. ‘ अस्पृश्यता अधिनियम ‘ कब पारित हुआ ?

( a ) 1950

( b ) 1955

( c ) 1957

( d ) 1959

Ans . ( b )

 

40. ‘ नागरिक अधिकार संरक्षण कानून ‘ किस सन् में बना ?

( a ) 1971

( b ) 1972

( c ) 1975

( d ) 1976

Ans . ( d )

 

Leave a Reply