Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter – 12 ऊष्मागतिकी

Here we are providing Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter – 12 ऊष्मागतिकी because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter –  12 ऊष्मागतिकी is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter – 12 ऊष्मागतिकी 100+questions  so that students practice more and more. If you want class 10 Science Notes Then Click Here 

Class 11 Physics Objective In Hindi Chapter – 12 ऊष्मागतिकी

1. 27 °C पर एकपरमाणुक गैस (monatomic gas) के प्रारंभिक आयतन को रुद्धोष्म प्रक्रम से 8/ 27 गुना संपीडित करने में ताप में वृद्धि होगी

( A ) 475 °C

( B ) 400°C

( C ) 275°C

( D ) 375°C

Ans –( D )

 

2. यदि गैस को समान आयतन पर रखते हुए गर्म किया जाए तो ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम को लिखा जा सकता है।

( A ) Q = U + W

( B ) Q = U

( C ) Q = W

( D )  Q = U

Ans –( B )

 

3. समतापीय अवस्था (isothermal conditions) की ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम का निरूपण से किया जाता है।

( A ) dQ = dw

( B ) dQ = = dU + dW

( C ) dQ = dU

( D ) dU = dw = 0

Ans –( A )

 

4. किसी आदर्श गैस के लिए Cp =7/ 2 R हो, तो उसके लिए γ = Cp/Cv का मान होगा

( A ) 5/7

( B ) 7/5

( C ) 9/7

( D ) 8/7

Ans –( B )

 

5. 250 cal ऊष्मा से लगभग कितना कार्य किया जा सकता है ?

( A ) 1050 erg

( B ) 1050 J

( C ) 1050 w

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans –( B )

 

6. नियत दाब पर गैस की विशिष्ट ऊष्मा धारिता, नियत आयतन पर गैस की विशिष्ट ऊष्मा – धारिता से अधिक होती है; क्योंकि

( A ) नियत दाब पर विकिरण द्वारा अधिक ऊष्मा का क्षय होता है।

( B ) नियत दाब पर, दाब के विरुद्ध कार्य करने के लिए कुछ ऊष्मा की आवश्यकता होती है

( C ) नियत दाब पर चालन द्वारा अधिक ऊष्मा का क्षय होता है

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans –( B )

 

7. यदि Cp तथा Cv एक गैस की दो मोलर ऊष्मा -धारिताएँ हों, तथा Cp/Cv = γ  हो, तब

( A ) 1 से बड़ा होता है।

( B ) 1 से छोटा होता है।

( C ) 1 के बराबर होता है।

( D ) सभी गैसों के लिए समान होता है।

Ans –( A )

 

8. हाइड्रोजन गैस की मोलर ऊष्मा-धारिता का मान होता है, हीलियम गैस से

( A ) समान

( B ) कम

( C ) अधिक

( D ) बहुत अधिक

Ans –( A )

 

9. हवा के रुद्धोष्म परिवर्तन के क्रम में यदि आयतन में 5% की वृद्धि हो, तो इसके संगत दाब में परिवर्तन क्या होगा?

( A ) 6%

( B ) 7%

( C ) 4%

( D ) 3%

Ans –( B )

 

10.किसी आदर्श गैस के लिए R / (γ– 1) का मान होता है।

( A ) Cv

(b)Cp

( C ) Cp + Cv

( D ) Cp – Cv

Ans –( A )

 

11.किसी गैस के रुद्धोष्म प्रक्रम में यदि दाब (p), ताप के घन (T3) के समानुपाती हो, तो γ का मान होगा

( A ) 4/3

(b)5/3

( C ) 3/2

( D ) 7/5

Ans –( C )

 

12. प्रयोग के क्रम में किसी आदर्श गैस के लिए संबंध Vp2= नियतांक मान्य होता है जब गैस प्रारंभिक स्थिति (V. T) से प्रसारित होकर 2V आयतन प्राप्त कर ले, तब परिणामी ताप होगा

( A ) 2T

( B ) T/2

( B ) T/2

( D ) 27

Ans –( A )

 

13. विभिन्न प्रक्रमों द्वारा किसी गैस के संपीडन के क्रम में उसका आयतन प्रारंभिक आयतन का आधा हो जाता है किस प्रक्रम में सर्वाधिक कार्य संपादित होगा ?

( A ) समतापीय

( B ) समदाबी

( C ) रुद्धोष्म

( D ) समआयतनिक

Ans –( C )

 

14. एक गैस का आयतन रुद्धोष्म ढंग से (adiabatically) बढ़ रहा है। इसका ताप

( A ) बढ़ेगा

( B ) घटेगा

( C ) अचर रहेगा

( D ) बढ़ या घट सकता है.

Ans –( B )

 

15. दी गई गैस के लिए रुद्धोष्म वक्र (adiabatic curve) की ढाल (slope) है

( A ) समत्युपी की ढाल से सदैव बड़ी

( B ) समतापी की ढाल से सदैव छोटी

( C ) समतापी की ढाल के सदैव बराबर

( D ) समतापी की ढाल से संबंधित नहीं

Ans –( A )

 

16. जब किसी गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन होता है, तब निम्नलिखित में कौन-सा संबंध सत्य होता है?

( A ) pV = नियतांक

( B ) pVγ = नियतांक

( C ) P/V नियतांक

( D ) इनमें कोई नहीं

Ans –( B )

 

17. रुद्धोष्म परिवर्तन नियम का पालन करते हैं

( A ) T 1-γ pγ = नियतांक

( B ) Tγ pγ= नियतांक

( C ) Tγp 1-γ = नियतांक

( D ) T γp γ-1 = नियतांक

Ans –( C )

 

18. गैस के रुद्धोष्म परिवर्तन के लिए ताप और आयतन में संबंध होता है

( A ) TVγ-1 = नियतांक

( B ) T γ-1 V = नियतांक

( C ) T γ-1 V γ-1 नियतांक

( D ) TV 1-γ = नियतांक

Ans –( A )

 

19. नियत दाब पर 27 °C ताप की किसी आदर्श गैस के आयतन को दुगुना करने के लिए उसके ताप को बढ़ाना होगा

( A ) 54 °C तक

( B ) 270 °C तक

( C ) 327 °C तक

( D ) 600 °C तक

Ans –( C )

 

20. आंतरिक ऊर्जा की संकल्पना (concept) ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है?

( A ) शून्यवाँ नियम

( B ) प्रथम नियम

( C ) द्वितीय नियम

( D ) तृतीय नियम

Ans –( B )

 

21. अचर दाब पर गैस का आयतन 100 °C पर V है। किस ताप पर इसका आयतन 2V हो जाएगा?

( A ) 300 °C

( B ) 150°C

( C ) 473 °C

( D ) 173 °C

Ans –( C )

 

22. एक आदर्श इंजन 327 °C और 27 °C के बीच कार्य करता है इंजन की दक्षता होगी

( A ) 60%

( B ) 80%

( C ) 40%

( D ) 50%

Ans –( D )

 

23. नियत दाब पर 18 ऑक्सीजन को 1 °C तक गर्म करने पर गैस के प्रसार में लगी ऊष्मा होगी

( A ) 0.994 cal

( B ) 1000 cal

( C ) 0.061 cal

( D ) 550 cal

Ans –( C )

 

24. नियत ताप 7 पर एक मोल गैस का आयतन V1 से बढ़ाकर V2 करने पर गैस द्वारा संपादित कार्य का मान होता है

( A ) RT In V2/V1

( B ) शून्य

( C ) T(V2 – 4 )

( D ) RT(V2 –V1)

Ans –( A )

 

25. यदि रुद्धोष्म प्रक्रिया में किसी गैस के दाब एवं आयतन (P1, V1) से बदलकर (P2, V2) हो जाएँ, तो गैस द्वारा संपादित कार्य का मान होता है

( A ) γ(p1V1 – p2v2)

( B ) (p1v1 – p2v2)/ γ – 1

( C ) (p1 – p2) ( v1 – v2 )

( D ) शून्य

Ans –( B )

 

26. आयतन 5m3 को नियत रखते हुए किसी गैस का दाब 1.5×105 Nm-2 से बढ़ाकर 3.5 x 105 Nm-2 किए जाने पर गैस द्वारा संपादित कार्य का मान होगा.

( A ) 10 J

( B ) 10×105 J

( C ) शून्य

( D ) 25 J

Ans –( C )

 

27. 40 j आंतरिक ऊर्जा वाले गैसीय निकाय को 110 j ऊष्मा दी जाती है। किए गए बाह्य कार्य का परिमाण है

( A ) 150 J

( B ) 70J

( C ) 110 J

( D ) 40J

Ans –( B )

 

28. यदि एकपरमाणुक (monoatomic) गैस (γ = 5/3) के एक मोल को द्विपरमाणुक गैस (γ = 7/5) के = साथ मिश्रित किया जाए, तो मिश्रण के लिए Y का मान होगा

( A ) 1.4

( B ) 1.5

( C ) 1.56

( D ) 1.67

Ans –( B )

 

29. किसी द्विपरमाणुक (diatomic) गैस (γ = 7/5) के रुद्धोष्म परिवर्तन के क्रम में दाबp तथा ताप 7 के बीच संबंध p Tc से व्यक्त हो, तो का मान होगा

(a)5/3

( B ) 2/5

( C ) 3/5

( D ) 7/2

Ans –( D )

 

30.यदि O2 गैस के लिए, Cp– Cv तथा H2 गैस के लिए, Cp – Cv तो a तथा b के बीच संबंध होगा

( A ) a = 16b

( B ) 16a = b

( C ) a = 4b

( D ) a = b

Ans –( D )

 

31. किसी ऊष्मागतिकीय प्रक्रम में किसी नियत द्रव्यमान की गैस के दाव का परिवर्तन इस प्रकार से होता है कि गैस द्वारा निष्कासित ऊष्मा 303 तथा गैस पर 10J परिमाण का कार्य संपादित होता है। यदि गैस की प्रारंभिक आंतरिक ऊर्जा 40 J हो, तो अंतिम आंतरिक ऊर्जा होगी

( A ) 80 J

( B ) 20 J

( C ) शून्य

(d)-20 J

Ans –( B )

 

32.m द्रव्यमान का बर्फ का ब्लॉक झील में गिर जाता है। जल की सतह से टकराने के बाद बर्फ का m / 5 द्रव्यमान पिघल जाता है। बर्फ के ब्लॉक तथा झील दोनों का तापमान 0°C है। य L गलन की गुप्त ऊष्मा हो, तो जल की सतह से टकराने से पूर्व बर्फ के गिरने की न्यूनतम दूरी होगी

( A ) L/5G

( B ) 5L/g

( C ) gL/5m

( D ) mL/5g

Ans –( A )

 

33. 0°C की 10g बर्फ को 10g जल तुल्यांक वाले कैलोरीमापी में रखा जाता है। जल को वाष्पीकृत करने के लिए उपकरण को कितनी ऊष्मा देनी पड़ेगी ? (ऊष्मा ह्रास नगण्य)

( A ) 6200 cal

( C ) 13600 cal

( B ) 7200 cal

( D ) 8200 cal

Ans –( D )

 

34. किसी वस्तु की ऊष्मीय धारिता है

( A ) इसकी ऊष्मा अवशोषण करने की क्षमता –

( B ) इसकी ऊष्मा उत्सर्जित करने की क्षमता

( C ) वह ऊष्मा जो इसका तापमान एक इकाई डिग्री सेल्सियस बढ़ा दे

( D ) वह ऊष्मा जो इसके इकाई द्रव्यमान का तापमान एक इकाई डिग्री सेल्सियस बढ़ा दे ।

Ans –( C )

 

35. 27°C के 2 लीटर जल को खुले पात्र में 1 kW के हीटर से गर्म किया जाता है। औसतन ऊष्मा ह्रास की दर 160J/s है। तापमान को 77°C होने में लगने वाला समय है :-

( A ) 8 min 20 sec

( C ) 7 min

( B ) 10 min

( D ) 14 min

Ans –( A )

 

36. – 5°C ताप तथा वायुमण्डलीय दाब पर m द्रव्यमान का बर्फ के टुकड़े (ऊष्मा धारिता = 2100 Jkg-1 °C -1 तथा गुप्त ऊष्मा = 3.36 x 105 Jkg है।) 420 J ऊष्मा देने पर बर्फ – जल मिश्रण साम्यावस्था में हो, तो यह पाया जाता है कि 1 ग्राम बर्फ पिघल चुकी है। प्रक्रम में अन्य कही ऊष्मा का आदान प्रदान नहीं मानते हुए m का मान होगा :-

( A ) 40g

( B ) 8 g

( C ) 16g

( D ) 24 g

Ans –( B )

 

37. एक 2100 W के सतत प्रवाह वाले गीजर में जल का निवेशी ताप 10°C है 20g/s की दर से बाहर निकलता है, तो जल का निर्गत ताप क्या होगा ।

( A ) 20°C

( C ) 35°C

( B ) 30°C

( D ) 40°C

Ans –( C )

 

38. एक सतत प्रवाह गीजर पर निर्धारित विद्युत शक्ति 2kW है तथा विद्युत शक्ति को ऊष्मा में परिवर्तित करने की क्षमता 80% है। यदि जल 100 cc/s की दर से बाहर निकलता हो तथा निवेशी ताप 10°C हो, तो निर्गत ताप होगा ?

( A ) 12.2°C Sessio

( C ) 20°C

( B ) 13.8°C

( D ) 16.5C

Ans –( B )

 

39. किसी धातु का उष्मा चालकता गुणांक निर्भर करता है –

( A ) दोनों सिरों के तापान्तर पर

( B ) पट्टिका के क्षेत्रफल पर

( C ) धातु पट्टिका की मोटाई पर

( D ) धातु के पदार्थ पर

Ans –( D )

 

40. निम्न में से कौनसी बेलनाकार छड़ में से अधिकतम ऊष्मा संचरित होगी, जबकि उनके सिरे समान स्थायी ताप पर रखे जाते हैं

( A ) लम्बाई 1m त्रिज्या 1 cm

( 2 ) लम्बाई 2m त्रिज्या 1 cm

( C ) लम्बाई 2 m त्रिज्या 2 cm

( D ) लम्बाई 1 m, त्रिज्या 2 cm

Ans –( D )

 

41. गुरूत्वाकर्षण बल किसके लिए आवश्यक है –

( A ) द्रव विलोडन

( B ) संवहन

( C ) चालन

( D ) विकिरण

Ans –( B )

 

42. वायुमण्डल की ऊँचाई की परतें गर्म होती है-

( A ) संवहन द्वारा

( B ) चालन द्वारा

( C ) विकिरण द्वारा

( D ) चालन एवं विकिरण द्वारा

Ans –( A )

 

43. उष्मीय स्थायी अवस्था में 20 cm लम्बी छड़ के गरम व ठंडे सिरों का तापमान क्रमश: 100 °C 20 °C हैं। मध्य बिन्दू का तापमान है-

( A ) 50°C

( B ) 60 °C

( C ) 40°C

( D ) 30°C

Ans –( B )

 

44. क्रमश: K 2K ऊष्मा चालकता वाले तथा समान मोटाई के दो भिन्न पदार्थों की एक संयुक्त पट्टिका की तुल्य ऊष्मा चालकता

( A ) 3K

( B ) 4K/3

( C ) 2 K/3

( D ) 2K

Ans –( B )

 

45. तापीय स्थायी अवस्था में छड़ का ताप

( A ) समय के साथ बढ़ता है

( B ) समय के साथ घटता है

( C ) समय के साथ बदलता नहीं है और छड़ के विभिन्न बिन्दुओं पर समान होता है

( D ) समय के साथ बदलता नहीं है लेकिन छड़ के विभिन्न बिन्दुओं पर अलग-अलग रहता है।

Ans –( D )

 

46. कुकर में जो पदार्थ उपयोग में होता है उसके लिए निम्न में से कौनसा उचित गुणधर्म है (K-उष्मीय चालकता गुणांक, S-पदार्थ की विशिष्ट उष्मा) :

( A ) उच्च K और निम् s

( B ) निम्न K और निम् s

( C ) उच्च K और उच्च S

( D ) निम्न K और उच्च S

Ans –( D )

 

47. सागर से स्थल की ओर पवनों का चलना किसका उदाहरण है- Sessio

( A ) पानी की विशिष्ट उष्मा मिट्टी से अधिक है

( B ) संवहन

( C ) विकिरण

( D ) विवर्तन

Ans –( B )

 

48. ठंडी सुबह में, धातु की सतह लकड़ी की तुलना में अधिक ठंडी महसूस होती है क्योंकि

( A ) धातु की विशिष्ट उष्मा अधिक होती है।

( B ) धातु की उष्मीय चालकता अधिक होती है।

( C ) धातु की विशिष्ट कम होती है।

( D ) धातु की उष्मीय चालकता कम होती है।

Ans –( B )

 

49. एक ही पदार्थ की बनी दो धात्विक छड़ों के व्यासों का अनुपात 1 : 4 है। 2: 1 है सिरों के बीच तापान्तर समान हो, तो उनमें उष्मा प्रवाह की दरों का अनुपात होगा :-

( A ) 2 : 1

( B ) 4 : 1

( C ) 8 : 1

( D ) 16 : 1

Ans –( D )

 

50. निम्न में से किस प्रक्रिया में ऊष्मा संवहन प्रयुक्त नहीं होता ( A ) स्थलीय तथा सागरीय पवन

( B ) जल का उबलना

( C ) बल्ब के तन्तु से काँच की सतह का गर्म होना

( D ) भट्टी के चारो तरफ गर्म वायु

Ans –( C )

 

51. प्राकृतिक संवहन में, द्रव का गर्म भाग गति करता है, क्योंकि:

( A ) इसका आण्विक गति सरेखीय हो जाती है।

( B ) इसमें आण्विक टक्कर होती है।

( C ) इसका घनत्व द्रव के अन्य भाग से कम होता है।

( D ) द्रव के बहाव के कारण

Ans –( C )

 

52. किसी आग के ऊपर का भाग आग के निकट समान दूरी पर स्थित भाग से ज्यादा गर्म होता है मुख्यत: क्योंकि :-

( A ) वायु ऊष्मा का ऊपर की ओर चालन करती है।

( B ) ऊष्मा ऊपर की ओर विकिरित होती है।

( C ) संवहन से अधिक ऊष्मा ऊपर की ओर जाती है

( D ) संवहन, चालन व विकिरण का ऊष्मा को ऊपर की ओर ले जाने में योगदान है।

Ans –( C )

 

Leave a Reply