121. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
( A ) ग्लूकोज
( B ) अमीनो अम्ल
( C ) वसा अम्ल
( D ) सूक्रोज
Ans: -( A )
122. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है ?
( A ) वायवीय
( B ) अवायवीय
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
123. मछली का श्वसनांग है
( A ) ट्रेकिया
( B ) गिल्स
( C ) त्वचा
( D ) फेफड़ा
Ans: -( B )
124. पौधों में गैसों का आदान – प्रदान किसके द्वारा होता है ?
( A ) रंध्र
( B ) जड़
( C ) तना
( D ) टहनी
Ans: -( A )
125. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते हैं ?
( A ) 2
( B ) 8
( C ) 10
( D ) 6
Ans: -( C )
126. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज हैं
( A ) सूबे बीज
( B ) अंकुरित बीज
( C ) उबला हुआ बीज
( D ) कुचले हुए बीज
Ans: -( B )
127. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
( A ) CO2 और H2O
( B ) CO2 और ऊर्जा
( C ) H2O और ऊर्जा
( D ) CO2 , H2O और ऊर्जा
Ans: -( D )
128. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
( A ) 30.5 kJ / mol
( B ) 305 kJ / mol
( C ) 3.5 kJ / mol
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
129. स्टोमेटा का मुख्य कार्य क्या है ?
( A ) O2 का निष्कासन
( B ) CO2 का अवशोषण
( C ) जलवाष्प का निष्कासन
( D ) इनमें सभी
Ans: -( D )
130. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
( A ) दहन
( C ) विघटन
( B ) संश्लेषण
( D ) परिवर्तन
Ans: -( C )
131. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?
( A ) मनुष्य में
( B ) तिलचट्टा में
( C ) घोड़ा में
( D ) ऊँट में
Ans: -( B )
132 . जल तथा लवणों का परिवहन हमेशा होता है
( A ) एकदिशीय
( B ) द्विदिशीय
( C ) बहुदिशीय
( D ) इनमें सभी
Ans: -( A )
133. लाल रक्त कोशिकाओं का कब्रगाह एवं ब्लड बैंक को कहा जाता है ।
( A ) यकृत
( B ) प्लीहा
( C ) हृदय
( D ) आमाशय
Ans: -( B )
134. शिरा – आलिंद छिद्र को क्या कहते हैं ?
( A ) पेससेटर
( B ) पेसमेकर
( C ) हृदयलेख
( D ) इनमें सभी
Ans: -( B )
135. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
( A ) हाइपोटेंशन
( B ) हृदयाघात
( C ) हाइपरटेंशन
( D ) पक्षाघात
Ans: -( C )
136. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है-
( A ) हृदयाघात
( B ) पक्षाघात
( C ) हाइपोटेंशन
( D ) हाइपरटेंशन
Ans: -( D )
137. निम्न में न्यूट्रोफिल में किस प्रकार का केंद्रक पाया जाता है ?
( A ) द्विपाली
( B ) वृक्क आकार का
( C ) बहुपाली
( D ) S- आकारीय
Ans: -( C )
138. इनमें से रक्त बैंक के नाम से जाना जाता है
( A ) यकृत
( B ) प्लीहा
( C ) मज्जा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
139. एक हृदय – चक्र में कितना समय लगता है ?
( A ) 0.1 sec
( B ) 0.3 sec
( C ) 0.8 sec
( D ) 0.5 sec
Ans: -( C )
140. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
( A ) 120 mm Hg
( B ) 150 mm Hg
( C ) 90 mm Hg
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )