Class 10 Science MCQs Chapter – 6
141. शरीर का रक्त दायाँ आलिंद में करता है … से प्रवेश करता है l
( A ) दो पश्च महाशिरा एवं एक अग्र महाशिरा
( B ) एक अग्र महाशिरा एवं दो पश्च महाशिरा
( C ) एक अग्र महाशिरा एवं एक पश्च महाशिरा
( D ) दो अग्र महाशिरा एवं एक पश्च महाशिरा
Ans: -( D )
142. अशुद्ध रक्त फेफड़ों से हृदय में जाता है
( A ) फुफ्फुस शिरा द्वारा
( B ) फुफ्फुस धमनी द्वारा
( C ) रक्त केशिकाओं द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
143. धमनियों का कार्य है
( A ) शुद्ध रक्त का वहन करना
( B ) अशुद्ध रक्त का वहन करना
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
144. धमनियाँ शुद्ध रक्त पहुँचाती है
( A ) हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में
( B ) शरीर से हृदय में
( C ) हृदय से फेफड़ों में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( D )
145. शिराएँ अशुद्ध रक्त पहुँचाती हैं ..
( A ) शरीर के अंगों से हृदय की ओर
( B ) हृदय से शरीर की ओर
( C ) हृदय से फेफड़ों की ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
146. ये कोशिकाएँ रक्त स्राव को रोकती हैं
( A ) लाल रक्त कोशिकाएँ
( B ) सफेद रक्त कोशिकाएँ
( C ) लसीका
( D ) प्लेटलेट्स कोशिकाएँ
Ans: -( D )
147. लसीका रंगहीन है , क्योंकि इसमें
( A ) लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं हैं
( B ) लाल रक्त कोशिकाएँ हैं
( C ) श्वेत रक्त कोशिकाएँ नहीं है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
148. लसीका वहन करती है l
( A ) अवशोषित कार्बोहाइड्रेट का
( B ) अवशोषित वसा का
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
149. पौधों की जड़ों एवं मृदा के बीच आयन सांद्रण के अंतर से क्या होता है ?
( A ) मिट्टी से जल जड़ों में प्रवेश करता है
( B ) जल पत्तों से जड़ों में प्रवेश करता है
( C ) जल फ्लोएम में जाता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
150. रंध्रों ( stomata ) द्वारा जल का निष्कासन क्या कहलाता है ?
( A ) प्रकाश – संश्लेषण
( B ) उत्सर्जन
( C ) वाष्पोत्सर्जन
( D ) श्वसन
Ans: -( C )
151. वाष्पोत्सर्जन का क्या महत्त्व है ?
( A ) खनिज अवशोषण एवं वहन
( B ) जल का परिवहन
( C ) ताप का संतुलन
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
152. रक्तचाप ( blood pressure ) क्या है ?
( A ) शिशुओं में रक्त प्रवाह पर दबाव
( B ) कशिकाओं में रक्त प्रवाह पर दबाव
( C ) महाधमनी ( aorta ) एवं उसकी शाखाओं में रक्त प्रवाह का दबाव
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( C )
153. रक्तचाप उत्पन्न कैसे होता है ?
( A ) अलिंदों के संकुचन से
( B ) निलयों के शिथिलन से
( C ) निलयों के संकुचन से
( D ) अलिंदों के शिथिलन से
Ans: -( C )
154. रक्तचाप ( रक्तदाब ) मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं ?
( A ) स्फाईग्मोमेनोमीटर
( B ) डायलिसिस मशीन
( C ) डायलाइजर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
155. उच्च रक्तचाप में क्या होता है ?
( A ) धमनिकाओं का फैलना
( B ) धमनिकाओं का सिकुड़ना
( C ) धमनिकाओं का सामान्य रहना
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( B )
156. उच्च रक्तचाप ( hypertension ) का कारण क्या हो सकता है ?
( A ) चिंता
( C ) रोग
( B ) उत्सुकता
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
157. उच्च रक्तचाप घातक क्यों हो जाता है ?
( A ) इससे रक्तवाहिनियाँ फट सकती है
( B ) इससे आंतरिक रक्तस्त्राव हो सकता है
( C ) इससे हृदयघात ( heart stroke ) हो सकता है
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
158. हृदय की धड़कन का तालबद्ध संकुचन किसके द्वारा होता है ?
( a ) बायें अलिंद के द्वारा
( b ) बायें निलय के द्वारा
( c ) S – A नोड के द्वारा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
159. हृदय से रक्त ( रुधिर ) को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है l
( a ) फेफड़ों द्वारा
( b ) निलय द्वारा
( c ) आलिंदों द्वारा
( d ) इनमें सभी
Ans: -( B )
160. किस जीव में रुधिर एक चक्र में सिर्फ एक बार हृदय में जाता है ?
( a ) गाय
( b ) पक्षी
( c ) मछली
( d ) साँप
Ans: -( C )