You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -7
Class 10 Science MCQs Chapter – 7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

41. मस्तिष्क उत्तरदायी है

 ( A ) सोचने के लिए 

 ( B ) हृदय स्पंदन के लिए 

( C ) शरीर का संतुलन बनाने के लिए 

( D ) उपर्युक्त सभी 

Ans: – ( D )

42. निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है ?  

 ( A ) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना 

 ( B ) छींक का आना

 ( C ) आँखों का झपकना 

 ( D ) इनमें से सभी

Ans: – ( D )

 43. पॉन्स वैरोलाई किसका भाग है ? 

 ( A ) सेरीबेलम

 ( B ) सेरीब्रम

 ( C ) मध्य मस्तिष्क

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

44. सेरीबेलम के सबसे पीछे वाला भाग कहलाता है 

 ( A ) मेडुला

 ( B ) पॉन्स 

 ( C ) मस्तिष्क स्टेम

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

45. पॉन्स , मेडुला और अनुमस्तिष्क- 

 ( A ) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है 

 ( B ) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है 

 ( C ) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है 

( D ) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है 

Ans: – ( C )

46. तंत्रिका कोशिकाओं में सूचना का वहन किस रूप में होता है ?

 ( A ) प्रोटीन

 ( B ) हॉर्मोन्स

 ( C ) विद्युत आवेग

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: – ( C )

47. अचानक बिना सोचे की गई क्रिया है 

 ( A ) ऐच्छिक क्रिया

 ( B ) प्रतिवर्ती क्रिया 

 ( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( B )

48. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

 ( A ) हाथों में 

 ( B ) पैरों में 

 ( C ) आँख में

 ( D ) मेरुरज्जु में 

Ans: – ( D )

49. यह मस्तिष्क को बाहरी आघातों से बचाता है 

 ( A ) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव

 ( B ) मेनिजीज

 ( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( C )

50. निम्न में से कौन – सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

 ( A ) कान

 ( B ) आँख

 ( C ) नाक

 ( D ) दिमाग 

Ans: – ( D )

51. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन है ?

 ( A ) रक्त कोशिका 

 ( B ) तंत्रिका कोशिका

 ( C ) माँसपेशियाँ

 ( D ) इनमें सभी 

Ans: – ( B )

52. निम्न में कौन न्यूरिलेमा की कोशिकाएँ हैं ? 

 ( A ) रक्त कोशिका

 ( B ) माँसपेशियाँ 

 ( C ) श्वान कोशिकाएँ

 ( D ) तंत्रिका तंतु 

Ans: – ( C )

53. मस्तिष्क के चारों ओर की झिल्ली बाहर से भीतर तरफ की निम्न है

 ( A ) पियामीटर _ एरेक्वाएड _ ड्यूरामीटर 

 ( B ) ड्यूरामीटर _ एरेक्वाएड _ पियामीटर 

 ( C ) एरेक्न्वाएड _ ड्यूरामीटर _ पियामीटर 

 ( D ) पियामीटर _ ड्यूरामीटर _ एरेक्वाएड

Ans: – ( B )

54. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है ?

 ( A ) डेन्ड्राइट 

 ( B ) तंत्रिकाक्ष

 ( C ) कोशिका पिण्ड

 ( D ) तंत्रिका अंत

Ans: – ( D )

55. थायरॉइड ग्रंथि उपस्थित होती है

 ( A ) वृक्क के पास

 ( B ) ट्रैकिया के दोनों ओर 

 ( C ) आमाशय के पास

 ( D ) इनमें से कोई नहीं  

Ans: – ( B )

56. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

 ( A ) लीवर 

 ( B ) अग्न्याशय 

 ( C ) अण्डाशय 

 ( D ) एड्रीनल 

Ans: – ( A )

57. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्राव होता है ?

 ( A ) प्रोजेस्टरॉन

 ( B ) एस्ट्रोजन

 ( C ) रिलैक्सिन 

 ( D ) इनमें सभी

Ans: – ( D )

58. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है

 ( A ) तंत्रिका द्वारा

 ( B ) रसायनों द्वारा

 ( C ) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: – ( C )

 59. एड्रीनल ग्रंथि ( अधिवृक्क ) कहाँ उपस्थित होता है ?

 ( A ) वृक्क के नीचे 

 ( B ) वृक्क के सामने

 ( C ) वृक्क के ऊपरी सिरे पर 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( C )

 60. यह अण्डाणु एवं शुक्राणु बनने की क्रिया का नियंत्रण करता है

 ( A ) पिट्यूटरी 

 ( B ) थायरॉइड 

 ( C ) पाराथाइराइड

 ( D ) एड्रीनल ग्रंथि

Ans: – ( A )

Leave a Reply