Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 15 हमारे चारो ओर वायु because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 15 हमारे चारो ओर वायु is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 science Objective Chapter – 15 हमारे चारो ओर वायु 100+ questions so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here
Class 6 Science Objective Chapter – 15 हमारे चारो ओर वायु
1. पौधे तथा जंतु एक दूसरे पर निर्भर क्यों होते हैं ?
( a ) ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड के आदान प्रदान के लिए
( b ) पानी के लिए
( c ) वायु के लिए
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
2. तूफानों के समय वायु की गति कैसी होती है ?
( a ) तेज
( b ) बंद
( c ) मंदी
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
3. प्रयोग करने के बाद क्या सिदध हो गया ?
( a ) वाय एक मिश्रण है
( b ) पदार्थ
( c ) योगिक
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
4. पंखे के चालू होने पर पुस्तक के पेज क्या करने लगते है ?
( a ) आवाज
( b ) बंद
( c ) आवाज, बंद
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
5. वायु किस का मिश्रण है ?
( a ) गैसों का
( b ) पदार्थ का
( c ) योगिकों का
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
6. अठारहवीं शताब्दी तक लोग हवा/वायु के बारे में क्या सोचते थे ?
( a ) वायु एक पदार्थ है
( b ) मिश्रण
( c ) योगिक
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
7. जलचक्र के लिए क्या अनिवार्य है ?
( a ) वायु में जलवाष्प
( b ) जल
( c ) वर्षा
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
8. हम वायु को कैसे अनुभव कर सकते हैं ?
( a ) पत्तियों के खड़खड़ने से
( b ) तार पर लटके कपड़े हिलने से
( c ) फिरकी के घूमने से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( d )
9. जलने पर कौन-सी गैस बनती हैं ?
( a ) कार्बन-डाइऑक्साइड
( b ) नाइट्रोजन
( c ) कार्बन-डाइऑक्साइड व अन्य
( d ) कोई नहीं
Ans- ( c )
10. ‘किरणपुंज‘ में क्या प्रतीत होता हैं ?
( a ) धुल-कण नृत्य करते
( b ) सूर्य का प्रकाश
( c ) अँधेरा
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
11. वायुमंडल में मौजूद कौन सी गैस पदार्थों को जला देती है ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) कार्बन डाइऑक्साइड
( c ) ऑक्सीजन
( d ) ओजोन
Ans- ( c )
12. तूफानों से क्या-क्या नुकसान होता है ?
( a ) पेड़ों का उखड़ना
( b ) छतों के ऊपरी हिस्से का उखड़ना
( c ) बिजली के खम्भे उखड़ना
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( d )
13. जलीय प्राणी श्वसन कहाँ से लेते हैं ?
( a ) जल में घुली वायु
( b ) हवा से
( c ) आसमान से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
14. पतंग उड़ाना कब संभव होता है ?
( a ) वायु के बहने से
( b ) वायु के बंद होने से
( c ) वर्षा होने से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
15. धुआँ किन चीजों का मिश्रण हैं ?
( a ) गैसों
( b ) सूक्ष्म धूल कण
( c ) गैसों,सूक्ष्म धूल कण
( d ) कोई नहीं
Ans- ( c )
16. जल तथा मिट्टी में ……होती हैं ?
( a ) वायु
( b ) मिट्टी
( c ) पानी
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
17. ‘किरणपुंज‘ क्या हैं ?
( a ) पत्तियों से छनकर आता हुआ सूर्य का प्रकाश
( b ) सूर्य का प्रकाश
( c ) चाँद का प्रकाश
( d ) तारों का प्रकाश
Ans- ( a )
18. हवा का सक्रिय हिस्सा है।
( a ) कार्बन डाइऑक्साइड
( b ) ऑक्सीजन
( c ) कार्बन मोनोऑक्साइड
( d ) दुर्लभ गैसों
Ans- ( b )
19. केचुंए भारी वर्षा के समय जमीन से बाहर क्यों आ जाते हैं ?
( a ) शरीर को ठडंक देने के लिए
( b ) बारीश में नहाने के लिए
( c ) जमीन के नीचे छिद्रों और उनकी मांदो में पानी भरने के कारण
( d ) कोई भी नहीं
Ans- ( c )
20. हम वायु को कैसे अनुभव कर सकते हैं ?
( a ) पत्तियों के खड़खड़ने से
( b ) तार पर लटके कपड़े हिलने से
( c ) फिरकी के घूमने से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( d )
21. वायु में अधिक मात्रा किन गैसो की होती हैं ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) ऑक्सीजन
( c ) नाइट्रोजन,ऑक्सीजन
( d ) कोई नहीं
Ans- ( c )
22. हमारी पृथ्वी किससे घिरी हुई है ?
( a ) वायु
( b ) पानी
( c ) पर्वतों
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( d )
23. सभी जीवों को किस चीज की आवश्यकता होती है ?
( a ) वायु
( b ) पानी
( c ) हवा
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( d )
24. पादप एवं जंतु श्वसन प्रक्रिया में …….. का उपयोग करते हैं ?
( a ) ऑक्सीजन
( b ) नाइट्रोजन
( c ) कार्बन
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
25. पृथ्वी के चारों तरफ वायु की परत को क्या कहते हैं ?
( a ) वायु – परत
( b ) वायुमण्डल
( c ) ओजोन
( d ) जलवाष्प
Ans- ( b )
26. जलने की क्रिया के लिए कौन-सी गैस सहायक है ?
( a ) हाइड्रोजन
( b ) नाइट्रोजन
( c ) ऑक्सीजन
( d ) कार्बन-मोनोऑक्साइड
Ans- ( c )
27. मुँह से सांस लेने से क्यों मना करते हैं ?
( a ) इससे ज्यादा वायु शरीर में जा सकती है
( b ) हानिकारक धूल के कण शरीर में प्रवेश कर सकते है।
( c ) इससे आक्सीजन कम और दूसरी विषैली गैसें ज्यादा
( d ) शरीर में पहुँच जाती है
Ans- ( b )
28. हवा में क्या होता है ?
( a ) नमी
( b ) वायुमंडल
( c ) जलवाष्प
( d ) श्वसन
Ans- ( a )
29. पवन किसे कहते हैं ?
( a ) गतिशील वायु
( b ) स्थिर वायु
( c ) वर्षा
( d ) उपरोक्त सभी
Ans- ( a )
30. वायु का 99 प्रतिशत भाग कौन-सी गैस का होता है ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) ऑक्सीजन
( c ) कार्बन डाई-ऑक्साइड
( d ) ( a ) और ( b ) दोनों
Ans- ( d )
31. हवा के घटकों जो जीवित प्राणियों के लिए हानिकारक हैं।
( a ) नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड
( b ) धूल और पानी का वाष्प
( c ) धूल और धुआं
( d ) धुआं और पानी का वाष्प
Ans- ( c )
32. धुआँ हमारे शरीर के लिए क्या होता हैं ?
( a ) हानिकारक
( b ) फायदेमंद
( c ) न हानिकारक न फायदेमंद
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
33. नाइट्रोजन वायु का कितना स्थान घेरे हुए है ?
( a ) 2/3 भाग
( b ) 4/5 भाग
( c ) 1/3 भाग
( d ) 1/4 भाग
Ans- ( b )
34. बंद कमरे में किसी वस्तु के जलने से घुटन क्यों महसूस होती है ?
( a ) कार्बन डाइ-ऑक्साइड के उत्पन्न होने से
( b ) नाइट्रोजन गैस उत्पन्न होने से
( c ) ऑक्सीजन की वजह से
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans- ( a )
35. एक गैस रंगहीन, गंध रहित, हवा से भारी और आग बुझाने वाली है। गैस का नाम बताओ ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) कार्बन डाइऑक्साइड
( c ) हाइड्रोजन
( d ) ऑक्सीजन
Ans- ( b )
36. वायु ……….. होता है ?
( a ) पारदर्शी
( b ) अपारदर्शी
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans- ( a )
37. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधों द्वारा कौन सी गैस का उत्पादन होता है ?
( a ) नाइट्रोजन
( b ) कार्बन डाइऑक्साइड
( c ) हाइड्रोजन
( d ) ऑक्सीजन
Ans- ( d )