Class 10 Science MCQs Chapter – 6
101. अवायवीय श्वसन में ……….. ATP का निर्माण होता है , जबकि वायवीय श्वसन में …… ATP का निर्माण होता है
( A ) 2 ATP , 36 ATP
( B ) 36ATP , 2ATP
( C ) 36 ATP , 38 ATP
( D ) 38 ATP , 2 ATP
Ans: -( A )
102. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है ?
( A ) ADP
( B ) ATP
( C ) DTP
( D ) PDP
Ans: -( B )
103. एक ट्रैकिया ( श्वासनली ) में कितने ट्रैकियल रिंग होते हैं ?
( A ) 10 – 12
( B ) 12-14
( C ) 14-16
( D ) 16-20
Ans: -( D )
104. किण्वन की प्रक्रिया है .
( A ) अवायवीय
( B ) वायवीय
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
105. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को क्या कहते हैं ?
( A ) अवायवीय श्वसन
( B ) वायवीय श्वसन
( C ) किण्वन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
106. ऑक्सीजन के अभाव में हमारी पेशियों में पायरूवेट से क्या बनता है ?
( A ) इथेनॉल
( B ) CO2
( C ) लैक्टिक अम्ल
( D ) HO2
Ans: -( C )
107. हमारी मांसपेशियों में ऐंठन ( cramp ) क्यों होता है ?
( A ) लैक्टिक अम्ल के संचय के कारण
( B ) इथेनॉल के संचय के कारण
( C ) CO2 के कारण
( D ) इनमें से कोई नहींं
Ans: -( A )
108. पौधों में गैसों का आदान – प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है ?
( A ) किण्वन
( B ) विसरण
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
109. हरे पौधे रात्रि में किस गैस का निष्कासन करते हैं ?
( A ) ऑक्सीजन
( B ) CO2
( C ) नाइट्रोजन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
110 . मछलियों में श्वसन होता है
( A ) ट्रैकिया के द्वारा
( B ) फेफड़े के द्वारा
( C ) शरीर की सतह से
( D ) क्लोम ( gills ) के द्वारा
Ans: -( D )
111. मानव श्वसन तंत्र में होता है
( A ) स्वर यंत्र ( Larynx )
( B ) श्वासनली ( Trachea )
( C ) फेफड़ा ( Lungs )
( D ) इनमें से सभी.
Ans: -( D )
112. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड , जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती हैं
( A ) कोशिकाद्रव्य में
( B ) माइटोकॉण्ड्रिया में
( C ) हरित लवक में
( D ) केंद्रक में
Ans: -( B )
113. नि : श्वास द्वारा निकली वायु में रहती है
( A ) CO2
( B ) O2
( C ) N2
( D ) CO2
Ans: -( A )
114. अवायवीय श्वसन कोशिका के किस भाग में होता है ?
( A ) माइटोकॉण्ड्रिया
( B ) कोशिका द्रव्य
( C ) हरित लवक
( D ) कोशिका झिल्ली
Ans: -( A )
115. पुराने जड़ों में मूलरोमों का अभाव होता है , फिर ये श्वसन के लिए गैसों का आदान – प्रदान कैसे करते हैं ?
( A ) रंध्रों द्वारा
( B ) वातरंध्रों द्वारा
( C ) अंतर कोशिकीय स्थानों द्वारा
( D ) इनमें सभी
Ans: -( B )
116. मुलरोमों के द्वारा जल का अवशोषण किस विधि द्वारा होता है ?
( A ) विसरण द्वारा
( B ) परासरण द्वारा
( C ) स्थानांतरण
( D ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
Ans: -( D )
117. श्वसन की कौन – सी प्रक्रिया कोशिकाद्रव्य में होती है ?
( A ) ग्लाइकोलिसिस
( B ) क्रेव्स चक्र
( C ) इ ० टी ० एस ०
( D ) इनमें सभी
Ans: -( A )
118. एन्टी ० पी ० के जलीय विघटन से कितनी ऊर्जा विमुक्त होती है ?
( A ) 30.5 कि ० जूल / मोल
( B ) 68.5 कि ० जूल / मोल
( C ) 129.5 कि ० जूल / मोल
( D ) 8.0 कि ० जूल / मोल
Ans: -( A )
119. जंतुओं में आण्विक ऑक्सीजन की अनुपलब्धता होने पर पायरूवेट का रूपांतरण किस यौगिक में होता है ?
( A ) फॉस्फोरिक अम्ल
( B ) लैक्टिक अम्ल
( C ) साइट्रिक अम्ल
( D ) ग्लूकोज
Ans: -( B )
120 . वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है
( A ) श्वासोच्छ्वास
( B ) श्वसन
( C ) निःश्वसन
( D ) प्रश्वास
Ans: -( A )