Class 10 Science MCQs Chapter – 6
221. वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में क्या होता है ?
( A ) शरीर विषैले अपशिष्ट पदार्थ सचित करता है
( B ) शरीर अपशिष्ट पदार्थ ज्यादा निष्काषित करता है
( C शरीर पर कोई हानि नहीं होती
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
222. कृत्रिम वृक्क किस क्रिया से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है ?
( A ) अपोहन ( dialysis ) के द्वारा
( B ) मूत्र के द्वारा
( C ) श्वसन के द्वारा
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( A )
223. वृक्क का आकार होता है
( A ) सेम के बीज समान
( B ) तिकोना
( C ) आकारहीन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
224. किस उत्सर्जी पदार्थ को बाहर निकालने में जल की आवश्यकता नहीं होती है ?
( A ) अमोनिया
( C ) यूरिक अम्ल
( D ) इनमें सभी
( B ) यूरिया
Ans: -( C )
225. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है ?
( A ) नेफ्रॉन
( B ) कार्बन
( C ) माइटोकॉण्ड्रिया
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( A )
226. मानव में डायलिसिस थैली है
( A ) नाइट्रोजन
( B ) न्यूरॉन
( C ) आक्सीजन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
227. टैनिन मुख्यतः कहाँ जमा होता है ?
( A ) वृक्ष के छाल
( B ) पुराने जाइलम
( C ) पुराने फ्लोएम
( D ) जड़ों में
Ans: -( A )
228. बबूल के पौधों से मुख्यतः कौन – उत्सर्जी पदार्थ निकलता है ?
( A ) टैनिन
( B ) रेजिन
( C ) गोंद
( D ) लैटेक्स
Ans: -( C )
229. हीमोडायलिसिस में होता है ?
( A ) रक्त को 0 ° C तक ठंढा करते हैं
( B ) डायलाइजर आंशिक पारगम्य सेलोफेन का बना होता है
( C ) रक्त में प्रतिस्कंदक मिलाते हैं
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
230. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
( A ) बबूल
( B ) कनेर
( C ) पीपल
( D ) चीड़
Ans: -( D )
231. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
( A ) उत्सर्जन
( B ) श्वसन
( C ) पोषण
( D ) परिवहन
Ans: -( A )
232. पौधों में अपशिष्ट पदार्थ कहाँ संचित होते हैं ?
( A ) अंतः काष्ठ ( heartwood ) में
( B ) पत्तियों में
( C ) छाल ( bark ) में
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
233. पौधों में उत्सर्जन होता है
( A ) वातरंध्रों से
( B ) पत्तियों के गिरने से
( C ) छाल के विलगाव से
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
234. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ?
( A ) न्यूरॉन
( B ) नेफ्रॉन
( C ) ग्लोमेरुलस
( D ) निलय
Ans: -( B )
235. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है ?
( A ) वृक्क
( B ) रक्त
( C ) स्वेद ग्रंथि
( D ) अग्न्याशय
Ans: -( A )
236. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ ( कचरा ) का उत्सर्जन होता है ?
( A ) अमोनिया
( B ) यूरिक अम्ल
( C ) यूरिया
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
237. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है
( A ) गोंद
( B ) टैनिन
( C ) रेजिन
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
238. मनुष्य में वृक्क निम्न में किससे संबंधित है ?
( A ) पोषण
( B ) श्वसन
( C ) परिवहन
( D ) उत्सर्जन
Ans: -( D )
239. यूरिया का निर्माण होता है …
( A ) किडनी में
( B ) यकृत में
( C ) आमाशय में
( D ) अग्नाशय में
Ans: -( B )
240. अमोनिया का यूरिया में परिवर्तन शरीर में कहाँ होता है ?
( A ) यकृत
( B ) वृक्क
( C ) प्लीहा
( D ) आमाशय
Ans: -( A )