You are currently viewing Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 20 झाँसी की रानी
Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ - 20 झाँसी की रानी

Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 20 झाँसी की रानी

Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 20 झाँसी की रानी

1 . झाँसी की रानी शीर्षक पाठ किसकी रचना है

( क ) महादेवी वर्मा

( ख ) सुभद्रा कुमारी चौहान

( ग ) गीता देवी

( घ ) शीला शर्मा।

उत्तर- ( ख )

2.झाँसी की रानी शीर्षक पाठ साहित्य की कौन – सी विधा है

( क ) कहानी

( ख ) जीवन – वृतांत्त

( ग ) रेखाचित्र

( घ ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- ( ख )

3.झाँसी की रानी कविता देश की किस घटना की याद आज भी करती है

( क ) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की

( ख )गृह युद्ध की

( ग ) मुगल सम्राट की

( घ ) अंग्रेजों की

उत्तर- ( क )

4. रानी लक्ष्मीबाई को किसकी गाथाएँ जबानी याद थीं ?

( क ) राम

( ख ) शिवाजी

( ग ) राजवंश

( घ ) महाभारत

उत्तर- ( ख )

5. झाँसी की रानी ने लड़ाई लड़ी

( क ) औरंगजेब से

( ख ) शाहजहाँ से

( ग ) अकबर से

( घ ) अंग्रेजों से

उत्तर- ( घ )

6. लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार से बीता ?

( क ) लड़ाई में

( ख ) भजन करते

( ग ) युद्ध कौशल अभ्यास में

( घ ) खेल – कूद में ।

उत्तर- ( ग )

7. 1857 के युद्ध में लक्ष्मीबाई ने झाँसी के मैदान में किसे घायल कर मैदान से भागने को विवश कर दिया ?

( क ) लेफ्टिनेंट वॉकर

( ख ) ओ – डायर

( ग ) वेलिंगटन

( घ )कर्जन

उत्तर- ( क )

8. झांसी की रानी ‘ जब वीर गति को प्राप्त हुई तो उनकी उम्र कितनी थी ?

( क ) 23 वर्ष

( ख ) 25 वर्ष

( ग ) 26 वर्ष

( घ ) 30 वर्ष

उत्तर- ( क )

9. रानी लक्ष्मीबाई किसकी अवतार थी ?

( क ) लक्ष्मी की

( ख ) पार्वती की

( ग ) सरस्वती की

( घ ) दुर्गा की।

उत्तर- ( घ )

10. ‘ चमक उठी सन् सत्तावन में , वह तलवार पुरानी थी ‘ यह पंक्ति किस

( क ) कर्मवीर

( ख ) बच्चे की दुआ

( ग ) झाँसी की रानी

( घ ) सुदामा चरित

उत्तर- ( ग )

11. सुभद्रा कुमारी चौहान लिखित कविता का नाम है

( क )पीपल

( ख ) झाँसी की रानी

( ग ) कर्मवीर

( घ ) सुदामा चरित।

उत्तर- ( ख )

12. कानपुर के नाना की मुँहबोली बहन कौन थी ?

( क ) अहिल्याबाई

( ख ) लक्ष्मीबाई

( ग ) तीजनबाई

( घ ) जोधाबाई।

उत्तर- ( ख )

13. बुंदेलों हरबोलों के मुँह से किसकी कहानी सुनी थी ?

( क ) भगत सिंह की

( ख ) सुभाष चन्द्र बोस की

( ग ) लक्ष्मीबाई की

( घ ) अहिल्याबाई की

उत्तर- ( ग )

14. स्वाधीनता संग्राम कब हुआ था ?

( क ) 1855 ई . में

( ख ) 1856 ई . में

( ग ) 1857 ई ० में

( घ ) 1858 ई . में।

उत्तर- ( ग )

15. ग्वालियर के किस राजा को लक्ष्मीबाई ने हराया ?

( क ) सिंधिया को

( ख ) नाना को

( ग ) पाटलीकर को

( घ ) ग्वाबाल को

उत्तर- ( क )

16. नाना साहब लक्ष्मी बाई को किस नाम से पुकारते थे ?

( क ) बहना

( ख ) बिटिया

( ग ) भैया

( घ ) छबीली।

उत्तर- ( घ )

17. बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी ‘ – इस पंक्ति में भारत को ‘ खूना ‘ क्यों कहा जाता है ?

( क ) भारत गुलाम था

( ख ) भारत में एकता नहीं थी

( ग ) भारत का इतिहास प्राचीन है

( घ ) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी

उत्तर- ( ग )

18 , ‘ वीर शिवाजी की गाथाएँ उसको याद जबानी थी ‘ काव्य पंक्ति है

( क ) ‘ झाँसी की रानी ‘ से

( ख ) ‘ पीपल ‘ से

( ग ) ‘ कर्मवीर ‘ से

( घ ) ‘ बिहारी के दोहे ‘ से

उत्तर- ( क )

18. जिसका कोई देखभाल करने वाला नहीं होता है , उसे कहते हैं

( क ) लावारिस

( ख ) उत्तराधिकारी

( ग ) संतान

( घ ) सेवक

उत्तर- ( क )

19. पुरानी तलवार कब चमक उठी ?

( क ) सन् सत्तर में

( ख ) सन् चालीस में

( ग ) सन् सत्तावन में

( घ ) सन् पचपन में

उत्तर- ( ग )

20. पाठ्य पुस्तक में ‘ सुभद्रा कुमारी चौहान ‘ द्वारा रचित कविता है

( क ) तू जिंदा है तो

( ख ) कर्मवीर

( ग ) खुशबू रचते हाथ

( घ ) झाँसी की रानी

उत्तर- ( घ )

21. प्रसिद्ध कविता ‘ झाँसी की रानी ‘ के कवयित्री कौन हैं ?

( क ) अनामिका

( ख ) सुभद्रा कुमारी चौहान

( ग ) महादेवी वर्मा

( घ ) रेनर मारिया रिल्के

उत्तर- ( ख )

22. लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहन थी ?

( क ) झाँसी के राजा की

( ख ) लखनऊ के नवाब के

( ग ) कानपुर के नाना की

( घ ) शिवाजी की

उत्तर- ( ग )

23. झाँसी की रानी के बचपन का नाम क्या था ?

( क ) तीरनबाई

( ख ) लीलाबाई

( ग ) लक्ष्मीबाई

( घ ) अहिल्याबाई

उत्तर- ( ग )

Subjective Question ( 2marks )

1. निम्नलिखित पंक्ति की पूर्ति करें : सिंहासन हिल उठे , राजवंशों ने भृकुटी तानी थी , ………. आई फिर से नई जवानी थी ।

उत्तर – ‘ सिहांसन हिल उठे , राजवंशों ने भृकुटी तानी थी , बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थीं ।

2. कानपुर के नाना की मुंहबोली बहन ‘ छबीली ‘ थी , यहाँ छबीली किसे कहा गया है ?

उत्तर – कानपुर के नाना की मुंहबोली बहन ‘ छबीली ‘ झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई थी । प्रस्तुत पंक्ति में छबीली लक्ष्मीबाई को कहा गया है ।

3. महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।

उत्तर – महारानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों को छक्का छुड़ाती हुई आगे बढ़ रही थी । अचानक सामने नाला आ गया । यह महारानी लक्ष्मीबाई के लिए संकट की घड़ी थी । नया घोड़ा अड़ गया और बहुत से शत्रु उन पर हमला करने लगे । महारानी घायल होकर गिर गयी और वीरगति को प्राप्त हुई । इस तरह आजादी के लिए महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने प्राण की कुरबानी दी ।

4. झाँसी की रानी के चरित्र की विशेषताएँ क्या थी ?

उत्तर- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एक वीरांगना थी । उनके भीतर देशभक्ति थी । वह भारत को गुलामी से मुक्त करना चाहती थी । इसके लिए उन्होंने तेईस वर्ष की उम्र अपनी जान की बाजी लगा दी ।

5 . लक्ष्मीबाई को किनकी गाथाएँ याद थीं ?

उत्तर- लक्ष्मीबाई पिता की अकेली संतान थी और कानपुर के नाना साहब की मुँहबोली बहन थी । ये बचपन से ही बड़ी वीर थी । लक्ष्मीबाई को वीर शिरोमणि शिवाजी की गाथाएँ जवानी याद थी ।

6. झाँसी का दीपक बुझने पर डलहौजी ने क्या किया ?

उत्तर- झाँसी का दीप बुझने पर डलहौजी मन से खुश हुआ । उसने झाँसी के राज्य का हड़प कर अपने साम्राज्य में मिला लिया । झाँसी के दुर्ग पर उसने अंग्रेजों का झंडा फहरा दिया । उसने अपने को झाँसी का कानूनी उत्तराधिकारी घोषित किया ।

7. “ बूढ़े भारत में भी आयी फिर से नयी जवानी थी । ” उपर्युक्त पंक्ति में भारत को ‘ बूढ़ा ‘ क्यों कहा गया है ?

उत्तर – भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी । यही कारण है कि भारत को बूढ़ा कहा गया है ।

8. ‘ लक्ष्मीबाई ‘ ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ी ?

उत्तर- भारत सदियों से गुलामी की जंजीर में जकड़ा हुआ था । लक्ष्मीबाई ने 1857 में जब तलवार उठाई तो अंग्रेजों का सिंहासन हिल गया । रानी की अगुवाई में देशी राजाओं ने भी पराधीनता की बेड़ी से मुक्ति पाने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठाने का निश्चय किया । उन्होंने महसूस किया कि आजादी में ही लोगों का शान – बान सुरक्षित रहता है । इसलिए सभी ने अंग्रेजों को दूर भगाने के लिए कमर कस लिया , उन्होंने आजादी की कीमत पहचान ली थी । उन्हें अब गुलामी में रहना पसंद नहीं था । अतः कवयित्री के कहने का भाव है कि रानी ने ही देशवासियों को अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया था ।

9. लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार के खेलों में बीता ?

उत्तर – लक्ष्मीबाई बचपन से ही साधारण नहीं असाधारण प्रतिभा की थीं । वह वीरता की अवतार थीं । वह भारत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने आई थीं । इसलिए उनका बचपन बरछी , ढाल तथा कृपाण के हुआ था । इसी विशेष गुण को देखकर कवयित्री ने लक्ष्मीबाई की विशेषताओं के बारे में अपना विचार प्रकट किया है । लक्ष्मीबाई को बचपन से ही सैन्य शिक्षा के प्रति रूचि थी । नकली युद्ध करना , व्यूह रचना , सैनिकों को घेरना , दुर्ग तोड़ना , बरछी , ढाल तथा कृपाण चलाना उनका नित्य का खेल था । इस प्रकार लक्ष्मीबाई ने हँसी – खेल में ही युद्ध – कौशल में दक्षता प्राप्त कर ली थी ।

10. इस कविता से लक्ष्मीबाई से संबंधित कुछ पंक्तियों चुनकर उनके आधार पर रानी की वीरता का वर्णन कीजिए ।

उत्तर – ‘ लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार थी । देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों की वार से । ‘ रानी लक्ष्मीबाई ने दुर्गा के समान अंग्रेज सेना का संहार किया । जिस प्रकार दुर्गा ने राक्षसों को गाजर – मूली की तरह काटा था , उसी प्रकार रानी ने अपनी तलवार के प्रहार से अंग्रेजों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया ।

Subjective Question ( 5marks )

1. इस कविता के आधार पर कालपी – युद्ध का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।

उत्तर- सन् 1857 के युद्ध में वीरांगना लक्ष्मीबाई ने झाँसी के मैदान में लेफ्टिनेंट वॉकर को घायल कर मैदान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया । इसके बाद रानी झाँसी से लगातार सौ मील की यात्रा करके कालपी आ गईं । इतनी लम्बी दूरी तय करने के कारण उनका घोड़ा थककर गिर गया । वहाँ यमुना के किनारे अंग्रेजी सेना से लड़ाई हुई । अंग्रेज रानी से हार गए । रानी कालपी जीत कर आगे बढ़ी और उसने ग्वालियर पर अधिकार कर लिया । ग्वालियर का राजा सिंधिया रानी से पराजित होकर राजधानी छोड़कर भाग गया । युद्ध में हारने के बावजूद अंग्रेजों ने रानी का पीछा करना नहीं छोड़ा । रानी अपनी दो सखियों के साथ भारी काट – मार की लेकिन नया घोड़ा नाला देखकर अड़ गया । रानी घिर गई और शत्रुओं के वार से घायल होकर स्वर्ग सिधार गई । चिकित्सा का चक्कर

Leave a Reply