Here we are providing Bihar Board Class 9 Political science Objective Chapter – 3 संविधान निर्माण include all questions presented in the Political science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Political science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Political science Objective in Hindi Chapter – 3 संविधान निर्माण Bihar Board Class 9 Political science Objective Chapter – 3 संविधान निर्माण is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Political science Objective on the page below. From the Political science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 History Book Objective is the best resource for a good study of the 6 chapters. Use the Class 9 Political science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Political science Program. Class 9 Political science Objective in Hindi Chapter – 3 संविधान निर्माण will help you solve all Class 9 Political science questions chapter 3 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Bihar Board Class 9 Political Science Objective Chapter – 3 संविधान निर्माण
1. दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन – सा टकराव सबसे महत्वपूर्ण था :
( a ) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों का
( b ) स्त्रियों और पुरुषों का
( c ) गोरे अल्पसंख्यक और अश्वेत बहुसंख्यकों का
( d ) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का
उत्तर– ( d )
2 . लोकतांत्रिक संविधान में कौन – सा प्रावधान नहीं रहता ?
( a ) शासन प्रमुख के अधिकार
( b ) शासन प्रमुख का नाम
( c ) विधायिका के अधिकार
( d ) देश का नाम
उत्तर– ( b )
3. दक्षिण अफ्रीका का संविधान लागू हुआ :
( a ) अप्रैल , 1994
( b ) अप्रैल , 1993
( c ) अप्रैल , 1992
( d ) अप्रैल , 1990
उत्तर– ( a )
4 . क्रिप्स मिशन कब भारत आया था ?
( a ) 1942 में
( b ) 1945 में
( c ) 1950 में
( d ) 1947 में
उत्तर– ( a )
5 . भारतीय संविधान का स्रोत है :
( a ) संसद
( b ) राष्ट्रपति
( c ) न्यायालय
( d ) जनता
उत्तर– ( d )
6. इनमें से कौन – सी ऐसी विशेषता है जो भारतीय संविधान में नहीं है
( a ) धर्मनिरपेक्षता
( b ) साम्यवादी शासन – व्यवस्था
( c ) मूल अधिकार
( d ) विशाल संविधान
उत्तर– ( b )
7. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापाक थे :
( a ) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
( b ) कन्हैयालाल मानिकलाल मुंशी
( c ) सोमनाथ लाहिड़ी
( d ) डॉ . भीमराव रामजी अंबेडकर
उत्तर– ( d )
8 . संविधान का निर्माण किस उद्देश्य के लिए किया जाता है :
( a ) कुशल , शान्तिपूर्ण एवं शासन की सुस्पष्टता
( b ) देश की आजादी
( c ) गरीबी उन्मूलन
( d ) लोकतन्त्र लाने
उत्तर– ( a )
9 . स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौने थे जिन्होंने अटूट साहस एक धैर्यपूर्वक भारतीय रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका अदा की ?
( a ) के . कामराज
( b ) अबुल कलाम आजाद
( c ) लाला लाजपत राय
( d ) सरदार बल्लभभाई पटेल
उत्तर– ( d )
10. भारतीय संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव हुआ थाः
( a ) 1944 में
( b ) 1946 में
( c ) 1947 में
( d ) 1950 में
उत्तर– ( b )
11. ” 26 जनवरी 1950 को हम विरोधाभासों से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं राजनीति के मामले में हमारे यहाँ समानता होगी पर – आर्थिक और सामाजिक जीवन असमानताओं से भरा होगा । ” भारतीय संविधान सभा में किस संविधान सभा के सदस्य ने यह बात कही ?
( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( b ) डा भीमराव अम्बेदकर
( c ) डॉ . सच्चिदानन्द सिन्हा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( b )
12. अश्वेतों द्वारा स्वतन्त्रता के लिए आन्दोलन किस देश में संचालित किया गया था ?
( a ) संयुक्त राज्य
( b ) पाकिस्तान
( c ) भारत
( d ) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर– ( d )
13. किस देश का संविधान सत्तापक्ष एवं विरोधी पक्ष के बीच सहमति का परिणाम था ?
( a ) संयुक्त राज्य
( b ) भारत
( c ) दक्षिणी अफ्रीका
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
14. भारतीय संविधान अंगीकृत किया गयाः
( a ) 20 जनवरी , 1950
( b ) 26 नवम्बर , 1949
( c ) 31 जनवरी , 1983
( d ) 30 जनवरी , 1928
उत्तर– ( b )
15. किसने कहा था ‘ हम विरोधाभास से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) बी . आर . अम्बेदकर
( d ) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर– ( c )
16. भारतीय संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( b ) जयप्रकाश नारायण
( c ) डॉ . सच्चिदानन्द
( d ) भीमराव अम्बेदकर
उत्तर– ( c )
17. भारतीय संविधान कब लागू हुआ ?
( a ) 15 अगस्त , 1947 को
( b ) 12 दिसम्बर , 1946 को
( c ) 26 जनवरी , 1948 को
( d ) 26 जनवरी , 1950 को
उत्तर– ( d )
18. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
( a ) 9 दिसम्बर , 1946 को
( b ) 15 अगस्त , 1947 को
( c ) 26 जनवरी , 1948 को
( d ) 26 जनवरी 1950 को
उत्तर– ( a )
19. भारत गोरे लोगों की गुलामी से कब मुक्त हुआ ?
( a ) 5 जनवरी , 1942 को
( b ) 9 अगस्त , 1946 को
( c ) 15 अगस्त , 1947 को
( d ) 26 जनवरी , 1950 को
उत्तर– ( c )
20. इनमें से कौन – सा कारक भारतीय संविधान की धारणा से मेल नहीं खाता है ?
( a ) एकल नागरिकता
( b ) लोकतन्त्र का पोषक
( c ) आदिवासियों एवं जनजातियों के हितों का संरक्षक
( d ) जातिवाद को प्रश्रय – मा
उत्तर– ( d )
21. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष थे ?
( a ) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
( b ) भीमराव अम्बेदकर
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) बल्लभभाई पटेल
उत्तर– ( b )
22. मूल रूप से गठित संविधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
( a ) 292
( b ) 365
( c ) 389
( d ) 502
उत्तर– ( c )
23. संविधान में प्रस्तावना ( निर्देशिका ) के उल्लेख की परम्परा किस देश के संविधान से प्रारंभ हुई ?
( a ) भारत
( b ) ब्रिटेन
( c ) दक्षिणी अफ्रीका
( d ) संयुक्त राज्य
उत्तर– ( d )
24. भारतीय संविधान में परिवर्तन ( संशोधन ) की कितनी प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया है ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
उत्तर– ( c )
25. ” हमारी पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की कामना हर आँख से आँसू पोंछने की है । ‘ यह किसका कथन था जिसे पंडित नेहरू ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उद्धृत किया था ?
( a ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( b ) राजेन्द्र प्रसाद
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) बी . आर . अम्बेदकर
उत्तर– ( c )
26. ” मैंने गोरों के खिलाफ एक लम्बे अर्से तक संघर्ष किया है और मैंने ही अश्वेतों के प्रभुत्व का विरोध किया है ” मैंने एक ऐसे लोकतांत्रिक और स्वतन्त्र समाज की कामना की है जिसमें सभी समुदाय मेल – मिलाप से रहे एवं सभी को समान अवसर प्राप्त हो । मैं इसी आदर्श के लिए जीवित रहना और इसे पाना चाहता हूँ और अगर भविष्य में कभी जरूरत पड़ी तो इस आदर्श के लिए मैं जान देने के लिए भी सदैव तत्पर हूँ । यह उक्ति निम्नलिखित में किनकी है ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) डॉ . नेल्सन मंडेला
( c ) डॉ . भीमराव अंबेदकर
( d ) आग सान सू – ची
उत्तर– ( b )
27. नेल्सन मंडेला एवं सात अन्य प्रमुख नेताओं को कब रंगभेद की नीति का खिलाफ करने के लिए आजीवन कारावास की सजा दी गई थी
( a ) 1944 में
( b ) 1954 में
( c ) 1964 में
( d ) 1974 में
उत्तर– ( c )
28. नेल्सन मंडेला को कितने वर्षों तक जेल में सजा भुगतनी पड़ी ?
( a ) 18 वर्षों तक
( b ) 25 वर्षों तक
( c ) 30 वर्षों तक
( d ) 28 वर्षों तक
उत्तर– ( d )
29. दक्षिण अफ्रीका को किस वर्ष आजादी मिली ?
( a ) 1964 में
( b ) 1974 में
( c ) 1994 में
( d ) 1984 में
उत्तर– ( c )
30. किस देश का संविधान स्पष्ट रूप से इतिहास और भविष्य दोनों की बाते करता है ?
( a ) भारत
( b ) दक्षिण अफ्रीका
( c ) चिली
( d ) घाना
उत्तर– ( b )
31. भारतीय संविधान सभा को भारतीय संविधान गढ़ने के क्रम में कितने दिनों तक इस पर गंभीर चर्चा हुई ?
( a ) 104
( b ) 194
( c ) 114
( d ) 214
उत्तर– ( c )
32. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में द्वैध शासन की स्थापना की गयी ?
( a ) मार्ले – मिण्टो सुधार , 1909
( b ) भारत परिषद् अधिनियम , 1892
( c ) भारत शासन अधिनियम , 1919
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( c )
33. निम्नलिखित में से किस योजना के द्वारा भारत में संविधान सभा का गठन किया गया ?
( a ) कैबिनेट मिशन योजना
( b ) साइमन कमीशन योजना
( c ) क्रिप्स मिशन योजना
( d ) माउंट बेटन योजना
उत्तर– ( a )
34. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
( a ) 26 नवंबर , 1949
( b ) 15 अगस्त , 1947
( c ) 9 जुलाई , 1948
( d ) 26 जनवरी , 1950
उत्तर– ( d )
35. ” मैं भारत के लिए एक ऐसा संविधान चाहता हूँ , जो उसे गुलामी और अधीनता से मुक्त करे , मैं ऐसे भारत के लिए प्रयास करूंगा जिसे सबसे गरीब व्यक्ति भी अपनी माने और उसे लगे कि देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है , ऐसा भारत जिसमें लोगों का उच्च वर्ग और निम्न वर्ग न रहे , ऐसा समुदाय जिसमें समुदाय के सभी लोग पूरी तरह मेल – जोल से रहे । ऐसे भारत में छुआछूत या शराब और नशीली चीजों के लिए कोई जगह ही नहीं हो । औरतों को भी मर्दो जैसे अधिकार हो …. मैं इससे कम पर कदापि संतुष्ट नहीं होऊँगा । ” यह उक्ति निम्नलिखित में से किसकी है ?
( a ) विनोबा भावे
( b ) महात्मा गाँधी
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) जयप्रकाश नारायण
उत्तर– ( b )
36. निम्नलिखित में कौन व्यक्ति भारतीय संविधान सभा के सदस्य नहीं थे ?
( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( b ) महात्मा गाँधी
( c ) डॉ . भीमराव अंबेदकर
( d ) डॉ . सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर– ( b )
37. लोकतान्त्रिक संविधान में कौन – सा प्रावधान नहीं रहता ?
( a ) शासन प्रमुख के अधिकार
( b ) शासन प्रमुख का नाम
( c ) विधायिका का अधिकार
( d ) देश का नाम
उत्तर– ( b )
38. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के समय 1928 ई . में किसके नेतृत्व में संविधान का निर्माण किया गया था ?
( a ) लाला लाजपत राय
( b ) मोतीलाल नेहरू
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर– ( b )
39. धार्मिक स्वतन्त्रता की चर्चा किस देश के संविधान की प्रस्तावना में किया गया है ?
( a ) भारत
( b ) दक्षिणी अफ्रीका
( c ) संयुक्त राज्य
( d ) पाकिस्तान
उत्तर– ( a )
40. भारतीय संविधान की निम्नलिखित कौन – सी विशेषताएँ नहीं है ?
( a ) लिखित एवं विशाल संविधान
( b ) धर्मनिरपेक्षता
( c ) मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्य
( d ) साम्यवादी शासन
उत्तर– ( d )
41. होमरूल आन्दोलन कव चलाया गया ?
( a ) 1914 ई . में
( b ) 1916 ई . में
( c ) 1917 ई . में
( d ) 1919 ई . में
उत्तर– ( b )
42. आंशिक उत्तरदायी शासन की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया ?
( a ) 1892 ई . के भारत परिषद् अधिनियम
( b ) 1909 ई . के भारत शासन अधिनियम
( c ) 1919 ई . के भारत शासन अधिनियम
( d ) 1935 ई . के भारत शासन अधिनियम
उत्तर– ( c )
43. अपना अन्तिम लक्ष्य ‘ हर आंख से आंसू पोंछ देना ‘ किसने घोषित किया था ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) बाल गंगाधर तिलक
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) विनोबा भावे
उत्तर– ( c )
44. भारतीय संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?
( a ) 150
( b ) 280
( c ) 289
( d ) 299
उत्तर– ( d )
45. नेल्सन मंडेला किस देश के प्रधान नेता थे ?
( a ) पोलैंड के
( b ) घाना के
( c ) ग्वाटेमाला के
( d ) दक्षिण अफ्रीका के
उत्तर– ( d )
46. ” मैं ऐसे भारत के लिए प्रयास करूंगा जिसमें सबसे गरीब व्यक्ति भी अपना माने और उसे लगे देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है तथा वहाँ नशाखोरी के लिए कोई जगह न हो और औरतों को भी मर्दो जैसे अधिकर हों । ” यह उक्ति किनकी है ?
( a ) पं . जवाहरलाल नेहरू की
( b ) विनोबा भावे को
( c ) महात्मा गाँधी की
( d ) अबुल कलाम आजाद
उत्तर– ( c )
47. भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था की चुनौतियों में निम्नलिखित में से कौन गलत है ?
( a ) राजनीतिक जागरूकता कम है
( b ) सरकार के स्थायित्व का अभाव रहा है
( c ) नैतिक मल्यों का हास हुआ है
( d ) अनेकता में एकता पाया गया है
उत्तर– ( d )
48. इनमें कौन ऐसा तत्त्व है जो भारतीय संविधान की प्रस्तावना से मेल नहीं खाता है ?
( a ) धर्मनिरपेक्षता
( b ) साम्प्रदायिकता
( c ) आदर्शों एवं मूल्यों की झलक
( d ) सरकार के स्वरूप को जानकारी
उत्तर– ( b )
49. दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक संविधान में कौन – सा संघर्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण था ?
( a ) श्वेत और अश्वेत का
( b ) स्त्रियों और पुरुषों का
( c ) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का
( d ) नेल्सन मंडेला और डी . क्लार्क का
उत्तर– ( a )
50. इनमें धर्मनिरपेक्ष राज्य का सही अर्थ क्या है ?
( a ) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं
( b ) धार्मिक आचरण पर अंकुश
( c ) नागरिकों को अपने धर्म के प्रचार पर अंकुश
( d ) राज्य की ओर से नास्तिक होने पर प्रचार
उत्तर– ( a )
51. भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हो गया ?
( a ) 26 जनवरी 1947 को
( b ) 15 अगस्त 1947 को
( c ) 26 जनवरी 1950 को
( d ) 26 जनवरी 1949 को
उत्तर– ( d )
52. दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत , रंगीन चमड़ीवाले और भारतीय मूल के लोगों के बीच में रंगभेद की नीति के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ किया था
( a ) 1960 से
( b ) 1950 से
( c ) 1970 से
( d ) 1980 से
उत्तर– ( b )
53. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
( a ) लोकप्रिय प्रभुसत्ता पर आधारित संविधान
( b ) अलिखित संविधान
( c ) धर्म निरपेक्ष संविधान
( d ) मौलिक अधिकारों का रक्षक
उत्तर– ( b )
54. संविधान द्वारा भारत को किस आधार पर राज्यों का संघ घोषित किया गया है ?
( a ) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन कर
( b ) केंद्र को शक्तिशाली बनाकर
( c ) राज्यों को कमजोर बनाकर
( d ) एक स्वतंत्र राष्ट्र पोषित कर
उत्तर– ( a )
55. निम्नलिखित में से कौन – सा तथ्य भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता में बाधा उत्पन्न कर सकता है ?
( a ) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होने पर
( b ) न्यायाधीशों की पदों को सुरक्षा प्रदान कर
( c ) न्यायाधीशों के आचरण पर व्यवस्थापिका द्वारा किसी भी प्रकार के विचार व्यक्त न कर
( d ) न्यायाधीशों के वेतन में कटौती न कर
उत्तर– ( a )
56. भारत में किस प्रकार की नागरिकता है ?
( a ) बहुल नागरिकता
( b ) द्वि नागरिकता
( c ) एकल नागरिकता
( d ) उपर्युक्त सभी तरह की नागरिकता
उत्तर– ( c )
57. माउंटबेटन योजना कब भारत आयी ?
( a ) 1946 ई .
( b ) 1947 ई .
( c ) 1948 ई .
( d ) 1949 ई .
उत्तर– ( b )
58. निम्नलिखित में से किस भारत विभाजन का जिम्मेवार माना जाता है ?
( a ) क्रिप्स मिशन को
( b ) 1942 ई . के भारत छोड़ो आंदोलन को
( c ) 1947 ई . के केबिनेट मिशन योजना को
( d ) उपर्युक्त सभी को
उत्तर– ( c )
59. भारत के संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
( a ) संविधान सभा के द्वारा
( b ) संसद के द्वारा
( c ) न्यायालय के द्वारा
( d ) उपर्युक्त सभी के द्वारा
उत्तर– ( a )
60. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
( a ) 26 जनवरी , 1950 को
( b ) 15 अगस्त , 1947 को
( c ) 9 दिसंबर , 1946 को
( d ) 2 अक्टूबर , 1947 को
उत्तर– ( c )
61. संविधान सभा का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया ?
( a ) पं . जवाहरलाल नेहरू को
( b ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद को
( c ) डॉ . भीमराव अंबेडकर को
( d ) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
उत्तर– ( b )
62. भारतीय संविधान के बुनियादी मूल्य एवं दर्शन को झलक कहाँ देखने को मिलती है ?
( a ) प्रस्तावना में
( b ) मौलिक अधिकार में
( c ) मौलिक कर्तव्य में
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( a )