Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 11 प्रकाश – छायाएँ एवं परावर्तन because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 11 प्रकाश – छायाएँ एवं परावर्तन is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class Class 6 science Objective Chapter – 11 प्रकाश – छायाएँ एवं परावर्तन 59+ questions so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here
Class 6 Science Chapter – 11 प्रकाश – छायाएँ एवं परावर्तन
1. दीप्त वस्तुएँ कौन सी हैं ?
( a ) जूगनु
( b ) चंद्रमा
( c ) मिट्टी के तेल का स्टोव
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
2. पारभासी किसे कहते हैं ?
( a ) कुछ वस्तुओं से आर-पार देख सकते हैं।
( b ) स्पष्ट दिखाई नहीं देता।
( c ) कुछ वस्तुओं से आर-पार देख सकते हैं, पर साफ दिखाई नहीं देता ।
( d ) जिसके आर-पार कुछ भी दिखाई नहीं देता
Ans. ( c )
3. अदीप्त वस्तुएँ कौन- सी 2 हैं ?
( a ) सोलोकेन शीट
( b ) तार की जाली
( c ) कार्बन पेपर की शीट
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
4. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को सीधे देखने से क्या होता है ?
( a ) आँखों के लिए हानिकारक
( b ) आँखों के लिए फायदेमंद
( c ) शरीर के लिए फायदेमंद
( d ) हमारे लिए फायदेमंद
Ans. ( a )
5. दर्पण कितनी प्रकार के होते हैं ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Ans. ( b )
6. हम अपने चारों ओर कैसी वस्तुएँ देखते हैं ?
( a ) काली
( b ) सफेद
( c ) रंग-बिरंगी
( d ) पीली
Ans. ( c )
7. हम अपने चारों ओर कैसी वस्तुएँ देखते हैं ?
( a ) काली
( b ) पीली
( c ) सफेद
( d ) रंग-बिरंगी
Ans. ( d )
8. जो वस्तुएँ सूर्य की तरह स्वंय प्रकाश का उत्सर्जन करती है, उन्हें क्या कहते हैं ?
( a ) यह
( b ) उपग्रह
( c ) दीप्त
( d ) अदीप्त
Ans. ( c )
9. अपारदर्शी किसे कहते हैं ?
( a ) जिस वस्तु के आर-पार नहीं देख सकते ।
( b ) प्रकाश पार नहीं हो सकता ।
( c ) जिस वस्तु के आर-पार नहीं देख सकते, उस में प्रकाश पार नहीं हो सकता।
( d ) नहीं
Ans. ( c )
10. सूर्य ग्रहण के समय हमें सूरज को कैसे देखना चाहिए ?
( a ) नंगी आँखों से
( b ) वैज्ञानिक यंत्रों से
( c ) ( a ) और ( b )
( d ) कोई नहीं
Ans. ( b )
11. जब प्रकाश के पथ में कोई अपारदर्शी वस्तु आ जाती है, तो क्या होता है ?
( a ) छाया बनती है
( b ) प्रतिबिम्ब
( c ) प्रकाश विभिन्न रंग देता है
( d ) प्रकाश आर पार हो जाता है
Ans. ( a )
12. पारदर्शी किसे कहते हैं ?
( a ) जिस वस्तु के आर-पार देख सकते हैं।
( b ) वह वस्तु प्रकाश को अपने अन्दर से होकर जाने देती है।
( c ) जिस वस्तु के आर-पार देख सकते हैं. वह प्रकाश को अपने अन्दर से होकर जाने देती है।
( d ) इनमें से कोई नहीं।
Ans. ( c )
13. अपारदर्शी वस्तुएँ कौन सी होती हैं ?
( a ) लकड़ी
( b ) प्लास्टिक
( c ) रबड़
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
14. पारभासी वस्तुएँ कौन सी होती हैं ?
( a ) तेल लगा हुआ कागज
( b ) लकड़ी
( c ) प्लास्टिक
( d ) पानी
Ans. ( a )
15. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य कैसा हो जाता है ?
( a ) काला
( b ) सफेद
( c ) भूरा
( d ) हरा
Ans. ( a )
16. अपारदर्शी वस्तुएँ कौन सी होती है
( a ) लकड़ी
( b ) प्लास्टिक
( c ) रबड़
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
17. अदीप्त वस्तुएँ कौन-कौन सी हैं ?
( a ) सोलोकेन शीट
( b ) तार की जाली
( c ) कार्बन पेपर की शीट
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
18. दर्पण कौन- से 2 प्रकार के होते हैं ?
( a ) गोलीय
( b ) अवतल
( c ) समतल
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
19. पारदर्शी वस्तुएँ कौन सी होती हैं ?
( a ) काँच
( b ) शीशा
( c ) पानी
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d )
20. परावर्तन किसे कहते हैं ?
( a ) प्रकाश की किरण का माध्यम से टकराकर पुनः वापस आना
( b ) प्रकाश से टकराकर वापस न आना
( c ) ( a ) और ( b )
( d ) प्रकाश का एक माध्यम से दुसरे माध्यम में जाना
Ans. ( a )
21. पृथ्वी को कौन प्रकाशित करता है?
( a ) चाँद
( b ) सूर्य
( c ) बल्ब
( d ) सभी
Ans. ( b )
22. सूर्य ग्रहण के समय चाँद किस के मध्य में आता है ?
( a ) सूर्य और पृथ्वी
( b ) सूर्य और बुध
( c ) पृथ्वी और शुक्र
( d ) कोई नहीं
Ans. ( a )
23. दीप्त पिंड किसे कहते हैं ?
( a ) जो वस्तुएँ सूर्य की तरह स्वयं प्रकाश का उत्सर्जन करती है।
( b ) जो प्रकाशहीन है।
( c ) जो प्रकाश का उत्सर्जन नहीं करती।
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( a )
24. दर्पण किसे कहते है ?
( a ) दर्पण एक प्रकाशीय युक्ति है।
( b ) ये प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है।
( c ) दर्पण एक प्रकाशीय युक्ति है, जो प्रकाश के सिद्धांत पर काम करता है।
( d ) इनमें से कोई नहीं।
Ans. ( c )
25. दर्पण-परावर्तन से हमें कैसे प्रतिबिम्ब प्राप्त होते हैं ?
( a ) स्पष्ट
( b ) अस्पष्ट
( c ) धुंधला
( d ) पारदर्शी
Ans. ( a )
26. प्रकाश कैसे गमन करता है ?
( a ) सरल रेखा में
( b ) टेडी रेखा में
( c ) गोलाई में
( d ) ( a ) और ( c ) दोनों
Ans. ( a )
27. सूर्य की रोशनी धरती पर कितने समय में पहुँचती हैं ?
( a ) 8:33 मिनट
( b ) 8:33 सैकेड़
( c ) 8:31 मिनट
( d ) 8:32 मिनट
Ans. ( a )
28. सूची छिद्र कमरे से सड़क पर चलते लोगों के प्रतिबिम्ब कैसे दिखाई देते हैं ?
( a ) उल्टे
( b ) सीधे
( c ) दोनों प्रकार के
( d ) बौने
Ans. ( a )