You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -7
Class 10 Science MCQs Chapter – 7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

61. कौन – सा हॉर्मोन हृदय की धड़कन बढ़ा देता है ?

 ( A ) एड्रीनलीन 

 ( B ) इंसुलिन 

( C ) थायरॉक्सीन 

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans: – ( A )

62. भागते या दौड़ते समय कौन – सा हॉर्मोन सक्रिय होता है ?   

 ( A ) थायरॉक्सीन

 ( B ) इन्सुलिन

 ( C ) एड्रीनलीन 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( C )

63. बच्चों की शारीरिक वृद्धि में इस हॉर्मोन की महत्त्वपूर्ण भूमिका है

 ( A ) वृद्धि हॉर्मोन

 ( B ) थायरॉक्सीन 

 ( C ) एड्रीनलीन

 ( D ) इन्सुलिन

Ans: – ( A )

 64. यह ग्रंथि अन्य अंतःस्रावी ग्रथियों का नियंत्रण करती है

 ( A ) थायरॉइड ग्रंथि 

 ( B ) पिट्यूटरी ग्रंथि 

 ( C ) एड्रीनलीन ग्रंथि 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( B )

65. अंत : स्रावी ग्रंथियाँ नलिकाविहीन क्यों कहलाती हैं ?

 ( A ) क्योंकि इनका स्राव सीधे रक्त में स्रावित हो जाता है

 ( B ) इनका स्राव नलिकाओं से होकर नहीं गुजरता

 ( C ) इनका स्राव रक्त परिसंचरण से सीधे अंगों तक पहुंचता है  

( D ) इनमें से सभी 

Ans: – ( D )

66. हॉमोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?

 ( A ) बंलिस एवं स्टारलिंग

 ( B ) अरस्तु

 ( C ) राबर्ट ब्राउन 

 ( D ) पोस्टर

Ans: – ( A )

 67. निम्न में कौन हार्मोन सर्वप्रथम अध्ययन किया गया था ?

 ( A ) थायरॉक्सिन

 ( B ) प्रोलेक्टिन 

 ( C ) सेक्रेटिन

 ( D ) ऑक्सीटोसिन 

Ans: – ( C )

68 …………… ‘बर्थ हार्मोन के नाम से जाना जाता है ।

 ( A ) थायरॉक्सिन

 ( B ) प्रोलेक्टिन

 ( C ) सेक्रेटिन

 ( D ) ऑक्सीटोसिन 

Ans: – ( D )

69. किस हॉर्मोन के लिए आयोडीन का होना अतिआवश्यक है ?

 ( A ) प्रोलेक्टिन

 ( B ) थायरॉक्सिन

 ( C ) सेक्रेटिन 

 ( D ) ऑक्सीटोसिन 

Ans: – ( B )

70. नर जनन हार्मोन को कहते हैं , जबकि मादा जनन हार्मोन को कहते हैं । 

 ( A ) एस्ट्रोजेन , एंड्रोजेन

 ( B ) एंड्रोजेन , एस्ट्रोजेन 

 ( C ) प्रोजेस्टोन , एस्ट्रोजेन

 ( D ) प्रोजेस्टेरोन , रीलैक्सिन 

Ans: – ( B )

71. किसी भी मादा के मूत्र में कौन – सा हार्मोन उसके गर्भवती होने का प्रमाण है ? 

 ( A ) HCG 

 ( B ) HCT 

 ( C ) HPL 

 ( D ) HCN 

Ans: – ( A )

72. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होती है 

 ( A ) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा

 ( B ) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा

 ( C ) हाइपोथैलेमस 

 ( D ) इनमें सभी

Ans: – ( C )

 73. वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन कहते हैं । 

 ( A ) टेस्टोस्टेरॉन 

 ( B ) प्रोजेस्टेरॉन

 ( C ) एस्ट्रोजेन

 ( D ) प्रोलेक्टीन 

Ans: – ( A )

74. ग्वाइटर अथवा घेघा होता है —

 ( A ) चीनी की कमी से 

 ( B ) आयोडीन की कमी 

 ( C ) रक्त की कमी 

 ( D ) मोटापा से 

Ans: – ( B )

75. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ? 

 ( A ) सोडियम

 ( B ) क्लोरिन 

 ( C ) फॉस्फोरस

 ( D ) इनमें सभी 

Ans: – ( D )

76. अतःस्रावी ग्रंथियों से क्या स्रावित होता है ? 

 ( A ) इंजाईम

 ( B ) जल

 ( C ) थाइरॉइड

 ( D ) ‘A’ और ‘ b ‘ दोनो

Ans: – ( D )

77. इनमें से जनन ग्रंथि कौन है ?

 ( A ) अंडाशय

 ( B ) वृषण

 ( C ) थाइरॉइड

 ( D ) ‘A’ और ‘ b ‘ दोनो

Ans: – ( D )

 78. गर्भवती महिला के प्रसव के आखिरी समय में कौन – सा हॉर्मोन दिया जाता है ?

 ( A ) वेसोप्रेसिन

 ( B ) ऑक्सीटोसिन 

 ( C ) प्रोलेक्टिन 

 ( D ) थाइरोक्सिन

Ans: – ( B )

79. एडीसन बीमारी हो जाती है , एड्रिनल कॉटेक्स के………

 ( A ) कम स्रावण से 

 ( B ) ज्यादा नावण से

 ( C ) नहीं स्रावण से 

 ( D ) इनमें सभी 

Ans: – ( A )

80. कशिंग सिंड्रोम तथा काँस सिंड्रोम का मुख्य कारण है 

 ( A ) हाइपो एड्रीनोकार्टिसिज्म

 ( B ) हाइपर एड्रीनोकॉर्टिसिज्म 

 ( C ) हाइपो थाइरायडिज्म

 ( D ) हाइपर थाइरायडिज्म 

Ans: – ( B )

Leave a Reply