Here we are providing Bihar Board Class 9 Economics Objective Chapter – 4 बेकारी include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Economics Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Economics Objective in Hindi Chapter – 4 बेकारी Bihar Board Class 9 Economics Objective Chapter – 4 बेकारी is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Economics Objective on the page below. From the Economics Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 Economics Book Objective is the best resource for a good study of the 6 chapters. Use the Class 9 Economics Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Economics Program. Class 9 Economics Objective in Hindi Chapter – 4 बेकारी will help you solve all Class 9 Economics questions chapter 4 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Bihar Board Class 9 Economics Objective Chapter – 4 बेकारी
1. भारत में लोगों का मुख्य पेशा निम्न में क्या है ?
( a ) कृषि
( b ) व्यापार
( c ) उद्योग
( d ) सभी
उत्तर– ( a )
2. भारत की कृषि निम्न में से किस पर निर्भर है ?
( a ) मानसून
( b ) सूखा
( C ) अकाल
( d ) बाद
उत्तर– ( a )
3. भारत में बेरोजगारी का प्रमुख कारण है
( a ) निम्न प्रतिव्यक्ति आय
( b ) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
( c ) कृषि पर कम जनभार
( d ) इनमें कोई नहीं
उत्तर– ( b )
4. कृषि के क्षेत्र में किस प्रकार की बेरोजगारी अधिक उम्र है ?
( a ) शिक्षित बेरोजगारी
( b ) औद्योगिक बेरोजगारी
( c ) अदृश्य बेरोजगारी
( d ) इनमें कोई नहीं
उत्तर– ( c )
5. देश की प्रमुख आर्थिक समस्या क्या है ?
( a ) गरीबी तथा बेरोजगारी
( b ) क्षेत्रीय समानता
( c ) खाद्यान्न की प्रचुरता
( d ) उच्च शिक्षा
उत्तर– ( a )
6 भारत में ग्रामीण क्षेत्र में क्या पायी जाती है ?
( a ) अदृश्य बेरोजगारी
( b ) चक्रीय बेरोजगारी
( c ) औद्योगिक बेरोजगारी
( d ) शिक्षित बेरोजगारी
उत्तर– ( a )
7. बेरोजगारी वह स्थिति है जब निम्न स्थिति होती है
( a ) इच्छा एवं योग्यता होते हुए काम का नहीं मिलना
( b ) पूर्णत : इच्छा से काम नहीं करना
( c ) आलस्य से काम नहीं करना
( d ) अशिक्षित एवं अपंग होना
उत्तर– ( a )
8 . बेकारी वह स्थिति है जब :
( a ) पूर्णत : इच्छा से कम नहीं करते
( b ) हम आलस्य से काम नहीं करते
( c ) हमें इच्छा एवं योग्यता होते हुए भी काम नहीं मिलता
( d ) हम अशिक्षित एवं अपंग होते हैं
उत्तर– ( c )
9. बिहार में पाई जानेवाली बेरोजगारी है ?
( a ) संघर्षात्मक
( b ) चक्रीय
( c ) अदृश्य
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
10. बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में पाई जाती है ।
( a ) औद्योगिक बेकारी
( b ) चक्रीय बेकारी
( c ) अदृश्य एवं मौसमी बेकारी
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
11. बिहार में अशिक्षितों की संख्या करीब निम्न में कितना प्रतिशत है ?
( a ) 53 प्रतिशत
( b ) 40 प्रतिशत
( c ) 65 प्रतिशत
( d ) 47 प्रतिशत
उत्तर– ( a )
12. देश की प्रमुख आर्थिक समस्या है
( a ) उच्च शिक्षा
( b ) खाद्यान्न की प्रचुरता
( C ) क्षेत्रीय समानता
( d ) गरीबी तथा बेकारी
उत्तर– ( d )
13. भारत के ग्रामीण क्षेत्र में पाई जाती है
( a ) शिक्षित बेकारी
( b ) औद्योगिक बेकारी
( c ) अदृश्य बेकारी
( d ) चक्रीय वेकारी
उत्तर– ( c )
14. मौसमी बेरोजगारी क्या है ?
( a ) यह वह स्थिति है जिसमें लोग किसी खास मौसम या समय में ही रोजी प्राप्त कर पाते हैं प्राप्त कर पाते हैं
( b ) यह वह स्थिति है जिसमें लोग सभी मौसम या समय में ही रोजी
( c ) यह वह स्थिति होती है जिसमें लोग सिर्फ गरमी के मौसम में ही रोजी प्राप्त करते हैं
( d ) यह वह स्थिति होती है जिसमें लोग सिर्फ जाड़े के मौसम में ही रोजी प्राप्त करते हैं
उत्तर– ( a )
15. अदृश्य बेरोजगारी को निम्न में और भी क्या कहा जाता है ?
( a ) छिपी हुई बेरोजगारी
( b ) अर्द्ध – बेरोजगारी
( c ) प्रच्छन्न बेरोजगारी
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( d )
16. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रधान कारण है
( a ) कुटीर उद्योगों का पतन
( b ) उद्योगीकरण की मद गति
( c ) दोषपूर्ण शिक्षा – प्रणाली
( d ) जनसंख्या में वृद्धि
उत्तर– ( c )
17. अदृश्य या छिपी हुई बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है
( a ) कृषि विकास द्वारा
( b ) ग्रामीण उद्योगों द्वारा
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों द्वारा
( d ) इनमें किसी से नहीं
उत्तर– ( c )
18. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना प्रारंभ हुई है
( a ) अप्रैल , 1989 से
( b ) अप्रैल , 1999 में
( c ) सितंबर , 2001 में
( d ) सितंबर , 2005 में
उत्तर– ( b )
19. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना लागू हुई है
( a ) सितंबर , 2001 में
( b ) सितंबर 2003 में
( c ) अप्रैल 2004 में
( d ) अप्रैल 2005 में
उत्तर– ( a )
20. बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाती है
( a ) मौसमी बेरोजगारी
( b ) अदृश्य बेरोजगारी
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
( d ) इनमें कोई नहीं
उत्तर– ( c )
21. बिहार में ग्रामीण बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक है
( a ) कृषि का विकास
( b ) ग्राम्य उद्योगों का विकास
( c ) जनसंख्या पर नियंत्रण
( d ) इनमें तीनों ही
उत्तर– ( d )
22. ” लाभदायकता काम के अभाव की स्थिति को कहते हैं । ” बेकारी की यह परिभाषा निम्न में किन अर्थशास्त्रियों द्वारा दिया गया है ?
( a ) पीगू
( b ) अमर्त्य सेन
( c ) मार्शल
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( b )
23. रोजगार के तीन पहलू– ( i ) आय पहलू ( ii ) उत्पादन पहलू ( iii ) पहचान पहलू निम्न में से किन अर्थशास्वियों द्वारा होते हैं ?
( a ) मार्शल
( b ) पीगू
( c ) अमर्त्य सेन
( d ) बेंजामिंस हिगिंस
उत्तर– ( c )
24. भारत में बेरोजगारी के कितने प्रकार या स्वरूप हैं ?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 10
( d ) 9
उत्तर– ( c )
25. चक्रीय बेरोजगारी क्या है
( a ) मंदी के दिनों में मांग घट जाने से जो बेकारी फैलती है
( b ) मंदी के दिनों में मांग बढ़ जाने से जो बेकारी फैलती है
( c ) मंदी के दिनों में मांग घटने तथा बढ़ने से जो बेकारी फैलती है
( d ) उपर्युक्त में सभी
उत्तर– ( a )
26. ऐच्छिक बेरोजगारी के प्रमुख उदाहरण हैं
( a ) हड़ताल करने वाले श्रमिक
( b ) काम नहीं करने वाले श्रमिक
( c ) इच्छा के अनुसार काम नहीं करने वाले श्रमिक
( d ) योग्यता के अनुसार काम करने वाले श्रमिक
उत्तर– ( b )
27. घर्षणात्मक बेरोजगारी को और क्या कहा जाता है ?
( a ) अस्थिर बेरोजगारी
( b ) अदृश्य बेरोजगारी
( c ) प्रच्छन बेरोजगारी
( d ) छिपी बेरोजगारी
उत्तर– ( a )
28. बिहार में झारखंड राज्य को कब विभाजित किया गया ?
( a ) 15 नवंबर , 2000 में
( b ) 14 नवंबर , 2001 में
( c ) 14 नवंबर , 2002 में
( d ) 15 नवंबर , 2003 में
उत्तर– ( a )
29. बेरोजगारी से पड़ने वाले प्रभाव निम्न में से कौन – कौन हैं ?
( a ) मानव – शक्ति का बरबाद होना
( b ) निम्न जीवन स्तर
( c ) प्रतिव्यक्ति आय की कमी
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( d )
30. बिहार के निम्न में से कौन – कौन प्रमुख कुटीर उद्योग है ?
( a ) चमड़ा उद्योग
( b ) साबुन उद्योग
( c ) बीड़ी उद्योग
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( d )
31. शिक्षित बेरोजगारी किसे कहते हैं ?
( a ) जब शिक्षित व्यक्ति को अपनी योग्यता व इच्छा के नहीं मिलता है
( b ) जब अशिक्षित व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार काम नहीं मिलता है
( c ) जब शिक्षित व्यक्ति को अपनी योग्यता व पसंद के अनुसार काम मिलता है
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( a )
32. औद्योगिक बेरोजगारी किस क्षेत्र में पायी जाती है ?
( a ) शहरी क्षेत्रों में
( b ) ग्रामीण क्षेत्रों में
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों में
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( a )
33. तकनीकी बेरोजगारी निम्न में कहाँ – कहाँ देखी जाती हैं ?
( a ) कृषि तथा उद्योग
( b ) व्यापार एवं उद्योग
( c ) कृषि तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
( d ) इनमें सभी
उत्तर– ( a )
34. खुली बेरोजगारी को और क्या कहा जाता है ?
( a ) संरचनात्मक बेरोजगारी
( b ) प्रच्छन्न बेरोजगारी
( c ) छिपी बेरोजगारी
( d ) आदृश्य बेरोजगारी
उत्तर– ( a )
35. ग्रामीण बेरोजगारी का प्रकार है
( a ) ऐच्छिक बेरोजगारी
( b ) शिक्षित बेरोजगारी
( c ) औद्योगिक बेरोजगारी
( d ) छुपी हुई बेरोजगारी
उत्तर– ( d )
36. शहरी बेरोजगारी का प्रकार है
( a ) अनैच्छिक बेरोजगारी
( b ) शिक्षित बेरोजगारी
( c ) ऐच्छिक बेरोजगारी
( d ) मौसमी बेरोजगारी
उत्तर– ( b )
37. बेरोजगारी के परिणामस्वरूप
( a ) शिक्षा में वृद्धि होती है
( b ) उत्पादन में वृद्धि होती है
( c ) आय में वृद्धि होती है
( d ) निर्धनता में वृद्धि होती है
उत्तर– ( d )
38. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के प्रारंभ में भारत में बेरोजगारों की संख्या थी
( a ) 30.0 मिलियन
( b ) 35.5 मिलियन
( c ) 36.7 मिलियन
( d ) 40.0 मिलियन
उत्तर– ( c )
39. ” असली भारत गांवों में बसता है ” यह कथन किसने दी ?
( a ) गाँधीजी
( b ) सुभाषचन्द्र बोस
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर– ( a )
40. हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में भारत को कृषि क्षेत्र के बाद कौन – सा स्थान प्राप्त है ?
( a ) दूसरा
( b ) तीसरा
( c ) चौथा
( d ) पांचवां
उत्तर– ( a )
41. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नया परिवर्तित नाम क्या है ?
( a ) मनरेगा
( b ) नरेगा
( c ) अंत्योदय योजना
( d ) इंदिरा आवास योजना
उत्तर– ( a )
42. नरेगा का नाम बदलकर महात्मा गाँधी के नाम पर करने की घोषणा कब की गयी थी ?
( a ) 2 अक्टूबर , 2009
( b ) 2 अक्टूबर , 2008
( c ) 2 अक्टूबर , 2010
( d ) 4 अक्टूबर , 2009
उत्तर– ( a )
43. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना को किस वर्ष लागू किया गया ?
( a ) 25 दिसंबर , 2001
( b ) 24 दिसंबर , 2001
( c ) 23 दिसंबर , 2000
( d ) 25 दिसंबर , 2002.
उत्तर– ( a )
44. प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस वर्ष आरंभ किया था ?
( a ) 2 अक्टूबर , 1993
( b ) 2 अक्टूबर , 1994
( c ) 25 दिसंबर , 2001
( d ) 23 सितंबर , 1993.
उत्तर– ( a )