Here we are providing Class 6 Social science Objective Chapter – 4 मानचित्र because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 Social science Objective Chapter – 4 मानचित्र is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 Social science Objective Chapter – 4 मानचित्र 100+ questions so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here
Class 6 Social Science Geography Objective Chapter – 4 मानचित्र
1. दिक्सूचक की सुई हमेशा किस दिशा की ओर इशारा करती है?
(a) उत्तर और दक्षिण
(b) दक्षिण और पूर्व
(c) पूर्व और पश्चिम
(d) पश्चिम और दक्षिण
Ans. (a)
2. निम्न (===) किसका प्रतीक चिह्न है-
(a) पक्की सड़क का
(b) रेलवे लाईन का
(c) कच्ची सड़क का
(d) नदी का
Ans. (a)
3. सड़क मानचित्र, वर्षा मानचित्र, वन तथा उद्योगों के विवरण को प्रदर्शित करने वाले मानचित्र क्या कहलाते हैं-
(a) भौतिक
(b) थिमैटिक
(c) राजनीतिक
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (b)
4. बड़े पैमाने वाले मानचित्र छोटे पैमाने वाले मानचित्र की अपेक्षा जानकारी प्रदान करते है-
(a) कम
(b) अधिक
(c) न के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (b)
5. निम्न मे से कौन-सा मानचित्र अन्य तीन मानचित्र प्रकारों से भिन्न हैं ?
(a) शहरों का मानचित्र
(b) पठारों का मानचित्र
(c) नदियों का मानचित्र
(d) मैदानों का मानचित्र
Ans. (a)
6. मैदानों को दर्शाने के लिए निम्न मे से किस रंग का प्रयोग होता है-
(a) पीला
(b) हरा
(c) भूरा
(d) नीला
Ans. (b)
7. निम्न मे से मानचित्र का घटक क्या नही है-
(a) दिशा
(b) दिक् सूचक
(c) दूरी
(d) चिह्न
Ans. (b)
8. गांव या शहर के मानचित्र में क्या प्रयोग किया जाता है-
(a) छोटा पैमाना
(b) बड़ा पैमाना
(c) मध्यम पैमाना
(d) कोई पैमाना नहीं
Ans. (b)
9. मानचित्र में महाद्वीपों अथवा देशों के दर्शाने के लिए कैसा पैमाना प्रयोग किया जाता है-
(a) छोटा पैमाना
(b) बड़ा पैमाना
(c) कोई पैमाना नहीं
(d) मध्यम पैमाना
Ans. (a)
10. मानचित्रों में भूरे रंग का प्रयोग किस लिए किया जाता है-
(a) जलाशयों के लिए
(b) पर्वतों के लिए
(c) पठारों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (b)
11. पृथ्वी की सतह या इसके एक भाग पर पैमाने के अनुसार खींचा गया चपटा चित्र क्या कहलाता है-
(a) मानचित्र
(b) ग्लोब
(c) प्रतीक
(d) उपरोक्त सभी
Ans. (a)
12. चुंबकीय सुई की दिशा हमेशा किस दिशा मे होती है-
(a) उत्तर- दक्षिण में
(b) पूर्व- पश्चिम में
(c) दक्षिण- पश्चिम में
(d) उत्तर पश्चिम में
Ans. (a)
13. पश्चिम तथा दक्षिण के बीच की दिशा कौन सी है-
(a) उ0प0
(b) उ0पू0
(c) द0प0
(d) द0पू0
Ans. (c)
14. पृथ्वी की प्राकृतिक आकृतियों; पर्वतों, पठारों, मैदानों, नदियों, महासागरों आदि को दर्शाने वाले मानचित्रों को क्या कहते हैं-
(a) थिमैटिक मानचित्र
(b) राजनीतिक मानचित्र
(c) भौतिक या उच्चावच मानचित्र
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (c)
15. निम्नलिखित मे से कौनसा मानचित्र थिमैटिक मानचित्र नही है-
(a) सड़क मानचित्र
(b) वर्षा मानचित्र
(c) महासागरों का मानचित्र
(d) उपरोक्त सभी
Ans. (c)
16. मुख्य दिशाओं का पता लगाने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है- ?
(a) वात् सूचक
(b) बैरोमीटर
(c) पैमाना
(d) दिक्सूचक
Ans. (d)
17. निम्नलिखित मे से कौनसा मानचित्र राजनीतिक मानचित्र नही है-
(a) राज्यों का मानचित्र
(b) नगरों का मानचित्र
(c) देशों का मानचित्र
(d) वनों के वितरण का मानचित्र
Ans. (d)
18. प्रधान दिग्बिंदु उत्तर तथा पूर्व के बीच की दिशा क्या कहलाती है-
(a) द0प0
(b) उ0पू0
(c) उ0प0
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (b)
19. वृक्षों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र हैं-
(a) भौतिक मानचित्र
(b) थिमैटिक मानचित्र
(c) राजनीतिक मानचित्र
(d) उपयुक्त सभी
Ans. (b)
20. नीले रंग का इस्तेमाल किसे दिखाने में किया जाता है-
(a) जलाशयो
(b) पर्वतों
(c) मदानों
(d) उपयुक्त सभी
Ans. (a)
21. पैमाना आवश्यक है-
(a) मानचित्र के लिए
(b) एक स्केच के लिए
(c) प्रतीकों के लिए
(d) खाने के लिए
Ans. (a)
22. निम्न मे से क्या (कौन) मानचित्र का घटक है-
(a) दिशा
(b) दूरी
(c) चिह्न
(d) उपरोक्त सभी
Ans. (d)
23. एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र क्या कहलाता है-
(a) प्रतीक
(b) रुढ़ प्रतीक
(c) खाका
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (c)
24. वन वितरण दर्शाने वाले मानचित्र को ________ कहते हैं?
(a) भौतिक मानचित्र
(b) थिमेटिक मानचित्र
(c) राजनीतिक मानचित्र
(d) रेखा मानचित्र
Ans. (b)
25. पृथ्वी की प्राकृतिक विशेषताओं जैसे पर्वतों, पठारों, मैदानों और नदियों आदि को दर्शाने वाले मानचित्र कहलाते हैं?
(a) भौतिक मानचित्र
(b) राजनीतिक मानचित्र
(c) थिमैटिक मानचित्र
(d) उपयुक्त सभी
Ans. (a)
26. शहरों, कस्बों और गांवों को दर्शाने वाले मानचित्र जिन्हें कहा जाता है?
(a) भौतिक मानचित्र
(b) राजनीतिक मानचित्र
(c) थिमैटिक मानचित्र
(d) उपयुक्त सभी
Ans. (b)
27. किस प्रकार का मानचित्र अधिक जानकारी देता है।
(a) छोटे पैमाने का मानचित्र
(b) बड़े पैमाने का मानचित्र
(c) दोनों बराबर हैं
(d) इनमें से कोई नहीं।
Ans. (b)
28. दिक्सूचक का उपयोग किया जाता है-
(a) प्रतीक दिखाने के लिए
(b) मुख्य दिशा खोजने के लिए
(c) दूरी मापने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
28. मानचित्रों में आमतौर पर हरे रंग का प्रयोग किसे दर्शाने के लिए किया जाता है?
(a) पानी
(b) पहाड़
(c) मैदान
(d) पठार
Ans. (c)
30. यहां कुछ राज्यों के नक्शे में इस्तेमाल किए गए रंगों के बारे में बताया गया है। निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) जल निकायों को दिखाने के लिए नीला रंग
(b) पहाड़ों के लिए भूरा
(c) पठार के लिए पीला
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
31. मानचित्र के घटक हैं
(a) दूरी
(b) दिशा
(c) प्रतीक
(d) उपयुक्त सभी
Ans. (d)
32. किसी स्थान की दिशा ज्ञात करने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं?
(a) सोनोमीटर
(b) दिक्सूचक
(c) गलवानोमीटर
(d) अल्टीमीटर
Ans. (b)