Class 7 Science Objective Chapter – 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन For Board Exam with PDF Answer Key, students can follow these question below. Download PDF of class 7 science Objective in hindi with answers and prepare for the exam and help students understand the concept very well. Below, we have provided the Class 7 Science Objective with answers to help students complete the entire program and practice the multiple choice questions presented here with solutions. Students should review all the topics provided in your CBSE Class 7 science books and then try the Objective questions.
By practice Class 7 Science Objective Chapter – 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन questions, students will be able to develop different types of strategies for solving the 7th Class science Objective. During preparation, they should carefully read the questions and then answer them. This is why students can use multiple choice questions in preparation for the class 7 exam to gain control over all the important concepts. Class 7 Science Objective Chapter – 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन the answers to the questions and your score can be viewed when submitting the test after selecting the correct answers to the questions. You can also download class wise notes here
Class 7 Science Objective Chapter – 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
1. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) दूध से दही बनना
(b) कागज का गीला होना
(c) कागज का गलना-सडना
(d) लोहे पर जंग लगने
उत्तर:-( b )
2. भौतिक परिवर्तन में क्या-क्या बदलते हैं?
(a) आका
(b) आमाप
(c) रंग व अवस्था
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
3. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) बीजों का अंकुरण
(b) फल का पकना
(c) रबड बैंड का खिंचना
(d) भोजन का खराब होना
उत्तर:-( c )
4. परिवर्तन किस कारक पर निर्भर करता है ?
(a) अवस्था में परिवर्तन
(b) रचना में परिवर्तन
(c) रंग में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
5. क्रिस्टलीकरण _____ उदाहरण है।
(a) रासायनिक अभिक्रिया
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) जैविक अभिक्रिया
उत्तर:-( b )
6. उच्छ वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 21%
(b) 4.4%
(c) 16.4%
(d) 0.04%
उत्तर:-( c )
7. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे को जंग लगना
(b) भोजन को पकाना
(c) A और B दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर:-( c )
8. निम्न में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) भोजन का पकाना
(b) लोहे का चुम्बक बनाना
(c) (a) व (b) दोनों
(d) लोहे को जंग लगना
उत्तर:-( a )
9. निम्न में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन का उदाहरण नहीं है ?
(a) दूध का खट्टा होना
(b) दूध को गर्म करना
(c) दूध को ठण्डा करना
(d) दूध में पानी मिलाना
उत्तर:-( a )
10. लोहे पर जंग लगने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) गर्मी
(b) ऑक्सीजन
(c) नमी
(d) b व c दोनों
उत्तर:-( d )
11. एक भौतिक परिवर्तन है ।
(a) प्रकाश संशलेषण
(b) जल में शक्कर का घुलना
(c) कोयले का जलना
(d) भोजन का पाचन
उत्तर:-(b)
12. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) आलू के टुकड़े का आयोडीन घोल से नीला होना
(b) पके हुए फलों का रंग बदलना
(c) कटे हुए सेब के रंग का भूरा हो जाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( c )
13. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे को जंग लगना
(b) लोहे को गर्म करना
(c) गर्म लोहे को ठंडा करना
(d) विदयुत बल्ब का जलना
उत्तर:-( a )
14. कौन-सी अभिक्रिया भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
(a) प्रकाश संशलेषण
(b) भोजन का पाचन
(c) वाष्पीकरण
(d) अंकुरण
उत्तर:-( c )
15. आयरन सल्फेट का रंग कैसा होता है ?
(a) हरा
(b) नीला
(c) काला
(d) रंग-हीन
उत्तर:-( a )
16. इनमें से कौन-सा एक परिवर्तनीय परिवर्तन है ?
(a) बर्फ का पिघलना
(b) जलती हुई माचिस
(c) दूध का दही में बदलना
(d) बीज का अंकुरण
उत्तर:-( a )
17. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन भौतिक है ?
(a) पानी का जमना
(b) पानी का भाप बनना
(c) बर्फ का पिघलना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
18. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाएं जाते हैं ?
(a) क्रोमियम
(b) कार्बन
(c) निकल व मैंगनीज
(d) उपरोक्त तीनों
उत्तर:-( d )
19. पटाखे का विस्फोट एक रासायनिक परिवर्तन है क्योंकि इसमें ____उत्पन्न होता है/होते हैं ।
(a) उष्मा व प्रकाश
(b) ध्वनि
(c) अरूचिकर गैसें
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
20. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) बर्फ का पिघलना
(b) लोहे में जंग लगना
(c) पानी का बर्फ में बदलना
(d) पानी में नमक का विघटन
उत्तर:-( b )
21. समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(a) आसवन द्वारा
(b) वाष्पन द्वारा
(c) हिमिकरण द्वारा
(d) विद्युत विश्लेषण द्वारा
उत्तर:-( b )
22. समुद्री जहाजों पर जंग जल्दी लगता है, क्योंकि
(a) उनमें प्रयुक्त लोहा अच्छी गुणवता का नहीं होता
(b) वे हर समय पानी में डूबे रहते है
(c) समुद्री जल लवणीय होता है, जिससे जंग जल्दी लगता है
(d) (b) और (c)
उत्तर:-( d )
23. रासायनिक परिवर्तन की सही पहचान क्या है ?
(a) वस्तु का रंग बदलना
(b) वस्तु का आकार बदलना
(c) वस्तु का आमाप बदलना
(d) नए पदार्थ की उत्पत्ति
उत्तर:-( d )
24. लवणयुक्त जल, जंग लगने के प्रक्रम की दर को ………………देता है ।
(a) बढ़ा
(b) घटा
(c) शून्य कर
(d) न्यून
उत्तर:-( a )
25. निम्नलिखित में से कौन -सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) पानी का उबलना
(b) अखबार का फाड़ना
(c) सब्जी का पकाना
(d) बर्फ का पानी बनना
उत्तर:-( c )
26. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) आयरन की ताप
(c) लकड़ी का जलना
(d) एक फल का पकना
उत्तर:-( b )
27. निम्न में से किसके रवे (क्रिस्टल) प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कार्बन
(c) कॉपर सल्फेट
(d) आयरन सल्फेट
उत्तर:-( b )
28. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन का एक उदाहरण है ?
(a) मोम का पिघलना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) लोहे की छड़ की ताप
(d) बुने हुए स्वेटर का ऊनी धागा
उत्तर:-( b )
29. ______ एक भौतिक परिवर्तन है ।
(a) लोहे पर जंग लगना
(b) मैग्नीशियम की तार का जलना
(c) विद्युत बल्ब का प्रदीप्त होना
(d) भोजन का पकन
उत्तर:-( c )
30. लोहे की चादर पर जिंक की परत चढ़ाना क्या कहलाता है ?
(a) धातु मिश्रण
(b) गैल्वनीकरण
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) उदासीनीकरण
उत्तर:-( b )
31. रासायनिक परिवर्तन के विषय में कौन से तथ्य सत्य है ?
(a) ऊष्मा, प्रकाश का निर्मुक्त या अवशोषित होना
(b) रंग में परिवर्तन गंध में परिवर्तन
(c) ध्वनि का उत्पन्न होना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
32. इनमें से कौन-सा सबसे छोटा कण है?
(a) एक परमाणु
(b) एक अणु
(c) धूल का एक टुकड़ा
(d) एक पानी की बूंद
उत्तर:-( b )
33. लोहे को जंग लगने के लिए कौन-सी ऋतु उपयुक्त होती है ?
(a) वर्षा ऋतु
(b) शरद ऋतु
(c) बसंत ऋतु
(d) गर्म ऋतु
उत्तर:-( a )
34. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) दूध का दही जमना
(b) लकड़ी का जलना
(c) लोहे को जंग लगना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
35. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ का भौतिक गुण नहीं है ?
(a) आकार
(b) माप
(c) रंग
(d) रासायनिक
उत्तर:-( d )