Here we are providing Class 11 History Important Objective Chapter – 5 यायावर साम्राज्य because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 History Important Objective Chapter – 5 यायावर साम्राज्य is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 History Important Objective Chapter – 5 यायावर साम्राज्य 100+questions so that students practice more and more. If you want class 10 Colorfull Science Notes Then Click Here
Class 11 History Important Objective Chapter – 5 यायावर साम्राज्य
1. मंगालो का प्रिय पशु था ?
(a) घोड़ा
(b) ऊट
(c) कुत्ता
(d) गधा
Ans:- (a)
2. ओगोदेई किसका पुत्र था ?
(a) चंगेज खाँ
(b) अरब खाँ
(c) त्यांगसीन
(d) अली
Ans:- (a)
3. खानाबदोश हूण जाति से निकली हुई जातियाँ थीं?
(a) मंगोल
(b) तुर्क
(c) तातार
(d) इनमें सभी
Ans:- (d)
4. निम्नांकित में से खानाबदोश जाति कौन – सी थी ?
(a) हुण
(b) शक
(c) मंगोल
(d) इनमें सभी
Ans:- (d)
5. चंगेज खान मंगोलो के किस कबीले से सम्बन्धित थे ?
(a) कियात
(b) हूण
(c) फिनिशियन
(d) कुरैशी
Ans:- (a)
6. चीन में यूआन राजवंश का अंत कब हुआ ?
(a) 1358 ई ०
(b) 1368 ई ०
(c) 1378 ई ०
(d) 1388 ई ०
Ans:- (b)
7. मंगोल सेना की सबसे बड़ी इकाई में कितने सैनिक शामिल थे ?
(a) 100
(b) 1000
(c) 10,000
(d) 1,00,000
Ans:- (c)
8. मंगोलों का प्रिय पैय कुमिस ( एक प्रकार की शराब ) किस पशु के दूध से बनती थी ?
(a) घोड़ी
(b) बकरी
(c) गाय
(d) उटनी
Ans:- (a)
9. चीन में यूआन राजवंश का अन्त कब हुआ?
(a) 1367
(b) 1366
(c) 1368
(d) 1369
Ans:- (c)
10. चंगेज खाँ मंगोलिया का शासक बना-
(a) 1203 ई ०
(b) 1204 ई ०
(c) 1205 ई ०
(d) 1206 ई ०
Ans:- (d)
11. 1206 में चंगेज खान ने मंगोल लोगों को किस रूप में सशक्त किया?
(a) अनुशासित शक्ति
(b) अनुशासित सैन्य शक्ति
(c) सैनिक शक्ति
(d) अनुशासन की शक्ति
Ans:- (b)
12. मंगोलों के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक गुरु थे ?
(a) हुण
(b) उईगुर
(c) तुर्क
(d) यूची
Ans:- (b)
13. चीनी लोग किस यायावर जाति को यूंग – नू कहते थे ?
(a) मंगोल
(b) यूची
(c) हूण
(d) तुर्क
Ans:- (c)
14. 1160 और 1170 का दशक किस प्रकार का वर्ष है ?
(a) सन्धि सम्बन्धों का काल
(b) विस्तार और विजय
(c) दासता और संघर्ष
(d) तेमुजिन का जन्म
Ans:- (c)
15. यायावर का अर्थ है?
(a) घुमक्कड़
(b) आवारा
(c) जनजाति
(d) प्रजाति
Ans:- (a)
16. चंगेज खाँ की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1230 ई ०
(b) 1240 ई ०
(c) 1280 ई ०
(d) 1227 ई ०
Ans:- (d)
17. चंगेज खान का जन्म कब हुआ ?
(a) 1162 ई ० लगभग
(b) 1172 ई ० लगभग
(c) 1182 ई ० लगभग
(d) 1192 ई ० लगभग
Ans:- (a)
18. मंगोलिया कहाँ स्थित है ?
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) एशिया में
(c) यूरोप में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
Ans:- (b)
19. मंगोल साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
(a) बाटू खान
(b) चगेज खान
(c) कुबलई खान
(d) जोची खान
Ans:- (b)
20. बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की नींव कब रखी गई ?
(a) 1526 ई ०
(b) 1538 ई ०
(c) 1548 ई ०
(d) 155601
Ans:- (a)
21. चंगेज खाँ की मृत्यु के समय उसकी आयु थी ?
(a) 70 वर्ष
(b) 69 वर्ष
(c) 72 वर्ष
(d) 74 वर्ष
Ans:- (d)
22. ‘बर्बर’ शब्द यूनानी भाषा के किस शब्द से बना है?
(a) बारबे
(b) बारबरोस
(c) बारबेरियन
(d) बारबोरस
Ans:- (b)
23. मंगोलों पर सबसे बहुमूल्य शोध कार्य कौन-सी शताब्दी में किया गया?
(a) अठारहवीं शताब्दी
(b) उन्नीसवीं शताब्दी
(c) अठारहवीं और उन्नीसवीं शताब्दी
(d) तेरहवीं व चैदहवीं शताब्दी
Ans:- (c)
24. चंगेज़ खान का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 1161 ई0 में मंगोलिया के दक्षिणी भाग में
(b) 1162 ई0 में आधुनिक मंगोलिया के उत्तरी भाग में ओनोन नदी के निकट
(c) 1160 ई0 में मंगोलिया के पूर्वी भाग में
(d) 1163 ई0 में मंगोलिया के दक्षिणी भाग में ओनोन नदी के निकट
Ans:- (b)
25. निम्नांकित में से किस शासक ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम ग्रहण किया?
(a) गजन खाँ
(b) मौके
(c) चधतई
(d) जोची
Ans:- (a)
26. ‘यायावर‘ शब्द का अर्थ है
(a) घुमक्कड़
(b) मूर्ख
(c) पर्यटक
(d) जनजाति।
Ans:- (a)
27. मंगोलों के स्टेपीज क्षेत्र के दक्षिण भाग में कौन-सा मरुस्थल था ?
(a) गोबी
(b) सहारा
(c) कालाहारी
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (a)
28. चीन के मंचुओं ने मंगोलिया पर विजय कब प्राप्त की ?
(a) 1759
(b) 1749
(c) 1769
(d) 1779
Ans:- (a)
29.निम्न में से किस शहर पर विजय प्राप्त करने के पश्चात् 1221 ई. में चंगेज़ खान ने वहाँ के अमीर मुसलमान निवासियों को उत्सव मैदान में एकत्रित कर उनकी भर्त्सना की ?
(a) बुखारा
(b) समरकंद
(c) बल्ख
(d) निशापुर।
Ans:- (a)
30. चंगेज खान की माता का नाम क्या था ?
(a) ओलुन – इके
(b) फातिमा
(c) रजिया
(d) रूबिना
Ans:- (a)
31. 1221 में किस पर विजय प्राप्त करके चंगेज खान ने अमीर मुसलमानों को कहाँ एकत्रित किया?
(a) बुखारा पर, उत्सव मैदान में
(b) धर्म पर विजय, मैदान में
(c) मंगोलों पर, महल में
(d) पारिवारिक मतभेदों पर, उत्सव में
Ans:- (a)
32. चीनी मन्त्री ये-लू-चुत्साई ने ओगोदेई की लूटने वाली प्रवृति में परिवर्तन कब किया ?
(a) 1210 के दौरान
(b) 1220 के दौरान
(c) 1230 के दौरान
(d) 1295 के दौरान
Ans:- (c)
33. मंगोलों का यायावरीकरण मध्य एशिया के किस क्षेत्र में हुआ था ?
(a) लानोस
(b) पम्पास
(c) स्टेपीज
(d) यानोस
Ans:- (c)
34. चंगेज खां का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1162 ई०
(b) 1172 ई०
(c) 1260 ई०
(d) 1262 ई०
Ans:- (a)
35. चंगेज़ खान के कार्य कौन-से है?
(a) मंगोलों को संगठित करना
(b) चीनियों के शोषण से मुक्ति
(c) पारमहाद्वीपीय साम्राज्य व व्यापार की स्थापना
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
36. मंगोलों ने किसके नेतृत्व में अपने पारस्परिक सामाजिक व राजनीतिक रीति-रिवाजों को रूपांतरित कर एक भयानक सैनिक तंत्र तथा शासन संचालन की प्रभावी पद्धतियों का सूत्रपात किया?
(a) पैगम्बर मुहम्मद
(b) महमूद गज़नवी
(c) तोलोए
(d) चंगेज़ खान।
Ans:- (d)
37. निम्न में से किस इतिहासकार ने ‘मंगोलों का गोपनीय इतिहास‘ लिखा?
(a) ईगोर दे रखेविल्ट्स
(b) गरेहार्ड डोरफर
(c) बारटोल्ड
(d) व्लाडिमीर स्टॉव।
Ans:- (a)
38. स्टेपीज प्रदेश के मंगोलों को सर्वप्रथम किसने संगठित किया था ?
(a) चंगेज खां ने
(b) मोंके ने
(c) अट्टिला ने
(d) ओंग खान ने
Ans:- (a)
39. निम्न में से किस वर्ष चंगेज़ खान को मंगोलों का सार्वभौम शासक घोषित किया गया?
(a) 1227 ई.
(b) 1206 ई.
(c) 1167 ई.
(d) 1520 ई.।
Ans:- (b)
40. अपने किस पुत्र के बारे में चंगेज़ खान ने यह संकेत दिया था कि वह उसका उत्तराधिकारी होगा ?
(a) ओगोदेई
(b) जोची
(c) चघताई
(d) तोलोए।
Ans:- (a)
41. निम्न में से किसने सुनहरा गिरोह का गठन किया था?
(a) चंगेज खान
(b) जोची
(c) ये-लू-चुत्साई
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans:- (b)
42. चंगेज़ खान की विधि संहिता कहलाती है
(a) उलुस
(b) पैज़ा
(c) जेरेज़
(d) यास।.
Ans:- (d)
43. निम्न में से किस वर्ष चीन में यूआन राजवंश का अन्त हुआ?
(a) 1368 ई.
(b) 1520 ई.
(c) 1759 ई.
(d) 1921 ई.
Ans:- (a)
44. मंगोल चीन से क्या लाते थे ?
(a) कृषि उत्पाद
(b) लोहे के उपकरण
(c) (i) तथा (ii) दोनों में से कोई नहीं
(d) 1 तथा 2 दोनों
Ans:- (d)