Class 6 Science Objective Chapter – 8 शरीर में गति

Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 8 शरीर में गति because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 8 शरीर में गति is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 science Objective Chapter – 8 शरीर में गति 100+ questions  so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here

Class 6 Science Objective Chapter – 8 शरीर में गति


1. शरीर में गति कौन-कौन करता है ?

( a )  मनुष्य

( b )  पशु, पंछी

( c )  जानवर

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

2. धुराग्र संधि शरीर के किन भागों को जोड़ने का काम करती है ?

( a )  कंधे तथा हाथ की भुजा को

( b )  गर्दन तथा सिर को

( c )  कोहनी में मौजद अस्थियों को

( d )  जबड़े व कपाल को

Ans. ( b )  

 

3. शरीर की गति के कौन-कौन से प्रकार हैं

( a )  चलना

( b )  टहलना

( c )  दौड़ना, उड़ना

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

4. किस जीव में कोई भी हड्डी नहीं होती?

( a )  मछली

( b )  पंछी

( c )  कीड़ा

( d )  कॉकरेज

Ans. ( c )

 

5. किस जीव में कोई हड्डी नहीं होती ?

( a )  मछली

( b )  पंछी

( c )  कीड़ा

( d )  काँकरेज

Ans. ( c )

 

6. संकुचन की अवस्था में पेशी ————– छोटी एवं मोटी हो जाती है ।

( a )  नर्म

( b )  कठोर

( c )  हल्की

( d ) ( a ) और ( b ) दोनों

Ans. ( b )

 

7. शरीर में मुख्य ————— प्रकार की संधियाँ पाई जाती है ।

( a )  एक

( b )  दो

( c )  तीन

( d )  चार

Ans. ( c )

 

8. शरीर में गति का क्या अर्थ है ?

( a )  चाल

( b )  हरकत

( c )  दशा

( d )  उपरोक्त सभी

Ans. ( d )

 

9. फेफड़ों की सुरक्षा कौन करता है ?

( a )  पिंजर

( b )  अचल जोड़

( c )  हिंज संधि

( d )  एकल हड्डी

Ans. ( a )  

 

10. हम शरीर की अस्थियों के आकार कैसे देख सकते है ?

( a )  एक्स-रे द्वारा

( b )  फोटो द्वारा

( c )  अल्ट्रासाउंड द्वारा

( d )  एम. आर. आई द्वारा

Ans. ( a )

 

11. ह्दय की सुरक्षा कौन करती है ?

( a )  पसलियाँ

( b )  उपास्थि

( c )  त्वचा

( d ) ( a ) और ( b ) दोनों

Ans. ( a )

 

12. शरीर का कौन-सा भाग सबसे कठोर होता है ?

( a )  खाल

( b )  हड्डी

( c )  मांसल पैर

( d )  पूरा शरीर

Ans. ( b )

 

13. घोंघा का बाह्य शरीर किसका बना होता है ?

( a )  हड्डियों

( b )  मांसपेशियों

( c )  दोनों का

( d )  उपस्थि का

Ans. ( c )

 

14. उपास्थियों से बने अंग का क्या नाम है ?

( a )  आँख

( b )  कान

( c )  नाक

( d )  होंठ

Ans. ( b )  

 

15. मछली पानी में किसकी सहायता से तैरती है ?

( a )  पूँछ

( b )  शल्को

( c )  मीन पंख

( d )  आकृति

Ans. ( c )

 

16. मछली के पंख तैरने के अलावा————– बनाए रखने में सहायता करते है ।

( a )  संतुलन

( b )  असंतुलन

( c )  सीधा तैरने में

( d )  कुछ नहीं करते

Ans. ( a )

 

17. खोपड़ी किसकी रक्षा करती है ?

( a )  मेरुरज्जू की

( b )  हृदय की

( c )  फेफड़ों की

( d )  मस्तिष्क की

Ans. ( d )  

 

18. उड़ने वाले पक्षियों की हड्डियाँ ———- होती है ।

( a )  कठोर

( b )  भारी

( c )  हल्की

( d )  बहुत बड़ी

Ans. ( c )

 

19. हिंज संधि में कैसी गति हो सकती है ?

( a )  केवल आगे

( b )  केवल पीछे

( c )  आगे और पीछे

( d )  वृताकार

Ans. ( c )

 

20. शरीर को आकृति प्रदान करने का काम किस का है ?

( a )  त्वचा का

( b )  कंकाल का

( c )  पेशियों का

( d )  तीनों ही

Ans. ( b )

 

21. मेरुदंड कितनी अस्थियों से बना होता

( a )  एक अस्थि से

( b )  दो अस्थियों से

( c )  तीन अस्थियों से

( d )  अनेक अस्थियों से

Ans. ( d )  

 

22. निम्न में से कौन-सा शरीर का भाग क्रिया करने में सहायता करता है ?

( a )  मासपेशियाँ और त्वचा

( b )  मासपेशियाँ और हड्डियाँ

( c )  अंग और अस्थि

( d )  अंग और त्वचा

Ans. ( b )

 

23. अस्थियाँ गति कैसे करती हैं ?

( a )  पेशियों के सिकुड़ने

( b )  फैलने पर

( c )  पेशियों के सिकुड़ने एवं फैलने के कारण

( d )  कोई नहीं

Ans. ( c )  

 

24. अस्थियों को गति करने योग्य कौन बनाता है ?

( a )  उपास्थि

( b )  पेशियाँ

( c )  संधियाँ

( d )  ( b )  और ( c )  दोनों

Ans. ( d )  

 

25. अचल संधि किसे कहते है ?

( a )  हिल सकती है

( b )  जो अस्थियाँ हिल नहीं सकती

( c )  जो मुड़ सकती है

( d )  ( a )  और ( c )  दोनों

Ans. ( b )  

 

26. वह पदार्थ जिसमें प्रकाश आर-पार हो सकता हो उसे क्या कहते हैं ?

( a )  अपारदर्शी

( b )  पारदर्शी

( c )  ( a )  और ( b )

( d )  पारभासी

Ans. ( b )  

 

27. गर्दन तथा सिर को जोड़ने वाली संधि को क्या कहते हैं?

( a )  धुराग्र संधि

( b )  हिज संधि

( c )  अचल संधि

( d )  कोई नहीं

Ans. ( a )  

 

28. ऊपरी जबाड़ा क्या है ?

( a )  अचल संधि

( b )  हिंज संधि

( c )  ( a )  और ( b )  दोनों

( d )  धुराग संधि

Ans. ( c )  

 

29. कोहनी और घुटने में कौन-सी संधि होती है ?

( a )  अचल संधि

( b )  हिंज संधि

( c )  धुराग्र संधि

( d )  कोई नहीं

Ans. ( b )  

Leave a Reply