Here we are providing Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 9 क्षेत्रीय अध्ययन include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Geography Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Geography Objective in Hindi Chapter – 9 क्षेत्रीय अध्ययन Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 9 क्षेत्रीय अध्ययन is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Geography Objective on the page below. From the Economics Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 Economics Book Objective is the best resource for a good study of the 6 chapters. Use the Class 9 Geography Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Geography Program. Class 9 Geography Objective in Hindi Chapter – 9 क्षेत्रीय अध्ययन will help you solve all Class 9 Geography questions chapter 9 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Bihar Board Class 9 Geography Objective Chapter – 9 क्षेत्रीय अध्ययन
1 . क्षेत्र में जाकर इकट्ठे किये गये आँकड़ों को क्या कहा जाता है ?
( a ) द्वितीयक आँकड़ा
( b ) प्राथमिक आँकड़ा
( c ) तृतीयक आँकड़ा
( d ) चतुर्थक आँकड़ा
उत्तर– ( b )
2. भूगोल में क्षेत्रीय अध्ययन है :
( a ) एक उपागम
( b ) एक विधितंत्र
( c ) एक सिद्धान्त
( d ) एक मॉडल
उत्तर– ( a )
3. निम्नलिखित में से किसका महत्व क्षेत्रीय अध्ययन में सबसे अधिक हैं?
( a ) भूगोल शिक्षक का
( b ) विज्ञान शिक्षक का
( c ) क्रीड़ा शिक्षक का
( d ) शारीरिक शिक्षक का
उत्तर– ( a )
4. निम्नलिखित में से क्षेत्रीय अध्ययन की दृष्टि से किसका अवलोकन महत्वपूर्ण है ?
( a ) पशुपालन का
( b ) नागरिक सुविधाओं का
( c ) स्थलाकृति का
( d ) उद्योग – धन्धे का
उत्तर– ( c )
5. क्षेत्रीय अध्ययन किस रूप में किया जाना चाहिए ?
( a ) प्राकृतिक पर्यावरण का अवलोकन करके
( b ) मानवीय पर्यावरण का अवलोकन करके
( c ) प्राकृतिक एवं मानवीय पर्यावरण का अवलोकन कर स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए
( d ) भ्रमण कर आनंद लेकर
उत्तर– ( c )
6. किसी क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर के गिरने का क्या कारण हो सकता हैं?
( a ) वहाँ का जनसंख्या में वृद्धि होना
( b ) वहाँ नलकूपों से अधिक जल का निष्कासन होना
( c ) वृक्षों की अधिक कटाई होना तथा वर्षा कम होना
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( d )
7. क्षेत्र में जाकर स्वयं इकट्ठा किए गए आँकड़ों को क्या कहा जाता हैं?
( a ) द्वितीयक आँकड़ा
( b ) तृतीयक आँकड़ा
( c ) पंचम आँकड़ा
( d ) प्राथमिक आँकड़ा
उत्तर– ( d )
8 . क्षेत्रीय अध्ययन क्या है ?
( a ) विधितंत्र
( b ) उपागम
( c ) मॉडल
( d ) सिद्धान्त
उत्तर– ( b )
9. भूमि प्रदूषण से बचाव का तरीका क्या है ?
( a ) प्लास्अिक का अत्यधिक उपयोग करना
( b ) रासायानिक उर्वरकों का प्रयोग कम – से – कम करना
( c ) खेतों की सिंचाई नहीं करना
( d ) ढालू भूमि पर वन नहीं लगाना
उत्तर– ( b )
10. जल प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है ?
( a ) नगरों के गंदे जल को नदियों में गिराना
( b ) कारखानों का अपशिष्ट पदार्थ नदी में गिराना
( c ) शहरों का कूड़ा – कचरा नदियों में डालना
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर– ( d )
11. निम्नलिखित में कौन प्रदूषण का प्रकार नहीं है ?
( a ) ध्वनि
( b ) जल
( c ) आकाश
( d ) वायु
उत्तर– ( c )
12. नलकूपों द्वारा सिंचाई के कारण किस जिले में भूमिगत जलस्तर में गिरावट आई है ?
( a ) गया में
( b ) नालन्दा में
( c ) जहानाबाद में
( d ) उपर्युक्त सभी में
उत्तर– ( d )
13. मकानों की छतों के वर्षा – जल को पाइप द्वारा भूमि से बनी टंकी में जमा करने की तकनीक को क्या कहा जाता है ?
( a ) जल – जमाव
( b ) वाटर हारवेस्टिंग
( c ) भूमि सिंचाई
( d ) चार्जिग विधि
उत्तर– ( b )
14. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक आँकड़े का स्रोत नहीं है ?
( a ) जनगणना
( b ) कृषि विभाग
( c ) प्रश्नावली
( d ) नगरपालिका
उत्तर– ( b )
15. किसी क्षेत्र में कच्चे मकानों की संख्या घट रही हो और पक्के मकानों की संख्या बढ़ रही हो तो आप क्या अनुमान लगाएंगे ?
( a ) लोगों का मुख्य पेशा नौकरी है
( b ) लोगों को मिट्टी से लगाव नहीं है
( c ) लोग कृषि – कार्य छोड़ रहे हैं काम
( d ) लोग सम्पन्न होते जा रहे हैं
उत्तर– ( d )
16. क्षेत्रीय अध्ययन करते समय भूमि की ढाल का पता कैसे लगाएंगे ?
( a ) लोगों से पूछकर
( b ) नदी – प्रवाह की दिशा देखकर
( c ) सड़कों को दिशा देखकर
( d ) बस्ती का फैलाव देखकर
उत्तर– ( b )
17. प्रश्नावली क्या है ?
( a ) प्रत्यक्ष रूप से तथ्यों के अवलोकन की विधि
( b ) वाद – विवाद प्रतियोगिता
( c ) तथ्यों के आकलन के संदर्भ में विचार – विमर्श
( d ) अप्रत्यक्ष रूप से तथ्यों के अवलोकन की विधि
उत्तर– ( b )
18. निम्नलिखित में से किससे पर्यावरण सर्वाधिक प्रदूषित होता है ?
( a ) वाहन से
( b ) मानव से
( c ) शोर से
( d ) मशीनों से
उत्तर– ( a )
19. निम्नलिखित में से किस स्रोत से सर्वाधिक वायु प्रदूषण होता है ?
( a ) घरेलू ईंधन से
( b ) स्वचालित वाहन से
( c ) रासायनिक कीटनाशक से
( d ) ताप बिजलीघर से
उत्तर– ( a )