Here we are providing Class 12 History Objective In Hindi Chapter – 6 भक्ति सूफी परम्पराएँ include all questions presented in the History Class 12 books. Candidates can enlist the help of the History Class 12 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 12 History Objective in Hindi Chapter – 6 भक्ति सूफी परम्पराएँ is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 12 History Objective on the page below. From the History Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 12 History Book Objective is the best resource for a good study of the 15 chapters. Use the Class 12 History Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all Chapters of your Class 12 History Program. Class 12 History Objective in Hindi Chapter – 6 भक्ति सूफी परम्पराएँ will help you solve all Class 12 History questions chapter 5 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Class 12 History Objective In Hindi Chapter – 6 भक्ति सूफी परम्पराएँ
1. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है
( a ) दिल्ली में
( b ) आगरा में
( c ) फतेहपुर सिकरी में
( d ) अजमेर में
Ans . ( d )
2. उत्तर भारत में भक्ति आदोलन का आरंभ किस संत ने किया ?
( a ) कबीर
( b ) नानक
( c ) रामानंद
( d ) चैतन्य महाप्रभु
Ans . ( c )
3. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है ?
( a ) सिख
( b ) इस्लाम
( c ) बहाई
( d ) यहूदी
Ans . ( a )
4. निम्नलिखित में महिला संत थी
( a ) मीरा
( b ) अंडाल
( c ) कराइकल
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
5. ‘ आइन – ए – अकबरी ‘ किसने लिखा ?
( a ) बदायूँ
( b ) अबुल फजल
( c ) फैजी
( d ) बाबर
Ans . ( b )
6. तमिल क्षेत्र से संबंधित मणिक्वचक्कार की दो विशेषताएँ थीं
( a ) कांस्य मूर्तिकार , शैव अनुयायी भक्तिगीत गायक
( b ) शैव अनुयायी तथा तमिल में भक्तिगीत के रचनाकार
( c ) तमिल भक्ति गान तथा नृत्यकार
( d ) उपर्युक्त तीनों में प्रथम ठीक है
Ans . ( b )
7. जगन्नाथ का शाब्दिक अर्थ है
( a ) सम्पूर्ण विश्व का स्वामी
( b ) विष्णु एवं शिव का अवतार
c ) सभी का हितैषी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
8. मारिची थी
( a ) बौद्ध देवी
( b ) जैन देवी
( c ) हिन्दू देवी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
9. आठवीं से अठारहवीं शताब्दी तक वैदिक देवकुल के जो तीन देवता पूरी तरह गौण हो गये , वे थे
( a ) वरूण , वायु तथा इन्द्र
( b ) अग्नि , इन्द्र तथा सोम
( c ) ऊषा , सूर्य तथा अदिति
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
10. जाति के प्रति अलवार और नयनार संतों का था , क्योंकि उन्होंने इसके
( a ) विरोध में आवाज उठाई
( b ) समर्थन में आवाज उठाई
( c ) रूक्षिवादी दृष्टि जारी रखने का समर्थन किया
( d ) उपर्युक्त सभी गलत है
Ans . ( a )
11. मलपिरादिव्य प्रबंधन का वर्णन किया जाता है
( a ) संगम साहित्य के रूप में
( b ) तमिल वेद के रूप में
( d ) मलयालम साहित्यिक कृति के रूप में
Ans . ( b )
12. अंजल का सही परिचय है
( a ) वह अलवार स्त्री थी
( b ) वह नयनार स्त्री थी
( c ) वह अलवार पुरुष था
( d ) वह नयनार पुरुष था
Ans . ( a )
13. दसवीं शताब्दी तक जितने अलवार संतों की रचनाओं का संकलन किया गया था , उनकी संख्या थी
( a ) बारह
( b ) पाँच
( c ) अठारह
( d ) छत्तीस
Ans . ( a )
14. दक्कन में बोल शक्तिशाली बने
( a ) दूसरे से आठवीं शताब्दी
( b ) नौंवी से तेरहवीं शताब्दी
( c ) पन्द्रहवीं से सत्रहवीं शताब्दी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
15. बास बन्ना नये आंदोलन के चालक धे
( a ) ब्राह्मण
( b ) क्षत्रिय
( c ) शूद्र
( d ) वैश्व
Ans . ( a )
16. तेरहवीं शताब्दी में एक नवीन तत्व के रूप में जो इस्लाम धर्मावलम्बी बड़ी संख्या में आये , वे थे
( a ) मुगल
( b ) तुर्क
( c ) सूफी
( d ) अफगान
Ans . ( b )
17. प्रथम सहस्त्राब्दी में जो व्यापारी समुद्र के रास्ते पश्चिमी भारत में आये , वे थे
( a ) पुर्तगाली
( b ) अरब
( c ) अंग्रेज
( d ) फ्रांसीसी
Ans . ( b )
18. इस्लाम का जिस शताब्दी से उदय हुआ , वह थी
( a ) सातवीं
( b ) तेरहवीं
( c ) प्रथम
( d ) दसवीं
Ans . ( a )
19. ‘ बीजक ‘ में किसके उपदेश संग्रहित हैं ?
( a ) कबीर
( b ) गुरुनानक
( c ) चैतन्य
( d ) रामानन्द
Ans . ( a )
20. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहारवादी
( c ) कादिरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
21. कबीर शिष्य थे
( a ) रामानुज के
( b ) नानक के
( c ) रामानन्द के
( d ) शंकराचार्य के
Ans . ( c )
22. कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?
( a ) शिव
( b ) विष्णु
( c ) राम
( d ) कृष्ण
Ans . ( a )
23. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?
( a ) मीरा
( b ) अंडाल
( c ) कराइकल
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( b )
24. शाहजहाँ की किस पुत्री ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह का वर्णन किया है ?
( a ) जहाँआरा
( b ) रोशनआरा
( c ) गौहरआरों
( d ) इनमें से सभी ने
Ans . ( a )
25. पुष्टिमार्ग का जहाज किसे कहा जाता था ?
( a ) कबीर
( b ) बल्लभाचार्य
( c ) नानक
( d ) रैदास
Ans . ( b )
26 , महाराष्ट्र के सन्त कौन थे ?
( a ) तुकाराम
( b ) रामदास
( c ) ज्ञानेश्वर
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
27. निम्न में से महिला रहस्यवादी सन्त थीं
( a ) अंडाल
( b ) कराइकल
( c ) रबिया
( d ) मीराबाई
Ans . ( c )
28 , बलबन की पुत्री का विवाह किस सूफी सन्त के साथ हुआ था ?
( a ) निजामुद्दीन औलिया
( b ) फरौदउद्दीन गंज ए शकर
( c ) कुतुबुद्दीन बख्तयार काकी
( d ) मुइनुद्दीन चिश्मी
Ans . ( b )
29. राजकुमार दारा का सम्बन्ध किस सिलसिले से था ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहारवर्दी
( c ) कादिरी
( d ) इनमें से सभी से
Ans . ( c )
30. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कान – सा सुल्तान गया ?
( a ) बलवन
( b ) मुहम्मद – बिन – तुगलक
( c ) अलाउद्दीन खिलजी
( d ) अकबर
Ans . ( b )
31. सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनयी ?
( a ) बंगाल
( b ) उड़ीसा
( c ) दिल्ली
( d ) बिहार
Ans . ( d )
32. पाहन पूजे हरि मिले … किसकी काव्य पंक्ति है ?
( a ) रहीम
( b ) कबीर
( c ) सूरदास
( d ) तुलसीदास
Ans . ( b )
33. शंकराचार्य का मत है
( a ) द्वैतवाद
( b ) अद्वैतवाद
( c ) भेदाभेदवाद
( d ) द्वेताद्वैतवाद
Ans . ( b )
34. बलभाचार्य का जन्म हुआ
( a ) आगरा
( b ) बैंगलोर
( c ) वाराणसी
( d ) श्री रंगपटनम
Ans . ( c )
35. शेख कुतुबुद्दीन अख्तियार काकी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से है ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहरावर्दी
( c ) कादिरी
( d ) नक्सवरी
Ans . ( a )
36. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ?
( a ) दिल्ली
( b ) आगरा
( C ) अजमेर
( d ) फतेहपुर सीकरी
Ans . ( a )
37. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ ?
( a ) मीरा
( b ) कबीर
( c ) गुरुनानक
( d ) बल्लभाचार्य
Ans . ( d )
38. औरंगजेब का सम्बन्ध किस सूफी सिलसिले से था ?
( a ) चिश्ती
( b ) सुहरावर्दी
( c ) कादिरी
( d ) नक्शबन्द
Ans . ( d )
39. ‘ सुल्तान उल हिन्द्र ‘ किसे कहा गया ?
( a ) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
( 6 ) शेख सलीम चिश्ती
( c ) निजामुद्दीन औलिया
( d ) फरीदउद्दीन गंज – ए – शकर
Ans . ( a )
40. बंगाल के प्रसिद्ध सन्त कौन थे ?
( a ) चैतन्य महाप्रभु
( b ) गुरुनानक
( c ) कबीर
( d ) बाबा फरीद
Ans . ( a )
41. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
( a ) दादू
( b ) कबीर
( c ) रामानन्द
( d ) तुलसीदास
Ans . ( c )
42. ढाई दिन की झोपड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?
( a ) निकोली कांटी
( b ) अब्दुर्रज्जाक
( c ) ऐबक
( d ) बलबन
Ans . ( c )
43. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
( a ) इल्तुतमिश
( b ) जलालुद्दीन खिलजी
( c ) कुतुबुद्दीन ऐबक
( d ) रजिया
Ans . ( c )
44. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया ?
( a ) अकबर
( b ) जहाँगीर
( c ) शाहजहाँ
( d ) बाबर
Ans . ( a )
45. अकबर ने किस सन् में दीन – ए – इलाही धर्म चलाया ?
( a ) 1562
( b ) 1564
( c ) 1579
( d ) 1581
Ans . ( d )
46. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था ?
( a ) बाबर
( b ) हुमायूँ
( c ) अकबर
( d ) जहाँगीर
Ans . ( a )
47. तलबंडी ( ननकाना साहिब ) किसका जन्म स्थान है ?
( a ) कबीर
( b ) नानक
( c ) रैदास
( d ) मीरा
Ans . ( b )
48. तलवण्डी किसका जन्म स्थान है?
(b) नानक
(a) कबीर
(c) रैदास
(d) मीरा
ans. (b)
49. संत कबीर का जन्म कहाँ हआ था?
(a) दिल्ली
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद
ans.(b)