You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -5
Class 10 Science MCQs Chapter – 5

Class 10 Science MCQs Chapter -5

[16] . आवर्त सारणी में सबसे क्रियाशील अधातु कौन सा है

(A) क्लोरीन

(B) फ़्लोरिन

( C ) ब्रोमीन

(D ) आयोडीन

उत्तर – (B)

[17] . सर्वाधिक आयनन विभव वाला तत्व कौन सा है

(A ) बेरिलियम

(B ) हिलियम

(C) कार्बन

(D ) नाइट्रोजन

उत्तर – (B)

[18] . न्यूनतम आयन विभव वाला तत्व कौन सा होता है

(A ) लिथियम

(B ) बेरिलियम

(C ) बोरान

(D ) सीजियम

उत्तर – (D )

[19] . विद्युत का एकमात्र सुचालक अधातु कौन सा है

(A ) हीरा

( B ) ग्रेफाइट

(C ) पारा

(D ) ब्रोमीन

उत्तर – ( B )

[20] . निम्न में से पौधों के पर्ण में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है

(A ) ऑक्सीजन

(B ) विलियम

(C ) लोहा

(D) मैग्नीशियम

उत्तर – (D)

[21] . आवर्त सारणी में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता वाला तत्व कौन सा है

(A ) फ्लोरिंग

(B ) क्लोरीन

(C ) ब्रोमीन

( D ) आयोडीन

उत्तर – (B )

[22] . निम्न में से अर्धचातक धातु कौन सी है

(A ) सितिकॉन

(B ) जर्मेनियम

(C) दोनों

( D ) कोई नहीं

उत्तर – (C)

[23] . आधुनिकआवर्त सारणी की खोज किसने की थी

(A ) मौजले

(B ) मेंडलीफ

(C ) ग्राम बेल

(D) गंजलेक्जेंडर

उत्तर – (A)

[24] . आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किस क्रम मैं रखा गया है
(A ) द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

(B ) प्रोटॉन की संख्या के आधार पर

(C) परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में

( D ) न्यूट्रॉन की संख्या पर

उत्तर – (C )

[25] . S- उपकोष में कितने इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं

( A ) 2

( B ) 6

(C ) 10

(D ) 14

उत्तर – ( A )

[26] . अब तक कितने तत्वों की खोज की जा चुकी है

( A ) 110

(B ) 118

(C ) 125

(D ) 122

उत्तर – (B )

[27] . आवर्त सारणी में धातुओं की संख्या कितनी है

(A ) 20

(B) 22

(C ) 24

(D ) 26

उत्तर – (B)

[28] . निम्न में से कौन सी अधातु द्रव अवस्था में पाई जाती है

(A ) पारा

(B) ब्रोमीन

( C ) आयोडीन

( D ) हीरा

उत्तर – (B)

[29] . विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है
(A) सोना

(B ) चांदी

(C ) हीरा

(D ) ग्रेफाइट

उत्तर – (B )

[30] . निम्न में से सबसे चमकदार अधातु तत्व कौन सा है

(A ) हीरा

(B ) ग्रेफाइट

(C ) पारा

(D ) प्लेटिनम

उत्तर – (A )

Class 10 Science Chapter-5 Notes In Hindi 

Leave a Reply