21. नाइट्रोजन अणु में कितने सह – संयोजक बंधन होता है ?
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 4
( d ) 3
उत्तर:-( d )
22. निम्नलिखित कौन सह – संयोजी यौगिक है
( a ) CH4
( b ) NaC
( c ) CaCO2
( d ) Na2O
उत्तर:-( a )
23. सोडियम के टुकड़े को एथेनॉल में डालने पर कौन – सी गैस निकलती है ?
( a ) H2
( b ) CH4
( c ) C2H6
( d ) कोई गैस नहीं
उत्तर:-( a )
24. मिथेन , इथेन और प्रोपेन किस श्रेणी के सदस्य है ?
( a ) समजातीय श्रेणी
( b ) बहुलीकरण श्रेणी
( c ) अभिजातीय श्रेणी
( d ) संघनन श्रेणी
उत्तर:-( a )
25. निम्नलिखित में कौन एथेनाइक अम्ल का तनु घोल है ?
( a ) सिरका
( b ) फार्मलिन
( c ) क्लोरोफार्म
( d ) फिनाइल
उत्तर:-( a )
26. हेक्सेन का रासायनिक सूत्र है ?
( a ) C6H14
( b ) C5H12
( c ) C3H8
( d ) C2H6
उत्तर:-( a )
27. अभिक्रियाशील समूह OH>C =O वाले यौगिक कहलाते हैं
( a ) एल्कोहल
( b) कार्बोक्सिलिक अम्ल
( c ) एल्डिहाइड
( d ) कीटोन
उत्तर:-( b )
28. प्रोपीन C3H6 में निम्न में से कौन समूह है ?
( a ) कीटोन समूह
( b ) हैलोजन समूह
( c ) एल्कोहल समूह
( d ) एल्कीन समूह
उत्तर:-( d )
29. जन्तु वसा में संतृप्त वसा अम्ल होता है जो स्वास्थ्य के लिए
( a ) न लाभकारी है
( b ) न हानिकारक है
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ में से कोई नहीं
( d ) हानिकारक है
उत्तर:-( d )
30 . वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?
( a ) अम्लीय K2Cr2O7
( b ) क्षारीय पोटैशियम
( c ) निकेल
( d ) लोहा
उत्तर:-( c )
31. प्रोपेनल C3H5CHO में कौन – सा प्रकार्यात्मक समूह है ?
( a ) एल्डिहाइड समूह
( b ) एल्कोहल समूह
( c ) एल्कोहल समूह
( d ) कार्बोक्सिलिक अम्ल
उत्तर:-( a )
32. एक अणु – सूत्र परन्तु विभिन्न संरचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते
( a ) बहुलक
( b ) अपरूप
( c ) समावयवी
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
33. C2H2 कार्यनिक यौगिक को एथाइन कहा जाता है । इसके दो कार्बन परमाणुओं के बीच कितने बंध होंगे ?
( a ) त्रि
( b ) द्वि
( c ) चार
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
34. प्रोपेन की आण्विक संरचना निम्नांकित में से कौन है ?
( a ) C2H6
( b ) C3H8
( c ) C4H10
( d ) CH4
उत्तर:-( b )
35. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक को क्या कहते हैं ?
( a ) एथेनॉल
( b ) कीटोन
( c ) हाइड्रोकार्बन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
36. दोहरे आबंध वाले हाइड्रोकार्बन को कहते हैं
( a ) एल्कीन
( b ) एलकाइन
( c ) एल्कोहल
( d ) एल्केन
उत्तर:-( a )
37. यौगिकों की ऐसी श्रृंखला जिसमें कार्बन शृंखला में स्थित हाइड्रोजन के एक ही प्रकार का प्रकार्यात्मक समूह प्रतिस्थापित करता है , उसे कहा जाता है
( a ) विषम जातीय श्रेणी
( b ) समजातीय श्रेणी
( c ) असमजातीय श्रेणी
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
38. नीचे प्रकार्यात्मक समूहों का फार्मूला दिया गया है । इनमें से कौन कीटोन है ?
( a ) – COOH
( b ) – CHO
( c ) – OH
( d ) – CO –
उत्तर:-( d )
39. प्रोपाइन का सूत्र क्या है ?
( a ) CH3–C = C – H
( b ) CH3 – CH- CH3
( c ) CH3 – CH2-CHO
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( a )
40. CH4 + CI2 सूर्य प्रकाश में > CH3Cl + HCI अभिक्रिया है
( a ) संयोजन
( b ) प्रतिस्थापन
( c ) ‘ ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )