Class 10 Science MCQs Chapter – 6
161. हीमोग्लोबिन को लाल रंग देता है
( a ) लौह
( b ) मैग्नीशियम
( c ) ताँबा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
162. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है
( a ) 80 mm
( b ) 100 mm
( c ) 120 mm
( d ) 130 mm
Ans: -( A )
163. दोहरा परिसंचरण नहीं पाया जाता है इसमें
( a ) मनुष्य
( b ) मेढ़क
( c ) पक्षी
( d ) मछली
Ans: -( D )
164. दोहरे परिसंचरण के एक चक्र में रक्त का वहन होता है
( a ) हृदय और फेफड़े के बीच
( b ) हृदय और शरीर के दूसरे अंगों के बीच
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
165. निम्न विकल्प में किसमें खुला परिवहन तंत्र नहीं पाया जाता है ?
( A ) तिलचट्टा
( B ) कीट
( C ) मनुष्य
( D ) A एवं B दोनों
Ans: -( C )
166. किस विकल्प के श्वेत रक्त कणिका से हीपैरिन या हीस्टेमिन का स्राव बनता है ?
( A ) न्यूट्रोफिल
( B ) बेसोफिल
( C ) एसिडोफिल
( D ) मोनोसाइड
Ans: -( B )
167. हृदय के …….. ” से फेफड़ा में रक्त जाता है ?
( A ) दायाँ आलिंद
( B ) बायाँ आलिंद
( C ) दायाँ निलय
( D ) बायाँ निलय
Ans: -( C )
168. किस जीव में ऑक्सीजन ऊतकों तक रक्त के माध्यम से नहीं जाता है ?
( A ) गाय
( B ) मनुष्य
( C ) तिलचट्टा
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( C )
169. हृदय का पेस मेकर कहते हैं
( A ) एस ० ए ० नोड
( B ) ए ० बी ० नोड
( C ) हिस का बंडल
( D ) पुरकिन्जे तंतु
Ans: -( A )
170. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है
( A ) 90/60
( B ) 200/130
( C ) 120/80
( D ) 140/160
Ans: -( C )
171. मानव में हिमोग्लोबिन उच्च बंधुता रखता है-
( A ) ऑक्सीजन के लिए
( B ) नाइट्रोजन के लिए
( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( A )
172. मानव रुधिर वहन करता है
( A ) भोजन का
( B ) ऑक्सीजन का
( C ) वर्त्य पदार्थों का
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
173. प्लाज्मा के अलावा रक्त में पाये जाते हैं ।
( A ) लाल रक्त कोशिकाएँ ( RBC )
( B ) श्वेत रक्त कोशिकाएँ ( WBC )
( C ) रक्त पट्टिकाणु
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( D )
174. फुफ्फुस शिराओं से ऑक्सीजन प्रचुर रुधिर जाता है हृदय के
( A ) बायें अलिन्द में
( B ) दायें अलिन्द में
( C ) बायें निलय में
( D ) दायें निलय में
Ans: -( A )
175. रक्त का वहन , होता है
( A ) बायें अलिन्द से वायें निलय में
( B ) दायें अलिन्द से बायें निलय में
( C ) दायें अलिन्द से दायें निलय में
( D ) ‘ A ‘ एवं ‘ C ‘ दोनों
Ans: -( D )
176. जब अलिन्दों में शिथिलन फैलाव होता है तो___
( A ) दोनों निलय संकुचित होते हैं
( B ) एक निलय संकुचित होता है
( C ) दोनों निलय शिथिल होते हैं
( D ) इनमें से सभी
Ans: -( A )
177. सरीसृप के हृदय में कितने कोष्ट होते हैं ?
( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) एक
Ans: -( B )
178. रुधिर का कौन – सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?
( A ) लसिका
( B ) प्लाज्मा
( C ) प्लेटलेट्स
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
179. पादप में जाइलम उत्तरदायी है—
( A ) जल का वहन
( B ) भोजन का वहन
( C ) अमीनो अम्ल का वहन
( D ) ऑक्सीजन का वहन
Ans: -( A )
180. फ्लोएम से खाद्य पदार्थों का परिवहन पौधे में किस दिशा में होता है ?
( A ) केवल नीचे की ओर
( B ) केवल ऊपर की ओर
( C ) ऊपर और नीचे दोनों ओर
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )