Class 11 History Important Objective Chapter – 8 संस्कृतियों का टकराव

Here we are providing Class 11 History Important Objective Chapter – 8 संस्कृतियों का टकराव because its very important for Class 11 students as we all know that every board exam question has Objective so that students should practice these questions so that students can get good marks in board. Class 11 History Important Objective Chapter – 8 संस्कृतियों का टकराव is an extremely important and its also a year in which students learn the fundamentals of concepts that help them lay a solid foundation for their higher education. Here we are providing in Class 11 History Important Objective Chapter – 8 संस्कृतियों का टकराव 100+questions  so that students practice more and more. If you want class 10 Colorfull Science Notes Then Click Here 

Class 11 History Important Objective Chapter – 8 संस्कृतियों का टकराव

1. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई ……………….

(a) 1600

(b) 1603

(c) 1604

(d) 1605

Ans :- (a)

 

2. स्वाहिली क्या है?

(a) भाषा

(b) तटबंध

(c) राज्य

(d) धर्म

Ans :- (a)

 

3.  पुर्तगाल के किस राजा को ‘ नाविक ‘ राजकुमार कहा जाता था ?

(a) फेडरिक

(b) हेनरी

(c) ड्यूक

(d) विलियम

Ans :- (b)

 

4. भारत की खोज किसने की ?

(a) कोलम्बस

(b) वास्कोडिगामा

(c) दाँते

(d) होमर

Ans :- (b)

 

5.  कोलंबस किस देश का नागरिक था ?

(a) जिनोआ ( इटली )

(b) मैड्रिड ( स्पेन )

(c) लिस्बन ( पुर्तगाल )

(d) पेरिस ( फ्रांस )

Ans :- (a)

 

6.  वास्कोडिगामा कहाँ का निवासी था ?

(a) जर्मनी

(b) स्पेन

(c) पुर्तगाल

(d) इंग्लैंड

Ans :- (c)

 

7.  कोलम्बस ने बहाया द्वीप और क्यूबा पर स्पेन की दावेदारी की-

(a) 1490

(b) 1442

(c) 1994

(d) 1495

Ans :- (b)

 

8.  पिजारो ने इंका राज्य को जीता-

(a) 1532

(b) 1533

(c) 1534

(d) 1535

Ans :- (a)

 

9.  किस वर्ष वास्कोडिगामा कालीकट पहुँचा ?

(a) 1492 ई ०

(b) 1494 ई ०

(c) 1497 ई ०

(d) 1498 ई ०

Ans :- (d)

 

10. जिसमें उत्पादन तथा वितरण के साधनों का स्वामित्व व्यक्तियों अथवा निगमों के पास होता है और जो प्रतिस्पर्धा खुले बाजार में भाग लेते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a) उत्पादन की प्रणाली

(b) उत्पादन व वितरण प्रणाली

(c) पूँजीवादी प्रणाली

(d) उत्पादन की पूँजीवादी प्रणाली

Ans :- (d)

 

11.  ब्राजील की संस्कृति का नाम था?

(a) अरावाक संस्कृति

(b) एजटेक संस्कृति

(c) माया संस्कृति

(d) तुपीनांबा संस्कृति

Ans :- (d)

 

12. इंका लोगों द्वारा उपजाऊ भूमि की पूर्ति कैसे की गयी ?

(a) पहाड़ी इलाकों में सीढ़ीदार खेत बनाए ।

(b) जल निकासी की व्यवस्था

(c) सिचाँई की प्रणालियाँ विकसित करना ।

(d) उपरोक्त सभी

Ans :- (d)

 

13. ‘ एण्टरप्राइज ऑफ द इण्डीज ‘ जहाज किसका था ?

(a) कोलम्बस

(b) मैगलन

(c) वास्कोडिगामा

(d) फ्रांसिस ड्रेक

Ans :- (a)

 

14. किस विजेता ने एजटेक लोगों को पराजित किया ?

(a) कोर्टस

(b) कैंब्राल

(c) पिजारो

(d) बालबोआ

 Ans :- (a)

 

15.  समुद्री मार्ग द्वारा समस्त विश्व का चक्कर किसने लगाया ?

(a) कोलम्बस

(b) डेल कार्नो

(c) वास्कोडिगामा

(d) मार्को पोलो

Ans :- (b)

 

16.  पेरिस में ‘ अकादमी ऑफ साइंसेज ‘ की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?

(a) 1687 में

(b) 1628 में

(c) 1673 में

(d) 1569 में

Ans :- (c)

 

17. कुश साम्राज्य का उदय कब हुआ?

(a) 1000 ई०पू०

(b) 2000 ई०पू०

(c) 3000 ई०पू०

(d) 4000 ई०पू०

Ans :- (a)

 

18. ब्राजील की खोज कब हुई ?

(a) 1942 ई ०

(b) 1500 ई ०

(c) 1325 ई ०

(d) 1477 ई ०

Ans :- (b)

 

19.  नई दुनिया की खोज किसने की ?

(a) वास्कोडिगामा

(b) डोना मेरिना

(c) कोलम्बस

(d) कोर्टेक्स

Ans :- (c)

 

20. कोलम्बस अमेरिका कब पहुँचा था ?

(a) 1495 में

(b) 1595 में

(c) 1454 में

(d) 1492 में

Ans :- (d)

 

21. एजटेक, माया और इंका सभ्यता का मुख्य आर्थिक आधार क्या था ?

(a) भूमि पर खेती करना

(b) फलियों की फसल उगाना

(c) संस्कृति का विकास

(d) मक्के की अधिक उपज

Ans :- (d)

 

22. ब्राजील का नाम किस पर पड़ा?

(a) पशुओं

(b) मानव

(c) भूमि

(d) पेड़

Ans :- (d)

 

23. दिशासूचक यंत्र का आविष्कार कब हुआ?

(a) 1380

(b) 1370

(c) 1360

(d) 1350

Ans :- (a)

 

24. सांता मारिया क्या था ?

(a) चिली का कवि

(b) कोलम्बस का जहाज

(c) धार्मिक पुस्तक

(d) स्पेनी आक्रमणकारी

Ans :- (b)

 

25. कोलम्बस ने स्पेन का झंडा कहाँ गाड़ा था?

(a) क्यूबा

(b) गुआनाहानि

(c) किस्केया

(d) इंडीज

Ans :- (b)

 

26. तुर्कों ने कुस्तुनतुनिया को कब जीता?

(a) 1653

(b) 1553

(c) 1453

(d) 1353

Ans :- (c)

 

27. पुर्तगाल के किस राजकुमार को ‘नाविक’ कहा जाता था?

(a) फ्रेडरिक

(b) हेनरी

(c) ड्यूक

(d) विलियम

Ans :- (b)

 

28. बाजामार क्या है?

(a) गहरा समुद्र

(b) छिछला समुद्र

(c) गहरी खाई

(d) छिछली खाई

Ans :- (b)

 

29. अरावाकी लुकायों के लोग कहाँ रहते थे ?

(a) ब्राजील

(b) मैक्सिको में

(c) कैरीवियन द्वीप

(d) पेरू में

Ans :- (c)

 

30. सूडानी सभ्यता का केन्द्र नहीं था ………………..

(a) डेन्यूब

(b) घाना

(c) माली

(d) बोनू

Ans :- (a)

 

31. इंडीज की खोज किसने की?

(a) मार्कोपोलो

(b) वास्कोडिगामा

(c) कोलम्बस

(d) डिएले

Ans :- (c)

 

32. जिगुरात क्या था?

(a) एक सीढ़ीदार मीनार

(b) कब्रगाह

(c) मंदिर

(d) स्नानागार

Ans :- (a)

 

33. सोने की खानों में कार्य करने हेतु दास कहाँ से आते थे?

(a) एशिया से

(b) उत्तरी अमेरिका से

(c) दक्षिणी अमेरिका से

(d) अफ्रीका से

Ans :- (d)

 

35. दक्षिणी अमेरीकी देशज संस्कृतियों में से सबसे बड़ी संस्कृति किन लोगों की थी ?

(a) पेरु में क्वेयुआ की संस्कृति

(b) इंका लोगों की संस्कृति

(c) माया लोगों की संस्कृति

(d) एजटेक लोगों की संस्कृति

Ans :- (a)

 

36. तुर्कों के द्वारा कुस्तुंतुनिया का पतन कब हुआ?

(a) 1421 ई०

(b) 1443 ई०

(c) 1453 ई०

(d) 1481 ई०

Ans :- (c)

 

37. दुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

(a) गंगा

(b) नील

(c) आमेजन

(d) मिसीमिपी

Ans :- (c)

 

38. माया लोगों के पंचांग में वर्ष में कितने दिन होते थे?

(a) 365

(b) 365.5

(c) 367

(d) 161

Ans :- (a)

 

39. 1410 ई० में लिखी गई पुस्तक ‘इमगो मुंडी’ (डि एली द्वारा) किस विषय की है?

(a) भूगोल

(b) इतिहास

(c) जीव विज्ञान

(d) रसायन विज्ञान

Ans :- (a)

 

40. ‘ माइक्रोफोन ‘ का आविष्कारक कौन था ?

(a) ग्राहमबेल

(b) काटेज

(c) पिजारो

(d) कैप्टन कूक

Ans :- (a)

 

41.  नई दुनिया ‘ किसे कहा गया ?

(a) भारत

(b) स्पेन

(c) अफ्रीका

(d) अमेरिका

Ans :- (d)

 

42. डच इंडिया कंपनी की स्थापना हुई ………………..

(a) 1602

(b) 1603

(c) 1604

(d) 1605

Ans :- (a)

 

43. कोलम्बस ने क्यूबा पर हक जमाया ………………..

(a) 1492

(b) 1493

(c) 1494

(d) 1495

Ans :- (a)

 

44. अरावाकी संस्कृति की दो मुख्य विशेषताएँ बताइये ।

(a) उदारतापूर्ण व्यवहार

(b) आपसी सहयोग

(c) 1 और 2 दोनों

(d) खाद्य उत्पादन बढ़ना

Ans :- (c)

 

45.  कुतुबनुमा का आविष्कार कब हुआ ?

(a) 1236

(b) 1422

(c) 1380

(d) 1450

Ans :- (c)

 

46. ब्राजील देश का नाम ब्राजील क्यों पड़ा था ?

(a) ब्राजील वुड वृक्ष के नाम पर

(b) प्राकृतिक संसाधनों के कारण

(c) इमारती लकड़ी पर

(d) सुंदर लाल रंजक के नाम पर

Ans :- (a)

 

47. पिजारो ने इंका राज्य को जीता …………………

(a) 1532

(b) 1533

(c) 1534

(d) 1535

Ans :- (a)

 

48. कौन-कौन सी खाद्य वस्तुएँ दक्षिणी अमेरिका से बाकी दुनिया को भेजी जाती थी ?

(a) तम्बाकू, सब्जी, गन्ने की चीनी व रबड़ आदि ।

(b) तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, चीनी व फल आदि ।

(c) आलू, लाल मिर्च, सब्जी आदि ।

(d) तम्बाकू, आलू, गन्ने की चीनी, ककाओं और रबड़ आदि ।

Ans :- (d)

 

49. माया पंचांग में प्रत्येक मास कितने दिन का होता था?

(a) 20 दिन

(b) 24 दिन

(c) 21 दिन

(d) 22 दिन

Ans :- (a)

 

50. अनुमानित आंकड़ो के आधार पर विजय- पूर्व मैक्सिको की जनसंख्याँ कितनी रही होगी ?

(a) 2 करोड़ से 3.50 करोड़ तक

(b) 3 करोड़ से 3.00 करोड़ तक

(c) 2 करोड़ से 3.75 करोड़ तक

(d) 3 करोड़ से 3.75 करोड़ तक

Ans :- (d)

 

51.गोल्डरश संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य से संबंधित है?

(a) ओहियो

(b) सैनफ्रासिको

(c) न्यूयार्क

(d) कैलिफोर्निया

Ans :- (d)

 

52. झूलते बाग किस सभ्यता की विशेषता थी?

(a) इंका

(b) पेरू

(c) हड़प्पा

(d) आर्य

Ans :- (a)

 

 

Leave a Reply