Class 10 Science MCQs Chapter – 8
81. डी . एन . ए . की प्रतिकृति बनाना एक प्रक्रिया है ।
( A ) सरल
( B ) जटिल
( C ) बौद्धिक
( D ) धार्मिक
Ans: – ( B )
82. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ?
( A ) केंचुआ
( B ) कुत्ता
( C ) बिल्ली
( D ) बकरी
Ans: – ( A )
83. लैंगिक जनन में मुख्य कोशिका विभाजन होता हैं ?
( A ) समसूत्री
( B ) असमसूत्री
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) अर्द्धसूत्री
Ans: – ( D )
84. किशोरावस्था होने वाले परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
( A ) अंकुरण
( B ) प्यूबर्टी
( C ) विभिन्नता
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
85. किस मार्ग से शुक्राणु और मूत्र दोनों का प्रवाह होता है ?
( A ) शुक्राशय
( B ) मूत्रमार्ग ( urithra )
( C ) शुक्रवाहिनी
( D ) वृषण
Ans: – ( B )
86. यह हॉर्मोन किशोरों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करता है
( A ) एस्ट्रोजेन
( B ) थायरॉक्सीन
( C ) टेस्टोस्टेरॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
87. किसके स्राव से शुक्रवाहिका में शुक्राणु तरल माध्यम में आ जाते हैं ?
( A ) प्रोस्ट्रेट
( B ) शुक्राशय
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
88. किसके स्राव से शुक्राणु को पोषण प्राप्त होता है ?
( A ) प्रोस्ट्रेट
( B ) शुक्राशय
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
89. भ्रूण को माता से पोषण किसके द्वारा मिलता है ?
( A ) फलोपियन ट्यूब से
( B ) सीधे रुधिर से
( C ) प्लेसेंटा से
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
90. निम्नलिखित में कौन – सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है ?
( A ) फैलोपिअन नलिका
( B ) शुक्रवाहिका
( C ) लेबिया माइनोरा
( D ) परिपक्व पुटक
Ans: – ( B )
91. केंचुआ उदाहरण है
( A ) एकलिंगी जीव
( B ) अलिंगी जीव
( C ) उभयलिंगी जीव
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( C )
92. चेहरे में कुंसियाँ क्यों आती है ?
( A ) बैक्टीरिया के कारण
( B ) अधिक तैलीय त्वचा के कारण
( C ) अधिक पसीना के कारण
( D ) इनमें कोई नहीं
Ans: – ( B )
93. मानव में गर्भ की अवधि कितनी है ?
( A ) 270 दिन
( B ) 290 दिन
( C ) 200 दिन
( D ) 245 दिन
Ans: – ( A )
94. निम्नलिखित में से कौन एक . उभयलिंगी जंतु है ?
( A ) केंचुआ
( B ) मछली
( C ) शेर
( D ) बकरी
Ans: – ( A )
95. हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है ?
( A ) द्विखण्डन
( B ) मुकुलन
( C ) लैंगिक जनन
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( B )
96. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी है ?
( A ) केंचुआ
( B ) मेढ़क
( C ) मछली
( D ) कछुआ
Ans: – ( A )
97. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता हैं ?
( A ) मुकुलन
( B ) विखंडन
( C ) बीजाणुजनन
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( B )
98. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ?
( A ) AIDS
( B ) सिफलिस
( C ) गोनोरिया
( D ) टाइफाइड
Ans: – ( D )
99. निम्न में कौन जनन संचारित रोग के अंतर्गत आता है ?
( A ) सिफलिस
( B ) AIDS
( C ) गोनोरिया
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( D )
100. निम्न में कौन परिवार नियोजन की प्राकृतिक विधि है ?
( A ) संयम
( B ) मैथून क्रिया में अवरोध
( C ) मैथून की सामंजस्य अवधि
( D ) इनमें सभी
Ans: – ( D )