Class 7 Science Objective Chapter – 7 मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप For Board Exam with PDF Answer Key, students can follow these question below. Download PDF of class 7 science Objective in hindi with answers and prepare for the exam and help students understand the concept very well. Below, we have provided the Class 7 Science Objective with answers to help students complete the entire program and practice the multiple choice questions presented here with solutions. Students should review all the topics provided in your CBSE Class 7 science books and then try the Objective questions.
By practice Class 7 Science Objective Chapter – 7 मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप questions, students will be able to develop different types of strategies for solving the 7th Class science Objective. During preparation, they should carefully read the questions and then answer them. This is why students can use multiple choice questions in preparation for the class 7 exam to gain control over all the important concepts. Class 7 Science Objective Chapter – 7 मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप the answers to the questions and your score can be viewed when submitting the test after selecting the correct answers to the questions. You can also download class wise notes here
Class 7 Science Objective Chapter – 7 मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप
1. मरुस्थली जलवायु के लक्षण _______ है ?
(a) सम व आर्द्र
(b) गर्म
(c) शुष्क
(d) B और C दोनों
उत्तर:-( d )
2. __________ मौसम का घटक नहीं है।
(a) तापमान
(b) वर्षा (आर्द्रता)
(c) वायु वेग
(d) वनस्पति
उत्तर:-( d )
3. धुवों पर सर्दियों में तापमान कहाँ तक पहुँच जाता है।
(a) 0°C
(b) -4°C
(c) -20°C
(d) -37°C
उत्तर:-( d )
4. आपके अनुसार किस स्थान की जलवायु शीत है ?
(a) केरल
(b) जयपुर
(c) दिल्ली
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर:-( d )
5. समुद्र के समीप का मौसम कैसा होता है ?
(a) शुष्क
(b) सम व आर्द्र
(c) आर्द्र
(d) शुष्क व आर्द्र
उत्तर:-( b )
6. निम्न में से साइबेरियाई क्रेन सर्दियों में प्रवास के लिए किस स्थान पर आती है ?
(a) भरतपुर में
(b) सुल्तानपुर में
(c) (a) व (b) दोनों
(d) रायपुर
उत्तर:-( c )
7. लॉयन टेल्ड लंगूर __________ पाया जाता है |
(a) ध्रुवों में
(b) पश्चिमी घाट के वन में
(c) भारत के तटीय क्षेत्रों में
(d) सुंदर वन क्षेत्र में
उत्तर:-( b )
8. निम्न में से धुर्वीय भालू का अनुकूलन गुण कौन-सा है ?
(a) शरीर पर सफेद फर
(b) त्वचा के नीचे वसा
(c) नाखून मुड़े हुए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
9. किसी स्थान की जलवायु का निर्धारण करने के लिए कम से कम कितने वर्षों के मौसम के आंकड़ों का पैटर्न आवश्यक है ?
(a) एक सप्ताह
(b) एक मास
(c) 1 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उत्तर:-( d )
10. मौसम में सभी परिवर्तन _________के कारण होते हैं।
(a) परिवेश
(b) मुद्रा
(c) सूर्य
(d) मनुष्य
उत्तर:-( c )
11. उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्र कौन-सा नहीं है।
(a) भारत
(b) साइबेरिया
(c) ब्राजील
(d) कांगो गणतंत्र
उत्तर:-( b )
12. ______ धुर्वीय क्षेत्र है।
(a) कनाडा
(b) ग्रीनलैड
(c) नार्वे, स्वीडन, फिनलैड. अलास्का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
13. टुकन पक्षी का विशेष गुण क्या है ?
(a) लम्बी चोंच
(b) पैर के तलवे चिपचिपे
(c) लम्बी पूंछ
(d) तीव्र धारण क्षमता
उत्तर:-( a )
14. निम्न में से धुवीय जन्तु कौन-सा नहीं है ?
(a) कस्तूरी मग
(b) लोमड़ी
(c) बाघ
(d) सील व व्हेल
उत्तर:-( c )
15. वृक्ष पर रहने वाला जन्तु कौन-सा है ?
(a) ध्रुवीय भालू
(b) लाल नेत्रों वाला मेंढक
(c) सर्प
(d) सील
उत्तर:-( b )
16. निम्मलिखित में से कौन-सा मौसम का घटक नहीं है ?
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन वेग
(d) जनसंख्या
उत्तर:-( d )
17. दिन का न्यूनतम तापमान भोर में होता है जबकि अधिकतम कब होता है?
(a) दोपहर
(b) सायँ
(c) दोपहर के बाद
(d) सुबह
उत्तर:-( c )
18. कौन-सा जानवर रेगिस्तान में पाया जाता है ?
(a) पेंगुइन
(b) मेंढक
(c) ऊंट
(d) ध्रुवीय भालू
उत्तर:-( c )
19. हमें मौसम की जानकारी प्रतिदिन किस माध्यम से प्राप्त होती है ?
(a) दूरदर्शन से
(b) रेडियो से
(c) समाचार पत्रों से
(d) उपरोक्त सभी से
उत्तर:-( d )
20. ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं ?
(a) भारत
(b) इन्डोनेशिया
(c) ब्राज़ील
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
21. मौसम की रिपोर्ट में हमें किस बारे में जानकारी प्राप्त होती है ?
(a) ताप
(b) आर्द्रता
(c) वर्षा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
22. मौसम के घटक कौन-से हैं ?
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) अन्य कारक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
23. उत्तर-पूर्व की जलवायु कैसी है ?
(a) शुष्क
(b) गर्म
(c) आर्द्र
(d) ऊष्ण
उत्तर:-( c )
24. मौसम किस प्रकार परिवर्तित होता है ?
(a) दिन – प्रतिदिन
(b) सप्ताह दर सप्ताह
(c) A और B
(d) महीने दर महीने
उत्तर:-( c )
25. मौसम की रिपोर्ट में हमें किस बारे में जानकारी प्राप्त होती है ?
(a) ताप
(b) आर्द्रता
(c) वर्षा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( b )
26. प्रवासी पक्षियों का शरण स्थल कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) भरतपुर
(c) मुबंई
(d) कोलकाता
उत्तर:-( b )
27. मौसम किसे कहते हैं ?
(a) किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता
(b) वर्षा, वेग के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
28. भारत वर्ष के किस अधिकांश भाग में वर्षा होती है ?
(a) उत्तर-पूर्वी
(b) दक्षिण-पूर्वी
(c) उत्तरपश्चिम
(d) उत्तर-दक्षिण
उत्तर:-( a )
29. ध्रुवों पर कितने महीनों तक सूर्योदय नहीं होता ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर:-( b )
30. श्रीनगर में निम्न में से किस मास में दैनिक अधिकतम औसत तापमान सबसे अधिक रहता है ?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) जून
उत्तर:-( d )
31. ध्रवीय क्षेत्रों में जलवायु कैसी पाई जाती है ?
(a) शुष्क
(b) गर्म
(c) चरम
(d) नरम
उत्तर:-( c )
32. वर्षा वनों में पाये जाने वाले जन्तु कौन-से हैं ?
(a) बंदर,गुरिला
(b) चीता, हाथी
(c) तेंदुआ, छिपकली
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
33. राजस्थान की जलवायु कैसी है ?
(a) गर्म और आई
(b) ठंडी और आर्द्र
(c) गर्म और शुष्क
(d) ठण्डी और शुष्क
उत्तर:-( c )
34. निम्न में से किस देश में उष्णकटिबंधीय वर्षावन नहीं पाए जाते ?
(a) स्वीडन
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया
उत्तर:-( a )
35. श्रीनगर में निम्न में से किस मास में दैनिक न्यूनतम औसत तापमान सबसे कम रहता है ?
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(c) जुलाई
(d) अक्टूबर
उत्तर:-( a )
36. निम्न में से कौन- सा ध्रुवीय क्षेत्र देश नहीं है ?
(a) कनाडा
(b) ग्रीनलैंड
(c) अमेरिका
(d) पाकिस्तान
उत्तर:-( d )
37. पैग्विन का शरीर कैसा होता है ?
(a) सफेद
(b) धारारेखीय
(c) मोटी त्वचा वाला
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( d )
38. निम्नलिखित में से कौन-सा मौसम का तत्व नहीं है ?
(a) नमी
(b) तापमान
(c) मिट्टी
(d) बारिश
उत्तर:-( c )
39. ठंडे खून वाला जानवर कौन-सा नहीं है ?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) पक्षी
(d) साँप
उत्तर:-( c )
40. ब्लबर कुछ जानवरों में त्वचा के नीचे वसा की एक परत है, वह किस काम आती है ?
(a) गर्मी से बचाने के लिए
(b) अत्यधिक ठंड से रक्षा करती है
(c) प्रतिकूल स्थिति के दौरान भोजन प्रदान करती है
(d) चोट से आंतरिक अंग को सुरक्षित रखती है
उत्तर:-( b )
41. हाथी के बाहृय दांतों को कहते हैं ।
(a) रद
(b) कंतक
(c) अग्रचवर्णक
(d) चवर्णक
उत्तर:-( a )
42. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षावन कहाँ स्थित है ?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) उत्तरी घाट
(d) दक्षिणी घाट
उत्तर:-( b )
43. ठंडे खून वाले जानवरों का तापमान कैसा रहता है ?
(a) पर्यावरण के साथ अपने शरीर के तापमान को बदल लेते हैं
(b) शरीर का तापमान एक समान रहता है
(c) शरीर का तापमान हमेशा उच्च रहता है
(d) शरीर का ताप मान हमेशा कम रहता है
उत्तर:-( a )
44. केरल में किस प्रकार की जलवायु होती है ?
(a) गर्म ओर शुष्क
(b) गर्म ओर आर्द्र
(c) आर्द्र
(d) मध्यम गर्म मध्यम आर्द्र
उत्तर:-( a )
45. किसी स्थान के अधिकतम व न्यूनतम तापमान को किस तापमापी से मापा जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) डॉक्टरी
(c) अधिकतम-न्यूनतम तापमापी
(d) प्रयोगशाला
उत्तर:-( c )
46. श्वेत रंग, धारा रेखित शरीर, जालयुक्त पैर तथा झुंड में रहने की आदत किस जीव के अनुकूल है ?
(a) बत्तख
(b) पेंग्विन
(c) कोयल
(d) बल्
उत्तर:-( b )
47. गीले और सूखे बल्ब हाइग्रोमीटर एक उपकरण है जो …………………… का उपाय करता है ।
(a) अधिकतम और न्यूनतम तापमान
(b) समय की एक निश्चित अवधि में वर्षा
(c) बारिश की भविष्यवाणी करता है
(d) वातावरण में आर्द्रता की मात्रा
उत्तर:-( d )
48. वायुमंडलीय दबाव को किसकी मदद से मापा जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) थर्मामीटर
(c) आर्द्रतामापी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-( a )
49. ब्लबर किसमें पाया जाता है ?
(a) ध्रुवीय भालू
(b) पेंगुइन
(c) सीलस
(d) टूकेन
उत्तर:-( c )
50. किसी स्थान के मौसम की लंबी अवधि जैसे 25 वर्ष में एकत्रित आंकड़ों के आधार पर बना मौसम का पैटर्न उस स्थान की ………कहलाता है ।
(a) जलवायु
(b) प्रवास
(c) मौसम
(d) अनुकूलन
उत्तर:-( a )
51. जम्मू एवं कश्मीर में किस प्रकार की जलवायु होती है ?
(a) गर्म और आर्द्र
(b) गर्म शुष्क
(c) मध्यम गर्म मध्यम आर्द्र
(d) आर्द्र
उत्तर:-( c )
52. किसी स्थान की जलवायु पर निर्भर नहीं करती है ।
(a) तापमान
(b) नमी
(c) ऊंचाई
(d) वनस्पतियाँ
उत्तर:-( d )
53. एक मांसाहार (मांससाहारी पशु) अपने शरीर पर धारियों के साथ अपने शिकार पकड़ते समय बहुत तेजी से चलता है। यह कहाँ पाया जाता है ?
(a) ध्रुवीय क्षेत्र
(b) रेगिस्तान
(c) महासागर
(d) ऊष्णकटिबंधीय वर्षावन
उत्तर:-( d )
54. दिन में किस समय ताप के न्यूनतम होने की सम्भावना है ?
(a) साय
(b) भोर
(c) दोपहर
(d) कोई नहीं
उत्तर:-( b )
55. क्या क्षण भर में परिवर्तित हो सकता है ?
(a) मौसम
(b) जलवायु
(c) नमी
(d) वनस्पतियाँ
उत्तर:-( a )
56. रेगिस्तान की स्थिति के अनुसार ऊंट का अनुकूलन कौन-सा नहीं है ?
(a) यह बहुत कम मूत्र और शुष्क गोबर बाहर निकालता है
(b) यह शरीर को शांत रखने के लिए बहुत पसीना निकालता है
(c) इसके पैर धान के तलवों की तरह व्यापक हैं
(d) यह कूबड़ है जो वसा संग्रहीत करता है
उत्तर:-( b )
57. इनमें से कौन-सा विशेष रूप से ठंडी जलवायु के लिए अनुकूलन है ?
(a) मोटी फर
(b) लम्बे कान
(c) पसीना ग्रंथियां
(d) हल्की हड्डियां
उत्तर:-( a )
58. निम्न में से वर्षावन का जन्तु कौन-सा नहीं है ?
(a) बंदर
(b) गुरिल्ला
(c) लोमड़ी
(d) तेंदुआ
उत्तर:-( c )
59. उष्णकटिबंधीय वर्षावन का मूल लक्षण कौन-सा नहीं है ?
(a) क्षेत्र का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक या इससे भी अधिक
(b) क्षेत्र ध्रुवों के आसपास
(c) वर्षभर दिन-रात की लम्बाई बराबर
(d) क्षेत्रों में वर्षा की अधिकता
उत्तर:-( b )