Class 10 Non-Hindi (अहिन्दी ) पाठ – 21 चिकित्सा का चक्कर
1. दंत चिकित्सक ने लेखक से प्रति दाँत तोड़ने की फीस कितनी बताई ?
( क ) दो रुपये
( ख ) सात रुपए
( ग ) दस रुपये
( घ ) तीन रुपए।
उत्तर- ( घ )
2. ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ शीर्षक पाठ है
( क ) जीवनी
( ख ) डायरी
( ग ) हास्य वयंग्य
( घ ) निबंध
उत्तर- ( ग )
3. ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ शीर्षक पाठ के लेखक कौन है ? |
( क ) रामवृक्ष बेनीपुरी
( ख ) प्रेमचन्द
( ग ) फणीश्वरनाथ रेणु
( घ ) बेढब बनारसी
उत्तर- ( घ )
4. ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ शीर्षक पाठ में बीमार कौन पड़ा ?
( क ) स्वयं लेखक
( ख ) लेखक की पत्नी
( ग ) लेखक के दोस्त
( घ ) लेखक का बच्चा
उत्तर- ( क )
5. ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ पाठ में हकीम ने लेखक की नब्ज कितने मिनट तक देखी ?
( क ) पाँच
( ख ) तीन
( ग ) दस
( घ ) दो
उत्तर- ( घ )
6. ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन – सी विधा है ?
( क ) कहानी
( ख ) सस्मारण
( ग ) लेख
( घ ) व्यंग्य
उत्तर- ( घ )
7. डॉ . चूहानाथ कातर जी की फीस कितने रुपये थी ?
( क ) दस
( ख )बीस
( ग ) आठ
( घ ) पंद्रह
उत्तर- ( ग )
8. लेखक को बीमार रहने की इच्छा क्यों हुई ?
( क ) काम करते – करते थक गए थे
( ख ) लोग देखने आयेंगे
( ग ) पत्नी सेवा करेगी
( घ ) लोगों की सहानुभूति मिलेगी
उत्तर- ( क )
9. लेखक को बार – बार पेट दर्द क्यों हो रहा था ?
( क ) गरिष्ठ खाना खाने से
( ख ) अनपच से
( ग ) दाँतों में पायरिया से
( घ ) भयंकर बीमारी होने से
उत्तर- ( क )
10. लेखक को किस समय भोजन कर लेने की आदत थी ?
( क ) सुबह में
( ख ) दोपहर में
( ग ) शाम में
( घ ) रात में
उत्तर- ( ग )
11. लेखक को पेट दर्द से रात में कितने बजे नींद खुली ?
( क ) 1 बजे
( ख ) 2 बजे
( ग ) 3 बजे
( घ ) 4 बजे
उत्तर- ( ग )
12. लेखक लखनऊ क्यों जाना चाह रहा था ?
( क ) घूमने के लिए
( ख ) बेहतर चिकित्सा हेतु
( ग ) रहने के लिए
( घ ) सभी गलत हैं
उत्तर- ( ख )
13. किस चिकित्सा पद्धति में जड़ी – यूटी से दवाइयाँ बनती है ?
( क ) ऐलोपैथ
( ख ) होमियोपैथिक
( ग ) आयुर्वेदिक चिकित्सा
( घ ) यूनानी चिकित्सा
उत्तर- ( ग )
14. लोगों की सलाह पर चूहानाथ कातरजी को बुलाया गया , ये थे
( क ) भाई
( ख ) वैध
( ग ) डॉक्टर
( घ ) पड़ोसी
उत्तर- ( ग )
15. ‘ इसी बीच मेरी नानी की मौसी मुझे देखने आई किस पाठ की पंक्ति है ?
( क ) खेमा
( ख ) ठेस
( ग ) ईदगाह
( घ ) चिकित्सा का चक्कर।
उत्तर- ( घ )
16. ‘ लुकमान ‘ नाम था एक
( क ) हकीम का
( ख ) कसेरा का
( ग ) दवा का
( घ ) सूई का
उत्तर – ( क )
17. यह साहित्यिक युग जिसमें चित्रण की सूक्ष्मता पर बल दिया गया है , कहलाता है
( क ) छायावाद
( ख ) यथार्थवाद
( ग ) रहस्यवाद ( घ ) तंत्रवाद
उत्तर- ( क )
Subjective Question ( 2marks )
1. लेखक को बीमार पड़ने की इच्छा क्यों हुई ?
उत्तर – लेखक को बीमार पड़ने की इच्छा इसलिए हुई कि स्वादिष्ट बिस्कुट खाने को मिलेंगी पत्नी सिर में तेल डालकर सेवा करेंगी तथा मिलने के लिए आने वालों का तांता लगा रहेगा । इसीलिए उन्होंने एक दिन कुछ ज्यादा जलपान कर लिया ।
Subjective Question ( 5marks )
1. किस आधार पर ‘ चिकित्सा का चक्कर ‘ पाठ को हास्य और व्यंग्य की श्रेणी में रखेंगे ? स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – घटना के आधार पर इस पाठ को हास्य एवं व्यंग्य की श्रेणी में रखा गया है । जब लेखक जरूरत से अधिक भोजन कर लेता है तो वह दर्द का शिकार हो जाता है । इसी दर्द के इलाज के क्रम में चिकित्सक , इष्ट – मित्र आदि जो आते हैं , उनकी सलाह , हमदर्दी , वेश – भूषा आदि से लेखक यह अहसास करता है कि लोग कठिनतम शब्दों का प्रयोग कर रोग को गम्भीर और अधिक से अधिक बढ़ाने की चेष्टा करते हैं जबकि लेखक पत्नी की सलाह पर ही स्वस्थ हो जाता है । लेखक ने सबके हाव – भाव , परिस्थिति तथा पोशाक देखकर उन पर व्यंग्य किया है । उन्होंने लेखक को खुश रखने के लिए वैसी बातें कहीं या सलाह दी जिसका बीमारी से कोई संबंध नहीं था ।