Class 10 Science MCQs Chapter – 6
201. निम्न में कौन रक्त समूह सबको रक्त दे सकता है ?
( A ) A
( B ) B
( C ) AB
( D ) O
Ans: -( D )
202. निम्न में कौन रक्त समूह ‘ B ‘ के जीनोटाइप को निरूपित करता है ?
( A ) IA IB
( B ) IBIO
( C ) IBIF
( D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों
Ans: -( D )
203. रक्त समूह के वंशागति के लिए कितने अलील होता है
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 4
( D ) 1
Ans: -( B )
204. ब्लड समूह A में कौन एंटीबॉडी होता है ?
( A ) ‘ a ‘
( B ) ‘ b ‘
( C ) ‘ ab ‘
( D ) 0
Ans: -( B )
205. संतान का रुधिर वर्ग ( blood group ) किस पर निर्भर होता है ?
( A ) जलवायु पर
( B ) आस – पास के वातावरण पर
( C ) माता – पिता के रुधिर वर्ग पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
206. ABO रुधिर वर्ग में किसका जीन प्रभावी होता है ?
( A ) रुधिर वर्ग ‘ A ‘ का
( B ) रुधिर वर्ग ‘ B ‘ का
( C ) रुधिर वर्ग ‘ O ‘ का
( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
Ans: -( D )
207. रुधिर वर्ग ‘ O ‘ का जीन होता है
( A ) प्रभावी
( B ) अप्रभावी
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
208. ब्लड ग्रुप ‘ O ‘ का जीनोटाइप क्या होगा ?
( A ) IAIO
( B ) IBIO
( C ) IOIO
( D ) IAIB
Ans: -( C )
209. मनुष्य में एंटीजेन A और B रक्त में कहाँ पाये जाते हैं ?
( A ) प्लाज्मा में
( B ) RBC में
( C ) RBC के सतह पर
( D ) कहीं नहीं
Ans: -( C )
210. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
( A ) जड़
( B ) तना
( C ) पत्ता
( D ) फूल
Ans: -( C )
211. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है ?
( A ) फेफड़ा
( B ) यकृत
( C ) अग्न्याशय
( D ) वृक्क
Ans: -( C )
212. ग्लूकोज का पुनरावशोषण कहाँ होता है ?
( A ) हेनले लूप में
( B ) PCT में
( C ) DCT में
( D ) इनमें सभी
Ans: -( B )
213. जलीय जीव में नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ होता है , जबकि स्थलीय में …… होता है ।
( A ) अमोनिया , यूरिया
( B ) यूरिया , यूरिक अम्ल
( C ) अमोनिया , यूरिक अम्ल
( D ) यूरिया , अमोनिया
Ans: -( A )
214. रक्त का pH परासरणी सांद्रता तथा विद्युत अपघट्य समन्वय का नियंत्रण किया जाता है
( A ) ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन
( B ) चयनात्मक पुनरावशोषण
( C ) ट्यूबुलर स्रवण
( D ) हिमोडायलिसिस
Ans: -( B )
215. मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र में होता है
( A ) वृक्क
( B ) मूत्रवाहिनी ( ureter )
( C ) मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
216. नाइट्रोजनी वर्ण्य पदार्थ ( यूरिया , यूरिक अम्ल ) शरीर से बाहर कैसे आते हैं ?
( A ) श्वसन द्वारा
( B ) उत्सर्जन द्वारा
( C ) प्रकाश – संश्लेषण
( D ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
Ans: -( B )
217. मानव शरीर में कितने वृक्क होते हैं ?
( A ) एक जोड़ा
( B ) दो जोड़ा
( C ) सिर्फ एक
( D ) तीन
Ans: -( A )
218. मूत्र में होता है
( A ) जल
( B ) यूरिया
( C ) सोडियम क्लोराइड
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
219. नेफ्रॉन में प्याले जैसी रचना होती है
( A ) बोमैन – संपुट
( B ) हेनले का चाप
( C ) ग्लोमेरुलस
( D ) मैलपीगियन कोब
Ans: -( A )
220. कौन – सी रचना बोमैन – संपुट से घिरी होती है ?
( A ) मूत्रवाहिनी
( B ) हेनले का चाप
( C ) ग्लोमेरुलस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )