Class 6 Math Objective In Hindi Chapter – 2 पूर्ण संख्याएँ

Here we are providing Class 6 Math Important Objective Chapter – 2 पूर्ण संख्याएँ because its very important for Class 6 students as we all know that every board exam question has MCQs so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 6 Math Important Objective Chapter – 2 पूर्ण संख्याएँ is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 6 Math Important Objective Chapter – 2 पूर्ण संख्याएँ 80+ questions  so that students practice more and more. If you want class wise Notes Then Click Here

Class 6 Math Objective In Hindi Chapter – 2 पूर्ण संख्याएँ

 

1. 3456 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 3455

( B ) 3454

( C ) 3453

( D ) 3452

Ans-( A )

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सी 5 अंकों की सबसे बड़ी संख्या है जो प्रत्येक अंक का एक बार ठीक एक बार प्रयोग करके 6, 2, 7, 4, 3 से बनती है।

( A ) 67234

( B ) 76342

( C ) 76432

( D ) 76234

Ans-( C )

 

3. 678 का परवर्ती क्या है ?

( A ) 677

( B ) 679

( C ) 680

( D ) 681

Ans-( B )

 

4. 1998 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 1997

( B ) 1996

( C ) 1995

( D ) 1994

Ans-( A )

 

5. 17 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 16

( B ) 18

( C ) 01

( D ) 17

Ans-( A )

 

6. निम्न में किस गुण का प्रयोग हुआ है ? 4x (5×7) = (4×5)x7

( A ) वितरण गुण

( B ) क्रम विनिमेय गुण

( C ) साहचर्य गुण

( D ) इनमें से कोई नहीं।

Ans-( C )

 

7. 987 का परवर्ती क्या है ?

( A ) 986

( B ) 988

( C ) 989

( D ) 990

Ans-( B )

 

8. 546 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 545

( B ) 544

( C ) 543

( D ) 542

Ans-( A )

 

9. 1 किलोमीटर के बराबर है-

( A ) 10 metre

( B ) 100 metre

( C ) 1000 metre

( D ) 10000 metre

Ans-( A )

 

10. 2451 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 2450

( B ) 2440

( C ) 2448

( D ) 2447

Ans-( A )

 

11. किस दो अंकों वाली संख्या का पूर्ववर्ती दो अंक वाली संख्या होती है ?

( A ) 99

( B ) 100

( C ) 101

( D ) 105

Ans-( A )

 

12. 460 ___________ 406 सही चिन्ह पहचाने |

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( A )

 

13. निम्नलिखित में से कौन सा 4117 का सही सन्निकटन है।

( A ) 4000

( B ) 4100

( C ) दोनों

( D ) इनमे से कोई भी नहीं।

Ans-( C )

 

14. 456 का परवर्ती क्या है ?

( B ) 457

( C ) 458

( D ) 454

Ans-( B )

 

15. सबसे छोटी पूर्ण संख्या कौन-सी है ?

( A ) 2

( B ) 1

( C ) 0

( D ) 3

Ans-( C )

 

16. 1999 का परवर्ती क्या है ?

( A ) 677

( B ) 2000

( C ) 680

( D ) 681

Ans-( B )

 

17.  निम्नलिखित में से कौन 1 लाख है?

( A ) 100

( B ) 1000

( C ) 10000

( D ) 1,00,000

Ans-( D )

 

18. 540 __ 504 सही चिन्ह पहचाने |

( A ) >

( B ) <

( C ) =                                   

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( A )

 

19. 1 करोड़ बराबर है-

( A ) 1 मिलियन

( B ) 5 मिलियन

( C ) 10 मिलियन

( D ) 100 मिलियन

Ans-( C )

 

20. 2134 ______ 3456 सही चिन्ह पहचानें।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

21. 1 सेंटीमीटर बराबर है-

( A ) 10 mm

( B ) 100 mm

( C ) 1000 mm

( D ) इनमे से कोई भी नहीं।

Ans-( A )

 

22. 1 मिलियन किसके बराबर है-

( A ) 1 लाख

( B ) 10 लाख

( C ) 10 हजार

( D ) 1 करोड़

Ans-( B )

 

23. 3456 _____ 4356 सही चिन्ह पहचानें ।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

24. संख्या 1010 का परवर्ती क्या होगा :-

( A ) 1111

( B ) 1011

( C ) 1001

( D ) 1020

Ans-( B )

25. 570 ______ 507 सही चिन्ह पहचानें।

( A ) >

( B ) >

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

26. भाग करें :- 7/0 =_______?

( A ) 7

( B ) 0

( C ) परिभाषित नहीं

( D ) 1

Ans-( C )

 

27. 78654 ____ 87654 सही चिन्ह पहचानें।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

28. 430 __ 403 सही चिन्ह पहचाने ।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( A )

 

29. 9456 __ 9999 सही चिन्ह पहचाने ।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

30. मान ज्ञात करें :- 297 x 17 + 297 x 3

( A ) 5940

( B ) 5980

( C ) 5942

( D ) 5970

Ans-( A )

 

31. निम्नलिखित में से किससे 0 निरुपित नहीं होगा ?

( A ) 1+0

( B ) 0x0

( C ) 0/25

( D ) (10-10)/2

Ans-( A )

 

32. एक कमीज को सिलने के लिए 10 सेमी• कपड़े की आवश्यकता होती है। 5 मीटर कपड़े से इस प्रकार की कितनी कमीजें सिलवाई जा सकती हैं।

( A ) 10

( B ) 5

( C ) 50

( D ) 100

Ans-( C )

 

33. मान ज्ञात करें :- 126 x 55 + 126 x 45

( A ) 12000

( B ) 12400

( C ) 12600

( D ) 12500

Ans-( C )

 

34. 2 x 50 x 49 का गुणनफल ज्ञात करें :-

( A ) 4000

( B ) 4900

( C ) 490

( D ) 4950

Ans-( B )

 

35. 16 और 23 के बीच कितनी पूर्ण संख्याएँ होती हैं?

( A ) 6

( B ) 7

( C ) 8

( D ) 9

Ans-( A )

 

36. 1 बिलियन के बराबर है-

( A ) 10 मिलियन

( B ) 100 मिलियन

( C ) 1000 मिलियन

( D ) इनमें से कोई नहीं।

Ans-( C )

 

37.  निम्नलिखित में से कौन सा एक सैकड़ो अंकों में 560 का अनुमानित मान है.

( A ) 500

( B ) 600

( C ) 100

( D ) 1000

Ans-( B )

 

38. सबसे छोटी प्राकृत संख्या कौन-सी है?

( A ) -1

( B ) 1

( C ) 0

( D ) 2

Ans-( B )

 

39. एक बर्तन में 4 लीटर और 500 मिली• दही है। निम्नलिखित में से कौन एमएल में इसका सही रूपांतरण है।

( A ) 4000 ml

( B ) 4500 ml

( C ) 3500 ml

( D ) 5000 ml

Ans-( B )

 

40. 738 x 103 का गुणनफल ज्ञात करें :-

( A ) 76104

( B ) 76000

( C ) 56000

( D ) 73800

Ans-( A )

 

41. संख्या 1000 का पूर्ववर्ती लिखिए :-

( A ) 998

( B ) 1001

( C ) 999

( D ) 997

Ans-( C )

 

42. दो पूर्ण संख्याओं का गुणनफल 1 होगा यदि :

( A ) एक संख्या 1 होगी

( B ) दोनों संख्याएं 1 होंगी

( C ) परिभाषित नहीं

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( B )

 

43. निम्नलिखित में से कौन रोमन संख्याओं में 100 का सही निरूपण है.

( A ) X

( B ) C

( C ) XC

( D ) L

Ans-(C)

 

44. कथन को सही बनाने के लिए रिक्त स्थान भरें :- 6245+ (631 + 751) = (631 + ___ ) + 751

( A ) 6245

( B ) 751

( C ) 200

( D )   231

Ans-( A )

 

45. पूरा करने के लिए सही संख्या लिखें : 13x100x ……………= 1300000

( A ) 10

( B ) 1000

( C ) 10000

( D ) 100

Ans-( B )

 

46. यहाँ किस गुण का उपयोग हुआ है :- 256 x 24 = 24 x 256

( A ) मुग्णन का साहधर्म गुण

( B ) मुग्णन का साहधर्म गुण

( C ) गुणन का क्रमविनिमेय गुण

( D ) गुणन का संवत गुण

Ans-( C )

 

46. पैटर्न 1 x 8 + 1 = 9, 12 x 8 + 2 = 98 का अध्ययन करें औरअगला चरण ज्ञात करें।

( A ) 123 x 8 + 3 = 987

( B ) 1234 x 8 + 4 = 9876

( C ) 120 x 8 + 3 = 963

( D ) 13 x 8 + 3 = 987

Ans-( A )

 

47. 0 को 6 से विभाजित करें तो _____ उत्तर होगा |

( A ) 6

( B ) 0

( C ) 1

( D ) 60

Ans-( B )

48. 1997 का परवर्ती क्या है ?

( A ) 1996

( B ) 1997

( C ) 1998

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( C )

 

49.दिये गए अंकों से सबसे बड़ी संख्या क्या बनेगी : 2, 4, 0, 3, 6, 9 ?

( A ) 432900

( B ) 392460

( C ) 964320

( D ) 903642

Ans-( C )

 

50. (i) यदि दो पूर्ण संख्याओं का गुणनफल शून्य है तो एक संख्या शून्य होगी (ii) यदि दो पूर्ण संख्याओं का गुणनफल शून्य है तो दोनों संख्याएं शून्य होंगी ।

( A ) केवल सच है

( B ) केवल II सच है

( C ) दोनों सच हैं

( D ) दोनों गलत हैं

Ans-( C )

 

51. 5 को 0 से विभाजित करें तो ___ उत्तर होगा |

( A ) 5

( B ) 0

( C ) 1

( D ) परिभाषित नहीं

Ans-( C )

 

52. यहाँ किस गुण का उपयोग हुआ है :- (29 x 36) x 18 = 29 x (36 x 18)

( A ) गुणन का साहचर्य गुण

( B ) मुणन का वितरण गुण

( C ) गुणन का क्रमविनिमेय गुण

( D ) गुणन का संवत गुण

Ans-( A )

 

53. 837+ 208 + 603 का योग ज्ञात करें ।

( A ) 1548

( B ) 1148

( C ) 1648

( D ) 1148

Ans-( C )

 

54. 1 लीटर के बराबर है-

( A ) 1 ml

( B ) 10 ml

( C ) 100 ml

( D ) 1000 ml

Ans-( D )

 

55. तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी प्राकृत संख्या का अंतर क्या होगा ?

( A ) 998

( B ) 997

( C ) 996

( D ) 995

Ans-( A )

 

56. दो पूर्ण संख्याओं का योग हमेशा ____ होता है ।

( A ) 0

( B ) 100

( C ) एक पूर्ण संख्या

( D ) विषम संख्या

Ans-( C )

 

57. दो पूर्ण संख्याओं का योग हमेशा ____ होता है ।

( A ) 0

( B ) 100

( C ) एक पूर्ण संख्या

( D ) विषम संख्या

Ans-( C )

 

58. मान ज्ञात करें :- 1507 – (625 / 25)

( A ) 1482

( B ) 1580

( C ) 1370

( D ) 1234

Ans-( A )

 

59. यदि n = 2n हैतो पूर्ण संख्या ज्ञात करें।

( A ) 20

( B ) 100

( C ) 0

( D ) 1

Ans-( C )

 

60. 99 का सन्निकटन है

( A ) 10

( B ) 100

( C ) 95

( D ) 90

Ans-( B )

 

61. 650 __ 605 सही चिन्ह पहचाने ।

( A ) >

( B ) <

( C ) =

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( A )

 

62. 1678 का पूर्ववर्ती क्या है ?

( A ) 1677

( B ) 1676

( C ) 1675

( D ) 1674

Ans-( A )

 

63. एक पूर्ण संख्या और एक प्राकृतिक संख्या का योग हमेशा ___ होता है ।

( A ) 0

( B ) 100

( C ) सम संख्या

( D ) एक प्राकृत संख्या

Ans-( C )

 

64. 12 x 35 का गुणनफल ज्ञात करें।

( A ) 12600

( B ) 34840

( C ) 420

( D ) 400

Ans-( C )

 

65. यदि n +4 =9 हैतो पूर्ण संख्या ज्ञात करें।

( A ) 5

( B ) 3

( C ) 4

( D ) 6

Ans-( A )

 

66. सबसे बड़ी पूर्ण संख्या कौन – सी है ?

( A ) 99

( B ) 9979

( C ) 9999

( D ) सम्भव नहीं

Ans-( D )

 

67. जिस रेखा पर हम प्राकृतिक संख्या दर्शाते हैंउसे क्या कहते हैं ?

( A ) गिनती लाइन

( B ) संख्या रेखा

( C ) अंक रेखा

( D ) शून्य रेखा

Ans-( B )

 

68. किस दो अंकों वाली संख्या का पूर्ववर्ती ___एक अंक वाली संख्या होता है ?

( A ) 9

( B ) 10

( C ) 0

( D ) 11

Ans-( B )

 

69. स्कूल के लिए 50 कुर्सियां और 30 ब्लैकबोई खरीदे गए थे। यदि प्रत्येक कुर्सी की कीमत 165 रुपये है और ब्लैकबोर्ड की कीमत 445 रुपये हैतो बिल की कुल राशि ज्ञात करें ।

( A ) 19000 रुपये

( B ) 21000 रुपये

( C ) 15000 रुपये

( D ) 21600 रुपये

Ans-( D )

 

70. शून्य के साथ किसी संख्या का गुणनफल हमेशा ___ होता है ।

( A ) 0

( B ) 1

( C ) संख्या ही

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( A )

 

71. शून्य के साथ प्राकृत संख्याओं का संग्रह क्या कहलाता है ?

( A ) पूर्ण संख्याएं

( B ) पूर्णांक

( C ) परिमेय संख्याएं

( D ) वास्तविक संख्याएं

Ans-( A )

 

72. 2001 का परवर्ती क्या है ?

( A ) 2000

( B ) 2001

( C ) 2002

( D ) 2003

Ans-( C )

 

73. पूर्ण संख्याएं किस-किस संक्रिया के अन्तर्गत संवृत हैं ?

( A ) योग

( B ) मुणा

( C ) भाग

( D ) 1  2 दोनों

Ans-( D )

 

74. 2 अंकों की सबसे छोटी संख्या कौन सी है?

( A ) 10

( B ) 12

( C ) 01

( D ) 99

Ans-( A )

 

Leave a Reply