You are currently viewing Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा
Class 10 Science Objective In Hindi Chapter - 12 विधुत धारा

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

Here we are providing Class 10 Science Objective In Hindi Chapter – 12 विधुत धारा include all questions presented in the Science Class 10 books. Candidates can enlist the help of the Science Class 10 Objective in Hindi on the next page and gain a deeper understanding of the concepts. Class 10 Science Objective in Hindi Chapter – 12 विधुत धारा is designed by our team of subject matter experts to help students prepare for exams. English students can view the PDF of the Class 10 Science Objective on the page below. From the Science Book Hindi Questions and Answers on this page, students will learn how to correctly solve problems.

Remember that the Class 10 Science Book Objective is the best resource for a good study of the 16 chapters. Use the Class 10 Science Book Objective as a reference and keep practicing with the answers to questions and exercises until you improve your answers to all chapters of your Class 10 Science Program. Class 10 Science Objective in Hindi Chapter – 12 विधुत धारा  will help you solve all Class 10 Science questions chapter 12 smoothly. if you want more notes for various subject then click here

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

1. विधुत प्रतिरोधकता निर्भर करता है 

( a ) चालक की लम्बाई पर 

( b ) चालक के अनुप्रस्थ प्रतिच्छेद के क्षेत्रफल पर

 ( c ) चालक की प्रकृति पर

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

 2. विद्युत शक्ति का SI मात्रक है

  ( a )  वाट 

 ( b )  वाट – घंटा

 ( c )  यूनिट

 ( d )  ओम 

Ans-( a ) 

 

3.ऊजा का SI मात्रक होता है

( a ) कैलोरी 

( b ) जूल

( c ) ताप 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

4. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है 

( a ) पेट्रो 

( b ) हरबो 

( c ) नाइट्रो 

( d ) हाइड्रो 

Ans-( d ) 

 

5. ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध – 

 ( a ) बढ़ता है 

 ( b ) घटता है 

 ( c ) सामान्य रहता है 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a ) 

 

 6. विद्युत धारा का SI मात्रक है 

 ( a ) वोल्ट 

 ( b ) कुलॉम 

 ( c ) वाट 

 ( d ) एम्पियर 

Ans-( d ) 

 

7 . एक विद्युत बल्ब पर 220 – 100W लिखा है इसमें फिलामेंट प्रतिरोध होगा 

( a ) 220

( b ) 100

( c ) 484

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

 8 . 1 वोल्ट कहलाता है 

( a ) 1 जूल / सेकेण्ड 

( b ) 1 जूल / कुलॉम 

( c ) 1 जूल / एम्पियर 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

9. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है

 ( a ) आमीटर 

 ( b ) वोल्टमीटर 

 ( c ) गैल्वोनोमीटर 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

10. एमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है 

 ( a ) श्रेणीक्रम 

 ( b ) पार्श्वबद्ध 

 ( c ) a और b दोनों 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

11. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है-  

( a ) R = V×I

( b ) R=  V/ I

( c )  R =  I/ V

( d )  R- V – I

Ans-( b ) 

 

12. धातुएँ धारावाहक होते है 

 ( a ) प्रोटॉन के

 ( b ) मुक्त इलेक्ट्रॉन के

 ( c ) कोर इलेक्ट्रॉन के 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

13. परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती है 

 ( a ) वोलटमीटर से

 ( b ) आमीटर से

 ( c ) गैल्वेनोमीटर से

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

14. किस उपकरण में धन ( + ) और ऋण ( – ) का चिह्न नहीं होता है । 

 ( a ) एमीटर मे

 ( b ) वोल्ट – मीटर में 

 ( c ) कुंडली मे

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( c ) 

 

15. 10  एवं 20  के दो प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुलय परतीरोध

 ( a ) 200

 ( b ) 20/3

 ( c ) 30

 ( d ) 10

Ans-( c ) 

 

16. 12V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलंब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है 

( a ) 6 J 

( b ) 24J 

( c ) 14 J 

( d ) 10J 

Ans-( b ) 

 

17. किसी विद्युत बल्ब के अनुमतांक 220V , 120W है । जब उसे 110  वोल्ट पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपमुक्त शक्ति कितनी होती है

( a ) 100 वाट 

( b ) 75 वाट 

( c ) 60 वाट 

( d ) 25 वाट 

Ans-( c ) 

 

18. दो चालक तार जिनमें पदार्थ की लम्बाई तथा व्यास समान है , किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणी क्रम में और फिर पाशवं क्रम में संयोजन में उत्पन्न प्रतिरोधों का अनुपात क्या है ? 

 ( a ) 1 : 2 

 ( b ) 2 : 1 

 ( c ) 1 : 4 

 ( d ) 4 : 1 

Ans-( d ) 

 

19. रेशम द्वारा रगड़ने पर काँच की छड़ में उत्पन्न आवेश है

 ( a ) ऋण आवेश

 ( b ) धन आवेश 

 ( c ) a और b दोनों 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

20. ऊन द्वारा एबोनाइट की छड़ को रगड़ने पर एबोनाइट के छड़ पर उत्पन्न होता है 

( a ) ऋण आवेश 

( b ) धन आवेश 

( c ) कोई आवेश नहीं 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

21. दो आवेशित वस्तुओं पर लगने वाले बल पर कौन – सा नियम लागू होता है ? 

 ( a ) फैराड का नियम

 ( b ) एम्पियर का नियम

 ( c ) कुलॉम का नियम 

 ( d ) ओम का नियम 

Ans-( c ) 

 

22. 1 किलोवाट घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है ?

 ( a ) यूनिट 

 ( b ) वाट 

 ( c ) वाट – घंटा 

 ( d ) जूल / घंटा 

Ans-( a ) 

 

23. निम्नलिखित में से कौन – सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत – शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?

 ( a )  I2

 ( b )  IR2 

 ( c )  VI 

 ( d )  V2/R

Ans-( b ) 

 

24. बिजली के फ्यूज या तार बना होता है

 ( a ) टिन का

 ( b ) ताम्बे का

 ( c ) ताम्बे और टिन दोनों का

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

25.1 जुल का मान होता है

 ( a ) 4.18 कैलोरी

 ( b ) 0.24 कैलोरी 

 ( c ) 0.42 कैलोरी

 ( d ) इनमें से कोई नहीं   

 Ans-( b )                  

 

26. बल्ब के तंतुओं के बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है ?

 ( a ) क्योंकि इसका गलनांक 3380°C

 ( b ) क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है

 ( c ) क्योंकि इसका गलनांक 100°C से 200°C तक है

 ( d ) क्योंकि इसका गलनांक 3000°C है

Ans-( a ) 

 

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा 

 27. 1eV ( इलेक्ट्रॉन वोल्ट ) बराबर होता है 

( a ) 1.6x 10-19  J

 ( b ) 1.6 x 10-30J

 ( c ) 1.6 x 1027J

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a ) 

 

 28. 1 वाट  निम्नलिखित में से किसके तुल्य है । 

 ( a ) 1A/V

( b) 1V/A 

 ( c ) 1VA 

( d ) V – A

Ans-( c ) 

 

 29. अगर दो आवेशों ql और q2 एक दूसरे से r दूरी पर स्थित हो तो कुलॉम के नियम से उत्पन्न बल होगा

 ( a ) F = k(ql  q2 / r)

 (b ) F = (ql  q2 / r)

 ( c ) F = -(ql  q2 / r )

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

 30. कुलाम के नियम में K को क्या कहा जाता है ?

 ( a ) एक नियतांक

 ( b ) समानुपाती नियतांक

 ( c ) a और b दोनों

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b ) 

 

 31. दो सजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ?

 ( a ) आकर्षण का

 ( b ) प्रतिकर्षण का

 ( c ) गुरुत्व बल                                 

 ( d ) चुम्बकीय बल

Ans-( b ) 

 

 32. विजातीय आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है ।

( a ) आकर्षण बल

 ( b ) प्रतिकर्षण बल

 ( c ) गुरुत्वाकर्षण बल

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a ) 

  

 33. दो पिण्डों को आपस में रगड़ने पर दोनों पिण्ड समान रूप से धनाविष्ट और ऋणाविष्ट हो जाते हैइसे कहा जाता है

( a ) ऊर्जा संरक्षण का नियम 

 ( b ) आवेश संरक्षण का नियम

 ( c ) संहति संरक्षण के नियम

 ( d ) इनमे से कोई नहीं

Ans-( b ) 

 

 34. क्या प्रोटॉन आवेशन प्रक्रम में भाग लेता

 ( a ) नहीं

 ( b ) हाँ

 ( c ) a और b दोनों

 ( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( a ) 

 

 35. दो वस्तुओं को आपस में लगाने पर जो इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है वह हो जाता है

(a) ऋणावेशित

(b) धनावेशित 

(c) कोई आवेशित नही होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-( b ) 

 

36. जिन वस्तुओं को रगड़ने पर जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है वह हो जाता है

( a ) धनावेशित 

( b ) ऋणावेशित

 ( c ) किसी पर कोई आवेश नहीं होता

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

37. स्थिर विद्युत में आवेश

 ( a ) विरामवस्था में रहते हैं 

( b ) गतिकी अवस्था में रहते है

( c ) दोनों अवस्था में रहते हैं 

( d ) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं 

Ans-( a ) 

 

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

38 . धारा विद्युत में आवेश रहते हैं 

(  a ) बीरामावसथा मे

( b ) गतिकी अवस्था में 

( c ) किसी भी अवस्था में 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

39. जिन पदार्थों में विद्युत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है उन्हें कहा जाता है ? 

( a ) अर्द्ध – विद्युत चालक 

( b ) विद्युतरोधी 

( c ) विद्युत चालक 

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

 40. जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होती है उसे कहते हैं 

( a ) विद्युतरोधी 

( b ) विद्युत चालक 

( c ) a और b दोनों 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

41. जो पदार्थ घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित हो जाते हैं वे कहे जाते हैं 

( a ) विद्युत चालक 

( b ) विद्युत रोधी 

( c ) a और b दोनों 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

42. किसी स्रोत से सतत् धारा उत्पन्न करने की सरल युक्ति को कहते हैं 

( a ) वोल्टीय सेल 

( b ) सुखा सेल 

( c ) संचायक सेल 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

43. विद्युत प्रवाह की दिशा मानी जाती है 

( a ) ऋण टर्मिनल से धन टर्मिनल की ओर 

( b ) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर 

( c ) किसी भी दिशा में 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

44. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के प्रवाह को क्या कहा जाता है ? 

( a ) विद्युत विभव 

( b ) विद्युत प्रतिरोध 

( c ) विद्युत धारा 

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

 45. आवेश का मात्रक है 

( a ) कुलॉम

( b ) वोल्ट 

( c ) एम्पियर 

( d ) ओम

Ans-( a ) 

 

 46. किसी तार से 1 A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो तार के प्रत्येक बिन्दु से कितनी इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होती है

 ( a ) 1.6 x 1019

 ( b ) 4.32 x 1027 

( c ) 6.25 x 1018 

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans-( c ) 

 

 47. किसी विद्युत लैंप के तंतु से 0.4A की धारा प्रवाहित हो रही है । अगर लैंप तीन घंटे तक प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है 

 ( a ) 4320 कुलॉम 

 ( b ) 1.6 x 1019 कुलॉम 

 ( c ) 1.4 x 1019 कुलॉम 

 ( d )   इनमें से कोई नहीं

Ans-( a ) 

 

48. ओम के नियम से निम्नलिखित में से कौन सत्य है

( a ) 1=V/ R

 ( b ) V = I / R

 ( c ) R = VxI

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

49. ओम के नियम में अचर राशि क्या है ? 

 ( a ) प्रतिरोध

 ( b ) ताप 

 ( c ) धारा 

 ( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( b ) 

 

50. ओम के नियम में विद्युत धारा और विभवान्तर के बीच खींचा गया  आलेख होता है 

( a ) सरल रेखा 

( b ) वक्र रेखा 

( c ) a और b दोनों 

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Ans-( a ) 

 

 विद्युत

51. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है?

(A) V=1/R

(B) V=-IR

(C) V= IR

(D) V= I/R

‘Ans.-(C)

 

52. प्रतिरोध का S.I मात्रक क्या है?

(A) जूल

(B) वोल्ट

(C) ओम

(D) एम्पियर

Ans.-(C)

 

53. निम्न में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है

(A) I2R

(B) IR2

(C) V2I

(D) VI2

Ans.-(A)

 

54. विद्युत धारा का S.I. मात्रक है- 

(A) वोल्ट

(B) कुलॉम

(C) वाट

(D) एम्पियर

Ans.(D)

 

55. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता  है?

(A) कार्बन का 

(B) जस्ता का

(C) तांबा का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

56. शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता  है?

(B) जस्ता का

(A) कॉपर का

(C) कार्बन का

(D) लोहे का

Ans-(C)

 

57. बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?

(A) क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है

(B) क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है

(C) क्योंकि इसका गलनांक 100C-200°C

के बीच है

(D) क्योंकि इसका गलनांक 3000°C है।

Ans.-(A)

 

58. 1 वाट निम्नलिखित में से किसके तुल्य है?

(A) 1A/V

(B) 1V/A

(C) 1VA

(D) V-A

Ans.-(C)

 

59. 1 m A = कितना होता है?

(A) 10-3A

(B) 10-2A

(C) 10-1A

(D) 10-11 A

Ans.-(A)

 

60. 1μA = कितना है?

(A) 10-5A

(B) 10-4A

(C) 10-4A

(D) 10-6A

Ans.-(D)

 

61. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता जब चालक के अनुदिश-

(A) विद्युत दाब में कोई अंतर नहीं होता है

(B) विद्युत दाब में अंतर होता है

(C) विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान होता है

(D) विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है

Ans.-(B)

 

62. अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा-

(A) V/Q

(B) Q/V

(C)  V.Q

(D)  V- Q

Ans.-(C)

 

63. सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं-

(A) धन-ध्रुव 

(B) ऋण-ध्रुव

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

64. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है.

(A) चालक की लम्बाई पर 

(B) चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर

(C) चालक की प्रकृति पर

(D) उपर्युक्त सभी पर

Ans.-(D)

 

65. किसी स्थाई विद्युत धारा द्वारा समय  में  उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा क्या है यदि ऊष्मा H है-

(A) H= Vt

(B) H= VIt

(C) H=VI/t

(D) H=Vt/t

Ans.-(B)

 

66. किसी विद्युत लैंप के तंतु से 0.4A की धारा  प्रवाहित हो रही है। अगर लैम्प तीन  घंटे प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है..

(A) 4320 कूलॉम

(B) 1.6 x 10″ कूलॉम

(C) 1.6 x 10 कूलॉम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans(A)

 

67. किसी विद्युत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोधक परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयर किया जाता है?

(A) धारा नियंत्रक 

(B) परिवर्ती प्रतिरोध

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

68. कोई विद्युत बल्ब 220V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0.50A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति होगी।

(A) 100W

(B) 120W

(C) 105w

(D) 110w

Ans-(D)

 

69. किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्या धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिया से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण है-

(A) 3000

(B) 60C

(C) 120C

(D) 200C

Ans.-(A)

 

70. विद्युत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु ए अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं।

(A) विद्युत लेपन

(B) विद्युत अपघटन

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(A)

 

71. वह अवयव जो उच्च प्रतिरोध लगाता है उसे कहते हैं-

(A) अच्छा चालक

(B) मध्यम चालक

(C) हीन चालक

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.(C)

 

72. विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जारी हैं.

(A) रोशनी तेजी करने के लिए

(B) टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए

(C) बल्ब की सुरक्षा के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.(B)

 

73.विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है-

(A) टंगस्टन का

(B) ताँबा का

(C) प्लेटिनम का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

74. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है.

(A) नरम लोहा

(B) इस्पात

(C) निकेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

75.किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं ?

(A) विद्युत परिपथ 

(B) विद्युत धारा पथ

(C) विद्युत विभव पथ

(D) विद्युतशक्ति पथ

Ans.-(A)

 

76. विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है

(A) विद्युत हीटर 

(B) विद्युत इस्तरी

(C) विद्युत बल्ब

(D) विद्युत पंखा

Ans.-(D)

 

77. विद्युत धारा की चाल, प्रकाश को चाल में क्या सम्बन्ध है?

(A) दोनों की चाल समान है

(B) विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है

(C) प्रकाश की चाल विद्युत धारा की चाल से अधिक है

(D) सभी कथन सत्य हैं

Ans.-(A)

 

78. किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन-आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है, उन बिंदुओं के बीच

(A) की धारा से

(B) के विभवांतर से

(C) के प्रतिरोध से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

79. जब सेल से कोई विद्युत धारा नहीं ली जाए तो उनके दोनों टर्मिनलों के बीच विभवांतर

(A) शून्य होता है

(B) शून्य नहीं होता है

(C) दोनों टर्मिनल पर पर्याप्त समान विभव होता है

(D) सभी कथन सत्य

Ans.-(B)

 

80. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) ऐमीटर 

(D) HTZT, 

Ans.-(A)

 

81. वह विद्युत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2 x 10-7 N बल उत्पन्न करती है वह धारा-

(A) 1 ऐम्पियर

(B) 2 ऐम्पियर

(C) 3 ऐम्पियर

(D) 10 ऐम्पियर

Ans.-(A)

 

82, आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?

(A) श्रेणीक्रम

(B) पार्श्वबद्ध

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

83. अगर तीन चालक R1, R2 और R3 श्रेणीक्रम में संयोजित हैं तो उसका समतुल्य प्रतिरोध Rs होगा

(A) Rs= R1+R2+ R3

(B) Rs=1/R1+1/R2+1/R3

(C) 1/Rs=R1+R2+R3

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(A)

 

84. अगर तीन प्रतिरोध R1 R2 और R3 पार्श्ववद्ध संयोजित हैं तो इनका समतुल्य प्रतिरोध R होगा-

(A) Rs = R1+ R2+ R3

(B) 1/Rs = R1 + R2 + R3

(C) 1/Rs = 1/R1+1/R2+1/R3

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(C)

 

85. किसी प्रतिरोधक में क्षयित अथवा उपभुक्त ऊर्जा व्यक्त किया जाता है।

(A) W = VI

(B) W= V x I x T

(C) W = VT

(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans.-(B)

 

86. 12V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य होगा?

(A) 24J

(B) 20J

(C) 36J

(D) 23J 

Ans.-(A)

 

87. 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम आवेश को कितनी ऊर्जा दी जा सकती है?

(A) 12J

(B) 6J

(C) 1J

(D) 5J 

Ans.-(B)

 

88. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है-

(A) 1.6 x 1019 कूलंब

(B) 1.6 x 1027 कूलंब

(C) 1.6 x 10-19 कूलंब

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)

 

89. समांतरक्रम में संयोजित 10 प्रतिरोधों का जिनमेंप्रत्येक     का मान 10 ओम है, समतुल्य प्रतिरोध

होता है-

(A) 10Ω

(B) 100Ω

(C) 1Ω

(D) 20Ω

Ans.-(C)

 

90. अगर बैटरी से केवल प्रतिरोधकों के एक समूह ही संयोजित है तो स्रोत की ऊर्जा निरंतर पूर्ण रूप से किस ऊर्जा में परिवर्तित होगा?

(A) प्रकाश ऊर्जा में 

(B) तापीय ऊर्जा में

(C) यांत्रिक ऊर्जा में

(D) गतिज ऊर्जा में

Ans.-(B)

 

91. धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसका परिसर है-

(A) 10-8 Ω m से 10-6Ω m

(B) 10-2 Ω m से 10-3Ω m

(C) 108Ω  m से 106 m

(D) 10 4 Ωm से 1010 Ωm

Ans.-(A)

 

92. अर्द्धचालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध-

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तनीय रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)

 

 93. यदि चाँदी के तार का ताप बढ़ाया जाय, तो उसका प्रतिरोध-

(A) बढेगा

(B) घटेगा

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

94. यदि R1 तथा R2 दो प्रतिरोध समान्तर श्रेणी में जुड़े हैं, तो समतुल्य प्रतिरोध होगा-

(A) R1 से अधिक

(B) R2 से अधिक

(C) प्रत्येक से कम

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(C)

 

95. यदि चार समान प्रतिरोध को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है, तो उनका तुल्य प्रतिरोध 20 ओम होता है, प्रत्येक प्रतिरोध होगा-

(A) 5 ओम

(B) 10 ओम

(C) 2.5 ओम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(A)

 

96. सेल का वि० वा० बल-

(A) उसके भीतर विभव का वितरण है

(B) उससे संबद्ध एक अभिकर्ता है

(C) उसकी ऊर्जा है

(D) भीतरी आयनों का घनत्व है 

Ans.- (B)

 

97. एक बल्ब से मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान ज्ञात करें।

(A) 1 एम्पियर

(B) 2 एम्पियर

(C) 3 एम्पियर

(D) 4 एम्पियर

Ans.-(B)

 

98. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है?

(A) एमीटर में

(B) वोल्टमीटर में

(C) कुंडली में

(D) विद्युत सेल में

Ans.-(C)

 

99. लम्बाई बढ़ने से तार का प्रतिरोध-

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (A)

 

100. यदि पाँच समान प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ने पर उनका तुल्य प्रतिरोध 10 ओम हो, तो प्रत्येक प्रतिरोध होगा।

(A) 50 ओम

(B) 25 ओम

(C) 100 ओम

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans.(A)

 

101. श्रेणीक्रम में संयोजित समान मान के चार प्रतिरोधों के समूह का तुल्य प्रतिरोध 16Ω है प्रत्येक प्रतिरोध का मान है-

(A) 1Ω

(B) 2Ω

(C)3Ω

(D)4Ω

Ans.-(D)

 

102. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है । इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं । यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो RIR’ अनुपात का मान क्या है-

(A)1/25

(B)1/5

(C) 5

(D) 25 

Ans.-(D)

 

103. 1kW के विद्युत हीटर को 220V के स्रोत से

जोड़ने पर कितनी धारा प्रवाहित होगी?

(A) 5.45 एम्पियर

(B) 54.5 एम्पियर

(C) 45.5 एम्पियर

(D) 4.55 एम्पियर

Ans.-(D)

 

104. 2kW हीटर में कितनी विद्युत धारा का प्रवाह होगा जब उसे 100 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा गया है:

(A) 1A

(B) 10A

(C) 20A

(D) 40A

 Ans.-(C)

 

105. यदि किसी चालक से एक कूलॉम आवेश प्रवाहित होने में एक जूल कार्य हो, तो उस पर चालक के सिरों के बीच विभवांतर होगा

(A) 1 वोल्ट

(B) 2 वोल्ट

(C) 3 वोल्ट

(D)4 वोल्ट

Ans.-(A)

 

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

106. 20Ω,5Ω तथा 40 के प्रतिरोध समान्तर क्रम में जोड़े जाएँ तो संयुक्त प्रतिरोध होगा :

(A) 2Ω

(B) 29Ω

(C) 0.5Ω

(D) उपरोक्त कोई भी नहीं

Ans.-(A)

 

107. जब कोई सेल परिपथ (circuit) से जुड़ा नहीं है तब उनके ध्रुवों के बीच 1.5 V का विभवांतर है। सेल का विद्युत वाहक बल होगा-

(A) 1.5V

(B) 1V

(C) 0.5V

(D) 3V 

Ans.-(A)

 

108. 100 W का विद्युत बल्व 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का

मान होगा-

(A) 0.1 एम्पियर 

(B) 0.4 एम्पियर

(C) 2.5 एम्पियर

(D) 10 एम्पियर

Ans.-(B)

 

109. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं

(A) परमाणु

(B) आयन

(C) प्रोटॉन

(D) इलेक्ट्रॉन

Ans.–(D)

 

110. समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

 

111. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220V-100W है जब इसे 110V पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?

(A) 100W

(B) 75W

(C) 50w

(D) 25W 

Ans.-(C)

 

112. अगर प्रतिरोधक का प्रतिरोध R हो और परिपथ में I सेकेण्ड तक । विद्युत धारा प्रवाहित होती हो तो ताप H को व्यक्त किया जाता है-

(A) H = IRt

(B) H= I²R

(C) H = I²Rt

(D) H=RT/I²

Ans.-(C)

 

113. किसी विद्युत स्रोत द्वारा परिपथ में निवेशित शक्ति का मान क्या होगा जब Q आवेश V विभवांतर पर 1 सेकेण्ड तक प्रवाहित होता है-

(A) VI

(B) VQ

(C) Q/V×t

(D) V/Q×t

Ans.-(A)

 

114. 20° C पर सिल्वर का विद्युत प्रतिरोधकता है-

(A) 6.84×10-⁸ Ωm

(B) 10¹²Ω m

(C) 49x 10-⁶ Ω m

(D) 1.60×10-⁸ Ω m

Ans.-(D)

 

115. परिपथ में कितने अनुमतांक का फ्यूज उपयोग किया जाता है, जबकि 220 V पर 1 kW का विद्युत उपभुक्त होती है-

(A) 1A

(B) 3 A

(C) 4A

(D) 5A

 Ans.-(D)

 

116. परिपथ में किन्हीं दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर मापा जाता है

(A) आमीटर से

(B) वोल्टमीटर से

(C) डायनेमो से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

117. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

(B) टरबो

(A) पेट्रो

(C) नाइट्रो

(D) हाइड्रो 

Ans.-(D)

 

118.दो सदृश आवेशों के बीच किस प्रकार का बल लगता है?

(A) आकर्षण बल 

(B) कोई बल नहीं

(C) प्रतिकर्षण बल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)

 

119. रासायनिक ऊर्जा का कुछ भाग खर्च होता है

(A) यांत्रिक ऊर्जा में 

(B) नाभिकीय ऊर्जा में

(C) गतिज ऊर्जा में

(D) सौर ऊर्जा में

Ans.-(A)

 

120. विभवांतर किसमें गति प्रदान करने का काम करता है?

(A) प्रोटॉन में

(B) इलेक्ट्रॉन में

(C) न्यूट्रॉन में

(D) धारा में

Ans.-(B)

 

121. सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया सेल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है-

(A) विभवांतर

(B) आवेश

(C) धार

(D) प्रोटॉन 

Ans.-(A)

 

122. किसी चालक की किसी भी अनुप्रस्थ काट समय में नेट आवेश Q प्रवाहित होता है तो. प्रवाहित विद्युत धारा | का मान होता है-

(A) Q=I/t

(B) I=Qt

(C) I=Q/t

(D) t = Qt

Ans.-(C)

 

123. बल्ब की आयु में वृद्धि के लिए इसमें मुख्यतः कौन से गैस भरे जाते हैं?

(A) H अथवा ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन तथा आर्गन गैस

(C) हीलियम अथवा नियॉन गैस

(D) ऑक्सीजन और क्लोरीन गैस 

Ans.- (B)

 

124. किसी चालक में उत्पन्न ऊष्मा अनुक्रमानुपाती

(A) धारा के

(B) धारा के वर्ग के

(C) धारा के वर्गमूल के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

125. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है

(A) जब चालक का ताप अचर रहता है

(B) जब चालक का ताप चर रहता है

(C) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर

अचर रहता है

(D) जब चालक के सिरों के बीच विभावंतर

चर रहता है

Ans.-(A)

 

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter -12 विधुत धारा

126. शुष्क कागज की प्रतिरोधकता है।

(A) 10¹⁴Ωm

(B) 10¹⁵Ωm

(C) 10¹²Ωm

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(C)

 

127. प्रतिरोध किसी पदार्थ का ऐसा गुण धर्म है जो चालक में किसके प्रवाह में अवरोध उत्पन्न करता है?

(A) इलेक्ट्रॉनों के

(B) प्रोटॉनों के

(C) (A) और (B) दोनों का

(D) इनमें से किसी का नहीं 

Ans.-(A)

 

128. यदि किसी प्राथमिक सेल का पूर्णतः उपयोग कर लिया गया हो तो उसे दोबारा आवेशित करना संभव है या नहीं?

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans.-(B)

 

129. संचायक बैटरियों को पुनः आवेशित करना संभव है या नहीं..

(A) नहीं

(B) हाँ

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

130. जब 1A धारा, IV विभवान्तर पर प्रवाहित होती उपभुक्त ऊर्जा क्या है?

(A) 1 वाट

(B) 2 वाट

(C) 8 वाट

(D) 4 वाट 

Ans. (A)

 

131. I wt कितने जूल के बराबर है?

(A) 3600 जूल

(B) 36000 जूल

(C) 360000 जूल

(D) 3600000.जूल

Ans.-(A)

 

132. खनिज, अम्लों के जलीय विलयन विद्युत के चालक होते हैं, अत: इन्हें कहा जाता है.

(A) विद्युत अपघट्य 

(B) चालक

(C) अचालक

(D) विद्युत अपघटन

Ans. (A)

 

133. लेड सल्फ्यूरिक अम्ल सेल का उपयोग होता।

(A) ऑटोमोबाइल में

(B) औद्योगिक कार्यों में

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) कोई नहीं

Ans.-(C)

 

134. जो वस्तु रगड़ने पर इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है वह हो जाता है-

(A) धनावेशित

(B) ऋणावेशित

(C) किसी पर कोई आवेश नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

 

135. स्रोत की वोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किए परिपथ की विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव की क्या कहते हैं?

(A) प्रतिरोध

(B) परिवर्ती प्रतिरोध

(C) कोई प्रतिरोध नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(B)

Leave a Reply