You are currently viewing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार
Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार

Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार

Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार will help you solve all Class 10 Science questions chapter 15 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Class 9 Science Objective Chapter – 15  खाद्ध्य संसाधनों में सुधार

1. उर्वरकों का ज्यादा उपयोग किस तरह की समस्या को पैदा करता है?

(a) वायु प्रदूषण की

(b) जल प्रदूषण की

(c) खरपतवार की

(d) पीड़कों की

उत्तर-(b)

 

2. कृमि का उपयोग कर कम्पोस्ट तैयार करने की विधि को कहते हैं:

(a) हरी खाद

(b) फार्मयार्ड खाद

(c) कृमि कम्पोस्ट

(d) जटिल उर्वरक

उत्तर-(c)

 

3. दो या अधिक फसलों के एक साथ उगाने की क्रिया को कहा जाता है:

(a) मिश्रित खेती

(b) मिश्रित फसल उत्पादन

(c) अंतरफसल उत्पादन

(d) संकरण

उत्तर-(b)

 

4. दो या अधिक फसलों को एक भूखंड पर निश्चित कतार में उगाने की क्रिया को कहा जाता है:

(a) मिश्रित खेती

(b) मिश्रित फसल उत्पादन

(c) फसल-चक्रण

(d) अंतरफसल उत्पादन

उत्तर-(d)

 

5. एक दलहन फसल को लगाने से खेतों में किस तत्व की पूर्ति होती

(a) फॉस्फेट

(b) नाइट्रेट

(c) जल

(d) सल्फेट

उत्तर-(b)

 

6. फसलों के साथ उपजनेवाले अवांछित पौधों को कहते हैं:

(a) घास

(b) खरपतवार

(c) जंगली पौधे

(d) धान्य फसल

उत्तर-(b)

 

7. सुरक्षित भंडारण हेतु खाद्यान्न में नमी की प्रतिशत मात्रा कितनी होनी चाहिए?

(a) 14% से कम

(b) 16% से 20%

(c) 21% से 25%

(d) 25% से अधिक

उत्तर-(a)

 

8. पीड़कों को नष्ट करने के लिए वाष्पशील रसायनों के उपयोग को कहते हैं:

(a) शीत भंडारण

(b) छिड़काव

(c) धूमन

(d) शुष्क भंडारण

उत्तर-(c)

 

9. इनमें से कौन पादप संवर्धन का उद्देश्य नहीं है?

(a) रोग मुक्त नस्ल का विकास

(b) अधिक उत्पादक नस्ल का विकास

(c) कम समय में परिपक्व होने वाले फसल का विकास

(d) लम्बे और झाड़ीदार पौधा का विकास

उत्तर-(d)

 

10. इनमें से कौन भारत में हरित क्रान्ति के जनक माने जाते हैं?

(a) एम. एस. स्वामीनाथन

(b) बीरबल साहनी

(c) जे. सी. बोस

(d) नॉर्मन बोरलॉग

उत्तर-(a)

 

11. फल, सब्जियाँ और फलों के विकास का अध्ययन क्या कहलाता हैं

(a) फ्लोरीकल्चर

(b) हॉर्टीकल्चर

(c) फॉरेस्ट्री

(d) एग्रो-फॉरेस्ट्री

उत्तर-(b)

 

12. जून से अक्टूबर तक लगाये जाने वाले फसल को क्या कहा जाता हैं

(a) रबी

(b) खरीफ

(c) गरमा

(d) अगहनी

उत्तर-(b)

 

13. अक्टूबर से मार्च तक लगाये जाने वाले फसल को क्या कहा जाता है?

(a) रबी

(b) खरीफ

(c) गरमा

(d) अगहनी

उत्तर-(a)

 

14. किसी फसल की दो भिन्न वांछित गुणों वाली पृथक प्रजातियों के मध्य कृत्रिम पादप-प्रजनन कराने की क्रिया को कहा जाता है:

(a) पादप-संकरण

(b) पादप-प्रजनन

(c) चयन

(d) पुर:स्थान

उत्तर-(a)

 

15. पौधों को पोषकों की आपूर्ति मुख्यतः किसके द्वारा होती है?

(a) जल

(b) वायु

(c) मृदा

(d) सूर्य-प्रकाश

उत्तर-(c)

 

16. वे पोषक जो पौधों के द्वारा बहुत कम मात्रा में जरूरी होते हैं, कहे जाते हैं:

(a) वृहत् पोषक

(b) सूक्ष्म पोषक

(c) खाद

(d) रासायनिक उर्वरक

उत्तर-(b)

 

17. मृदा के पोषकों के पुनःपूरण के लिए किसका अनुप्रयोग किया जाता है?

(a) प्राकृतिक उर्वरक

(b) रासायनिक उर्वरक

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) जल

उत्तर-(c)

 

18. इथिलीन डाइब्रोमाइड (EDB) क्या है?

(a) धूमक

(b) उर्वरक

(c) हॉरमोन

(d) दवा

उत्तर-(a)

 

19. पर्णकृमि पशुओं के किस अंग को प्रभावित करता है?

(a) आमाशय

(b) आँत

(c) पैर

(d) यकृत

उत्तर-(d)

 

20. दूध के उत्पादन में क्रान्तिकारी वृद्धि को कहते हैं:

(a) रजत क्रान्ति

(b) हरित क्रान्ति

(c) श्वेत क्रान्ति

(d) नील क्रान्ति

उत्तर-(c)

 

21. कार्बोहाइड्रेट प्रधान फसल है:

(a) मूंगफली

(b) गेहूँ

(c) सरसों

(d) चना

उत्तर-(b)

 

22. एक सूक्ष्म पोषक तत्व है:

(a) जस्ता

(b) नाइट्रोजन

(c) फॉस्फोरस

(d) पोटैशियम

उत्तर-(a)

 

23. इनमें से कौन जोड़ा कार्प मछलियों का है?

(a) रोहु और गरई

(b) रोहु और मांगुर

(c) रोहु और कतला

(d) रोहु कौर कवई

उत्तर-(d)

 

24. ‘रॉइल जेली’ किसे कहा जाता है?

(a) एक प्रकार का जेल फिश

(b) शहद जिसे ड्रोन खाते हैं

(c) शहद जिसे रानी मक्खी खाती है

(d) फलों के मिश्रण से बने एक जेली का ब्राण्ड नाम

उत्तर-(c)

 

25. इनमें से किसका सबसे बड़ा आकार है?

(a) रानी मक्खी

(b) श्रमिक मक्खी

(c) ड्रोन

(d) सभी समान आकार की मक्खियाँ हैं

उत्तर-(a)

 

26. सही मछली (true fish) में निम्न में कौन गुण प्रमुख पहचान है?

(a) ग्रसनी में गलफड़ा

(b) जोड़े में पंख

(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’

(d) कोई भी नहीं

उत्तर-(c)

 

27. भारत में निम्न विकल्पों में कौन विकल्प मछली संवर्धन में उपयोगी है

(a) रोहू

(b) कतला

(c) कालवासू

(d) ‘a’, ‘b’ एवं ‘c’ सभी

उत्तर-(d)

 

28. कार्यकर्ता मधुमक्खी……..करती है:

(a) मोमा का स्राव पैदा

(b) शहद संश्लेषण

(c) तापक्रम नियंत्रण

(d) ‘a’, ‘b’ एवं ‘c’ सभी

उत्तर-(d)

 

29. कार्यकर्ता मधुमक्खी अपने जीवनकाल में कितने बार निषेचित होती है?

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) एक बार भी नहीं

उत्तर-(d)

 

30. जहर की ग्रन्थि किस मधुमक्खी में पाई जाती है?

(a) कार्यकर्ता

(b) रानी

(c) नर

(d) सभी में

उत्तर-(a)

 

(a) 31. रानी मधुमक्खी निम्न कार्यों में कौन कार्य नहीं करती है?

(a) शहद बनाना

(b) अंडा पैदा करना

(c) Queen substance पैदा करना

(d) निषेचन

उत्तर-(a)

 

32. मधुमक्खी के छत्ते में किस आकार के घर उगाये जाते हैं?

(a) षट्कोणीय

(b) त्रिकोणीय

(c) बहुकोणीय

(d) चौकोर

उत्तर-(a)  

 

33. निम्न विकल्पों में कौन शहद का गुण नहीं है?

(a) Antiseptic

(b) Preservative

(c) रानी मधुमक्खी के आहारनाल में संश्लेषण

(d) पराग से संश्लेषण

उत्तर-(c)

 

34. पॉमफ्रेट है:

(a) मृदुजलीय मछली

(b) समुद्री मछली

(c) अंत:स्थली मछली

(d) झींगा की एक प्रजाति

उत्तर-(b)

 

35. शहद का निर्माण करती है:

(a) रानी मधुमक्खी

(b) नर मधुमक्खी या ड्रोन

(c) कार्यकर्ता या सेवक मधुमक्खी

(d) इनमें ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

उत्तर-(c)

 

36. रुक्षांश की अधिकता होती है:

(a) अनाज में

(b) घास, भूसा और चारा में

(c) खनिज पदार्थों में

(d) अंडे में

उत्तर-(b)

 

37. नेपियर एक प्रकार है:

(a) अनाज का

(b) बैक्टीरिया का

(c) भेड़ की नस्ल का

(d) हरा चारा का

उत्तर-(d)

 

38. दुधारू पशुओं का रोग एंथ्रेक्स होता है:

(a) बैक्टीरिया से

(b) वायरस से

(c) फंगस से

(d) कृमि से

उत्तर-(a)

 

39. कृत्रिम तरीके से उन्नत नस्ल के वीर्य इकट्ठा करना कहलाता है:

(a) वीर्य परिरक्षण

(b) निषेचन

(c) प्रतिरोपण

(d) वीर्य संचयन

उत्तर-(d)

 

40. ब्लैक माइनोर्का एक नस्ल है:

(a) गायों की

(b) भेड़ों की

(c) मुर्गियों की

(d) बकरियों की

उत्तर-(c)

 

41. भारतीय नस्ल साहीवाल तथा स्विट्जरलैंड की नस्ल ब्राउन स्वीस से विकसित की गई संकर नस्ल की गाय है:

(a) करन स्विस

(b) करन फ्राइस

(c) फ्रीसिवाल

(d) थर्पाकर

उत्तर-(a)

 

42. वैसे तत्व जिनका पौधे थोड़ी मात्रा में उपयोग करते हैं, क्या कहलाते है

(a) लघु पोषक

(b) वृहत् पोषक

(c) सूक्ष्म तत्व

(d) प्राथमिक तत्व

उत्तर-(a)

 

43. खेतों में उत्पन्न फालतू पौधे को क्या कहा जाता है?

(a) खड़ी फसल

(b) खर-पतवार  

(c) झाड़ी

(d) ग्रबा

उत्तर-(b)

 

44. निम्न में से कौन सजीव है?

(a) खाद

(b) जैव उर्वरक

(c) कम्पोस्ट

(d) सभी

उत्तर-(b)

 

45. पौधों की परजीवियों और रोगों से निरोधी बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

(a) समय-समय पर हार्मोन देना

(b) कीटनाशक और फफूंदीनाशक का प्रयोग

(c) फसल चक्रण का उपयोग

(d) प्रतिरोधी नस्ल से वर्णसंकरण

उत्तर-(d)

 

46. इनमें से किसकी जड़ों में राइजोबियम-गाँठे विकसित होती हैं?

(a) अनाज

(b) दलहन

(c) तैलीय पौधे

(d) घास

उत्तर-(b)

 

47. भारत में हरित क्रान्ति के लिए सबसे मुख्य कारक क्या है?

(a) पीड़कनाशी का न्यायसंगत उपयोग

(b) सिंचाई की उचित व्यवस्था

(c) खेती योग्य भूमि के क्षेत्रफल में विस्तार

(d) समुन्नत प्रजातियों का उपयोग

उत्तर-(d)

 

48. एंथ्रेक्स नामक रोग किसके कारण फैलता है?

(a) बिम्बाणु (वाइरस)

(b) जीवाणु (बैक्टीरिया)

(c) प्रोटोजोआ

(d) फफूंदी (फंजाई)

उत्तर-(b)

 

49. “फुट और माउथ डिजीज’ किसके कारण उत्पन्न होता है?

(a) बिम्बाणु

(b) जीवाणु

(c) फफूंदी

(d) प्रोटोजोआ

उत्तर-(a)

 

50. ‘काजल’ किस प्राणी की प्रजाति है?

(a) गाय

(b) भैंस

(c) मुर्गी

(d) भेड़

उत्तर-(c)

 

51. ‘ब्राइलर’ किस प्रकार की नस्ल है?

(a) खूब अण्डे देने वाली

(b) खूब मांस देने वाली

(c) दुहरे गुण वाली

(d) वर्ण संकरण के काम आने वाली

उत्तर-(b)

 

52. ‘रानीखेत’ बीमारी किसके कारण उत्पन्न होती है?

(a) जीवाणु

(b) बिम्बाणु

(c) फफूंदी

(d) प्रोटोजोआ

उत्तर-(b)

 

53. सर्वप्रथम किसने जनसंख्या वृद्धि एवं उपलब्ध खाद्य संसाधन का संबंध स्पष्ट किया था?

(a) मेंडल

(b) फ्रीच

(c) माल्थस

(d) डार्विन

उत्तर-(c)

54. निम्न संभावनाओं में किस संभावना से फसल उत्पादन में सुधार किया जा सकता है?

(a) किस्मों में सुधार

(b) उत्पादन प्रबंधन

(c) सुरक्षा प्रबंधन

(d) इनमें सभी द्वारा

उत्तर-(d)

 

55. नाइट्रोजन युक्त खाद के प्रयोग से क्या होता है?

(a) तेजी से पौधे का विकास

(b) जल्दी फूल आना

(c) जल्दी फल आना

(d) वृद्धि पर NH3 का दुष्प्रभाव घटना

उत्तर -(b)

 

56. साहिवाल नस्ल भारत के किस राज्य में पाया जाता है?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) पंजाब और हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

उत्तर-(b)

 

57. करण-स्विस किन दो नस्लों के संयोग से बना है?

(a) साहिवाल और ब्राउन स्विस

(b) साहिवाल और होल्सटिन फ्रिजियन

(c) थारपारकर और होल्सटिन-फ्रिजियन

(d) मालवी और ब्राउन-स्विस

उत्तर-(a)  

 

58. जफ्फारबादी और मेहसाना भैंस किस राज्य की प्रजातियाँ हैं?

(a) गुजरात

(b) पंजाब और हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर-(a)  

59. फसल प्रजातियों के सुधार के विज्ञान को क्या कहते हैं?

(a) संकरण

(b) पादप-प्रजनन

(c) पुरःस्थापन

(d) चयन

उत्तर-(b)

 

60. पादप-प्रजनन का उद्देश्य निम्नलिखित में एक है:

(a) रोगाणु प्रतिरोधी प्रजातियाँ

(b) समुन्नत किस्में

(c) पूर्व परिपक्वता वाली प्रजातियाँ

(d) इनमें सभी

उत्तर-(d)

 

61. निम्न संभावनाओं में कौन संभावना जन्तु द्वारा खाद्य संसाधन बढ़ाने में मदद करता है?

(a) डेयरी फार्म

(b) मुर्गी या मत्स्यपालन

(c) मधुमक्खी पालन

(d) इनमें सभी द्वारा

उत्तर-(d)

 

62. निम्न विकल्पों में कौन खरीफ फसल का पैदावान नहीं है?

(a) धान

(b) बाजरा

(c) मकई

(d) गेहूँ

उत्तर-(d)

 

63. निम्न विकल्पों में किस खाद्य पदार्थ का उत्पादन मूलतः वसा के लिए किया जाता है?

(a) दाल

(b) चना

(c) मूंग

(d) मूंगफली

उत्तर-(d)

64. निम्न विकल्पों में किस प्रकार के खाद से मृदा में उपस्थित तत्वों के अनुपात में असमानता आती है?

(a) यूरिया

(b) गोबर गैस

(c) द्वैचा

(d) कम्पोस्ट

उत्तर-(a)

 

65. कम्पोस्ट में नाइट्रोजन की प्रतिशतता हो सकती है:

(a) 0.5%

(b) 1.0%

(c) 1.4%

(d) 0.15%

उत्तर-(a)

 

66. एक संश्लेषित उर्वरक है:

(a) कम्पोस्ट

(b) वर्मी कम्पोस्ट

(c) नाइट्रेट्स (यूरिया)

(d) हरी खाद

उत्तर-(c)

 

67. फ्लूक्लोरेलीन है:

(a) एक कीटनाशक

(b) एक कवकनाशक

(c) एक खर-पतवार नाशक

(d) एक जीवाणुनाशक

उत्तर-(c)

 

68. इथिलीन डाइब्रोमाइड है

(a) उर्वरक

(b) खाद

(c) तृण नाशक

(d) धूमक

उत्तर-(d)

69. निम्न विकल्पों में कौन विकल्प झूठी मछली का नाम है?

(a) सारडाइन

(b) सॉलमन

(c) नयनी

(d) कोई भी नहीं

उत्तर-(d)

 

70. निम्न विकल्पों में कौन विकल्प सामान्य उपयोग में आने वाली गाय की नस्ल है?

(a) ओगोल

(b) कांकरेज

(c) थपरकार

(d) इनमें सभी

उत्तर-(d)

 

71. निम्न विकल्पों में कौन विकल्प गाय के बच्चा देने के बाद की अवस्था है?

(a) विसुकी

(b) धेनु

(c) बकेन

(d) इनमें सभी

उत्तर-(b)

 

72. निम्न विकल्पों में किस विकल्प के कारण कृत्रिम गर्भधारण, प्राकृतिक गर्भधारण से बेहतर माना जाता है? (a) उत्तम नर का चुनाव संभव है

(b) कम खर्चीला है

(c) रोग से सुरक्षा रहता है

(d) इनमें सभी

उत्तर-(d)

 

73. निम्न विषयों में कौन विकल्प विदेशी मूल के मुर्गा के लिए है?

(a) बसरा

(b) ब्रह्मा

(c) असील

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(d)

 

74. दो अनाजों के बीच एक दलहन की फसल से मिट्टी का कौन-सा तत्व विकसित होता है?

(a) फॉस्फेट

(b) पोटाशियम

(c) नाइट्रेट

(d) जलस्तर

उत्तर-(c)

 

75. आनुवंशिक रूप से भिन्न दो प्रजातियों के मिश्रण को क्या कहा जाता है?

(a) उत्परिवर्तन

(b) वर्ण-संकरण

(c) आनुवांशिक चयन

(d) संवर्धन  

उत्तर-(b)

 

76. अलग-अलग क्यारियों या पट्टियों में दो अलग-अलग फसलों का उत्पादन क्या कहलाता है ?

(a) मिश्रित कृषि

(b) मिश्रित-फसलीकरण

(c) अन्तर-फसलीकरण

(d) फसल चक्रण

उत्तर-(c)

 

77. जैविक उर्वरक के रूप में निम्न विकल्पों में किस विकल्प का उपयोग होता है?

(a) कम्पोस्ट

(b) हरी खाद

(c) ब्लू ग्रीन शैवाल

(d) फार्मयार्ड खाद

उत्तर-(c)

 

78. माइकोरहीजा नामक फफूंद पादप जड़ के लिए किस त्व को उपलब्ध कराते हैं?

(a) नाइट्रोजन

(b) फॉस्फोरस

(c) कैल्सियम

(d) लोहा

उत्तर-(a)

 

79. निम्न विकल्पों में कौन एक ही समय में किसी भी स्थान पर बारी-बारी से कतार में भिन्न फसलों को लगाने की पद्धति कहलाती है?

(a) फसल चक्रण

(b) मिश्रित फसल

(c) फसल पैटर्न

(d) इनमें सभी

उत्तर-(c)  

 

80. निम्न विकल्पों में कौन मछली सही मछली नहीं है?

(a) गोड़रा मछली

(b) झींगा मछली

(c) सिल्वर मछली

(d) इनमें सभी

उत्तर-(d)  

 

81. माँ के दूध की बनावट किस दूध से अधिक मिलती है?

(a) बकरी

(b) गाय

(c) भैंस

(d) ऊँट

उत्तर-(b)

Leave a Reply