Here we are providing Class 6 science Objective Chapter – 10 गति एवं दूरियों का मापन because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 science Objective Chapter – 10 गति एवं दूरियों का मापन is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class Class 6 science Objective Chapter – 10 गति एवं दूरियों का मापन 59+ questions so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here
Class 6 science Objective Chapter – 10 गति एवं दूरियों का मापन
1. आवर्ती गति का उदाहरण है –
( a ) झूला झुलते बच्चे को गति
( b ) लालक की गति
( c ) बजते तबलों के पृष्ठ की गति
( d ) इनमें से सभी
Ans:- ( d )
2. मंगल ग्रह की धरती पर किस चीज का प्रयोग किया गया था?
( a ) पहियों का
( b ) वाहनों का
( c ) पहियों वाले वाहनों का
( d ) हवाई जहाज का
Ans:- ( c )
3. एक वक्र रेखा की लंबाई कैसे मापेंगें ?
( a ) स्केल से
( b ) डोरी से
( c ) स्केल व डोरी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ( c )
4. लंबाई के आठवें भाग को कैसे समझेंगें ?
( a ) 1/2
( b ) 1/4
( c ) 1/3
( d ) 1/8
Ans:- ( d )
5. प्राचीन काल में लोग समान कैसे लेकर आते-जाते थे ?
( a ) अपनी पीठ पर
( b ) पशुओं की पीठ पर
( c ) अपनी पीठ और पशुओं की पीठ पर
( d ) इनमें से कोई भी नहीं
Ans:- ( c )
6. सरल रेखीय गति में क्या-क्या आता है ?
( a ) कतारों में चलना
( b ) सड़क पर वाहनों की गति
( c ) पत्थर गिरने की गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
7. ‘मीटर पद्धति‘ की शुरुआत कब हुई थी ?
( a ) 1790
( b ) 1789
( c ) 1690
( d ) 1699
Ans:- ( a )
8. आवर्ती गति के कुछ उदाहरण दें ?
( a ) पत्तियों का लहराना
( b ) झूला झूलने की गति
( c ) सितार की डोरियों की गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
9. …….. का आविष्कार यातायात प्रणाली में सबसे पहला व अहम् आविष्कार माना जाता है ।
( a ) आग
( b ) इंजन
( c ) पहिए का
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( c )
10. “वर्तुल गति‘ किसे कहते है ?
( a ) घुर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दुरी समान
( b ) घुर्णन करते समय अंकित चिन्ह से दुरी असमान
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई भी नहीं
Ans:- ( a )
11. किसी सिलाई मशीन की सूई की गति कौन-सी गति होती है
( a ) वर्तुल गति
( b ) आवर्ती गति
( c ) सरल रेखीय गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( b )
12. लंबाई का मानक मात्रक क्या है ?
( a ) मीटर
( b ) सेंटीमीटर
( c ) फुट
( d ) गज
Ans:- ( a )
13. घूर्णन गति का उदाहरण है।
( a ) घड़ी की सुइयों की गति
( b ) टेबल फैन के पंखों की गति
( c ) रहट में बैल की गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
14. निम्न में से परिवहन का साधन कौन-सा नहीं है ?
( a ) वाष्प-इंजन
( b ) बैलगाड़ी
( c ) जलप्रोत
( d ) मोटर-वोट
Ans:- ( a )
15. अनियमित गति का उदाहरण है ।
( a ) मच्छर की गति
( b ) फुटबॉल के खिलाड़ी की मैदान में गति
( c ) जल में मछली की गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
16. दूरी मापने का सही मापक कौन-सा नहीं है ?
( a ) बालिशत
( b ) फीता
( c ) पैमाना
( d ) फैली बांहे
Ans:- ( d )
17. आवर्ती गति किसे कहते हैं ?
( a ) जो वस्तु अपनी गति को दोहराती है
( b ) वस्तु अपनी गति को नहीं दोहराती है
( c ) वस्तु दुसरी दिशा में गति करती है
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( a )
18. मापन की मानक प्रणाली की खोज कब हुई ?
( a ) 1960
( b ) 1965
( c ) 1970
( d ) 1976
Ans:- ( c )
19. प्राचीन काल में लोग एक जगह से दूसरी जगह कैसे आते-जाते थे ?
( a ) पैदल
( b ) कार से
( c ) रेल से
( d ) मोटरसाईकल से
Ans:- ( a )
20. मापन की मानक प्रणाली को क्या कहते है ?
( a ) मीटरी पद्धति
( b ) सेंटीमीटरी पद्धति
( c ) किलोमीटरी पद्धति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( a )
21. 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते है ?
( a ) 100 सेंटीमीटर
( b ) 200 सेंटीमीटर
( c ) 500 सेंटीमीटर
( d ) 1500 सेंटीमीटर
Ans:- ( a )
22. वर्तुल गति का क्या उदाहरण है ?
( a ) कुएँ से जल बाहर निकालते डोल
( b ) पंखे के परों की गति
( c ) रस्सी में बंधे पत्थर की गति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
23. एक हाथ की लंबाई किसको कहते हैं ?
( a ) कोहनी से अंगुली के छोर तक की लंबाई
( b ) कोहनी की लंबाई
( c ) अंगुली की लंबाई
( d ) हाथ की लंबाई
Ans:- ( a )
24. प्राचीन काल में जल मार्गों में आने-जाने के लिए किस चीज का उपयोग किया जाता था ?
( a ) समुंद्री जहाज
( b ) नावों का
( c ) गड्डों का
( d ) इनमें से कोई भी नहीं
Ans:- ( b )
25. चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी को ———- में मापना सुविधाजनक है ।
( a ) से0 मी0
( b ) मी0
( c ) कि0 मी0
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( c )
26. दोलन गति का ही दूसरा नाम है ।
( a ) स्थानान्तरण गति
( b ) घूर्णन गति
( c ) आवर्ति गति
( d ) वक्र रेखीय गति
Ans:- ( c )
27. 1 कि0 मी0 में कितने सें0 मी0 होते है ?
( a ) 100
( b ) 1000
( c ) 10000
( d ) 100000
Ans:- ( d )
28. वक्र रेखा की सही लंबाई किस के द्वारा मापी जा सकती है ?
( a ) मीटर रॉड से
( b ) धागे से
( c ) बालिश्त से
( d ) हाथ के माप से
Ans:- ( b )
29. …………… गति सरल रेखीय नहीं होती ।
( a ) पंखे की
( b ) सड़क पर वाहन की
( c ) खेल मैदान में धावक की
( d ) सिपाहियों की मार्च पास्ट की
Ans:- ( a )
30. वर्तल गति करती कुछ वस्तुओं के नाम बताओ ?
( a ) धागा बाँधे पत्थर की गति
( b ) चलता पंखा
( c ) घड़ी के सैकंड की सूई
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:- ( d )
31. आवर्ति गति नहीं है ।
( a ) घड़ी के पैंडलुम की गति
( b ) सितार में तारों की गति
( c ) उड़ती मक्खी की गति
( d ) झूले की गति
Ans:- ( c )