Class 6 Science Objective Chapter – 3 तंतु से वस्त्र तक

Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 3 तंतु से वस्त्र तक because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 3 तंतु से वस्त्र तक is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class Class 6 science Objective Chapter – 3 तंतु से वस्त्र तक 59+ questions  so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here

Class 6 Science MCQs Chapter – 3 तंतु से वस्त्र तक

 

1 –  तंतुओं से धागा बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(a) बुनाई

(b) बंधाई

(c) कताई

(d) सभी विकल्प

Ans –   (c)

 

2 –  रेशम का कीट पाला जाता है

(a) नीम के पेड़ पर

(b) शहतूत के पेड़ पर

(c) आम के पेड़ पर

(d) तीनों पर

Ans –  (b)

 

3 –  तंतु किसे कहते हैं ?

(a) धागे की पतली लड़ियों को

(b) सूई को

(c) (a)  और (b) दोनों

(d) जड़ों को

Ans –   (a)

 

4 –  एक ही लंबे धागे से वस्त्र बनाने की विधि को क्या कहते हैं ?

(a) बंधाई

(b) बुनाई

(c) कताई

(d) ओटना

Ans –   (b)

 

5 –  निम्न में से क्या बनाने में रुई का उपयोग नहीं किया जाता ?

(a) बतियाँ बनाने मे

(b) रजाइयाँ बनाने में

(c) बोरियाँ बनाने में 

(d) तकिए बनाने में

Ans –   (c)

 

6 –  कपास के पौधे को उगाने के लिए उचित मृदा कैसी होनी चाहिए ?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) चिकनी मिट्टी

(d) रेतीली मिट्टी

Ans –   (b)

 

7 –  निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य जूट नहीं उगाता है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) बिहार

(c) असम

(d) राजस्थान

Ans –   (d)

 

8 –  निम्न में से बिना सिला हुआ वस्त्र कौन-सा नहीं है ?

(a) साड़ी

(b) टोपी

(c) धोती

(d) लुंगी

Ans –   (b)

 

9 –  कपास बालों का चयन कैसे किया जाता है ?

(a) मशीनों से

(b) हाथों से

(c) दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –  (b)

 

10 –  पटसन तंतुओं को तने से कैसे अलग किया जाता है ?

(a) डंडो से पीटकर

(b) पशुओं को घुमाने से

(c) तने को जल मे गलाकर हाथों द्वारा

(d) मशीनों द्वारा

Ans –   (c)

 

11 –  तंतुओं से क्या बनता है ?

(a) वस्त्र

(b) धागा

(c) कपड़ा

(d) सभी विकल्प

Ans –  (b)

 

12 –  पादपों से प्राप्त होने वाला तंतु कौन-सा है ?

(a) पटसन

(b) रेशम

(c) ऊन

(d) नायलॉन

Ans –  (a)

 

13 –  प्रकृति से प्राप्त होने वाला तन्तु कौन-सा है ?

(a) नायलॉन

(b) ऊनी

(c) रेशमी

(d) केवल ऊनी और रेशमी

Ans –  (d)

 

14 –  सबसे लंबा प्राकृतिक तंतु कौन-सा है ?

(a) रुई

(b) ऊन

(c) रेशम का धागा

(d) सण

Ans –   (c)

 

15 –  धागा कैसे बनता है ?

(a) रेशों से

(b) कपड़ों से

(c) (a) और (b)  दोनों

(d) कोई नहीं

Ans – (a)

 

16 –  रेशमी तंतु किस से प्राप्त होता है

(a) रेशम कीट से

(b) भेड़ से

(c) पादपों से

(d) ॐट से

Ans – (a)

 

17 –  कपास का पौधा किस प्रकार की जलवायु में उगाया जाता है ?

(a) शीत

(b) उष्ण

(c) नम

(d) शुष्क

Ans – (b)

 

18 –  धागा किसे कहते हैं ?

(a) किसी भी रेशे का बहुत ही छोटा सा हिस्सा

(b) रेशे को

(c) (a)  और (b) दोनों

(d) रेशे का बड़ा हिस्सा

Ans –   (a)

 

19 –  संश्लिष्ट तन्तु का उदाहरण कौनसा है ?

(a) रेशम

(b) ऊन

(c) कपास

(d) पॉलिएस्टर

Ans – (d)

 

20 –  कपास के रेशे पौधे के किस भाग से प्राप्त किए जाते है ?

(a) जड़ों से

(b) डंठल से

(c) पत्तों से

(d) फलों से

Ans – (b)

 

21 –  निम्न में से कौनसा संश्लिष्ट तंतु नहीं है ?

(a) फ्लैक्स

(b) पॉलिएस्टर

(c) नायलॉन

(d) एक्रिलिक

Ans – (a)

 

22 –  प्राकृतिक रेशे कौनसे होते हैं ?

(a) रुई

(b) ऊन

(c) पटसन

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)

 

23 –  पटसन कहाँ से मिलता है ?

(a) पौधे से

(b) जंतु

(c) (a) और (b) दोनों

(d) मिट्टी से

Ans – (a)

 

24 –  नारियल से प्राप्त रेशे से क्या निर्मित नहीं होता है ?

(a) मैट

(b) गद्दे

(c) रस्सी

(d) उपरोक्त सभी

Ans – (d)

 

25 –  कपास गोलक का माप कैसा है ?

(a) बेर जैसा

(b) नींबू जैसा

(c) अंगूर जैसा

(d) इनमें से कोई नहीं।

Ans –   (b)

 

26 –  कपास के बीजों से कपास का हटाया जाना क्या कहलाता है ?

(a) कताई

(b) ओटाई

(c) फाड़ना

(d) बुनाई

Ans –  (b)

 

27 –  प्राकृतिक तंतु नहीं है

(A) नायलॉन

(B) रुई

(C) पटसन

(D) सण

Ans –  (a)

 

28 –  कपास के रेशे पौधे के किस भाग से प्राप्त किए जाते है ?

(a) जड़ों से

(b) डंठल से

(c) पत्तों से

(d) फलों से

Ans –    (b)

 

29 –  रुई की खेती प्राचीन भारत में कहाँ की जाती थी ?

(a) झेलम नदी के क्षेत्रों में

(b) गंगा नदी के क्षेत्रों में

(c) व्यास नदी के क्षेत्रों में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –    (b)

 

30 –  निम्नलिखित में से कौनसा रेशे पौधों से प्राप्त होते हैं?

(A) कपास

(B) जूट

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans –  (C)

 

31 –  बुनाई (वीविंगकिसे कहते हैं ?

(a) धागों को एकत्रित करके वस्त्र बनाना

(b) धागा बनाना

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans –    (a)

 

32 –  रेशों से सूत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) बुनना

(B) कताई

(C) बुनाई

(D) कपास ओटना

Ans –  (B)

 

34 –  निम्नलिखित में से कौन सा कथन फाइबर के बारे में गलत है?

(A) जूट – प्राकृतिक रेशे

(B) पॉलिएस्टर – सिंथेटिक फाइबर

(C) नायलॉन – सिंथेटिक फाइबर

(D) रेशम – सिंथेटिक फाइबर

Ans –  (D)

 

35 –  निम्नलिखित में से कौन सा सिंथेटिक फाइबर है?

(A) कपास

(B) रेशम

(C) ऊन

(D) नायलॉन

Ans – (D)

 

36 –  रेशे बनाने के लिए धागों के दो सेटों को एक साथ व्यवस्थित करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) बुनना

(B) कताई

(C) बुनाई

(D) कपास ओटना

Ans –  (C)

 

37 –  कपास से बीज निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से कौन सी है?

(A) बुनना

(B) कताई

(C) बुनाई

(D) कपास ओटना

Ans –  (D)

 

38 –  कपड़े की दुकान पर मिलने वाले वस्त्र होते हैं

(A) सूती

(B) रेशमी

(C) ऊनी व संश्लिष्ट

(D) उपरोक्त सभी

Ans –  (D)

 

39 –  हम कपड़े पहनते हैं

(A) गर्मीसर्दी से बचने के लिए

(B) शरीर की सुंदरता बढ़ाने के लिए

(C): (A) और (B) दोनों

(D) दोनों ही नहीं

Ans –  (c)

 

40 –  बारीक तंतु मिलकर बनाते हैं

(A) वस्त्र

(B) तागा

(C) थान

(D) गांठ

Ans –  (b)

 

41 –  जूट के किस भाग से जूट का रेशा प्राप्त होता है ?

(A) तना

(B) जड़

(C) पत्ता

(D) फल

Ans –  (a)

 

42 –  ऊन देने वाला जंतु नहीं है

(A) रेशम कीट

(B) भेड़

(C) बकरी 

(D) ऊंट

Ans –  (a)

 

Leave a Reply