Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 14 पीपल
1. गोपाल सिंह नेपाली रचित कविता का नाम
( क ) बरगद
( ख ) पीपल
( ग ) आम
( घ ) नीम।
उत्तर-( ख )
2. ‘ पीपल ‘ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं ?
( क ) गोपाल सिंह नेपाली
( ख ) बिहारी
( ग ) कबीर
( घ ) अरूण कमल
उत्तर-( क )
3. ‘ पीपल ‘ के किस भाग में पंछी और गिलहरियों के घर हैं ? |
( क ) फुनगी पर
( ख ) तने पर
( ग ) कोटर में
( घ ) जड़ में
उत्तर-( ग )
4. ‘ पीपल ‘ कविता में पक्षी चुन – चुन कर क्या खाता है ?
( क ) फूल
( ख ) बीज
( ग ) फल
( घ ) अनाज
उत्तर-( ग )
5. ‘ पीपल ‘ हिन्दी साहित्य के किस काल की कविता है ?
( क ) आदिकाल
( ख ) भक्तिकाल
( ग ) रीतिकाल
( घ ) छायावाद।
उत्तर-( घ )
6. ‘ पीपल ‘ का वृक्ष किस गैस को उत्सर्जित करता है ?
( क ) नाइट्रोजन
( ख )ऑक्सीजन
( ग ) कार्बन डाइऑक्साइड
( घ ) हाइड्रोजन।
उत्तर-( ख )
7. ‘ पीपल ‘ कविता में किस भाव की व्यंजना हुई है ?
( क ) जंगल के प्राकृतिक सौन्दर्य का
( ख ) घने जंगल का
( ग ) पशु – पक्षियों का
( घ ) सूर्योदय का।
उत्तर-( क )
8. कवि के अनुसार पीपल के पत्ते का आकार
( क ) गोल
( ख ) लम्बा
( ग ) त्रिकोण
( घ ) पतला।
उत्तर-( क )
9. ‘ पीपल ‘ पाठ की विधा है
( क ) कहानी
( ख ) निबंध
( ग ) डायरी
( घ ) कविता।
उत्तर-( घ )
10. ‘ पीपल ‘ का पेड़ मानव सभ्यता के लिए है
( क ) उपयोगी
( ख ) अति – उपयोगी
( ग ) अनुपयोगी
( घ ) सभी सही हैं
उत्तर-( ख )
11. कविता है
( क ) हौसले की उड़ान
( ख ) दीनबन्धु निराला
( ग ) विक्रमशिला
( घ ) पीपल।
उत्तर-( घ )
12. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता क्या है ?
( क ) प्रकृति चित्रण
( ख ) मानव चित्रण
( ग ) देव समर्पण
( घ ) सभी गलत हैं।
उत्तर-( क )
13. ” निर्झर के पास खड़ा पीपल , सुनता रहता कलकल- छलछल ‘ – यह पंक्ति किसके द्वारा रचित है ?
( क ) गोपाल सिंह ‘ नेपाली ‘
( ख ) रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
( ग ) नरोत्तम दास
( घ ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘
उत्तर-( क )
14. भारतीय संस्कृति में पीपल वृक्ष का स्थान कैसा है ?
( क ) पूजनीय
( ख ) महत्वहीन
( ग ) इमारती लकड़ी हेतु
( घ ) सभी गलत हैं
उत्तर-( क )
15. कैसा वातावरण मिलने पर बुलबुल पंछी गाने लगते हैं ?
( क ) सूर्योदय से पहले
( ख ) संध्या से पहले
( ग ) भरी दुपहरी में
( घ ) पावस की फुहार और शीतल ब्यार बहने पर
उत्तर-( घ )
16. ‘ जल के ऊपर उठता मृणाल फुनगी पर खिलता कमल लाल ‘ पंक्ति किस कविता से है ?
( क ) पीपल
( ख ) बच्चे की दुआ
( ग ) झाँसी की रानी
( घ )कर्मवरी
उत्तर-( क )
17. इच्छापूर्ति करनेवाला काल्पनिक पेड़ को कहते हैं
( क ) इच्छापूर्ति पेड़
( ख ) मनोकामनापूर्ति पेड़
( ग ) कल्पतरु
( घ ) कायाकल्पतरु।
उत्तर-( ग )
Subjective Question ( 2marks )
1. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ लिखिए : ऊपर विस्तृत नभ नील – नील नीचे वसुधा में नदी झील जामुन , तमाल , इमली , करील जल से ऊपर उठता मृणाल फुनगी पर खिलता कमल लाल ।
उत्तर- प्रस्तुत काव्यांश छायावादी कविता पीपल से लिया गया है । इसके कवि गोपाल सिंह नेपाली हैं । प्रस्तुत कविता प्रकृति के विविध रूपों से हमारा आत्मीय परिचय कराती है । कविता के केन्द्र में प्राचीन पीपल का वृक्ष है जो अनेक बदलावों का साक्षी है ।
कवि ‘ पीपल ‘ के सौन्दर्य का वर्णन करते हुए कहते हैं कि यह प्राचीन वृक्ष अचल और अटल खड़ा है । उसके ऊपर विस्तृत नीला आकाश है । नीचे धरती पर नदी और झील है । उसके आसपास जामुन , तमाल , इमली और करील के पेड़ खड़े हैं । नीचे तालाब में जल से ऊपर कमल की नाल उठी हुई है , इस पर लाल कमल खिले हुए हैं । पीपल के आसपास का वातावरण सुन्दर और मनोहर है ।
2. पीपल शीर्षक कविता की सार्थकता पर प्रकाश डालें ।
उत्तर- पीपल कविता प्रकृति के विविध रूपों से हमारा आत्मीय परिचय कराती है । यह प्राचीन पीपल वृक्ष अनेक बदलावों का साक्षी है । पीपल वृक्ष के समक्ष विभिन्न प्रकार के पेड़ , झरने , नदी , चिड़िया , ऋतुएँ दिवस चक्र सक्रिय है । यह पेड़ पशु पक्षियों के लिए आश्रय स्थली है । पथिक इस पेड़ की शीतल छाया में शांति महसूस करते हैं । यह वृक्ष जीवन दायिनी है । कवि गोपाल सिंह नेपाली इस कविता के माध्यम से भारत के विशेषताओं पर प्रकाश डाला है । कवि का कहना है कि भारत ही ऐसा देश है जहाँ जो भी आए सबको आश्रय मिला और सबों ने खुशी के गीत गाए । भारत ही ऐसा देश है जहाँ पेड़ – पौधों की भी पूजा की जाती है । कवि पीपल पेड़ के माध्यम से देशप्रेम की भावना भरने का प्रयास किया है । इस प्रकार कहा जा सकता है कि पीपल हमलोगों के लिए उपयोगी और सार्थक है ।