You are currently viewing Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –10
Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –10

Bihar Board Class 12 History MCQs Chapter –10

1. भारत में स्थायी रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरम्भ 1881 में किस गर्वनर जनरल के काल में हुआ ?

( a ) क्लाइव

( b ) वारेन हेस्टिंग्स

( c ) रिपन

( d ) मेयो.

Ans . ( c )

 

2. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?

( a ) 1515

( b ) 1512

( C ) 1510

( d ) 1509

Ans . ( c )

 

3. फ्रांसिस बुकानन कौन था ?

( a ) सैनिक

( b ) गायक

( c ) अभियन्ता

( d ) सर्वेक्षक

Ans . ( d )

 

4. फ्रांसिस बुकानन के विवरण की तुलना इतिहास के किस स्कूल से की गयी है ?

( a ) एनाल्स

( b ) सवाल्टर्न

( c ) मार्क्सवादी

( d ) साम्राज्यवादी

Ans . ( a )

 

5. फ्रांसिस बुकानन के विवरणों से किस जनजाति के बारे में  पता चलता है ?

( a ) गौड़

( b ) संथाल

( c ) कोल

( d ) हुम्मार

Ans . ( b )

 

6. किस रिपोर्ट का सम्बन्ध भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के  क्रिया – कलापों से है ?

( a ) 11 वीं रिपोर्ट

( b ) 21 वीं रिपोर्ट

( c ) 5 वीं रिपोर्ट

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

7. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त के जनक थे

( a ) मार्टिन बर्ड

( b ) बुकानन

( c ) मुनरो एवं रीड

( d ) इनमें से सभी

Ans . ( C )

 

8. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ ? 

( a ) 1875

( b ) 1880

( e ) 1885

( d ) 1890

Ans . ( a )

 

9 . किम सरकारी रिपोर्ट से भारतीय कृषक जनजातियों की स्थिति का पता चलता है ?

( a ) बुकानन की रिपोर्ट

( b ) पाँचवीं रिपोर्ट

( c ) दक्कन दंगा आयोग रिपोर्ट

( 4 ) उक्त सभी से

Ans . ( d )

 

10. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था ?

( a ) सिद्ध

( b ) गोमघर कुंवर

( c ) चित्तर सिंह

( d ) विरसामुण्डा

Ans . ( d )

 

11. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई ?

( a ) कलकत्ता

( b ) बम्बई

( c ) मद्रास

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

12. भारत में आनेवाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ?

( a ) कोलम्बस

( b ) रियो – डी

( e ) वास्को – डी – गामा 1

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( c )

 

13. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?

( a ) 1600 AD

( b ) 1605 AD

( c ) 1610AD

( d ) 1615AD

Ans . ( a )

 

14. कॉर्नवालिस कोड बना

( a ) 1797 ई . में ]

( b ) 1775 ई . में

( c ) 1805 ई . में

( d ) 1793 ई . में

Ans . ( d )

 

15 . राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतया जो लोग रहे थे । वे थे

( a ) पहाड़िया और संथाल लोंग

( b ) पहाड़िया और भील लोग

( c ) पहाड़िया तथा अंग्रेज लोग

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

16. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था , वह था

( a ) कोतवाल

( c ) रैयत

( b ) राजा

( d ) जोतदार

Ans . ( b )

 

17. 18 वीं शताब्दी में बंगाल में नीलामी में कितने प्रतिशत से अधिक बिक्री फर्जी होती थी ?

( a ) 95 प्रतिशत

( b ) 99 प्रतिशत

( c ) 75 प्रतिशत

( d ) 39 प्रतिशत

Ans . ( a )

 

18. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत में अधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं ? 

( a ) 75 प्रतिशत

( b ) 95 प्रतिशत

( c ) 15 प्रतिशत

( d ) 45 प्रतिशत

Ans . ( a )

 

19. चार्ल्स कॉर्नवालिस का जीवन – काल था

( a ) 1838-1905

( b ) 1738-1805

( c ) 1638-1705

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

20. शिकमी – रैयत को बंगाल में जमीन कौन पट्टे पर देता था ?

( a ) रैयत

( b ) कम्पनी ” ।

( c ) जमींदार

( d ) इक्तेदार

Ans . ( a )

 

Leave a Reply