You are currently viewing Bihar Board Class 9 Political Science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति
Class 9 Political science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति

Bihar Board Class 9 Political Science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति

Here we are providing Bihar Board Class 9 Political science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति  include all questions presented in the Political science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Political science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Political science Objective in Hindi Chapter – 4 चुनावी राजनीति  Bihar Board Class 9 Political science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Political science Objective on the page below. From the Political science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 9 History Book Objective is the best resource for a good study of the 6 chapters. Use the Class 9 Political science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Political science Program. Class 9 Political science Objective in Hindi Chapter – 4 चुनावी राजनीति  will help you solve all Class 9 Political science questions chapter 4 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Bihar Board Class 9 Political Science Objective Chapter – 4 चुनावी राजनीति

1.चुनाव क्यों जरूरी है ? इस बारे में कौनसा वाक्य सही नहीं है

( a ) लोग चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं 

( b ) चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान करता है 

( c ) चुनाव लोगों की आकांक्षाओं को फलीभूत होने का अवसर प्रदान करता है 

( d ) चुनाव न्यायपालिका के कामकाज में हस्तक्षेप करने का अवसर प्रदान करता है 

उत्तर– ( d ) 

 

2. भारत के चुनाव लोकतांत्रिक है , यह बताने के लिए इनमें से कौनसा वाक्य उपर्युक्त कारण नहीं देता

( a ) भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा मतदाता है 

( b ) भारत में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हैं 

( c ) भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति मतदाता है 

( d ) भारत में चुनाव हारने वाली पार्टियाँ जनादेश को स्वीकार कर लेती है 

उत्तर– ( a ) 

 

3. एक विधानसभा का उम्मीदवार वैधानिक ढंग से अपने चुनाव अभियान में अधिकतम कितनी धनराशि खर्च कर सकता है

( a ) 2 लाख 

( b ) 5 लाख 

( c ) 10 लाख 

( d ) 8 लाख 

उत्तर– ( c ) 

 

4. लोकसभा एवं विधानसभा के उम्मीदवार होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है

( a ) 18 वर्ष 

( b ) 21 वर्ष 

( c ) 25 वर्ष 

( d ) 30 वर्ष 

उत्तर– ( c ) 

 

5. बिहार विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं

( a ) 20 

( b ) 25 

( c ) 40 

( d ) एक भी नहीं 

उत्तर– ( c ) 

 

6 . वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं

( a ) एम , गोपालास्वामी 

( b ) के . सुब्बाराव

( c ) नवीन चावला

( d ) सुनील अरोड़ा 

 उत्तर– ( d ) 

 

7. वर्तमान समय में भारत के प्रधानमंत्री हैं 

( a ) सोनिया गाँधी 

( b ) पी . वी . नरसिम्हा राव 

( c ) राहुल गाँधी 

( d ) नरेन्द्र मोदी 

उत्तर– ( d ) 

 

8. सर्वोच्च न्यायालय ने प्रत्याशियों को नामांकन करते समय इनमें से कौनसी बात शपथ पत्र में संलग्न करने का आदेश नहीं दिया है ?   

( a ) उम्मीदवार के विरुद्ध चल रहे गंभीर आपराधिक मामलों का विवरण 

( b ) उम्मीदवार और उसके परिवार के सदस्यों की सम्पत्ति एवं देनदारियों का ब्योरा 

( c ) उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 

( d ) अपने परिवार के सदस्यों की योग्यता 

उत्तर– ( d ) 

 

9. लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है

( a ) 41 

( b ) 70 

( c ) 79 

( d ) 179 

उत्तर– ( c )

 

10. लोकतांत्रिक शासनव्यवस्था वाले देशों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है

( a ) सभी लोगों को चुनाव लड़ने और मतदान करने का अधिकार 

( b ) चुनाव में विकल्प का होना 

( c ) नियंत्रित अंतराल पर निष्पक्ष चुनाव होना 

( d ) किसी एक पार्टी को मतदान करने पर मजबूर करना .

उत्तर– ( d ) 

 

11. भारत के निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति होती है 

( a ) राष्ट्रपति द्वारा 

( b ) प्रधानमंत्री द्वारा 

( c ) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा 

( d ) इनमें किसी के द्वारा नहीं 

उत्तर– ( a ) 

 

12. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता लोकतंत्र के लिए 

( a ) शुभ संकेत है 

( b ) अशुभ संकेत हैं 

( c ) खतरे की घंटी है 

( d ) इनमें कोई सही नहीं 

उत्तर– ( a )

 

13. भारत में प्रथम आम चुनाव संपन्न हुआ 

( a ) 1945 में 

( b ) 1947 में 

( c ) 1952 में

( d ) 1950 में 

उत्तर– ( c ) 

 

14. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद कौन ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने दो बार ( दूसरी बार ) इस पद पर आसीन हुए

( a ) अटल बिहारी वाजपेयी 

( b ) मनमोहन सिंह 

( c ) मोरारजी देसाई 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर– ( b ) 

 

15. भारत में निर्वाचन करानेवाली संस्था को कहा जाता है 

( a ) वित्त आयोग 

( b ) योजना आयोग 

( c ) सरकारिया आयोग 

( d ) निर्वाचन आयोग 

उत्तर– ( d ) 

 

16. भारत में लोकसभा का चुनाव कितने वर्षों पर होता है

( a ) 3 

( b ) 4 

( c ) 5 

( d ) 6 

उत्तर– ( c ) 

 

17. आंध्र प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 

( a ) कम है 

( b ) ज्यादा है  

( c ) बराबर है 

( d ) इनमें कोई नहीं 

उत्तर– ( b )

 

18. नए परिसीमन के बाद लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए 8- आरक्षित सीटों की संख्या बढ़कर हो गई है 

( a ) 70 

( b ) 80 

( c ) 84 

( d ) 90 

उत्तर– ( c ) 

 

19. नए परिसीमन के बाद लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या बढ़कर हो गई है 

( a ) 35 

( b ) 37 

( c ) 47 

( d ) 57 

उत्तर– ( c )

 

20. 15 वीं लोकसभा के लिए कितने सीटों पर चुनाव हुए

( a ) 552

( b ) 545 

( c ) 543 

( d ) 540 

उत्तर– ( c ) 

 

21. MLA कौन होता है

( a ) विधानसभा के सदस्य 

( b ) विधानपरिषद के सदस्य 

( c ) लोकसभा के सदस्य 

( d ) राज्यसभा के सदस्य 

उत्तर– ( a ) 

 

22. वर्तमान समय में लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितने सीट आरक्षित हैं

( a ) 47 सीट 

( b ) 84 सीट 

( c ) 110 सीट 

( d ) एक भी सीट नहीं 

उत्तर– ( b ) 

 

23. भारत में निम्नांकित में किस कारणवश चुनाव की आवश्यकता पड़ती है

( a ) सरकार की आय में वृद्धि के लिए 

( b ) अपने प्रतिनिधियों के चयन के लिए की 

( c ) सरकारी नौकरी में जाने के लिए एक 

( d ) न्यायापालिका के कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए 

उत्तर– ( b ) 

 

24. लोकतांत्रिक देशों में चुनावों महत्त्व के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है

( a ) अच्छे प्रतिनिधियों का चयन 

( b ) सरकार को वैधानिक मान्यता 

( c ) तानाशाह में वृद्धि 

( d ) शासन में भागीदारी

उत्तर– ( c ) 

 

25. निम्नांकित में किस कारक के आधार पर भारतीय निर्वाचन व्यवस्था को लोकतांत्रिक कहा जा सकता है

( a ) दुनिया में सबसे अधिक मतदाता भारतवर्ष में है

( b ) 18 वर्ष से अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति भारतवर्ष में मतदाता है 

( c ) प्राय : भारत में चुनाव में पराजित होनेवाली पार्टी देरसवेर जनादेश को स्वीकार कर लेती है 

( d ) भारत में निर्वाचन व्यवस्था स्वतंत्र एवं निष्पक्षता की कसौटी पर खरी उतरी है 

उत्तर– ( d ) 

 

26. निम्नांकित में चुनाव आयोग की किन भूमिकाओं से आप सहमत नहीं है

( a ) चुनाव में सरकारी मशीनरी ( तंत्र ) के दुरुपयोग पर रोकथाम हो 

( b ) फोटो पहचान पत्र एवं अन्य निर्धारित किए गए पहचानों के आधार पर ही मतदान कराने की व्यवस्था हो 

( c ) चुनाव आयोग को चाहिए कि वह मतदाताओं के साथसाथ मतदान कर्मियों की सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंध करें 

( d ) चुनाव आयोग को चाहिए कि वह राजनीति दलों के द्वारा उम्मीदवार तय करने में आवश्यकता हस्तक्षेप करें 

उत्तर– ( d )

 

 27. चुनाव आयोग ( भारत में ) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए इनमें से किन शक्तियों का प्रयोग नहीं कर रहा है

( a ) चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करना 

( b ) चुनाव खर्च पर नकेल कसना 

( c ) राजनैतिक विज्ञापनों पर सेंसर लगाना 

( d ) आयोग ने गुजरात में 15 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान का आदेश दिया 

उत्तर– ( c ) 

 

28. निम्नांकित में कौनसा कथन गलत है

( a ) भारत में सत्ताधारी दल के लिए चुनाव जीतना बिल्कुल आसान है 

( b ) भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के पास पर्याप्त अधिकार है 

( c ) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो . इसके लिए जनता की भी भागीदारी आवश्यक है 

( d ) भारत में होनेवाले चुनाव में आम लोगो को 

( जनता को ) जबर्दस्त भागीदारी होती है 

उत्तर– ( a ) 

 

29. शैतान सिंह नामक एक उम्मीदवार एक आपराधिक मामले में अदालती आदेश से जेल में कैद है अदालती फैसले मे विलंब के कारण उसके उम्मीदवारी को वैध करार देना चुनाव आयोग की विवशता है ऐसी विषम परिस्थिति में लोगों को निम्नांकित विकल्यों में से किसे चुनना चाहिए ?

( a ) लोगों को चाहिए कि उस आपराधिक छवि के अपराध को माफ कर उसे वोट दे 

( b ) चुनाव के समय लोग उससे कोई बात ही करे

( c ) उसकी छवि आपराधिक होने के कारण लोगों को डर के मारे उसके पक्ष में मतदान करना चाहिए 

( d ) आपराधिक छवि होने के कारण उसका राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए , क्योंकि यदि ऐसे लोग सदन में जाएंगे तो लोकतंत्र कलकित होगा  

उत्तर– ( d )

 

 

30. पंद्रहवीं लोकसभा का चुनाव बिहार में कितने चरणों में पूरा हुआ

( a ) दो 

( b ) चार 

( c ) तीन 

( d ) पाँच  

उत्तर– ( b )

 

 31. आगामी लोकसभा का चुनाव स्वतंत्र , स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो , इसके लिए मतदाता को निम्नांकित विकल्पों में से किसका चयन करना होगा ?

( a ) स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखना चाहिए 

( b ) स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए राष्ट्रपति के पास आवेदन देना चाहिए 

( c ) निष्पक्ष एवं स्वच्छ जनमत का निर्माण करना चाहिए 

( d ) स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व आँखें मूंदकर सरकार पर छोड़ देना चाहिए 

उत्तर– ( c ) 

 

32. भारत में 15 वां आम चुनाव कब संपन्न हुआ

( a ) 1979 में 

( b ) 1989 में 

( c ) 2004 में 

( d ) 2009 में 

उत्तर– ( d ) 

 

33. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल क्या है

( a ) 2 वर्ष 

( b ) 5 वर्ष 

( d ) 8 वर्ष 

( c ) 6 वर्ष 

उत्तर– ( c ) 

 

34. भारतीय निर्वाचन आयोग में कुल कितने चुनाव आयुक्त होते हैं

( a ) 2 

( b ) 3 

( c ) 5 

( d ) 10 

उत्तर– ( b ) 

 

35. भारतीय लोकसभा का प्रत्याशी अपने चुनाव अभियान के दौरान अधिकसेअधिक कितनी धनराशि खर्च कर सकता है

( a ) 5 लाख 

( b ) 15 लाख 

( c ) 20 लाख 

( d ) 25 लाख 

उत्तर– ( d )

 

36. लोकसभा के चुनाव संपूर्ण भारत को कितने निर्वाचन क्षेत्रों बाँटा गया है

( a ) 243 

( b ) 324 

( c ) 543 

( d ) 420 

उत्तर– ( c ) 

 

37. निम्नलिखित में से कौन चुनाव सुधार के लिए आवश्यक सुझाव नहीं माना जा सकता है

( a ) काले धन के प्रयोग का छूट 

( b ) अपराधियों को चुनाव लड़ने पर रोक 

( c ) राइट टू रिकॉल सिस्टम लागू करना  

( d ) राजनीतिक दलों की कार्यप्रणाली पर नियंत्रण

उत्तर– ( a ) 

 

38. मतदाता सूची का निर्माण निम्नलिखित में से कौन करता है

( a ) लोकसभा 

( b ) चुनाव आयोग 

( c ) सर्वोच्च न्यायालय 

( d ) परिसीमन आयोग 

उत्तर– ( b ) 

 

39. जो उम्मीदवार बिना पार्टी के चुनाव चिह्न और बिना पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ता है उसे क्या कहा जाता है

( a ) दलीय उम्मीदवार 

( b ) मनोनीत उम्मीदवार 

( c ) निर्दलीय उम्मीदवार 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर– ( c ) 

 

40. मतदान के बाद . वी . एम . या बैलेट बॉक्स को जिस स्थान पर जाता है उसे क्या कहते हैं

( a ) मतदान केंद्र 

( b ) चुनाव आयोग 

( c ) परिसीमन आयोग 

( d ) स्ट्रांग रूम 

उत्तर– ( d )

 

41. ‘ चुनाव आयोगनिम्नलिखित में से कैसी संस्था है

( a ) राजनैतिक संस्था 

( b ) संवैधानिक संस्था 

( c ) सामुदायिक संस्था 

( d ) न्यायिक संस्था 

उत्तर– ( b ) 

 

42. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य चुनाव आयोग का नहीं है

( a ) राष्ट्रपति का चुनाव कराना 

( b ) चुनाव आचार संहिता लागू करना 

( c ) चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों पर नियंत्रण रखना 

( d ) चुनाव के समय पार्टी का प्रचार करना 

उत्तर– ( d ) 

 

43. निम्नलिखित में से कौनसा लोकतांत्रिक चुनाव की शर्त नहीं हैं

( a ) हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने की सुविधा हो 

( b ) हर व्यक्ति साक्षर हो 

( c ) चुनाव में विकल्प हो 

( d ) चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो 

उत्तर– ( b )

 

 44. बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को लोकसभा के कितने सदस्यों को चुनने का अधिकार दिया गया है

( a ) 85 

( b ) 80 

( c ) 55 

( d ) 50 

उत्तर– ( b ) 

 

45. चुनाव में उम्मीदवारों को इनमें से कौनसा कार्य करने की छूट प्राप्त है

( a ) चुनाव प्रचार के लिए धर्म स्थल का उपयोग 

( b ) सरकारी वाहन का उपयोग करने की छूट 

( c ) विद्यालय के मैदान में सभा आयोजित करने की छूट 

( d ) चुनाव घोषणा के बाद बड़ी योजना का शिलान्यास 

उत्तर– ( c ) 

 

46. भारत में मतदाता सूची में नाम होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है

( a ) 21 वर्ष 

( b ) 18 वर्ष 

( c ) 25 वर्ष

( d ) 30 वर्ष 

उत्तर– ( b ) 

 

47. उम्मीदवारों द्वारा चुनावप्रचार चुनाव के कितने घंटे पहले समाप्त हो जाता है

( a ) 48 घंटे 

( b ) 24 घंटे 

( c ) 12 घंटे 

( d ) 72 घंटे 

उत्तर– ( a ) 

 

48. चुनाव आयोग के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?

( a ) 50 वर्ष 

( b ) 60 वर्ष 

( c ) 62 वर्ष 

( d ) 65 वर्ष 

उत्तर– ( c ) 

 

49. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है

( a ) प्रधानमंत्री

( b ) उपराष्ट्रपति 

( c ) राष्ट्रपति 

( d ) लोकसभाध्यक्ष 

उत्तर– ( c ) 

 

50. जब लोग स्वयं शासन में भाग लेते हैं तो ऐसी शासनव्यवस्था को कहते हैं 

( a ) प्रत्यक्ष लोकतंत्र 

( b ) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र 

( c ) गैर लोकतंत्र 

( d ) इनमें से सभी 

उत्तर– ( a ) 

 

51. लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव कितने वर्षों के अंतराल पर होता है

( a ) 6 वर्ष 

( b ) 10 वर्ष 

( c ) 5 वर्ष 

( d ) 8 वर्ष  

उत्तर– ( c )

 

 52. एकल निर्वाचन क्षेत्र में एक क्षेत्र से कितने उम्मीदवार चुनाव जीतते हैं

( a ) चार 

( b ) तीन

( c ) दो 

( d ) एक 

उत्तर– ( d ) 

 

53. निर्वाचन क्षेत्रों को आरक्षित करने का आधार क्या होता है

( a ) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 

( b ) सरकार की इच्छा 

( c ) निर्वाचन आयोग की इच्छा 

( d ) राजनीतिक दलों की इच्छा 

उत्तर– ( a ) 

 

54. चुनाव के समय चुनाव आयोग के किन भूमिकाओं में असहमत हैं  

( a ) फोटो पहचानपत्र एवं अन्य निर्धारित पहचानों के आधार पर ही चुनाव हो सुरक्षा करें 

( b ) चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग पर रोक लगाना 

( c ) चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवार तय करने में हस्तक्षेप करना चाहिए 

( d ) चुनाव आयोग मतदाता के साथसाथ मतदान अधिकारियों को भी 

उत्तर– ( c ) 

 

55. लोकतंत्र में फैसला किसके द्वारा लिए जाते हैं ?  

( a ) जनप्रतिनिधियों द्वारा 

( b ) न्यायाधीशों द्वारा 

( c ) पुलिस द्वारा 

( d ) अफसरों द्वारा 

उत्तर– ( a ) 

 

56. . वी . एम . क्या है

( a ) एक कंप्यूटर है  

( b ) ब्लडप्रेशर मापने का मशीन है 

( c ) मतदान का मशीन है 

( d ) अपराध रोकने का मशीन है 

उत्तर– ( c )

 

57. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की चुनौतियाँ नहीं हैं

( a ) रुपयापैसा के बल पर चुनाव जीतना 

( b ) अपराधी पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा चुनाव लड़ना 

( c ) नियमित अंतराल पर चुनाव होना 

( d ) राजनीतिक दलों पर पारिवारिक नियंत्रण रखना  

उत्तर– ( c )

 

Leave a Reply