You are currently viewing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना

Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना

Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना will help you solve all Class 10 Science questions chapter 4 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

 Class 9 Science Objevtive In Hindi Chapter – 4 परमाणु की संरचना

1 . परमाणु के मौलिक कण हैं :

( a ) इलेक्ट्रॉन , पोजिट्रॉन , न्यूट्रॉन

( b ) इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन , न्यूट्रॉन

( c ) इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन , पोजिट्रॉन

( d ) इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन , मीजॉन

उत्तर– ( b )

 

2. किसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या है ? ( x = कक्ष संख्या )

( a ) 2x2

( b ) x2

( c ) x2/2

( d ) x2 +1

उत्तर– ( a )

 

3 . परमाणु के नाभिक में स्थित कण है :

( a ) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

( b ) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

( c ) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

( d ) इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

उत्तर– ( a )

 

4 . ‘ नाभिकीय परमाणु मॉडलकिसने प्रस्तुत किया ?

( a ) टॉमसन

( b ) रदरफोर्ड

( c ) बोर

( d ) डीब्रोगली

उत्तर– ( b )

 

5 . द्रव्यमान संख्या निम्न में किसके बराबर है ?

( a ) परमाणु संख्या

( b ) प्रोटॉन की संख्या

( c ) न्यूट्रॉन की संख्या

( d ) प्रोटॉन की संख्या + न्यूट्रॉन की संख्या

उत्तर– ( d )

 

6 . परमाणु संख्या निम्न में किसके बराबर होती है ?

( a ) इलेक्ट्रॉन की संख्या

( b ) प्रोटॉन की संख्या

( c ) न्यूट्रॉन की संख्या

( d ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों सही है

उत्तर– ( a )

 

7 . निम्न में कौन तत्व का मौलिक गुण है ?

( a ) परमाणु संख्या

( b ) परमाणु द्रव्यमान

( c ) द्रव्यमान संख्या

( d ) संयोजकता

उत्तर– ( a )

 

8 . हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं ?

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4

उत्तर– ( c )

 

9 . रदरफोर्ड का अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग किसकी खोज के लिए उत्तरदायी था ?

(a) परमाणु केन्द्रक

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) न्यूट्रॉन

उत्तर– ( a )

 

10. एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं :

( a ) समान भौतिक गुण

( b ) भिन्न रासायनिक गुण

( c ) न्यूट्रॉनों की अलगअलग संख्या

( d ) भिन्न परमाणु संख्या

उत्तर– ( c )

 

11. Cl-आयन में संयोजकताइलेक्ट्रॉनों की संख्याः

( a ) 16

( b ) 8

( c ) 17

( d ) 18

उत्तर-( b )

 

12. सोडियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न में कौनसा है?

(a) 2,8

(b) 2, 1,8

(c) 8,2,1

(d) 2,8,1

उत्तर-(d)

 

13. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे:

(a) जे. जे. टॉमसन

(b) रदरफोर्ड

(c) चैडविक

(d) बोर

उत्तर-(a)

 

14. न्यूट्रॉन के आविष्कारक थेः

(a) गोल्डस्टीन

(b) चैडविक

(c) रदरफोर्ड

(d) बोर

उत्तर-(b)

 

15. प्रोटॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे:

(a) गोल्डस्टीन

(b) चैडविक

(c) रदरफोर्ड

(d) टॉमसन

उत्तर-(a)

 

16. समस्थानिकों के संदर्भ में निम्न में कौन सही है?

(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्नभिन्न होते हैं

(b) परमाणु द्रव्यमान समान, किन्तु परमाणु संख्या भिन्नभिन्न होते हैं

(c) परमाणु द्रव्यमान और परमाणु संख्या दोनों समान होते हैं

(d) न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है

उत्तर-(a)

 

17. निम्न में किस तत्व का कोई समस्थानिक नहीं होता है?

(a) कार्बन

(b) नाइट्रोजन

(c) क्लोरीन

(d) सोडियम

उत्तर-(d)

 

18. सबसे अधिक समस्थानिक किस तत्व के होते हैं?

(a) क्लोरीन

(b) सल्फर

(c) एन्टीमनी

(d) टिन्

उत्तर-(d)

 

19. कैंसर के उपचार में कोबाल्ट के किस समस्थानिक का प्रयोग होता है?

(a) CO-60

(b) CO-58

(c) CO-62

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

20. एलजाइमर रोग की जाँच के लिए निम्न में से किस समस्थानिक का प्रयोग होता है?

(a)  I-131

(b)  I-123

(c)  CO-60

(d)  U-235

उत्तर-(b)

 

21. जीवाश्म की उम्र जानने के लिए उसमें उपस्थित किस समस्थानिक का अध्ययन किया जाता है?

(a) C-12

(b) C-14

(c) Cl-35

(d) Cl-37

उत्तर-(b)

 

22. निम्न में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?

(a) हाइड्रोजन

(b) दयूटेरियम

(c) ट्रिटियम

(d) हीलियम

उत्तर-(d)

 

23. किसी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है:

(a) 2n2

(b) 2n

(c)  n2/2

(d) 2n2 + 1

उत्तर-(a)

 

24. कार्बन परमाणु में उपस्थित न्यूक्लियॉनों की संख्या है:

(a)  6

(b) 12

(c) 14

(d) 18

उत्तर-(b)

 

25. निम्न में से कौनकण को निरूपित करता है?

(a) He+2

(b) H+

(c)  H2+

(d) He+

उत्तर-(a)

 

26. निम्न में कौन युग्म समन्यूट्रॉनिक है?

(a) 12C-160

(b) 14C-160

(c) 14N-160

(d) 16C-140

उत्तर-(b)

 

27. निम्न में समभारिक युग्म कौन है?

(a)  K,Ca

(b)  Ar, Kr

(c)  H, He

(d)  PS

उत्तर-(a)

 

28. निम्न में किसका उपयोग कैंसर के उपचार में होता है?

(a) 14c

(b) 2350

(c) 60CO

(d) 238U

उत्तर-(c)

 

29. केनाल किरणों किसका किरण पुंज है?

(a) प्रोटॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d)  4-कण

उत्तर-(a)

 

30. हाइड्रोजन परमाणु में कौनसा कण नहीं होता है?

(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

 

31. दो परमाणुओं में उपस्थित न्यूट्रॉन की संख्या समान है, किन्तु उनमें उपस्थित प्रोटॉन की संख्या भिन्न है। उनके बीच निम्न में कौनसा संबंध है?

(a) समस्थानिक

(b) समभारिक

(c) समन्यूट्रॉनिक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)

 

32. कैनाल किरणों की खोज किसने की?

(a) टॉमसन

(b) गोल्डस्टीन

(c) चैडविक

(d) रदरफोर्ड

उत्तर -(b)

 

33. नाभिक की त्रिज्या से परमाणु की त्रिज्या कितनी गुणा बड़ी है।

(a) 100

(b) 1000

(c) 10,000

(d) 20,000

उत्तर-(d)

 

34. कार्बन परमाणु के लिए निम्न में कौनसा प्रतीक सही है?

(a)  12C

(b)  126C

(c)  C126

(d)  C-12

उत्तर-(b)

 

35. रदरफोर्ड के प्रयोग से निम्न में किसकी खोज हुई?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) नाभिक

उत्तर-(d)

 

36. कैथोड किरणों में क्या उपस्थित रहते हैं?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) परमाणु

उत्तर– (a)

 

37. कैथोड किरणों में विद्यमान होता है:

(a) केवल द्रव्यमान

(b) केवल आवेश

(c) आवेश और द्रव्यमान दोनों में कोई नहीं

(d) आवेश तथा द्रव्यमान दोनों ही

उत्तर-(d)

 

38. निम्नलिखित में किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता?

(a) हीलियम

(b) ट्राइटियम

(c) हाइड्रोजन

(d) ड्यूटीरियम

उत्तर-(c)

 

39. कक्षों के ऊर्जा स्तर:

(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं

(b) नाभिक से दूर जाने पर सामने रहते हैं

(c) नाभिक से दूर जाने पर घटते हैं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

40, एक कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या दी जाती है:

(a) 2n2 द्वारा

(b) n2 द्वारा

(c) n2/2 द्वारा

(d) n2+2 द्वारा

उत्तर-(a)

 

41. नाभिक से दूर जाने पर कक्षों की ऊर्जा :

(a) बढ़ती है।

(b) घटती है

(c) समान रहती है

(d) इनमें से कोई नही

उत्तर-(a)

 

42. निम्न में किस युग्म के बाह्यतम कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या समान है:

(a) Li-Be

(b) B – AI

(c) C-N

(d) F.S

उत्तर-(b)

 

43. निमिक के निकटतम परमाणु की दो कक्षाओं के नाम क्रमशः इस प्रकार है:

(a) K,L

(b) K,M

(c) M,N

(d) L,M

उत्तर-(a)

 

44. Fe में संयोजकता इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है?

(a)  7

(b)  8

(c) 10

(d) 12

उत्तर-(b)

 

45. किस उत्कृष्ट गैस में अष्टक नहीं होता?

(a) He

(b) Ne

(c) Kr

(d) Xe

उत्तर-(a)

 

46. परमाणु की त्रिज्या नाभिक की त्रिज्या से कितनी गुनी बड़ी है?

(a) दस

(b) सौ

(c) हजार

(d) लाख

उत्तर-(d)

 

47. प्लमपुडिंग मॉडल किसने प्रस्तावित किया?

(a) टॉमसन

(b) रदरफोर्ड

(c) बोर

(d) हाइजेनवर्ग

उत्तर-(b)

 

48. निम्न में किस युग्म के संयोजी इलेक्ट्रॉन समान है?

(a) सोडियमपोटैशियम

(b) कैल्सियमक्लोरीन

(c) कार्बनसल्फर

(d) हाइड्रोजनहीलियम

उत्तर-(a)

 

49. निम्न में से किस कक्ष में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या 18 है?

(a) K

(b) L

(c) M

(d) N

उत्तर-(c)

 

50. किसी परमाणु में 17 प्रोटॉन और 20 न्यूट्रॉन है। उस परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है?

(a) 17

(b)20

(c) 21

(d) 22

उत्तर-(a)

 

51. AC के परमाणु में मूलभूत कणों की कुल संख्या है।

(a) 6

(b) 8

(c) 14

(d) 20

उत्तर-(d)

 

52. –कण किसके समान होता है?

(a) प्रोटॉन .

(b) न्यूट्रॉन

(c) हीलियम नाभिक

(d) इलेक्ट्रॉन

उत्तर-(c)

 

53. बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाला युग्म कौन है?

(a) CI और Br

(b) Caऔर CI

(c) Na तथा CI

(d) N तथा O

उत्तर-(a)

 

54. एक परमाणु पर कुल आवेश -1 है। इसमें 18 इलेक्ट्रॉन तथा 20 न्यूट्रॉन है, इसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी? .

(a) 38

(b) 37

(c) 39

(d) 20

उत्तर-(a)

 

55. एक द्विधनात्मक आयन M का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,14 है तथा परमाणु भार 56, इसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी?

(a) 30

(b) 32

(c) 34

(d) 72

उत्तर-(a)

 

56. निम्न में कौन युग्म समन्यूट्रॉनिक है?

(a) Cl-35 और Cl-37

(b) 0-16 और 0-18

(c) C-12 और C-14

(d) C-14 और 0-16

उत्तर-(d)

 

57. 3014Si3115P और 3216S समन्यूट्रॉनिक हैं। इनमें न्यूट्रॉन की संख्या कितनी है?

(a) 4

(b) 6

(c)  8

(d) 10

उत्तर-(c)

 

58. सोडियम, मैग्नीशियम और एलुमिनियम की संयोजकताएँ क्रमशः

(a) 1,2 और 3 हैं

(b) 2,3, और 1 हैं

(c) 3,2 और 1 हैं

(d) 3,1 और 2 हैं

उत्तर-(a)

 

59. ऑक्सीजन की संयोजकता 2 है क्योंकि यहः

(a) दो इलेक्ट्रॉन का साझा करता है

(b) यह दो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर अष्टक बनाता है

(c) यह दो हाइड्रोजन परमाणुओं से संयोग कर यौगिक बनाता है

(d) उपयुक्त सभी

उत्तर– (d)

 

60. सही कथन को चुनें:

(a) परमाणु एक क्रियाशील रासायनिक प्रजाति है किन्तु आयन स्थाई होते हैं

(b) धातु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने की प्रवृत्ति रखते हैं

(c) अधातु इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति रखते हैं

(d) कोई परमाणु स्वतन्त्र अवस्था में नहीं रह सकता है

उत्तर-(a)

 

61. परमाणु में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या पूर्णाक होती है किन्तु ज्यादातर तत्वों के परमाणु द्रव्यमान निम्नांक होते हैं। क्योंकिः

(a) परमाणु द्रव्यमान तत्व के प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सभी समस्थानिकों  का औसत होता है

(b) परमाणु द्रव्यमान तत्व के प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सबसे हल्के समस्थानिक के बराबर होता है

(C) परमाणु द्रव्यमान तत्व में प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सबसे भारी समस्थानिक के बराबर होता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

62. निम्न में कौनसा युग्म समभारिक नहीं है?

(a) कार्बन-14 और नाइट्रोजन

(b) ऑर्गन और पोटैशियम

(c) पोटैशियम और कैल्सिमय

(d) कार्बन-12 और कार्बन-14

उत्तर-(d)

 

63. समभारिकों (Isobars) के :

(a) परमाणु संख्या समान होते हैं, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं।

(b) परमाणु द्रव्यमान समान होते हैं, किन्तु परमाणु संख्याएँ भिन्न होती हैं।

(c) न्यूट्रॉन की संख्या समान होते हैं, किन्तु प्रोटॉन की संख्या भिन्न होती

(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या समान होते हैं, किन्तु प्रोटॉन की संख्या भिन्न होते हैं

उत्तर-(a)

 

64.  [4019K ]-1 में इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या होगी?

(a) 19

(b) 20

(c) 18

(d) 40

उत्तर-(b)

 

65. परमाणु के नाभिक के नजदीक कौनसी कक्षा होती है?

(a) K

(b) L

(c) M

(d) N

उत्तर-(a)

66. किस कक्षा या शेल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है?

(a) K कक्षा

(b) L कक्षा

(c) M कक्षा

(d) N कक्षा

उत्तर-(a)

 

67. निम्नलिखित तत्वों में किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8, 4 होता है?

(2) सोडियम

(b) सिलिकन

(c) सल्फर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

 

68. इनमें कौन अक्रिय गैस है?

(a) नाइट्रोजन

(b) जेनॉन

(c) क्लोरीन

(d) ऑक्सीजन

उत्तर-(b)

 

69. निम्न में कौन समस्थानिक का युग्म नहीं है?

(a) 126C614C

(b) 11H 21H

(c) 3517C3717Cl

(d) 4018Ca4020Ca

उत्तर-(d)

 

70. αकण है:

(a) हीलियम का नाभिक

(b) द्विआवेशित कण

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही हैं।

(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों गलत हैं।

उत्तर-(c)

 

71. किसी परमाणु में समान संख्या में पाया जाने वाला कण के युग्म हैं:

(a) प्रोटॉन + न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन + न्यूट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

 

72. किस तत्व के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है?

(a) हाइड्रोजन

(b) हीलियम

(c) ड्यूटेरियम

(d) ट्रीटियम

उत्तर-(a)

 

73. तेल की बूंद वाले प्रयोग में इलेक्ट्रॉन का आवेश ज्ञात करने वाले वैज्ञानिक थेः

(a) टॉमसन

(b) चैडविक

(c) मिलकन

(d) रदरफोर्ड

उत्तर-(c)

 

74. परमाणु संख्या है।

(a) प्रोटॉन की संख्या

(b) इलेक्ट्रॉन की संख्या

(c) नाभिक में उपस्थित इकाई धनावेश

(d) इनमें सभी

उत्तर-(d)

 

75. प्रोटॉन इलेक्ट्रॉनों से लगभग कितना गुणा भारी है?

(a) 100

(b) 1000

(c)  2000

(d) 5000

उत्तर-(c)

 

76. रदरफोर्ड ने अपने a प्रकीर्णन प्रयोगों से क्या खोजा?

(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) नाभिक

(d) इलेक्ट्रॉन

उत्तर-(c)

 

77. He में उपस्थित मौलिक कणों की संख्या क्या है?

(a) 2

(b) 4

(c)  6

(d) 10

उत्तर-(c)

 

78. समस्थानिकों (Isotopes) के:

(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं

(b) द्रव्यमान संख्या समान, किन्तु परमाणु संख्या भिन्न होते हैं

(c) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों समान होते हैं।

(d) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न होते हैं

उत्तर-(a)

 

79. किसी परमाणु का K और L कोष भरा है तथा शेष कोष खाली है। परमाणु संख्या है:

(a) 10

(b) 12

(c) 15

(d) 21

उत्तर-(a)

 

80. परमाणु का नाभिक होता है:

(a) धनावेशित

(b) ऋणावेशित

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

81. परमाणु के नाभिक में निम्नांकित में कौनसे कण उपस्थित होते हैं?

(a) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन

(b) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

उत्तर-(b)

 

82. यदि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक A तथा परमाणु द्रव्यमान Z हैतो उसके परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या होगी:

(a) A-Z

(b) Z-A

(c)  A+Z

(d) A

उत्तर-(b)

 

83. किसी तत्व के परमाणु में 18 न्यूट्रॉन एवं 17 प्रोटॉन है। तत्व का परमाणु द्रव्यमान होगा:

(a) 35

(b) 17

(c) 18

(d) 1

उत्तर-(a)

Leave a Reply