Class 11 History Important Objective Chapter – 6 तीन वर्ग

Here we are providing Class 11 History Important Objective Chapter – 6 तीन वर्ग because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 History Important Objective Chapter – 6 तीन वर्ग is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 History Important Objective Chapter – 6 तीन वर्ग 100+questions  so that students practice more and more. If you want class 10 Colorfull Science Notes Then Click Here 

Class 11 History Important Objective Chapter – 6 तीन वर्ग


1 तीन वर्ग कौन-कौन से है?

(a) पादरी वर्ग

(b) अभिजात वर्ग

(c) कृषक

(d) ये सभी

Ans:- (d)

 

2. 9वीं से 16वीं सदी के मध्य पश्चिमी यूरोप में निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग प्रचलित नहीं हुआ ?

(a) पादरी वर्ग

(b) व्यापारी वर्ग

(c) कुलीन वर्ग

(d) कृषक वर्ग

Ans:- (b)

 

3. निम्न में से कौनसा वर्ग तत्कालीन फ्रांस की सामाजिक श्रेणी से सम्बन्धित नहीं है

(a) पादरी वर्ग

(b) अभिजात वर्ग

(c) श्रमिक वर्ग

(d) कृषक वर्ग।

Ans:- (c)

 

4. मध्यकालीन यूरोपीय समाज कितने वर्गों में विभाजित था ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

Ans:- (b)

 

5. 2 फ्यूड का अर्थ है:-

(a) जमीन का टुकड़ा

(b) खेतो में काम करने वाले लोग

(c) राजनीतिक संबंध

(d) जर्मन की प्रजाति

Ans:- (a)

 

6. सामंतवाद शब्द की उत्पत्ति ‘फ्यूडशब्द से हुई है, जो निम्नलिखित में से किस भाषा का है

(a) जर्मन

(b) लातिनी

(c) फ्रांसीसी

(d) चीनी।

Ans:- (a)

 

7. चर्च किसानों पर जो कर लगाता था वह क्या कहलाता था ?

(a) फ़ीफ़

(b) टीथ

(c) ऐबी

(d) टैली

Ans:- (b)

 

8. लॉर्ड का ____ पर न्यायिक अधिकार था।

(a) गरीबों पर

(b) राज्य पर

(c) कृषकों पर

(d) प्रजा पर

Ans:- (c)

 

9. कुलीन वर्ग को निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषाधिकार प्राप्त नहीं था |

(a) कृषकों से बेगार लेना

(b) अपनी सेना रखना

(c) अपने सिक्के जारी करना

(d) चर्च पर कर लगाना

Ans:- (d)

 

10. रोमन साम्राज्य का एक प्रान्त था

(a) फ्रैंक

(b) गॉल

(c) मेनर

(d) स्कैंडिनेविया।

Ans:- (b)

 

11. सामंतवाद यूरोप के अनेक भागों में कौन-सी सदी में शुरू हुई?

(a) 21वीं

(b) 11वीं

(c) 9वीं

(d) 7वीं

Ans:- (b)

 

12. मध्यकालीन यूरोपीय समाज की अधिकाँश जनसंख्या किस वर्ग से सम्बन्धित थी ?

(a) पादरी वर्ग

(b) व्यापारी वर्ग

(c) कुलीन वर्ग

(d) कृषक वर्ग

Ans:- (d)

 

13. लॉर्ड द्वारा नाइट को दिया गया भूमि का एक भाग कहलाता था

(a) फ़्यूड

(b) मेनर

(c) फीफ

(d) बेनेडिक्टीन।

Ans:- (c)

 

14. लॉर्ड जो जमीन का टुकड़ा नाइट को देता था,वह कहलाता है:-

(a) टैली

(b) फ्यूड

(c) फीफ

(d) फ्रायर

Ans:- (c)

 

15. कृषक दासों पर निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबन्ध लगा हुआ था ?

(a) वे सामंत की अनुमति के बिना उसकी जागीर को नही छोड़ सकते थे

(b) वे अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह सामंत की अनुमति के बिना नही कर सकते थे

(c) वे अपने स्वामी के अत्याचारी होने पर उसके विरुद्ध कोई अपील नही कर सकते थे

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (c)

 

16. यूरोप में पूर्ण राजशाही का उदय कब हुआ था?

(a) 15वीं और 16वीं शताब्दी

(b) 13वीं और 14वीं शताब्दी

(c) 12वीं और 13वीं शताब्दी

(d) 16वीं और 17वीं शताब्दी

Ans:- (a)

 

17. फ़यूड किस भाषा का शब्द है ?

(a) जर्मन

(b) फ्रैंच

(c) अंग्रेजी

(d) फ़ारसी

Ans:- (a)

 

18. ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है

(a) 25 दिसम्बर को

(b) 6 अप्रैल को

(c) 26 जनवरी को

(d) 15 अक्टूबर को।

Ans:- (a)

 

19. फ़यूड शब्द से क्या अभिप्राय है ?

(a) श्रम अधिशेध

(b) भूमि का एक टुकड़ा

(c) ऐबी

(d) टैली

Ans:- (b)

 

20. विलियम प्रथम कौन था?

(a) ड्यूक ऑफ एकसेट

(b) नाॅर्मडी के ड्यूक

(c) ड्यूक ऑफ समरसेट

(d) इनमे से कोई नही

Ans:- (b)

 

21. फ्रांस के नगरों में बनने वाले विशाल चर्च कहलाते थे

(a) कारटेस

(b) कथील

(c) गॉल

(d) सेंट पीटर्स।

Ans:- (b)

 

22. फ़्रांस का पहला नाम क्या था ?

(a) पेरिस

(b) नारमंडी

(c) गॉल

(d) सिसली

Ans:- (c)

 

23. “पवित्र रोमन सम्राट” किस राजा को घोषित किया गया?

(a) लुई 2

(b) लुई 1

(c) शारलेमेन

(d) लुई 3

Ans:- (c)

 

24. शाॅॅलमेन कहाँ का शासक था ?

(a) जर्मनी

(b) इटली

(c) फ़्रांस

(d) इंग्लैंड

Ans:- (c)

 

25. मठों की स्थापना कहां की गई?

(a) कस्बों के बीच में

(b) शहर के दूर और जंगल में

(c) मानव निवास से बहुत दूर

(d) चर्चो के आसपास के क्षेत्र में

Ans:- (c)

 

26. पोप ने शालमेन को पवित्र रोमन सम्राट की उपाधि से कब सम्मानित किया ?

(a) 768 ई० में

(b) 778 ई० में

(c) 800 ई० में

(d) 814 ई० में

Ans:- (c)

 

27. निम्न में से किस महाद्वीप में ब्यूबोनिक प्लेग फैला

(a) यूरोप

(b) एशिया

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) ऑस्ट्रेलिया।

Ans:- (a)

 

28. सामंतो के घर को कहा जाता था:-

(a) मेनर

(b)भवन

(c) महल

(d) इनमे से कोई नही

Ans:- (a)

 

29. निम्नलिखित में से किस देश में सामंतवाद का सर्वप्रथम उदय हुआ ?

(a) जर्मनी

(b) इटली

(c) फ़्रांस

(d) इंग्लैंड

Ans:- (c)

 

30. निम्न में से किस वर्ष फ्लैंडर्स के कृषकों ने विद्रोह किया

(a) 1722 ई.

(b) 1323 ई.

(c) 1525 ई.

(d) 1912 ई.

Ans:- (b)

 

31. आबेस हिल्डेगार्ड कौन था?

(a) जनरल

(b) म्यूजिशियन

(c) गायक

(d) नृतक

Ans:- (b)

 

32. निम्न में से यूरोप में किस वर्ग का विरोध राजाओं की गोली के शक्ति प्रदर्शन के समक्ष टुकड़े-टुकड़े हो गया

(a) अभिजात वर्ग

(b) कृषक वर्ग

(c) सामंत वर्ग

(d) नाइट।

Ans:- (a)

 

33. चर्च के द्वारा कृषक से एक वर्ष के अंतराल में लिया जाने वाला उपज का दसवां भाग कहलाता था:-

(a) टीथ

(b) ऑबे

(c) टैली

(d) पैरिश

Ans:- (a)

 

34. लॉर्ड अपनी जागीर मानते थे:-

(a) चरगाह को

(b) वन-भूमि को

(c) दोनों को

(d) इनमे से कोई नही

Ans:- (c)

 

35. वर्तमान में फ्रांस में सरकार है

(a) गणतंत्रीय

(b) राजतन्त्रीय

(c) तानाशाही

(d) इनमें से कोई नहीं।

Ans:- (a)

 

36. इंग्लैंड देश का नाम “_______” का रूपांतरण है।

(a) फार्डी लैंड

(b) सैक्सन लैंड

(c) एंजिल लैंड

(d) कॉम लैंड

Ans:- (c)

 

37. कृषि दास को किस्से विवाह करना है ,यह कौन तय करता है?

(a) लॉर्ड

(b) राजा

(c) पादरी

(d) इनमे से कोई नही

Ans:- (a)

 

38. प्रत्यक्ष कर को क्या जाता था?

(a) फूड

(b) ऑबे

(c) टैली

(d) फ्रायर

Ans:- (c)

 

39. एक संकरे जलमार्ग के पार स्थित इग्लैंड-स्काटलैंड द्वीपों को किस सदी में और किस राजकुमार ने जीत लिया था?

(a) बारहवीं सदी में इंग्लैंड के राजकुमार ने

(b) ग्यारहवीं सदी में फ्रांस के एक नारमंडी के राजकुमार ने

(c) कुस्तुनतुनिया के प्रधान ने ग्यारहवीं सदी में

(d) बाइजेंटियम के सम्राट ने बारहवीं सदी में

Ans:- (b)

 

40. जो भिक्षु मठों में नही रही थे उन्हें क्या कहा जाता था?

(a) फ्रायर

(b) फिफ़

(c) पैरीश

(d) ऑबे

Ans:- (a)

 

41. लार्ड का क्या कार्य होता था?

(a) गाँवों पर नियन्त्रण करना।

(b) शिकार करते थे।

(c) कई गाँवों के मालिक होते थे।

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

 

42. दो प्रसिद्ध मठ थे:-

(a) मैक्समिलन एंड पैरिष

(b) सेंट बेलिडीक्ट एंड क्लूनी

(c) क्लूनी एंड फार्डिलैंड

(d) इनमे से कोई नही

Ans:- (b)

 

43. वास्तव में सामाजिक प्रकिया में किस वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका थी?

(a) पादरी वर्ग

(b) कृषक वर्ग

(c) अभिजात वर्ग

(d) तीनों वर्ग

Ans:- (c)

 

44. बड़ी जागीर में कितने परिवार हो सकते थे ?

(a) 50 या 60 परिवार

(b) 60 या 65 परिवार

(c) 40 या 50 परिवार

(d) 50 या 65 परिवार

Ans:- (a)

 

45. “गाॅल” किस साम्राज्य का प्रांत था?

(a) रोमन साम्राज्य का

(b) ब्रिटिश साम्राज्य का

(c) रूसी साम्राज्य का

(d) ईरानी साम्राज्य का

Ans:- (a)

 

46. लुई चौदहवां फ्रांस का शासक कब बना?

(a) 1673

(b) 1671

(c) 1670

(d) 1638

Ans:- (d)

 

47. नाइट ने लार्ड को क्या-क्या वचन दिए?

(a) युद्ध में लड़ने का वचन

(b) सैन्य योग्यताआं को बनाए रखना

(c) पुतलों से रणकौशल एवं बचाव

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

 

48. पश्चिमी चर्च के अध्यक्ष कौन थे?

(a) नाइट

(b) पोप

(c) लुई

(d) लॉर्ड

Ans:- (b)

 

49. मोनेस्ट्री शब्द ग्रीक भाषा के किस शब्द से बना है?

(a) मोनो

(b) मोनोस

(c) मोनास

(d) मानोस

Ans:- (b)

 

50. ईसाई धर्म का मार्ग-दर्शन करते थे:-

(a) पोप

(b) बिशप-पादरी

(c) भिक्षु

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

 

51. सामन्तवाद का विकास कब और कहाँ हुआ?

(a) यूरोप में ग्यारहवीं सदी से

(b) इंग्लैड में ग्यारहवीं सदी से

(c) फ्रांस में बारहवीं सदी से

(d) मध्य फ्रांस में बारहवीं सदी से

Ans:- (b)

 

52. अभिजात वर्ग के विशेषाधिकार थे:-

(a) अपनी संपदा पर स्थाई नियंत्रण

(b) सैन्य क्षमता व न्यायालय

(c) मुद्रा का प्रचलन

(d) ये सभी

Ans:- (d)

 

53. ‘ब्यूबोनिक प्लेग’ की घटना कब घटी?

(a) 1347-50

(b) 1348-50

(c) 1346-50

(d) 1315-17

Ans:- (a)

 

54. 1492 में कोलंबस द्वारा की गई खोज :-

(a) जर्मनी

(b) वेस्ट इंडीज

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) ब्रिटेन

Ans:- (b)

 

55. 1100 के पश्चात् फ्रांस में किसका निर्माण हुआ?

(a) कथोल का

(b) कथीड्रलों का

(c) कथील का

(d) कथाड्रलों का

Ans:- (b)

 

56. कृषि विस्तार के साथ-साथ हुए विस्तार है:-

(a) जनसंख्या-विस्तार

(b) व्यापार-विस्तार

(c) नगरों का विस्तार

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Leave a Reply