You are currently viewing Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 18 हौसले की उड़ान
Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ - 18 हौसले की उड़ान

Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 18 हौसले की उड़ान

 

                       Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 18 हौसले की उड़ान

 

1. ‘ हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कान – सी विधा है ?

( क ) कविता

( ख ) कहानी

( ग ) जीवन संघर्ष

( घ ) नाटक

उत्तर- ( ग )

 

2. ‘ हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ में किनकी विशेषताओं का वर्णन है ?

( क ) बेटे को

( ख ) बेटियों की

( ग ) बहुओं की

( घ ) माताओं की।

उत्तर-( ख )

 

3. हौसले की उड़ान में किस प्रदेश की बेटियों की चर्चा की गई है ?

( क ) बंगाल की

( ख ) बिहार की

( ग ) उत्तर प्रदेश की

( घ ) कर्नाटक की

उत्तर-( ख )

 

4. हौसले की उड़ान ‘ शीर्षक पाठ का संदेश क्या है ?

( क ) पतंग की तरह उड़ना

( ख ) ख्याली पुलाव पकाना

( ग ) आसमान के तारे तोड़ना

( घ ) अपने संघर्ष से सफल होने की तमन्ना।

उत्तर- ( घ)

 

5. हौसले की उड़ान ‘ पाठ की जैनब की पढ़ाई कितने दर्जे के बाद छुड़ा दी गयी ?

( क ) पाँच

( ग ) तीन

( ख ) चार

( घ ) आठ।

उत्तर- ( क)

 

6. ‘ हौसले की उड़ान ‘ पाठ की कदम स्कूल के बाल – संसद में क्या है ?

( क ) शिक्षामंत्री

( ख ) गृहमंत्री

( ग ) प्रधानमंत्री

(घ ) रक्षामंत्री।

उत्तर- ( क )

 

7. बिहार की बेटियों की असाधारण विशेषताओं का उद्घाटन किया गया |

( क ) कर्मवीर में

( ख ) विक्रमशिला में

( ग ) खेमा में

( घ ) हौसले की उड़ान में।

उत्तर- ( घ )

 

8. बिहार की बेटियाँ

( क ) सुरक्षित हैं

( ख ) असुरक्षित हैं

( ग ) असाधारण प्रतिभा की धनी हैं

( घ ) डरपोक और कायर हैं

उत्तर- ( ग )

 

9. कदम बड़ी होकर बनना चाहती है

( क ) अध्यापिका

( ख ) डॉक्टर

( ग ) वकील

( घ ) इंजीनियर

उत्तर – ( ख )

 

10. कदम किस जिले की रहने वाली है ?

( क ) नालंदा

( ख ) मुंगेर

( ग ) कैमूर

( घ ) बेगूसराय।

उत्तर- ( ख )

 

11. गुड़िया कहाँ की रहने वाली है ?

( क ) नोखा को

( ख ) बक्सर की

( ग ) कैमूर की

( घ ) किशनगंज की।

उत्तर- ( क )

 

12. ‘ गुड़िया ‘ का घर किस जिले में है ?

( क ) रोहतास

( ख ) मुजफ्फरपुर

( ग ) नालंदा

( घ ) दरभंगा

उत्तर- ( क )

 

13. निम्नलिखित पाठ में कौन – सा निबंध है

( क ) बच्चे की दुआ

( ख ) हौसले कि उड़ान

( ग ) पीपल

( घ ) ठेस

उत्तर- ( ख )

 

14. अध्ययन विरोधी तत्वों को किसने धूल घटा दिया ?

( क ) कदम ने

( ख ) गुड़िया ने

( ग ) जैनब खान ने

( घ ) सभी गलत हैं

उत्तर- ( क )

 

15. मोहम्मद अब्दुल रहमान खान की पोती कौन है ?

( क ) जैनब आब्दीन

( ख ) जैनब खान ग

( ग ) कहकशां रिजवी

( घ ) जुबैदा बेगम

उत्तर- ( ख )

 

16. सोनी किसकी बेटी है ?

( क ) विष्णु शंकर तिवारी

( ख ) जितेन्द्र मांझी

( ग ) शंभू मेहता

( घ ) अरनव राज

उत्तर- ( क )

 

 

 

                                       Subjective Question ( 2marks )

 

1. गुड़िया कौन और कहाँ की रहनेवाली थी ? उसके साथ क्या हुआ ?

उत्तर – रोहतास मण्डलान्तर्गत नोखा प्रखंड की गुड़िया है , जिसने माता – पिता को घर में बंद कर दिया तथा तेरह किमी पैदल चलकर उत्प्रेरण केन्द्र में अपना नामांकन करा लिया । जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी को घर लाने का अथक प्रयास किया , लेकिन गुड़िया अपने निश्चय पर अटल रही तथा पढ़ – लिखकर अध्यापिका बनने की धुन में मस्त रही और अपने इलाके में मिसाल बन गई ।

 

2. सोनी के बारे में क्या जानते हैं ?

उत्तर – कैमूर के चेनारी प्रखंड के मथही गाँव निवासी विष्णुशंकर तिवारी की बेटी सोनी ने पूरे जिला में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड की चहेती बन गई । पुन : राज्यस्तरीय दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसे चौथा स्थान मिला ।

 

3. जैनब खान पर उसके दादा को क्यों गर्व है ?

उत्तर – मथुरापुर कहतरवा पंचायत किशनगंज के मोहम्मद अब्दुल रहमान खान को अपनी पोती जैनब खान पर इसलिए गर्व है कि वह पर्दा प्रथा की जकड़बंदी को तोड़कर पढ़ने लगी , जो बी ए में पढ़ रही है । अपनी पढ़ाई के साथ ही लड़कियों को महिला शिक्षण केन्द्र में शिक्षित भी कर रही है । जननायक

 

 

 

                                     Subjective Question ( 5marks )

 

1. हौसले की उड़ान का संक्षिप्त परिचय दें ।

उत्तर – खूबसूरत और न्यायप्रिय व्यवस्था के निर्माण में शिक्षा तथा संघर्ष की अहम् भूमिका होती है । यह भूमिका यदि बेटियों के समूह से आए तो बदलाव की नई बयार का अहसास होता है । सदियों से दमन , उत्पीड़न और उपेक्षा की शिकार बेटियों ने ज्ञान और स्वाधीनता का स्वाद चखते ही हौसले की उड़ान के बल पर सामाजिक ताने – बाने को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इसके ज्वलंत प्रमाण रोहतास मण्डलान्तर्गत नोखा प्रखंड की गुड़िया है , जिसने माता – पिता को घर में बंद कर दिया तथा तेरह किमी . पैदल चलकर उत्प्रेरण केन्द्र में अपना नामांकन करा लिया । जानकारी मिलने पर पिता ने अपनी बेटी को घर लाने का अथक प्रयास किया , लेकिन गुड़िया अपने निश्चय पर अटल रही तथा पढ़ – लिखकर अध्यापिका बनने की धुन में मस्त रही और अपने इलाके में मिसाल बन गई । इसी प्रकार कैमूर के चेनारी प्रखंड के मथही गाँव निवासी विष्णुशंकर तिवारी की बेटी सोनी ने पूरे जिला में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड की चहेती बन गई । पुनः राज्यस्तरीय दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसे चौथा स्थान मिला । कदम नाम की लड़की का हौसला इतना बुलंद है कि उसने अध्ययन विरोधी ताकतों को धूल चटा दी । उसने नरेगा के ठेकेदार को साफ तौर पर चेतावनी दी कि गणेशपुर मुशहरी प्राथमिक विद्यालय , बख्तियारपुर , जिला मुंगेर का एक भी बच्चा या बच्ची कार्यस्थल पर काम करते पाए जाएंगे तो नरेगा का काम नहीं होने देंगे । पिता जितेन्द्र माँझी और माँ शांति देवी को अपनी पुत्री पर नाज है , क्योंकि वह डाक्टर बनना चाहती है और लोगों के दु : ख – दर्द में हाथ बँटाना चाहती है । मथुरापुर कहतरवा पंचायत किशनगंज के मोहम्मद अब्दुल रहमान खान को अपनी पोती जैनब खान पर इसलिए गर्व है कि वह पर्दा प्रथा की जकड़बंदी को तोड़कर पढ़ने लगी , जो बी ० ए ० में पढ़ रही है । अपनी पढ़ाई के साथ ही लड़कियों को महिला शिक्षण केन्द्र में शिक्षित भी कर रही है । अतः इन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं बदलाव की भावना से अभिप्रेरित समाज के हौसले को बढ़ाया तथा सम्पूर्ण बिहारवासियों को शोषितों – वंचितों के प्रति मानवोचित व्यवहार करने का आह्वान किया । जननायक कर्पूरी

Leave a Reply