41. अपमार्जक लम्बी श्रृंखला वाली कार्बोक्सिलिक अम्ल के लवण
( a ) सल्फेट लवण
( b ) अमोनियम लवण
( c ) सल्फोनेट लवण
( d ) ‘ b ‘ और ‘ c ‘ दोनों
उत्तर:-( d )
42. अपमार्जक से बनाए जाते हैं
( a ) सैंपु
( b ) इजी सर्फ
( c ) सर्फ एक्सेल
( d ) इनमें से सभी
उत्तर:-( d )
43. साबुन आयनिक भाग जल में घुलता है लेकिन कार्बन श्रृंखला भाग निम्न में से किस चीज में घुलेगा ?
( a ) तेल में
( b ) पेट्रोल में
( c ) लवण में
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( c )
44. मेथिल एल्कोहल का IUPAC नाम क्या है ?
( a ) मेथेनाल
( b ) ऐथेनल
( c ) एथीन
( d ) प्रोपीन
उत्तर:-( a )
45. प्रोपिल एल्कोहल ( C8 H7 OH ) का IUPAC नाम क्या है ?
( a ) प्रोपेन
( b ) प्रोपेनॉल
( c ) ब्यूटनॉल
( d ) 1 – ब्यूटीन
उत्तर:-( b )
46. एसीटीलीन ( C2H2 ) का IUPAC नाम क्या है ?
( a ) 2 – ब्यूटीन
( b ) ब्यूटनॉल
( c ) एथाइन
( d ) – ब्यूटाइन
उत्तर:-( c )
47. डायमिथाइल ईधर का IUPAC नाम क्या है ?
( a ) मिथॉक्सी एथेन
( b ) एथॉक्सी प्रोपेन
( c ) एथॉक्सी इथेन
( d ) मिथॉक्सी मिथेन
उत्तर:-( d )
48. एथिल प्रोपाइल इथर का IUPAC नाम क्या है ?
( a ) एथॉक्सी इथेन
( b ) प्रोपाइल
( c ) एथॉक्सी प्रोपेन
( d ) डाइएथिल इथर
उत्तर:-( c )
49. कार्बन क्या है ?
( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-( b )
50. निम्न में से कौन कार्बन के अपरूप हैं ?
( a ) हीरा
( b ) ग्रेफाइट
( c ) फुलेरिन
( d ) इनमें से सभी
उत्तर:-( d )
51. संतृप्त यौगिक में है
( a ) द्विबंध
( b ) त्रिबंध
( c ) एकल बंध
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर:-( b )
52. एथनॉइक अम्ल का सूत्र है
( a ) HCOOH
( b ) CH3 OH
( c ) CH3COOH
( d ) CH3 – O – CH3
उत्तर:-( c )
53. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है । इसमें
( a ) 6 सह – संयोजक आबंध है
( b ) 7 सह – संयोजक आबंध है
( c ) 8 सह – संयोजक आबंध है
( d ) 9 सह – संयोजक आबंध है
उत्तर:-( b )
54. मिथेन किसका उदाहरण है ?
( a ) एल्केन का
( b ) एल्कीन का
( c ) एल्काइन का
( d ) बेंजीन का
उत्तर:-( a )
55. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बताएं जिसका एथनॉल बना है ?
( a ) इथेन
( b ) मिथेन
( c ) बॅजिन
( d ) ब्यूटेन
उत्तर:-( a )
56. मिथेन का गलनांक है
( a ) 111 k
( b ) 156 k
( c ) 90 k
( d ) 391 k
उत्तर:-( c )
57. निम्न में से कौन जल में अविलेय है ?
( a ) एथनॉल
( b ) एथनॉइक अम्ल
( c ) इथाइन
( d ) ग्लूकोज
उत्तर:-( c )
58. किरोसिन वाली स्टोव से कैसी ज्वाला उत्पन्न होती है ?
( a ) नीली ज्वाला
( b ) पीली ज्वाला
( c ) काली ज्वाला
( d ) हरित वर्ण की ज्वाला
उत्तर:-( a )
59. क्षारीय पोटाशियम परमैंगनेट अथवा अम्लीय पोटैशियम डायक्रोमेट एल्कोहल को अम्ल में परिणत कर देते हैं , अतः ये किस प्रकार पदार्थ हैं ?
( a ) आक्सीकारक
( b ) अपकारक
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( d ) सभी कथन सत्य है ।
उत्तर:-( a )
60. संकलन अभिक्रिया में हाइड्रोजन के योग से
( a ) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
( b ) संतृप्त हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
( c ) दोनों प्रकार के हाइड्रोकार्बन बनते हैं ।
( d ) इनमें से सभी कथन सत्य हैं ।
उत्तर:-( b )