Here we are providing Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 9 बल तथा गति का नियम include all questions presented in the Science Class 9 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 9 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 9 बल तथा गति का नियम Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 9 बल तथा गति का नियमis designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 9 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.
Remember that the Class 9 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 9 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 9 Science Program. Class 9 Science Objective in Hindi Chapter – 9 बल तथा गति का नियम will help you solve all Class 10 Science questions chapter 9 smoothly. if you want more notes for various subject then click here
Class 9 Science Objective In Hindi Chapter – 9 बल तथा गति का नियम
1.न्यूटन किसका मात्रक है ?
( a ) बल का
( b ) कार्य का
( c ) त्वरण का
( d ) वेग का
उत्तर- ( a )
2.1 न्यूटन किसके बराबर होता है ?
( a ) 1 kg m / s2
( b ) 1 kg cm / s2
( c ) 1 gm m / s2
( d ) 1 kg m / s
उत्तर- ( a )
3.जड़त्व का गुणः
( a ) किसी – किसी वस्तु में होता है
( b ) प्रत्येक वस्तु में होता है
( c ) किसी भी वस्तु में नहीं होता है
( d ) केवल गतिशील वस्तु में होता है
उत्तर- ( b )
4.जब किसी वस्तु की गति त्वरित होती है तो
( a ) उसकी चाल में हमेशा वृद्धि होती है
( b ) उसके वेग में हमेशा वृद्धि होती है
( c ) वह हमेशा पृथ्वी की ओर गिरती है
( d ) उसपर हमेशा कोई बल कार्य करता है
उत्तर- ( d )
5.गति करने के लिए स्वतन्त्र किसी वस्तु पर कोई बल लगाया गया । यदि बल का परिमाण तथा वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात हो , तो न्यूटन के दूसरे नियम की सहायता से हम
( a ) वस्तु का भार ज्ञात कर सकते हैं
( b ) वस्तु की चाल ज्ञात कर सकते हैं
( c ) वस्तु का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं
( d ) वस्तु की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं
उत्तर- ( c )
6.यदि गति करने के लिए स्वतन्त्र 1 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर IN बल लगाया जाए , तो वह
( a ) 1m / s की चाल से गति करेगी
( b ) 1 km / s की चाल से गति करेगी
( c ) 10 m / s के त्वरण से गतिशील होगी
( d ) 1m / s2 के त्वरण से गतिशील होगी
उत्तर- ( d )
7.जब किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल लगता है तब वह बल की दिशा में त्वरित हो जाती है । इस प्रकार उत्पन्न त्वरण वस्तुः
( a ) पर लगे बल के समानुपाती होता है
( b ) के वेग के समानुपाती होता है
( c ) के द्रव्यमान के समानुपाती होता है
( d ) के जड़त्व के समानुपाती होती है
उत्तर- ( a )
8.यदि गति करने के लिए स्वतन्त्र 3kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 12N का बल लगाया जाए तो वह
( a ) 4m / s की चल से गति करेगी
( b ) 4 की चाल से गति करेगी
( c ) 36m / s2 के त्वरण से गतिशील होगी
( d ) 4m / s2 के त्वरण से गतिशील होगी
उत्तर- ( d )
9.30N का कोई बल 5kg की किसी वस्तु पर 2 सेकेण्ड तक कार्य करता है , तो वस्तु का त्वरण है :
( a ) 4 m / s2
( b ) 35 m / s2
( c ) 25 m/ s2
( d ) 6 m / s2
उत्तर- ( d )
10. यदि दो वस्तु A और B के द्रव्यमान क्रमश : 6kg तथा 34 kg हो , तोः
( a ) A का जड़त्व B के जड़त्व से अधिक होगा
( b ) B का जड़त्व A के जड़त्व से अधिक होगा
( c ) A का जड़त्व और B का जड़त्व बराबर होगा
( d ) A तथा B का जड़त्व शून्य होगा
उत्तर- ( b )
11. किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण :
( a ) बल का व्युत्क्रमानुपाती होता है
( b ) बल के अनुक्रमानुपाती होता है
( c ) बल के प्रभाव से स्वतन्त्र होता है
( d ) शून्य होता है
उत्तर- ( b )
12. कोई बल 10 g द्रव्यमान की वस्तु A में 8 m / s ‘ का त्वरण उत्पन्न करता है और कोई दूसरा बल 20 g द्रव्यमान की वस्तु B में 5 m / s का त्वरण उत्पन्न करता है , तो
( a ) B की अपेक्षा A पर बड़ा बल लगा है
( b ) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है
( c ) A और B दोनों पर समान बल लगा है
( d ) A और B दोनों पर बल शून्य है
उतर- ( b )
13. जब वस्तु की गति में त्वरण रहता है , तबः
( a ) इसकी चाल हमेशा बढ़ती है
( b ) इसका वेग हमेशा बढ़ता है
( c ) यह हमेशा पृथ्वी की ओर गिरती है
( d ) इस पर हमेशा बल कार्य करता है
उत्तर- ( b )
14. किसी पिण्ड पर एक बल कार्य करता है । अगर पिण्ड पर क्रियाशील बल और पिण्ड का द्रव्यमान ज्ञात हो , को न्यूटन के गति का दूसरा नियम मदद करता है पता लगाने में पिण्ड काः
( a ) भार
( b ) चाल
( c ) त्वरण
( d ) स्थिति
उत्तर- ( c )
15. एक किग्रा पिण्ड पर एक न्यूटन का बल लग रहा है , तब पिण्ड
( a ) एक मी / से की चाल से चलता है
( b ) एक किमी / से की चाल से चलता है
( c ) 10 मी / से- के त्वरण से चलता है
( d ) एक मी / से के त्वरण से चलता है
उत्तर- ( d )
16. गैलीलियो के प्रयोग से सिद्ध होता है कि
( a ) जडत्व का
( b ) बल लगाने का
( c ) दोनों का
( d ) किसी का नहीं।
उत्तरः( a )
17. जड़त्व का गुण अधिक होता है ।
( a ) हल्की वस्तु में
( b ) भारी वस्तु में
( c ) छोटी वस्तु में
( d ) बड़ी वस्तु में।
उत्तर- ( b )
18. A और B दो वस्तु पर समान बल समान समय तक लगाया जाता है । A की गति में परिवर्तन B की तुलना में अधिक देखा जाता है । जड़त्व अधिक है
( a ) A का
( b ) B का
( c ) कभी A का कभी B का
( d ) कहीं A का कहीं B का
उत्तर- ( a )
19. जड़त्व का गुण है :
( a ) मात्रा के कारण
( b ) गति के कारण
( c ) त्वरण के कारण .
( d ) बल के कारण।
उत्तर- ( a )
20. बल परिवर्तित करता है ।
( a ) जड़त्व
( b ) गति
( c ) त्वरण
( d ) उपरोक्त सभी।
उत्तर- ( b )
21. संतुलित बल परिवर्तित करता है :
( a ) गति
( b ) त्वरण
( c ) आकृति
( d ) कोई नहीं
उत्तर- ( c )
22. 10N का बल किसी वस्तु में 2m / s ‘ का त्वरण पैदा करता है । वस्तु की मात्रा है :
( a ) 20 kg
( b ) 5 kg
( c ) 12 kg
( d ) 8 kg
उत्तर- ( b )
23. न्यूटन के प्रथम गति नियम से मिलता है :
( a ) बल की परिभाषा
( b ) बल के मापने का तरीका
( c ) बल का स्वरूप
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( a )
24. न्यूटन के द्वितीय नियम से मिलता है :
( a ) बल की परिभाषा
( b ) बल के मापने का तरीका
( c ) बल का स्वरूप
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( b )
25. दो समान जड़ता वाली वस्तुओं को देने पर जड़त्व हो जायेगाः
( a ) दुगुना
( b ) आधा
( c ) डेढ़ गुना
( d ) चार गुना
उत्तर- ( a )
26. एक बल F1=10kg की वस्तु पर लगकर 4ms का त्वरण देता है । दूसरा बल F = 5kg की वस्तु पर लगकर 2 ms- ‘ का त्वरण F न देता है । का मान है :
( a ) 4 : 1
( b ) 1 : 2
( c ) 2 : 1
( d ) 2 : 3
उत्तर- ( a )
27. कोई अचर बल 0.6 kg द्रव्यमान के किसी पिंड में 0.08 m / s का त्वरण उत्पन्न करता है , तो बल का परिमाण है :
( a ) 0.048 N
( b ) 0 N
( c ) 48 N
( d ) 0.48 N
उत्तर- ( a )
28. कोई बल 10g द्रव्यमान की वस्तु A में 8m / s- का त्वरण उत्पन्न करता है और कोई दूसरा बल 20 g द्रव्यमान की वस्तु B में 5 m / का त्वरण उत्पन्न करता है , तो
( a ) B की अपेक्षा A पर बड़ा बल लगा है
( b ) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है
( c ) A और B दोनों पर समान बल लगा है ।
( d ) A और B दोनों पर लगा बल शून्य है
उत्तर- ( b )
29. किसी m द्रव्यमान की वस्तु जिसका वेग v है , का संवेग होगाः
( a ) ( mv )2
( b ) mv2
( c ) 1/ 2 mv2
( d ) mv.
उत्तर- ( d )
30. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता
( a ) आधा
( b ) दुगुना
( c ) चौगुना
( d ) चौथाई
उत्तर- ( a )
31. न्यूटन के प्रति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से संबद्ध बलः
( a ) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए
( b ) भिन्न – भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं
( c ) हमेशा भिन्न – भिन्न वस्तु पर लगे होने चाहिए
( d ) का परिणाम बराबर होना जरूरी नहीं है , किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए
उत्तर- ( c )
32. किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद जमीन पर लुढ़कती है । कुछ दूरी चलने के पश्चात् गेंद रूक जाती है । गेंद रुकने के लिए धीमी होती है , क्योंकि :
( a ) बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हिट नहीं किया है
( b ) वेग गेंद पर लगाए गए बल के समानुपाती है
( C ) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है .
( d ) गेंद पर कोई असंतुलित बल कार्यरत नहीं है , अत : गेंद विरामावस्था में आने के लिए प्रयासरत है ।
उत्तर- ( c )
33. किसी पिण्ड पर एक बल कार्य करता है , यदि पिंड पर क्रियाशील बल और पिण्ड का द्रव्यमान ज्ञात हो , तो न्यूटन के गति का दूसरा नियम मदद करता है पता लगाने में पिंड का
( a ) भार
( b ) चाल
( c ) त्वरण
( d ) स्थिति।
उत्तर- ( c )
34. द्रव्यमान नीचे के सम्बन्ध से प्राप्त होता है ।
( a ) बल / त्वरण
( b ) वेगात्वरण
( c ) दूरी/ वेग
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
35. रस्सी खींचने वाले खेल में दो विपरीत टीमें एकसमान परन्तु विपरीत दिशा में 200kg के भार के बल से खींच रहे हैं , रस्सी स्थिरावस्था में है , रस्सी पर तनाव है ।
( a ) 400kg भार
( b ) 200kg भार
( c ) शून्य
( d ) 600kg भार।
उत्तर- ( b )
36. दो गुटकों की आकृति तथा साइज बराबर है , किन्तु भिन्न – भिन्न धातुओं के बने हैं । बराबर परिमाण के बल लगाने पर वे क्षैतिज दिशा में गतिशील हो जाते । यदि एक गुटका में उत्पन्न त्वरण दूसरे में उत्पन्न त्वरण का पाँच गुना हो , तो पहली और दूसरी वस्तु के द्रव्यमान का अनुपात होगाः
( a ) 1/ 5
( b ) 5/ 1
( c ) 1/20
( d )5/2
उत्तर- ( b )
37. 1kg पिण्ड पर IN का बल लग रहा है , तब पिण्ड
( a ) 1m / s की चाल से चलता है
( b ) 1 km / s की चाल से चलता है
( c ) 10m / s के त्वरण से चलता है
( d ) 1m / s2 के त्वरण से चलता है
उत्तर- ( d )
38. बालकों के दो समूह एक रस्सी की विपरीत दिशाओं में खींचते है प्रत्येक समूह रस्सी पर 10N का खिंचाव बल लगता है । रस्सी तनाव का बल होगाः
( a ) 0 N
( b ) 10 N
( c ) 20 N
( d ) 5 N
उत्तर ( b)
39. जिस गुण के कारण कोई पिंड अपने विराम की अवस्था बनाए रखना चाहता है :
( a ) चाल कहते हैं
( b ) जड़त्व कहते हैं
( c ) त्वरण कहते हैं
( d ) बल कहते हैं.
उत्तर- ( b )
40. एक किलोग्राम भार कितने न्यूटन के बराबर होता है :
( a ) 8.8
( b ) 7.8
( c ) 10.8
( d ) 9.8.
उत्तर- ( d )
41. रॉकेट किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है :
( a ) ऊर्जा का संरक्षण
( b ) द्रव्यमान के संरक्षण
( c ) संवेग के संरक्षण
( d ) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर- ( c )
42. किसी वस्तु का संवेग :
( a ) केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है
( b ) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है
( c ) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है
( d ) केवल वेग पर निर्भर करता है
उत्तर- ( c )
43. एक बल 1 किग्रा द्रव्यमान के पिण्ड में 1 मी / से2 का त्वरण उतपन्न करता है , इस बल को कहते हैं :
( a ) 1 किग्रा भार
( b ) 1 न्यूटन
( c ) 1 किग्रा मी / से
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
44. निम्नलिखित में किसका इंजन – न्यूटन के तृतीय नियम पर आधारित हैं
( a ) रेलगाड़ी का इंजन
( b ) बस का इंजन
( c ) रॉकेट का इंजन
( d ) स्कूटर का इंजन
उत्तर- ( c )
45.2 किलोग्राम द्रव्यमान की एक वस्तु निश्चित वे चल रही है तो वह पहले सेकेण्ड में 3 m और अगले सेकेण्ड में 1m दूरी तय करती है , बल पर कार्यरत बल का परिमाण क्या है ?
( a ) 6N
( b ) 4N
( c ) 8N
( d ) 2 N
उत्तर- ( b )
46. टेबुल पर रखी किताब को पूरब की ओर ठेला जाता है । किताब से टेबुल पर लगा घर्षण बल होगा :
( a ) पूरव की ओर
( b ) पश्चिम की ओर
( c ) ऊपर की ओर
( d ) नीचे की ओर
उत्तर- ( a )
47. स्वतन्त्र रूप से गिरते पत्थर का टुकड़ा पृथ्वी पर 10N का बल लगाता है ? पत्थर के टुकड़े की मात्रा है , करीबः
( a ) 1 kg
( b )1/2 kg
( c ) 2 kg
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( a )
48. पूरब की ओर नियत वेग 4km / h-1 से चलते आदमी पर रोड का घर्षण बल है :
( a ) पूरब की ओर
( b ) पश्चिम की ओर
( c ) ऊपर की ओर
( d ) शून्य
उत्तर- ( d )
49.5kg की वस्तु को धागे से बाँधकर लटकाया जाता है । धागे में तनाव होगा करीबः
( a ) 50N
( b ) 20 N
( c ) 40 N
( d ) 100 N
उत्तर- ( a )
50 , संवेग संरक्षण का नियम लागू होता है ।
( a ) टक्कर में
( b ) घोड़ा से गाड़ी खींचने में
( c ) स्वतन्त्र रूप से गिरती वस्तु में
( d ) सभी घटनाओं में
उत्तर- ( d )
51. भारी वस्तु A से हल्की वस्तु B पर लगा बल F1 है और B से A पर लगा बल F2 है तो
( a ) F1 > F2
( b ) F2 > F1
( c ) F1 = F2
( d ) F1 = F2/2
उत्तर- ( c )
52. पेड़ की शाखाओं को हिलाने पर पके फल गिरते हैं । इसकी व्याख्या होती है न्यूटन के गति केः
( a ) प्रथम नियम से
( b ) द्वितीय नियम से
( c ) तृतीय नियम से
( d ) तीनों नियम से
उत्तर- ( a )
53. पृथ्वी और चाँद के बीच लगता है ।
( a ) स्पर्श बल
( b ) दूरी पर क्रिया – बल
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( b )
54. प्रक्षेपित किए गए ढेले पर लगा पृथ्वी का गुरुत्व बल बदलता है । ढेले के वेग का बदलता है :
( a ) मान
( b ) दिशा
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
55. बल की इकाई न्यूटन है , जो बराबर है :
( a ) kg s– 2
( b ) kg m2s – 2
( c ) kg ms-1
( d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- ( a )
56. m मात्रा की वस्तु पर बल F लगाने पर वस्तु के प्राप्त त्वरण समानुपाती होता है :
( a ) m के
( b ) m2 के
( c ) m1/2 के
( d ) m -1 के
उत्तर- ( d )
57. बंदूक से गोली दागने में संरक्षित रहता है :
( a ) संवेग
( b ) ऊर्जा
( c ) बल
( d ) कुछ नहीं
उत्तर- ( a )
58. न्यूटन के तृतीय गति नियम में मिलता है :
( a ) बल की परिभाषा
( b ) बल के मापने का तरीका
( c ) दो वस्तुओं के बीच लगने वाले बलों में संबंध
( d ) उपरोक्त सभी।
उत्तर- ( c )
59. क्रिया – प्रतिक्रिया बल लगते हैं :
( a ) एक ही वस्तु पर
( b ) दो भिन्न वस्तुओं पर
( c ) कभी – कभी एक ही वस्तु पर
( d ) कभी – कभी दो भिन्न वस्तुओं पर
उत्तर- ( c )
60. स्थिर कार को स्टार्ट करने पर इसे गति प्रदान करता है :
( a ) इंजन
( b ) घर्षण बल
( c ) हवा का दबाव
( d ) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- ( b )
61. मेज पर रखी किताब को नीचे गिरने से रोकता है:
( a ) घर्षण बल
( b ) अभिलम्ब बल
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a )
62. किसी वस्तु का वेग घटकर आधा हो जाने पर आधा हो जायेगा:
( a ) संवेग
( b ) बल
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
63. संवेग में परिवर्तन समानुपाती होता है:
( a ) बल के
( b ) समय के
( c ) बल (F) और समायांतराल (t) के गुणनफल के
( d ) Ft के
उत्तर-( c )
64. एक खिलाड़ी लम्बी कूद लगाने से पहले दौड़ता है:
( a ) आवेग बढ़ाने के लिए
( b ) जड़त्व बढ़ाने के लिए
( c ) संवेग बढ़ाने के लिए
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c )
65. तेज गेंद को पकड़ते समय हथेली को पीछे खींचा जाता है। ऐसा करने पर हथेली पर छोटा लब लगता है। इसकी व्याख्या होती है , न्यूटन के गति के:
( a ) प्रथम नियम से
( b ) द्वितीय नियम से
( c ) तृतीय नियम से
( d ) किसी से नहीं
उत्तर-( b)
66. एक हल्के धागे के दोनों सिरों पर 10N का बल लगाया जाता है। धागे में तनाव है:
( a ) 10 N
( b ) 5 N
( c ) 0
( d ) 20N
उत्तर-( b )
67. हवा भरे बैलून का मुँह खोल देने पर बैलून:
( a ) स्थिर रहेगा
( b ) तेजी से भागेगा
( c ) कुछ देर बाद धीरे-धीरे गतिमान होगा
( d ) फट जायेगा
उत्तर-( b )
68. गाड़ी खींचते समय घोड़े से गाड़ी पर लगा बल F1 है और गाड़ी से घोड़े पर लगा बल F2 है। तब
( a ) F1 > F2
( b ) F1 <F2
( c ) F1 = F2
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c )
69.प्लास्टिक पाइप से पानी निकलते समय पाइप पीछे भागता है। इसकी व्याख्या होती है न्यूटन के गति केः
( a ) प्रथम नियम से
( b ) द्वितीय नियम से
( c ) तृतीय नियम से
( d ) तीनों से
उत्तर-( c )
70.गोली दागते समय बंदूक को रखना चाहिए:
( a ) शरीर से हटाकर
( b ) कंधे से सटाकर
( c ) पैर से दबाकर
( d ) हवा से उठाकर
उत्तर-( b )
71. m1u1 +m2u2 = m1v1 + m2v2 गणितीय रूप है दो पिण्डों के टक्कर में:
( a ) ऊर्जा संरक्षण के नियम का
( b ) संवेग संरक्षण के नियम का
( c ) वेग़ संरक्षण के नियम का
( d ) किसी का नहीं
उत्तर-( b )
72. चाँद पृथ्वी की परिक्रमा करता है:
( a ) सूर्य से लगत बल के कारण
( b ) पृथ्वी से लगते बल के कारण
( c ) दोनों के कारण
( d ) किसी के कारण नहीं
उत्तर-( b )
73. हथेली पर एक किताब रखकर उसे नियत वेग से लगाया जाता है। किताब पर बल है:
( a ) नीचे की ओर
( b ) ऊपर की ओर
( c ) क्षैतिज
( d ) शून्य
उत्तर-( d )