Class 10 Science MCQs Chapter – 9
41. लंबे एवं बौने पौधों के बीच संकरण कराने पर मेंडल को F2 , पीढ़ी में कितने पौधे मिले थे जिनमें बौनापन का जीन था पर पौधे लंबे थे ।
( A ) 2
( B ) 1
( C ) 3
( D ) 4
Ans: -( A )
42. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिये किस पौधे को चुना ?
( A ) आम
( B ) गुलाब
( C ) गेहूँ
( D ) मटर
Ans: -( D )
43. मटर को अपने प्रयोग के लिये किसने चुना ?
( A ) मेंडल
( B ) डार्विन
( C ) लामार्क
( D ) खुराना
Ans: -( A )
44. वह प्रक्रम जिनके द्वारा नए जीव उत्पन्न होते हैं , कहलाती है
( A ) जनन
( B ) लैंगिक जनन
( C ) अलैंगिक जनन
( D ) वृद्धि
Ans: -( A )
45. जीनकोष से क्या समझते हैं ?
( A ) कुल जीनों की संख्या एक क्रोमोसोम में
( B ) कुल जीनों की संख्या कोशिका में
( C ) आबादी के संपूर्ण जीन का समुच्चय
( D ) इनमें सभी
Ans: -( C )
46. जीन अवस्थित होते हैं
( A ) साइटोप्लाज्म में
( B ) केंद्रक में
( C ) केन्द्रिका में
( D ) राइबोजोम में
Ans: -( B )
47. मनुष्य में गुणसूत्र के तेईसवें जोड़े को कहते हैं
( A ) ऑटोसोम ( autosomes )
( B ) लिंग क्रोमोसोम ( sex chromosomes )
( C ) युग्मनज ( zygote )
( D ) उपर्युक्त सभी
Ans: -( B )
48. लिंग निर्धारण के लिए कौन – सा गुणसूत्र उत्तरदायी हैं ?
( A ) ऑटोसोम
( B ) लिंग गुणसूत्र
( C ) ( A ) एवं ( B )
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
49. ड्रोसोफिला के नर में कौन – सा गुणसूत्र पाया जाता है ?
( A ) 6 ऑटोसोम + XX
( B ) 6 ऑटोसोम + XY
( C ) 8 ऑटोसोम + YY
( D ) 8 ऑटोसोम + XX
Ans: -( B )
50. लाल रंग के भृगों की संख्या क्यों घटने लगती है ?
( A ) खाना की कमी के कारण
( B ) पहचान के कारण
( C ) पानी की कमी के कारण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( B )
51. मनुष्य के शुक्राणु या अंडाणु में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं ?
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) एक भी नहीं
Ans: -( D )
52. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र होते हैं ?
( A ) 21 जोड़े
( B ) 20 जोड़े
( C ) 23 जोड़े
( D ) 25 जोड़े
Ans: -( C )
53. प्रत्येक जनन कोशिका में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
( A ) 21
( B ) 23
( C ) 20
( D ) 25
Ans: -( B )
54. इंसान में क्रोमोसोम ( गुणसूत्र ) की संख्या
( A ) 48
( B ) 42
( C ) 46
( D ) 40
Ans: -( C )
55. एक कोशिका में गुणसूत्र की कितनी प्रतिकृतियाँ होती है ?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) दो
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
56. जनन कोशिका ( युग्मक ) में गुणसूत्र की कितनी प्रतिकृतियाँ होती हैं ?
( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार
Ans: -( A )
57. जब नर युग्मक 23 गुणसूत्रों के साथ 23 गुणसूत्रों वाले मादा युग्मक के साथ संलयन करता है तो उत्पन्न युग्मनज में गुणसूत्रों की संख्या होती है
( A ) 46
( B ) 48
( C ) 40
( D ) 42
Ans: -( A )
58. मानव के लिंग गुणसूत्र कौन हैं ?
( A ) XY
( B ) XX
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: -( C )
59. शुक्राणु का निर्माण होता है
( A ) वृषण में
( B ) गर्भाशय में
( C ) अंडाशय में
( D ) इनमें सभी में
Ans: -( A )
60. मानव में लिंग गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) एक
Ans: -( A )