Class 10 Science MCQs Chapter – 8
41. एक सामान्य पुष्प में यह उपस्थित होता है
( A ) बाह्यदल
( B ) दल पंखुड़ी
( C ) पुंकेसर एवं स्त्रीकेसर
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
42. बीज से नवोद्भिद विकसित होने की क्रिया क्या कहलाती है ?
( A ) निषेचन
( B ) अंकुरण
( C ) परागण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
43. बीजपत्र का क्या कार्य है ?
( A ) खाद्य संग्रह
( B ) सुरक्षा
( C ) जनन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
44. नव अंकुरित पौधे में यह होता है ।
( A ) मूलांकुर
( B ) प्रांकुर
( C ) बीजपत्र
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
45. पक्षियों द्वारा होने वाले परागण को क्या कहते हैं ?
( A ) हाइड्रोफीली
( B ) एनीमोफीली
( C ) एंटोमोफीली
( D ) आर्नियोफिली
Ans: – ( D )
46. अगर हाइड्रा के शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया जाए तो____
( A ) वह जीवित नहीं रहेगा
( B ) टुकड़े जुड़ कर एक प्राणी बनाएंगे
( C ) हर टुकड़ा विकसित होकर नए हाइड्रा का निर्माण करेगा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
47. कायिक प्रवर्धन ( vegetative propagation ) में पौधे के किस भाग से नया पौधा उत्पन्न हो सकता है ?
( A ) जड़ से
( B ) तने से
( C ) पत्तियों से
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
48. किस पौधे को कायिक प्रवर्धन द्वारा उगाया जा सकता है
( A ) गुलाब
( B ) गन्ना
( C ) अंगूर
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
49. बीज नहीं उत्पन्न करने की स्थिति में पौधे किस पद्धति से उगाए जा सकते हैं ?
( A ) कायिक प्रवर्धन
( B ) पुनर्जनन
( C ) मुकुलन
( D ) विखंडन
Ans: – ( A )
50. कायिक प्रवर्धन का क्या महत्त्व है ?
( A ) उत्पन्न पौधे जनक पौधों के समान होते हैं में आ जाते हैं
( B ) उत्पन्न पौधों में फल एवं फूल कम समय
( C ) इसमें बीज की आवश्यकता नहीं है
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
51. हम अपने घरों में मनी प्लांट कैसे उगा सकते हैं ?
( A ) मुकुलन से
( B ) पुनर्जनन से
( C ) कायिक प्रवर्धन से
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( C )
52. गीले डबलरोटी के टुकड़े पर क्या उत्पन्न हो जाता है ?
( A ) कवक
( B ) शैवाल
( C ) अमीबा
( D ) स्पाइरोगाइरा
Ans: – ( A )
53. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?
( A ) कायिक प्रवर्धन
( B ) बीजाणु समासंघ
( C ) मुकुलन
( D ) विखंडन
Ans: – ( C )
54. ऊतक संवर्धन में पादपक ( plantlet ) को उगाया जाता है
( A ) कलम ( cutting ) से
( B ) दाब – कलम ( layering ) से से
( C ) कैलस ( callus )
( D ) बीज से
Ans: – ( C )
55. गीले डबलरोटी पर राइजोपस कैसे जनन करता है ?
( A ) बीजाणुजनन ( sporulation ) से
( B ) मुकुलन ( budding ) से
( C ) पुनर्जनन से
( D ) कायिक जनन से
Ans: – ( A )
56. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?
( A ) तना में
( B ) जड़
( C ) पुष्प में
( D ) फल में
Ans: – ( C )
57. जीव जनन क्यों करते हैं ?
( A ) अपनी जाति का अस्तित्त्व बचाने के लिए
( B ) अपनी जाति की संख्या में वृद्धि के लिए
( C ) आनुवंशिक गुण पीढ़ी दर पीढ़ी पहुँचाने के लिए
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
58. लैंगिक जनन के लिए किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है ?
( A ) अर्द्धसूत्री विभाजन
( B ) समसूत्री विभाजन
( C ) असूत्री विभाजन
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( A )
59. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकालता है ?
( A ) 28 वें दिन
( B ) 20 वें दिन
( C ) 14 वें दिन
( D ) 30 वें दिन
Ans: – ( C )
60. वृषण कोष का तापमान शरीर के सामान्य तापमान से कम होता है ।
( A ) 1 ° C
( B ) 2 ° C
( C ) 5 ° C
( D ) 4 ° C
Ans: – ( B )