Class 10 Science MCQs Chapter – 6
81. सभी जीव – जंतुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है
( A ) ग्रह
( B ) चन्द्रमा
( C ) सूर्य
( D ) कोयला
Ans: -( C )
82. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में कौन है ?
( A ) C2H5OH
( B ) C6H6O6
( C ) C6H12O6
( D ) C6H6
Ans: -( C )
83. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है ?
( A ) शाकाहारी
( B ) अंतर्ग्रहण
( C ) सर्वाहारी
( D ) स्वपोषी
Ans: -( B )
84 . किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है
( A ) क्लोरोफिल
( B ) तंत्रिका
( C ) फाइटोक्रोम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
85. हइड्रा में क्या पाया जाता है ?
( A ) मस्तिष्क
( B ) लिउकोप्लास्ट
( C ) मुख
( D ) स्पर्शक
Ans: -( D )
86. फैटी अम्ल एवं ग्लिसरॉल का अवशोषण होता है
( A ) रक्त के द्वारा
( B ) पानी द्वारा
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) वसिकाग्र ( Lacteal ) द्वाराा
Ans: -( D )
87. फेफड़ा का आकार होता है
( A ) गोलाकार
( B ) शक्वाकार
( C ) बेलनाकार
( D ) अंडाकार
Ans: -( B )
88. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) उपचयन
( B ) सयोजन
( C ) अपचयन
( D ) विस्थापन
Ans: -( A )
89. क्रेब्स – चक्र की क्रिया कहाँ होती है
( A ) कोशिका द्रव्य
( B ) माइटोकॉण्ड्रिया में
( C ) गॉलजीकाय में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
90. मछली का श्वसन होता है
( A ) जल में घुले ऑक्सीजन से
( B ) जल में घुले नाइट्रोजन से
( C ) जल से बाहर आकर
( D ) इनमें से कोई नही
Ans: -( A )
91. यीस्ट में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरुवेट से क्या बनता है ?
( A ) CO2 + H2O
( B ) लैक्टिक + अम्ल
( C ) इथेनॉल + CO2
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( C )
92. माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की उपस्थिति में पाइरुवेट क्या बनाता है ?
( A ) CO2 + H2O + ऊर्जा
( B ) लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा
( C ) इथेनॉल + CO2 + ऊर्जा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
93. ATP के टूटने से उच्च ऊर्जा निष्काषित होती है
( A ) अकार्बनिक फॉस्फेट से
( B ) जल से
( C ) CO2 से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
94. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?
( A ) ट्रैकिया
( B ) नाक
( C ) क्लोम
( D ) फेफड़ा
Ans: -( D )
95. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है l
( A ) वायवीय
( B ) अवायवीय
( C ) दोनों में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
96. किण्वन में कौन – सी प्रक्रिया नहीं होती है ?
( A ) ग्लाइकोलिसिस
( B ) क्रेब्स चक्र
( C ) इ० टी० एस०
( D ) इनमें से कोई नहीं बनता है
Ans: -( B )
97. किण्वन के फलस्वरूप कितने ATP का निर्माण होता है ?
( A ) 36
( B ) 38
( C ) 02
( D ) 04
Ans: -( C )
98. चूने का पानी CO2 की उपस्थिति में कैसा हो जाता है ?
( A ) नीला
( B ) दूधिया
( C ) पीला
( D ) लाल
Ans: -( B )
99. पुराने जड़ों में श्वसन प्रक्रिया कैसे संपन्न होती है ?
( A ) मूलरोमों द्वारा
( B ) रंध्रों द्वारा
( C ) वातरंध्रों द्वारा
( D ) इनमें सभी
Ans: -( C )
100. अवशिष्ट वायु निम्न में कौन – से मार्ग द्वारा बाहर निकलता है ?
( A ) वायुकोष्ठिका → श्वसनी → श्वासनली → ग्रसनी → नासिका रंध्र → बाहर
( B ) ग्रसनी → श्वसनी → श्वासनली → नासिका रंध्र → बाहर
( C ) वायुकोष्ठिका → श्वसनी → नासिका गुहा → ग्रसनी → नासिका रंध्र → बाहर
( D ) इनमें सभी
Ans: -( A )